सरकारी निर्णय के विरुद्ध आरण्य देवी मंदिर के महंत एवं पुजारी धरना पर
आरा : बिहार सरकार के कोरोना रोकने को लेकर सावन के महीने में भी सभी मंदिरों के बंद करने एवं मंदिरों में प्रवेश पर रोक के निर्णय के विरुद्ध भोजपुर जिला स्थित आरण्य देवी मंदिर के महंथ एवं अन्य पुजारी मंदिर के सामने ही आज से धरने पर बैठ गए हैं| सरकार की दलील है कि सावन महीने में काफी संख्या में मंदिरों में भीड़ होती है जिससे कोरोना फैलने के चांस ज्यादा है। इस फैसले से नाराज मंदिरों के पुरोहित एवं महंत अपना विरोध जता रहे हैं। आरण्य देवी मंदिर शहर द्वापर युग का मंदिर माना जाता है जिसे भारत के सिद्ध पीठ में से एक माना जाता है|
ऐसी मान्यता है कि यहाँ आप रूपी प्रकट देवी मानी जाती हैं। इस मंदिर में सदियों से पूजा होती रही है। कहा जाता है कि धर्मराज युधिष्ठिर ने महाभारत काल में दो में से एक देवी की स्थापना की थी। यहां पूजा की परंपरा भक्तों द्वारा की जाती है। लेकिन इस बार भक्तों के लिए कोरोना फैलने का हवाला देकर मंदिर को बंद करा दिया गया है। इस फैसले से नाराज मंदिर के महंत मनोज बाबा एवं उनकी टीम के पंडितों ने धरना दे दिया है। मंदिर परिसर में धरना पर बैठे हैं. उनका कहना है कि 2 साल से कोरोना देश में फैला था।
हमने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से आग्रह करके कहा था कि आप लोग मंदिर में ना आइए. लेकिन अब मंदिर बंद करने का कोई औचित्य नहीं है. नेताओं के बड़े-बड़े सम्मेलन हो रहा है जिसमे लाखों की भीड़ हो रही है। अभी हाल में बंगाल में विधान सभा चुनाव हुआ जिसमे लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ लगी. अगले साल उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव है जिसमे भी लाखों की भीड़ लगेगी पर उसमें कोरोना नहीं फैल रहा है, लेकिन पूजा करने के दौरान कोरोना फैलेगा, यह कौन सा आदेश है।
ऐसी बात कही जा रही है कि मंदिर में कोरोना है लेने के चांस ज्यादा है सरासर गलत है. उन्होंने तत्काल सरकार से आग्रह किया कि हर हाल में मंदिर को खोला जाए और कुछ गाइडलइन हो वह ठीक है, लेकिन मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ना रोका जाए। उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों के सामने भुखमरी की समस्या भी मंदिर नहीं खुलने से उत्पन्न हो गई है। इधर सरकार की दलील है कि कोरोना से लोगों एव श्रद्धालुओं को भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए ताकि कोरोना से बचा जा सके। हालांकि मंदिरों में पंडित एवं पुरोहितों द्वारा पूजा की जा सकती है. भुखमरी की समस्या एवं अन्य चीजों का हवाला देकर मंदिर के महंत अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं।
बताते चलें कि भारत में सालों भर कोई न कोई पर्व त्यौहार पड़ता रहता है और उसमे मंदिरों के महंथ, पुजारी तथा अन्य पंडितों की चांदी रहती है और वे मनचाहा पैसा भक्तो से वसूलकर धनाढ्य हो चुके है| पर इस साल सरकार के कोरोना को लेकर मन्दिरों को बंद रखने के आदेश से उनकी आमदनी पर असर पड़ा है और इसलिए वे आन्दोलनरत हो गये हैं|
सरकारी आदेश के बावजूद कुछ मंदिरों में पीछे के दरवाजे से मंदिरों में भक्तों का प्रवेश बदस्तूर जारी है जिससे वहां के पुजारियों को कभी अच्छी आमदनी हो रही है| सावन महीने की पहली सोमवारी को आज सुबह आरा के बुढवा महादेव मंदिर में ऐसा ही नजार देखने को मिला|
शाहपुर नगर में युवक की पीटकर निर्मम हत्या
आरा : भोजपुर जिले के शाहपुर थानान्तर्गत शाहपुर मध्य विद्यालय के समीप रविवार की मध्य रात्री एक युवक की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गयी| मृतक शाहपुर के वार्ड संख्या 8 निवासी कमलेश यादव का 25 वर्षीय पुत्र आकाश यादव बताया जा रहा है। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मेन सड़क शाहपुर हाई स्कूल के समीप जाम कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रविवार की देर रात अपने घर से बाहर निकला था। जिसके बाद उसके घर वालो को सूचना मिली कि आकाश यादव की हत्या हो गई है। जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दुरभाष के माध्यम से दी| लेकिन तब तक हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरा-बक्सर मेन सड़क शाहपुर हाई स्कूल के समीप जाम कर दिया था। शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या से सम्बंध में छानबीन में जुट गई है।
अपनी ही पत्नी का नग्न वीडियो वायरल करता था पति
आरा : भोजपुर जिले में पत्नी का नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही कांड में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है, जिसे कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। पकड़ा गया आरोपी पति मोहम्मद सरफराज उर्फ गुड्डू कोइलवर के सोनबिया कालोनी मोहल्ला का निवासी बताया जाता है। पीड़ित के भाई ने इस सम्बन्ध में नवादा थाना प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि आरा नवादा थानान्तर्गत एक मोहल्ला की युवती की शादी 22 अक्टूबर 2019 को कोईवलर निवासी मों सरफराज के साथ हुई थी। परिवार के सदस्यों ने अपने सामर्थ्य अनुसार उपहार स्वरूप दान दहेज भी दिया था। लेकिन,युवती को क्या पता था कि जिसके साथ उसका निकाह हो रहा है, वहीं उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। पर होनी को यहीं मंजूर था।
नवादा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पीड़ित महिला के भाई का आरोप है कि आरोपित पति सरफराज उर्फ गुड्डू उसकी बहन को तरह-तरह से प्रताड़ित करता है। तलाक लेने के लिए दबाव बनाता है। उसकी बहन का नग्न फोटो बनाकर वायरल कर रहा है। पति ने यह भी धमकी दी थी कि उसके पास और भी नग्न फोटो है। इसलिए बहन को बोलो कि कोर्ट में जाकर उसे तलाक दे दे। इस तरह की लगातार गंदी हरकत के बाद पीड़िता के भाई ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद केस दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को धर दबोचा। जिस मोबाइल से नग्न फोटो बनाता था, उसे भी जब्त कर लिया गया।
पकड़े गए पति को पुलिस सोमवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया। मोबाइल और आपत्तिजनक तस्वीरें भी साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत की गयी। बताया जा रहा कि पहले से भी पीड़ित महिला के स्वजनों ने दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा को लेकर साल 2020 में केस दर्ज कराया था।
बालू के अवैध उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी, 9 नाव जब्त, 40 गिरफ्तार
आरा : मुख्य मंत्री नितीश कुमार द्वारा अवैध बालू व्यापार पर रोक लगाने में असफल अथवा उसमे सहयोग देने वाले पुलिसकर्मी तथा आरक्षी अधीक्षकों जे विरुद्ध की गयी कार्यवाही के बाद भोजपुर के नए आरक्षी अधीक्षक विनय तिवारी अवैध बालू के धंधे पर रोक लगाने को लेकर काफी तत्पर हैं और वे स्वम् पुलिस बल के साथ बालू स्मगलर के खिलाफ जांच में लग गये हैं और वे उन्हें किसी भी तरह की आज़ादी देने के मूड में नही है|
रविवार की सुबह सोन नद में एक पुलिस टीम आरक्षी अधीक्षक के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। कोईलवर से लेकर बड़हरा इलाके तक छापेमारी की गयी। करीब दस घंटे तक चली छापेमारी के दौरान बालू की चोरी करते चालीस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मजदूर और धंधेबाज शामिल हैं। इस दौरान बालू लदी नौ नावों भी जब्त की गयी।
भोजपुर एसपी विनय कुमार के निर्देश पर रविवार की सुबह काफी संख्या में पुलिस कोईलवर थाना पहुंची। सुबह करीब पांच बजे एसपी और खनन विभाग के अफसर भी पहुंच गये। उसके बाद छापेमारी शुरू कर दी गयी। अलग-अलग नावों पर सवार पुलिस और खनन विभाग की टीम पूरे दिन सोन दिआरा में में घूम-घूम कर बालू चोरी में जुटे लोगों को पकड़ती रही। धरपकड़ का सिलसिला शाम करीब चार बजे तक चलता रहा। इसी दौरान चालीस लोगों को गिरफ्तार किया गया और नौ नाव जब्त की गयी।इसे लेकर खनन निरीक्षक श्यामानंद ठाकुर ने कोईलवर थाने में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान चालीस लोगों को गिरफ्तार किया गया। बालू लदी नावों को भी जब्त की गयी है। उन्होंने बताया कि अवैध बालू के धंधे पर हर हाल में रोक लगायी जायेगी। इस धंधे में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नाव मालिकों के बारे में भी पता किया जा रहा है। अलग-अलग नावों पर सवार पुलिस और खनन विभाग की टीम पूरे दिन घूम-घूम कर बालू चोरी में जुटे लोगों को पकड़ती रही अवैध बालू के धंधे पर रोक लगाने और सोन में छापेमारी हेतु जिलका प्रशासन ने शनिवार की देर रात रणनीति तैयार कर ली थी।
उसके बाद रविवार की सुबह होते ही टीम सोन दिआरा इलाके में उतर गयी। बताया जा रहा है कि शनिवार को डीएम, एसपी, एसडीएम और एसडीपीओ ने भोजपुर के अंतिम छोर बिंदगावां तक जाकर जायजा लिया था। उस दौरान सोन में नावों के परिचालन को भी गौर से देखा था। तभी छापेमारी की पूरी रणनीति तैयार की गयी थी। दूसरे दिन एसपी के नेतृत्व में छापेमारी को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे तक रणनीति तैयार की जाती रही थी। एसपी विनय तिवारी ने भी इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया शाम में टीम ने सोन तटीय इलाके का जायजा लिया गया था।
एसपी ने बताया कि जिले में पहली बार महिला पुलिस व आंसू गैस दस्ता भी शामिल थे। आठ थानों की पुलिस के साथ साथ दंगा निरोधी बल, आंसू गैस दल के साथ साथ महिला पुलिस भी पहली बार नदी में हो रही छापेमारी में शामिल हुए। चिलचिलाती धूप में सुरौंधा टोक पर बालू काट बनाए गए बंदरगाह का रूप देख पुलिस अफसर भौंचक रह गये। अधिकारी और जवान पूरे दिन बिस्किट और पानी पर डटे रहे। इस दौरान एसपी सहित अन्य अफसर पुलिसकर्मियों का भी हौसला बढ़ाते रहे|
बालू के अवैध खेल को रोकने में जुटी पुलिस की नजर सड़कों और दियारे के बाद अब नाव के जरिये हो रही ढुलाई पर है। इसे लेकर ही पुलिस पिछले कुछ दिनों से सोन में छापेमारी कर रही है। सोमवार की कार्रवाई भी इसी कड़ी में हुई है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से नावों के जरिये बालू की चोरी और ढुलाई की जा रही है। सोन के अलावे गंगा नदी होते भी नाव सारण और यूपी इलाके तक बालू की खेप पहुंच जा रही है। कुछ रोज पहले इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उसे गंभीरता से लेते हुये पुलिस नावों से बालू की अवैध ढुलाई रोके जाने के प्रयास में लगी है।
प्रेम विवाह में फंस सात हज़ार रोज़ पर बिकती रही भोजपुर की लड़की
आरा : भोजपुर जिले की एक लड़की को पटना पुलिस ने एक लड़के के साथ संदिग्ध हालत में नालंदा जिले के वारिसलीगंज से शनिवार को गिरफ्तार किया| लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके साथ तीन और शख्स भी थे जो वर्दी वालों को देखते ही फरार हो गए। युवती ने बताया कि उसने सात महीने पहले पटना जंक्शन के पास रहने वाले सोनू कुमार के साथ प्रेम विवाह किया था। वह पटना में ऑटो चलाकर गुजारा करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लड़की ने बताया कि शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। तभी एक महीने पहले उसके प्रेमी ने उसे नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत सैदवरही गांव में एक शख्स के घर पर छोड़ दिया। बिट्टू कुमार नाम के इस शख्स और उसके दोस्त प्रकाश उर्फ अनिल सर ने लड़की को देह व्यापार के धंधे में उतार दिया। बताया जा रहा है कि मामले का आरोपित अनिल कौआकोल थाना के अंतर्गत पड़ने वाले गांधी धाम के सरकारी स्कूल में शिक्षक है। दोनों ने लड़की से कहा कि अब वह अपने प्रेमी से कोई संबंध नहीं रखे। उसे कहा गया कि उनका कहा मानती जाए। इसके लिए उसे हर रोज सात हजार रुपए दिए जाएंगे। उसकी हर सुख-सुविधा का भी ख्याल रखा जाएगा।
सात हजार रुपए हर रोज पाने के लालच में यह लड़की दोनों की बात मान गई। इसके बाद दोनों आरोपित उसे हर रोज नए लोगों के पास भेजने लगे। यह सब करीब एक महीने से चल रहा था। कई जगह वह एक से अधिक लोगों के साथ भी रही। इसी बीच उसे पुलिस ने पकड़ लिया। जब पुलिस ने उसके पकड़ा तो उसके साथ चार लड़के थे, जिनमें से तीन तो भाग निकले, लेकिन एक पकड़ लिया गया।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट