17 जून : सारण की मुख्य खबरें

0

45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा उनके घर के नजदीक

छपरा : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के तहत संचालित वाहन तथा शहरी क्षेत्रों में टीका एक्सप्रेस द्वारा 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का टीकाकरण उनके घर के नजदीक किया जा रहा है। अब यह निर्णय लिया गया है कि टीका वाहन के द्वारा 45 वर्ष या इससे अधिक आयुवर्ग के साथ-साथ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों का भी कोविड 19 टीकाकरण कार्य किया जाना है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

दोनो वैक्सीन एक ही दल को नहीं दिया जायेगा :

swatva

प्रत्येक टीका वाहन पर दोनों प्रकार के सत्र 45 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग तथा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविन पोर्टल पर अलग-अलग सत्र का आयोजन किया जाय। दोनों आयु वर्ग के लभार्थियों का टीकाकरण के लिए आवश्यक मात्रा में वैक्सीन लॉजिस्टिक्स एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था अलग-अलग इस प्रकार से किया जाय जिससे की शंका अपव्यय न हो। किसी भी परिस्थिति में राज्य में उपलब्ध दोनों प्रकार की वैक्सीन कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन को एक ही दल को उपलब्ध नहीं कराया जाय ताकि वैक्सीन के मिक्स होने की संभावना उत्पन्न न हो।

अधिक से अधिक लाभार्थियों को करें जागरूक :

पत्र के माध्यम के निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक टीका वाहन पर माइकोप्लान के अनुसार सत्र पर अनुमानित लक्ष्ति लभार्थियों की संख्या के आधार पर आवश्यक सामाग्रीयों की व्यवस्था करते हुए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित किया जाए ताकि अधिकाधिक लभार्थियों का टीकाकरण कराया जा सके। कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित पूर्व निर्गत दिशा निर्देश यथावत रहेगा।

संध्या चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक :

संध्या चौपाल का आयोजन टीकाकरण कार्यक्रम की सूचना दी जा रही है। जागरूकता से हीं जंग जीती जा सकती है। इस महा-अभियान में हर तबके के लोगों को शामिल करना है। जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, स्कूल के शिक्षक, विकास मित्र, टोला सेवकों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों की डाटा एकत्रित की गयी है जो अभी तक टीका नहीं लिये है। उनको फोन करके टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह जानकारी दी जा रही है कि इस दिन को आपके मुहल्ले में टीका एक्प्रेस जायेगी आ वहां आकर अपना टीकाकरण करा लें।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार :

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने का हरसंभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

बिहार सरकार के नई योजनायें उद्योगपति एवं व्यापारियों के हित में

छपराः बिहार सरकार उद्योगपति एवं व्यापारियों के हित एवं उनके उत्थान हेतु नई कई सारी योजनाओं को लेकर आ रही है जिसका लाभ यहां के उद्यमी एवं व्यापारी लाभान्वित हो सकेंगे, युवा व्यवसायी व भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदित्य अग्रवाल एवं उनके सदस्यों से उद्योग भवन पटना में हुई एक मुलाकात के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि आगामी समय में बिहार की भूमि पर नए रोजगार विकसित होंगे और उद्यमी को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा, इन योजनाओं में “युवा उद्यमी योजना”, “महिला उद्यमी योजना”,अनुसूचित जनजाती/अनुसूचित जन जाती योजना प्रमुख हैं। इसके अंतर्गत बैंको से ऋण सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध होंगी एवं सरकार द्वारा उसमें विशेष छूट का भी प्रावधान रहेगा।

इसके पूर्व इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के सारण जिलाध्यक्ष आदित्य अग्रवाल द्वारा उद्योग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन को सारण जिले के व्यापारियों पर सुरक्षा एवं विशेष ध्यान देने हेतु पत्र भी सौंपा गया। इनके साथ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सरदार राजू सिंह, अल्पसंख्यक प्रदेश प्रवक्ता साहेब रजा छपरवी, समाजसेवी मनीष सिंह, रहमत अली, अंतरराष्ट्रीय वैश्य समाज से डॉ राजेश डाबर, अधिवक्ता दीनदयाल कुमार, संतोष ब्याहुत, सुधाकर प्रसाद भी रहे।

खोप रखने को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प एक किशोरी समेत दो गंभीर रूप से घायल

