Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 जुलाई : बाढ़ की मुख्य खबरें

भारतीय रेल मालगोदाम श्रमिकों का निबंधन शुरू, लोगों ने दी केंद्र सरकार को बधाई

बाढ़ : भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिकों का निबंधन शुरू किये जाने से देश भर के मालगोदाम श्रमिकों में काफी खुशी की लहर है। केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये इस ठोंस कदम को लेकर दिल्ली के रामा बिहार में भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री एस०पी०सिंह बघेल एवं विशिष्ट अतिथि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद जगदंबिका पाल मौजूद थे।

ज्ञात हो भारतीय रेलवे मालगोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री के बर्षों से किये जा रहे अथक परिश्रम के बाद मालगोदाम श्रमिकों के निबंधन कार्य का शुभारंभ होने पर केंद्र सरकार एवं केंद्रीय राज्य मंत्री श्री बघेल तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्रीपाल को श्रमिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बाढ़ प्रखंड प्रमुख सुनील पासवान, राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार, राष्ट्रीय सलाहकार दर्शन विनोद शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राणा सिंहचौहान, एस०एन०चतुर्वेदी, खुशबू कुमारी, सुरंजन कुमार सहित कई लोगों ने सराहना करते हुये बधाई दिया है।

आस्था पर कोरोना संक्रमण भारी या आस्था भारी

बाढ़ : देश भर में कोरोना संक्रमण को लेकर उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश और राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन के अनुसार सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को फिलहाल बंद रखना है। पावन श्रावण माह की प्रथम सोमवारी होने के बाद भी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम दिख रही है। धर्मशास्त्रों के अनुसार अनुमंडल में उत्तरायण गंगा नदी के तट पर अवस्थित सुविख्यात “उमानाथ” मंदिर और घाट की काफी प्रसिद्धि है और यहां स्नान एवं पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व है तथा काफी फलदायी मानी गयी है।

सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिलती है, पर कोरोना संक्रमण के कारण यहां मंदिरों का पट बंद रहने से श्रद्धालुओं की भीड़ काफी कम है। वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुये अनुमंडल प्रशासन भी आमजनों से अपील किया है कि लोग घर में ही स्नान और पूजा-अर्चना करें।इसके लिये प्रशासन ने सभी घाटों और मंदिरों पर कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के नितमों का बैनर-पोस्टर भी लगवाये हैं और कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिये सभी मंदिरों एवं घाटों पर प्रशासन द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है। सुविख्यात उमानाथ मन्दिर- घाट, अलखनाथ मन्दिर-घाट, बनारसीघाट, बाल शनिधाम, गौरीशंकर सहित अन्य घाटों तथा मंदिरों पर एसडीएम,सुमित कुमार एसडीपीओ मनोज कुमारऔर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने चौकसी बढ़ा दी है।

आंख का निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

बाढ़ : अनुमंडल के नवादा पंचायत के पुरानीबाढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले आंख का निःशुल्क जांच शिविर लगाया गया।इसका संयोजन अधिवक्ता अरविंद त्रिवेदी और संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुकुंद कुमार ने की। शिविर में आई स्पेशलिस्ट गीतांजलि आस्टा ने बताया कि हमने एक संकल्प लिया है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में गरीबों और असहायों के बीच शिविर लगाकर निःशुल्क आंख का जांच करेंगे और लोगों के नेत्र में ज्योति लाने का सार्थक प्रयास करेंगे। इसीसे इस अभियान का नाम हमने ज्योतिमाला रखा है।

अब तक प्रखंड के 8 जगहों पर निशुल्क आंख जांच शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों को नये तकनीकों के द्वारा निःशुल्क आंख का जांच किया है,बहीं लोगों का आंख जांच कर उचित सलाह का परामर्श भी दिया है।जिससे कि लोग समय रहते अपने आंखों का उचित इलाज करा सकें तथा भविष्य मे उनकी आंखों में कोई परेशानी नही हो सके।

रूपा कुमारी जद(यू)जिला उपाध्यक्ष बनीं, बधाइयों का लगा तांता

बाढ़ : जद(यू) संगठन जिला बाढ़ के जिला उपाध्यक्ष के पद पर रूपा कुमारी को मनोनित किया गया है। जद(यू) के प्रदेश महासचिव प्रो०शंकर सिंह की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष परशुराम पारस ने रूपा कुमारी को मनोनयन पत्र दिया गया। मौके पर जिला संगठन प्रभारी रितेश कुमार उर्फ कन्हैयाजी, जिला कार्यालय प्रभारी नीरज भटनागर, कनकलता कुमारी, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ०शोभा सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनवर अली समेत दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

रूपा कुमारी को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किये जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष है और उन्हें दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दिया।उधर हिन्द मजदूर किसान पंचायत के ग्रामीण उपाध्यक्ष के पद पर विक्की चौहान को मनोनित किये जाने से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों एवं कृषक मजदूरों में काफी हर्ष ब्याप्त है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट