वारिसलीगंज की तीन छात्रा समेत पांच ने बिहार दारोगा में चयनीत होकर किया प्रखंड का नाम रौशन
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों की तीन छात्राओं समेत पांच लोगों ने गुरुवार को जारी बिहार दारोगा परीक्षा के घोषित परिणाम में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। परीक्षा का अंतिम परिणाम की सूची में शामिल चैनपुरा ग्रामीण शिवशंकर सिंह की पुत्री सुधा लक्ष्मी एवं नारोमुरार ग्रामीण अरविंद कुमार सिन्हा की पुत्री अंजली कुमारी ने सार्जेंट के पद पर चयनीत होकर माता पिता समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
जबकि मकनपुर पंचायत की लीला बीघा ग्रामीण राजेन्द्र प्रसाद यादव की पुत्री मनीता कुमारी, माफी ग्रामीण स्व रामरतन सिंह का पुत्र देवशरण सिंह तथा प्रखंड के मय गांव निवासी दयाशंकर प्रसाद सिंह का पुत्र रवि रंजन उर्फ जैकी कुमार ने अवर सेवा चयन परिषद 2019 में आयोजित दारोगा परीक्षा में सफलता अर्जित कर वारिसलीगंज प्रखंड को गौरवान्वित किया है।
बता दें कि चैनपुरा ग्रामीण किसान शिवशंकर सिंह की पुत्री सुधा लक्ष्मी बीके साहू इंटर 10 वीं एवं एसएन सिन्हा कालेज वारिसलीगंज से 12 वी एवं स्नातक परीक्षा पास की है। ततपश्चात घर पर रहकर ही अच्छी परिश्रम कर अवर निरीक्षक के पद पर सफलता पाई है। इससे पूर्व सुधा का चयन बिहार आरक्षी के पद पर हुआ था। नारोमुरार ग्रामीण अरविंद कुमार सिन्हा की पुत्री अंजली कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा रांची स्थित अपने ननिहाल में रहकर ग्रहण किया। जबकी स्नातक की परीक्षा एसएन सिन्हा कालेज से ग्रहण की। छात्रा ने घर पर तैयारी कर सार्जेंट के पद पर चयनीत हुई है।
लीला बीघा ग्रामीण किसान राजेन्द्र प्रसाद यादव की पुत्री मनीता की प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण स्तर पर हुई। बाद मे वारिसलीगंज से 10 वी, 12 वी एवं एसएन सिन्हा कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल किया। मनीता ने घर पर रहकर तैयारी कर पहले सीआरपीएफ फिर बिहार आरक्षी के लिए चयनीत हुई। जिसके तहत बक्सर जिला में आरक्षी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। अब बिहार दारोगा के रूप में चयनीत होकर माता पिता का सिर उच्चा किया है। मनीता का बड़ा भाई रविंद्र कुमार सीआईएसएफ में आरक्षी उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के माफी ग्रामीण स्व रामरतन सिंह का पुत्र देवशरण सिंह ने भी बिहार के लिए घोषित परीक्षा के अंतिम परिणाम में दारोगा पद के लिए चयनीत होकर नगर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। दूसरी ओर हाजीपुर पंचायत की मय ग्रामीण दयाशंकर प्रसाद सिंह का कनिष्ठ पुत्र रवि रंजन उर्फ जैकी ने दारोगा बनकर गांव समाज का नाम रोशन किया है। रवि रंजन के पिता निजी विद्यालय के शिक्षक है। रवि रंजन की प्रारंभिक शिक्षा नवादा से हुई। बाद बीएचयू वाराणसी से स्नातक बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
रवि रंजन के दारोगा बन जाने पर मय गांव के लोगो में खुशियां वयाप्त है। इससे एक सप्ताह पूर्व मय ग्रामीण सह सरकारी शिक्षक राजेश कुमार का पुत्र अभिषेक आनंद ने बिहार प्रशासनिक सेवा की 64 वी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर चयनीत हुआ था। वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के पांच छात्र छात्राओं ने कोविड के वजह से जारी लॉक डाउन के दौरान घर पर पढ़ाई कर बिहार अवर सेवा चयन परिषद की दारोगा परीक्षा में सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
रोहिणी से लेकर मृगशिरा तक ने किसानों को किया निराश