छपराः मशरख थाना क्षेत्र के ग्राम एकौना में सोमवार के दिन आपसी जमीनी विवाद को लेकर देर रात्रि हिसे की जमीन में खोप रखने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गया जिसके बाद कुछ ही देर में दोनों बगल से लाठी डंडा चलना शुरू हो गया जिसमें एक किशोरी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

इस संबंध में रामायण राय ने बताया कि मैं अपनी जमीन में खोप रखे है। जिस जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था उसी मामले को लेकर सोमवार के देर रात्रि में मेरे खोप में जोगिंदर राय पत्नी मैंना देवी समेत उनके पूरे परिवार खोप में आग लगा दिया जिस से पूरी तरह से चलकर राख हो गया बताया जा रहा है कि उसमें खाने पीने की अनाज भी रखा गया था साथ ही उन लोगों ने मेरे पुत्र मनीष कुमार पुत्री नेहा कुमारी को जमकर पिटाई कर दी जिससे वह दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिसके बाद गंभीर स्थिति में मसरख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है जहां इलाज चल रहा है इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट

छपराः मकेर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में आपसी जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गया। जिस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं घायलों में वीरेंद्र राय, पुन देव राय, राजन राय, रोहित, संगीता देवी, समेत 5 लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि अनिकेत समेत 2 अन्य लोगों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। घायल पुन देव राय ने बताया कि मैं सौच करने गया था। उसी दौरान पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर मुझे मेरे पाटीदार जदयू राय, राजनाथ राय समेत उनके पूरे परिवार के लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे चाकू से लैस होकर मेरे ऊपर हमला कर दिये,

जिसके बाद मेरे भाई और भतीजा को इसकी जानकारी मिली तो बीच बचाव करने पहुंचे उन लोगों पर भी हमला कर दिया गया, जिसमें मेरे घर के 7 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। आपको बताते चलें कि दोनों पक्षों के बीच आपसी जमीन पर घर बनाने को लेकर नोकझोंक 1 सप्ताह पहले हुआ था। उसी मामले को लेकर आज कहासुनी के बाद मारपीट हो गया है। जिसमें 7 लोग घायल हैं। फिलहाल सदर अस्पताल में 5 लोगों का इलाज चल रहा है। जबकि 2 लोगों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।

ग्रामीण चिकित्सकों को ट्रेनिंग देने का तथा फर्स्ट ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में कार्य करने का आदेश पारित

छपराः बिहार के कुछ जिलों में सरकार द्वारा एनआईओएस द्वारा प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों को ट्रेनिंग देने का तथा फर्स्ट ट्रीटमेंट सपोर्टर के रूप में कार्य करने का आदेश पारित किया गया था, लेकिन बिहार के कुछ ऐसे जिले हैं जहां पर सिविल सर्जन कान में तेल डालकर बैठा हुआ है।

उसे यह पता नहीं है की इस लेटर का क्या मतलब है सिविल सर्जन कहीं-कहीं कह रहे हैं कि हमें ग्रामीण चिकित्सकों की अभी आवश्यकता नहीं है आवश्यकता पड़ने पर देखेंगे यह ग्रामीण चिकित्सकों के साथ घोर अन्याय है ग्रामीण चिकित्सक अपने जान का परवाह किए बिना इस महामारी में ग्रामीण इलाकों में इलाज करते हैं लेकिन कुछ सिविल सर्जन गैरजिमेवार है उन पर सरकार यदि अभिलंब करवाई नहीं करती है तो बिहार ग्रामीण चिकित्सक फिर एक बार इस कार्य के लिए सख्त कदम उठा सकता है।

इसलिए मैं सरकार तथा स्वास्थ्य सचिव से आग्रह करना चाहता हूं की वैसे सिविल सर्जन को तत्काल सस्पेंड किया जाए बिहार ग्रामीण चिकित्सक बहुत जल्द वैसे सिविल सर्जनों का बिहार सरकार के पास लिस्ट जारी करेगी क्योंकि वैसे सिविल सर्जन पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि ग्रामीण आम जनता के साथ वैसे सिविल सर्जन खिलवाड़ कर रहे हैं। आम जनता को सुविधा नहीं मिल पा रही है एक तरफ प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक सिविल सर्जनों के पास दौड़ते दौड़ते थक चुके हैं लेकिन सिविल सर्जन के कान में जूं नहीं रेंग रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here