नवादा : आमतौर पर जेठ में लू चलता रहा है, लेकिन इस वर्ष लोगों को तपती दुपहरी का अहसास तक नहीं हुआ। कमोबेश इसी प्रकार की स्थिति रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्रों की रही। रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्रों का तपना कृषि के लिये शुभ माना जाता है। लेकिन इस वर्ष स्थिति बिल्कुल उलट रहने से किसानों के बीच निराशा का भाव है।
जिले में किसान मूंग की खेती करते हैं । इस बार भी खेतों में मूंग की फसल लगायी लेकिन रोहिणी व मृगशिरा की लगातार हो रही बारिश के कारण फसल खेतों में बर्बाद होने से श्रम के साथ पूंजी भी चला गया । कुछ इसी प्रकार की स्थिति सब्जी उत्पादक किसानों की भी है। भदई सब्जी के साथ मक्का की फसल खेतों में सङने से सब्जी मिलना मुश्किल तो हो ही रहा है मक्का से भी लोगों को महरूम होना तय है।
खेतों में सङ गये धान के बीज:- जिले के किसान रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्रों में खेतों में धान के बीज डालते हैं। इस वर्ष भी संपन्न किसानों ने धान के बीज डालने का काम किया लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण धान के बीज खेतों में सङ गये। अब उन्हें दुबारा धान के बीज डालने का काम करना पङेगा।
श्रावण में खेतों में धूल उङने की है संभावना, कृषि कवि घाघ की अगर मानें तो :-
जै दिन जेठ चले पुरवाई,तैयार दिन सावन सूखा जाई। यानी कि अगर जेठ में पछुवा हवा चले तो सावन में अच्छी बारिश होती है। इस वर्ष जेठ में अबतक एक दो दिनों को अपवाद माना जाय तो पछुवा चला ही नहीं। ऐसे में सावन में अच्छी बारिश की संभावना नहीं है।
टूटा सारा रिकार्ड :-
इस वर्ष बारिश का सारा रिकार्ड टूट गया। अबतक 102 मिलीमीटर से अधिक बारिश जिले में हो चुकी है। जेठ महीने में इतनी बारिश कभी नहीं हुई। सकरी से लेकर जिले की सभी सात बरसाती नदियों में पानी आने से खेत से लेकर खलिहान तक पानी लबालब भरा है। इसके पूर्व कभी ऐसा नहीं हुआ। जेठ महीने में गर्मी के बजाय ठंड का अहसास हो रहा है। ऐसा कभी नहीं हुआ। इस प्रकार मौसम में बदलाव होने से किसानों की मुश्किलें बढ गयी है। न रोहिणी न ही मृगशिरा के तपने से किसान परेशान हैं तो खेतों में घास के उग आने से धान के बिचङे डालने में परेशानी का सामना करना पङेगा।
शादी में शामिल होने गया था परिवार, पीछे से चोरों ने साफ कर दिया पूरा घर, 07 लाख की चोरी का अनुमान
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31पर बरेव मोङ के पास राजेश कुमार गुप्ता के घर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। बंद घर को निशाने पर लेते हुए लाखों की लूट को अंजाम दिया। पीड़ित गुप्ता के आवेदन पर पुलिस घर में छानबीन कर रही है।
गृहस्वामी राजेश कुमार ने बताया कि पूरा परिवार भाई की शादी समारोह में शामिल होने नवादा गया था। वापस लौटने पर उन्हें घर की हालत सही नहीं लगी। घर की खिड़की टूटी हुई थी और कमरे का सारा सामान यहां-वहां बिखरा पड़ा था। घर की हालत देखकर समझ गया कि लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि 4 भर सोना सहित कुछ अन्य सामानों की चोरी हुई है। चोरी के सामान की कुल कीमत 6 से 7 लाख रुपए बताई जा रही है।
मामले को लेकर पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची अकबरपुर पुलिस ने बताया कि इस मामले को लेकर हम लोग गंभीरता से जांच कर रहे हैं। प्रथमदृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि खिड़की के रास्ते चोरों ने प्रवेश किया होगा। यह हाल तब है जब अकबरपुर पुलिस हाइवे पर दिन रात गश्त करती है। बावजूद राजमार्ग के किनारे चोरी की बङी घटना को टाल पाने में असमर्थ साबित हुई।
सूर्य मंदिर को असामाजिक तत्वों ने बनाया निशाना
नवादा : नगर के गढ़ पर स्थित सूर्य मंदिर में देर रात असामाजिक तत्वों ने मंदिर का ताला तोड़ कर मंदिर में लगे मोटर और पंखे को लेकर वेखौफ़ चंपत हो गया। सूचना नगर थाने को दी गयी है। मंदिर के सेवक वीरेन्द्र कुमार दास ने बताया कि रात्रि करीब डेढ़ बजे कुछ असामाजिक तत्व मंदिर में प्रवेश कर गये तथा ताला तोड़कर बिजली का मोटर,पंखा समेत कई कीमती सामान लेकर आराम से चलते बने।
अकेले होने के कारण मैंने किसी प्रकार का जोखिम उठाना उचित नहीं समझा। ऐसे में असामाजिक तत्वों ने बेखौफ़ होकर घटना को अंजाम दिया। उनके जाने के बाद तत्काल बाद सूचना आसपास के लोगों को दी। लेकिन तबतक सभी फरार हो चुके थे। सूचना के आलोक में नगर पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है। नगर में चोरी की बढती घटना से नगर वासी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
बंद घर में लाखो की चोरी , तफ्तीश में जुटी पुलिस
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में बेखौफ चोरों ने बंद पड़े एक घर को अपना निशाना बनाया। देर रात चोरों ने घर में घुसकर करीब छः लाख की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी वीरेंद्र सिंह की ओर से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। गृह स्वामी ने बताया कि लॉक डाउन के दरम्यान परिवार के साथ अपने गांव गए थे। चोरों ने बंद घर होने का फायदा उठाया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नगर थाना पुलिस मामले की जांच आरंभ की है। पीड़ित गृह स्वामी के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।बता दें इसके पूर्व अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव गांव में भी चोरों ने बंद घर से करीब सात लाख रूपये मूल्य से अधिक के सामानों की चोरी कर ली है।
नारदीगंज में दारोगा की परीक्षा में बहू बेटियों ने लहराया परचम
नवादा : कौन कहता है कि आसमां में हो नहीं सकता सुराख,एक पत्थर तो तबियत से उछालो मेरे यारों इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखलाया है नारदीगंज प्रखंड की तीन बहू बेटियां ने। बेटी भी कभी बेटों से कम नहीं होती है। नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के तीन बहू-बेटियों ने बीपीएसएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए दरोगा के पद पर चयनित होकर जिले का मान सम्मान बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड के कहुआरा पंचायत की कहुआरा निवासी रविरंजन कुमार की धर्मपत्नी प्रीति कुमारी ने दारोगा पद पर प्रथम प्रयास में सफलता हासिल किया है। इनका मायके नारदीगंज प्रखंड के परमा पंचायत की सभड़ी गांव में है । चयनित प्रतिभागी प्रीति कुमारी की सास मंजू देवी वर्तमान में कन्या प्राथमिक विद्यालय कहुआरा में प्रधान शिक्षिका के पद पर आसीन हैं,और र्वष 2001 में कहुआरा पंचायत की मुखिया पद पर निर्वाचित हुई थी।
उनके श्वसुर अमरेन्द्र नारायण वर्मा एक समाजिक कार्यकर्ता हैं। शिक्षक सह पूर्व मुखिया की एक पुत्री बैंक पीओ है,तो दूसरी शिक्षिका के पद पर कार्यरत है । सफलता का श्र्रेय अपने सास,श्वसुर,पति के अलावा माता पिता व गुरूजनों को दे रही है।उन्हीं के आशीर्वाद के बदौलत यह मुकाम हासिल हुआ है।
इधर, प्रखंड के ननौरा पंचायत की चिरैयां निवासी सह किसान रामचरित्र प्रसाद व उर्मिला देवी की 22 र्वाय तृतीय सुपुत्री श्वेता रानी का भी चयन दारोगा पद पर हुआ है। उन्होंने प्रथम प्रयास में बाजी मारी है। इनके पिता जहां किसान है,वही माता सफल गृहिणी है। चयनित प्रतिभागी की दोनों बहन बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत है।
नारदीगंज बाजार निवासी सह बीएओ रामाधार चौधरी व प्रमिला देवी की द्वितीय पुत्री अंजलि भारद्वाज ने भी अपने प्रथम प्रयास में ही दारोगा पद पर चयनित हुई है । ये मूलत; इचुआ गांव की निवासी है। फिलहाल 20 र्वष़ो से नारदीगंज बाजार में स्थायी निवास बनाये हुए है। वे बीएओ के पद पर मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड मे कार्यरत है। सनद रहें कि तीन बहू बेटियों ने दारोगा पद पर चयन होकर प्रखंड को गौरवान्वित किया है। प्रखंड की बहू बेटियों का दारोगा के पद पर चयन होने से प्रखंडवासी उन्हें बधाई देने में लगे रहें। गुरुवार को दोपहर में दारोगा परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित हुआ जिसमें प्रखंड के तीन बहू बेटियों ने इसमें सफलता प्राप्त किया है।
सफलता की खबर मिलते ही स्वजन गदगद हो गये। रिश्तेदारों व शुभचिंतकों ने बधाई और शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर ओड़ो पंचायत की पूर्व मुखिया सह समाजसेवी अरविंद मिश्र, पूर्व मुखिया संजय कुमार,भाजपा नेता अनिल मेहता,पूर्व विधान सभा प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, कमलेश कुमार कुशवाहा प्रो0 महेश कुशवाहा इंद्रदेव कुशवाहा नरेंद्र कुमार वीरेंद्र कुमार मनोज कुमार गौतम कुमार महेश कुमार कुशवाहा,पैक्स अध्यक्ष कृणचंद्र चक्रवर्ती,पंकज कुमार समेत अन्य लोगों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
पुलिस के लिये सिरदर्द बनी शराब, अब गांव-गांव घूम ग्रामीणों से मदद मांग रहे अधिकारी
नवादा : जिले में पुलिस के लिये शराब नासूर बन गयी है। जहरीली शराब से नवादा में हुई मौत ने तो पुलिस को हिला कर रख दिया है। इस क्रम में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली पंचायत मुख्यालय स्थित बुधौली मठ के प्रांगण में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में पूर्णत: शराबबंदी लागू करने को ले ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में शराब पीने वाले से लेकर शराब बेचनेवाले के बारे में जो कोई व्यक्ति सूचना देते है उनकी सूचना गुप्त रखने की बात तो रहेगी ही ग्रामीणों को भी पुलिस की तरह सख्त होकर गांव में शराब पर पाबंदी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि शराब पीने और बेचने में शामिल नहीं हो और आप एवं अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करें।
शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी लोग कर रहे हैं अवैध धंधा :-
सूबे में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी लोग अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहे हैं। गांव में देसी शराब बनाई जा रही है। हर दिन गिरफ्तारी और छापेमारी होने के बाद भी शराब का अवैध धंधा जिले में फल फूल रहा है। अब इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने नया तरीका खोज निकाला है। अंचल की पुलिस गांव-गांव और पंचायत जाकर ग्रामीणों से शराब की अवैध बिक्री रोकने के लिए बैठक कर रहे हैं और धंधे पर नियंत्रण के लिए पुलिस का सहयोग देने की बात की जा रही है। प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार ने शराब के अवैध धंधों से जुड़े लोगों की कुंडली खंगालना शुरू कर दी है।
ग्रामीणों को दिला रहे भरोसा, गांव वाले भी आ रहे आगे :-
इस कार्रवाई से काफी हद तक अंकुश लगा है। बावजूद चोरी छुपे शराब की बिक्री जिले में हो रही है। प्रशिक्षु डीएसपी इस धंधे से जुड़े लोगों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों को पूरी तरह सक्रिय होने की पाठ पढ़ा रहे हैं। पुलिस ग्रामीणों को भरोसा दिला रही है कि आपके गांव या मोहल्लों में कहीं शराब की बिक्री हो रही है तो इसकी सूचना दें, पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। पुलिस के सकारात्मक रवैया का ग्रामीण भी सराहना कर रहे हैं और शराब माफियाओं का अवैध धंधा को खत्म करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर हुई कार्रवाई :-
ग्रामीण के साथ बैठक कर प्रशिक्षु डीएसपी लोगों को भरोसा दिलाने में पाई सफलता। डीएसपी ने बताया कि थाना क्षेत्र में पंचायत स्तरीय बैठक की जानी है। इसी के आलोक में बुधौली में भी बैठक किया गया। जिसमें लोग पुलिस पर भरोसा किया जिसमें पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई कर बुधौली पंचायत के ही कोइरिया बिगहा गांव में 120 लीटर मीठा छोआ का घोल चोन्हा चौधरी के घर से बरामद किया।
दिनदहाड़े युवक से एक लाख 80 हजार लूट जमीन पर पटक फुर्र हो गए बदमाश
नवादा : जिले के वारिसलीगंज बाजार के अतिव्यस्त रेलवे गुमटी के समीप गुरुवार को दिन के उजाले में बाइक सवार उचक्के ने बैंक से एक लाख अस्सी हजार रूपये निकासी कर घर लौट रहे युवक को जमीन पर पटक कर राशि छीन भाग निकलने में सफल रहा। घटना दिन के करीब तीन बजे घटी। बाद में पीड़ित युवक द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दिया गया।
सूचना बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी, लेकिन परिणाम सिफर रहा। बताया गया कि अपसढ़ पंचायत की जमुआवां ग्रामीण स्व विजय सिंह का पुत्र सिप्पू कुमार वारिसलीगंज थाना चौक के पास स्थित पीएनबी की शाखा से एक लाख अस्सी हजार रुपये निकासी कर बाइक से अपना घर जमुआवां लौट रहा था। रास्ते में वारिसलीगंज रेलवे गुमटी संख्या 21 बी के पास एक बाइक पर सवार दो उचक्के ने सिप्पू की बाइक को ओभर टेक करते हुए रुकवाकर युवक से राशि भरा थैला छिनने लगा। इस दौरान सफलता नहीं मिलने पर उच्चक्को ने सिप्पू को जमीन पर पटक कर रुपयो वाला थैला छीनकर बरबीघा रोड की तरफ भाग निकला।
पीड़ित ने बताया की थैले में नकदी समेत बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड तथा पैन कार्ड भी रखा था। पीड़ित द्वारा घटना के समय उक्त रेल गुमटी के 50 गज के दायरे में कम से कम डेढ़ से दो सौ लोग मौजूद थे। बाबजूद उचक्का घटना को निर्भीकता पूर्वक आसानी से अंजाम देकर भाग निकला। इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि छिनतई की सूचना घटना के बाद काफी बिलंब से मिली। फलतः उचक्का भाग निकलने में सफल रहा।
पीएनबी की शाखा समेत बरबीघा रोड में बलबापर गांव स्थित एक फाइनेंस कंपनी की शाखा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस ने कहा कि घटना में कटिहार जिले का कोढा गिरोह की संलिप्तता प्रतीत होती है। वारिसलीगंज पुलिस मामले की गहनता पूर्वक जांच में जुटी है। घनी आवादी एवं दिन के उजाले में घटी छिनतई की इस घटना से क्षेत्र के लोगो व व्यवसाइयों में भय एवं दहशत का माहौल बन रहा है।
जल जमाव से डूबी महादलित बस्ती
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड के कई गांव इन दिनों रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण डूबने के कगार है। रुक रुककर हो रही बारिश के कारण कई गांवों में बरसात का पानी घुस गया है। इन गांवों में रहने वाले लोगों के समक्ष खाने पीने और रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
कैसे उत्पन्न हुई स्थिति:-
प्रखंड के रामदेव मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक एन एच 31में फोरलेन का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर कंपनी द्वारा कई आहर की पिंड को क्षतिग्रस्त कर दिया और जिस रास्ते से आहर की पानी निकासी होती थी वहां मिट्टी भर दिया गया। मिट्टी भरने के कारण आहर का पानी गांव में घुस गया। फिलहाल इस प्रकार की स्थिति पतांगी, फतेहपुर मोड़ स्थित महादलित टोला की है। घर में पानी घुसने से अनाज, कपड़ा समेत कई सामान बर्बाद हो गया।
पतांगी मोड़ के समीप लालो राम, मुसाफिर राम , डोमन राम, अनिल राम, उपेन्द्र राम , सकिंद्र समेत दर्जनों महादलित परिवार का घर पानी में पुरी तरह डूब चुका है। पानी में डूबने के कारण लोगों को रहने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या 31 से कई गावो का सम्पर्क टुट गया है। प्रखंड के शेखपुरा,देवरा रामदेव गांव से आना जाना बंद हो गया है। सामाचार प्रेषण तक प्रशासन द्वारा लोगों को राहत नही पहुचाई जा सकी है।
डीएम ने वारिसलीगंज, पकरीबरावां व कौआकोल का दौरा कर लिया वैक्सीनेशन कार्य का जायजा
नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा वारिसलीगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, वारिसलीगंज पहुंच कर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन कार्य प्रगति का जायजा लिया। वहां पहुंचकर उन्होंने वैक्सीनेशन टीम के बारे में जानकारी ली एवं अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण कराने की अपील करते हुए स्वास्थ्यकर्मी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
एमओआईसी से टीकाकरण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कुल 11 वैक्सीनेशन साइट पर टीम रवाना हो चुकी है एवं 310 व्यक्तियों के लिए 31 भाइल वैक्सीन शेष बचे हैं। तत्पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा एसएन सिंहा कॉलेज पहुंचकर वैक्सीनशन टीकाकरण कार्य प्रगति का जायजा लिया गया। वहां 05 वाइल वैक्सीन उपलब्ध था। जिला पदाधिकारी द्वारा रेफरल हॉस्पिटल पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य प्रगति एवं वहां के बिल्डिंग की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एमओआईसी, वारिसलीगंज को निर्देश देते हुए कहा कि रेफरल हॉस्पिटल को चालू करने हेतु संयुक्त रूप से रिपोर्ट उपलब्ध करायें। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा पकरीबरावां प्रखंड के कोनन्दपुर पंचायत की आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने महादलित टोला का भ्रमण करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को वैक्सीनेशन लेने हेतु प्रेरित किया।
गॉव में भ्रमण के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लेते हुए उपस्थित ग्रामीणों से फिडबैक प्राप्त किया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा पकरीबरावां प्रखंड के पकरीबरावां दक्षिण पंचायत की झिलवरिया टोला में भ्रमण किया। वहां नियमित रूप से टीकाकरण कार्य चल रहा था। वहां उपस्थित ग्रामीणों को कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित जानकारी दी एवं प्रोत्साहित किया।
जिला पदाधिकारी द्वारा कौआकोल प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचम्बा वैक्सीनेशन कार्य प्रगति का जायजा लिया। उस समय तक वहां के 21 व्यक्तियों को वैक्सीनेशन दिया जा चुका था। वहां के जीविका दीदीयों के अनुरोध पर धमनी पंचायत में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी द्वारा कौआकोल प्रखंड के लालपुर पंचायत की ग्राम तेलिया गढ़ी, गुलरियातरी के पास स्थित ताराकोल जलाशय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य ताराकोल डैम को जो प्राकृतिक रूप से रमणीक स्थल है तथा यह जलाशय तीनों ओर से टिकरा पहाड़ी से घिरा है, को पर्यटन का रूप देने हेतु पर्यटन विभाग, बिहार, पटना को प्रस्ताव भेजने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।