Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

धान की रोपनी में जुटे किसान को मारी गोली

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर गांव में धान खेत की जुताई में लगे किसान की बदमाशों ने गोली मार दी। जख्मी 50 वर्षीय कुलदीप उर्फ ओझा यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव उत्पन्न हो गया है। जख्मी के पुत्र विनोद यादव ने बताया कि पिता जी गांव से दक्षिण खेत में सवमर्सिवल से पानी का जुगाड़ कर रहे थे। इसी क्रम में गांव के ही बूंदी यादव का पुत्र अनोज यादव ने पैर में गोली मार दी।

कुलदीप उर्फ ओझा यादव बगल के खपुरा गांव के पप्पु सिंह की खेती बटाई पर ले रखा है। धान रोपने की तैयारी में जुट गये थे। इस क्रम में अनोज यादव, रामनरेश उर्फ अवधेश यादव, ललन यादव, जितेन्द्र यादव उन्हें ऐसा करने से मना करने लगे। विवाद इतना बढ गया कि गोली मार दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि 18 जुलाई को कृष्णा यादव ने पकरीबरांवा थाने में आरोपी के विरुद्ध दो कट्ठा खेत में लगे धान के बिचड़े को जहरीली दवा देकर नष्ट करने का आरोप लगाया था।

पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने पर चार-पांच बिगहा खेत में लगे धान के बिचङे को जहरीली दवा देकर नष्ट कर दिया। इस बावत खपुरा के पप्पु सिंह कहते हैं जितना धान के बिचङे को जहरीली दवा देकर नष्ट कर दिया उतने में लगभग 200 बिगहा धान की रोपाई हो जाती। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अबतक किसी के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पानी भरे गड्ढे से अज्ञात युवक का शव बरामद

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के रजौली-फतेहपुर पथ पर अमांवा मोड़ के पास पानी भरे गड्ढे से अज्ञात युवक का शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिये सदर अस्पताल मेंसुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि शव होने की सूचना मिलते ही सअनि मुनीलाल पासवान को घटनास्थल पर भेज शव को बरामद कर पहचान का प्रयास किया।

पहचान नहीं होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। मामला महज दुर्घटना है या फिर हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जबसे फोरलेन का काम आरंभ हुआ है अबतक गाबर निर्माण कंपनी कार्यालय के आसपास तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बारिश के कारण सड़क किनारे बने गड्ढे पानी भरे रहने के कारण आये दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है।

नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में कोविड-19 रोकथाम के लिए 31 जुलाई तक चलेगा विशेष टीकाकरण

नवादा : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में नगर परिषद नवादा, वारिसलीगंज, हिसुआ एवं नगर पंचायत रजौली अंतर्गत सभी वार्डों में कोविड-19 के स्थाई रोकथाम के लिए 31 जुलाई तक विशेष टीकाकरण लक्ष्य के अनुरूप किया जाना है। इसके लिए सभी नगर परिषद एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में वैक्सीनेशन तेजी से कराने के लिए सभी नगर परिषद क्षेत्रों में टीकाकरण स्थलों पर वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो अपने देखरेख एवं समन्वय करते हुए लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंदर वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करेंगेl

आदेश के अनुरूप प्रखंड कार्यालय नवादा प्रशांत अभिषेक अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंसार नगर एवं मोमिन हाई स्कूल अंसार नगर में, जमाल मुस्तफा, कार्यक्रम अधिकारी मध्याह्न भोजन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मिर्जापुर अंजनी कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर

फुलवारीशरीफ भदौनी शिव शंकर राय, अंचलअधिकारी नवादा सदर संत जोसेफ स्कूल, राजीव रंजन वरीय उप समाहर्ता नवादा नगर भवन नवादा ,कन्हैया कुमार कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा । नगर परिषद वारिसलीगंज के लिए उर्दू प्राथमिक विद्यालय उतर बाजार बड़ी मस्जिद के पास प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज मध्य विद्यालय सांबे और अंचल अधिकारी वारिसलीगंज एसएन सिंहा कॉलेज वारिसलीगंज के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर परिषद क्षेत्र हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिसुआ और नौआबागी हिसुआ के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद है।

सुबह दुर्गा मंडल गया जी के मकान के पास वार्ड नंबर 7 यादव नगर सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 15 में प्रखंड विकास पदाधिकारी हिसुआ एवं सामुदायिक भवन वार्ड 3 समुदायिक भवन गांधी टोला वार्ड नंबर 9 के लिए अंचल अधिकारी हिसुआ को प्रतिनियुक्त किया गया है। नगर पंचायत रजौली प्रखंड विकास पदाधिकारी रजौली मध्य विद्यालय लेंगुरा, इंटर विद्यालय और मध्य विद्यालय कारगिल के लिए प्रयुक्त किया गया है। अंचल अधिकारी रजौली को मध्य विद्यालय पसरैला एवं मध्य विद्यालय बहादुरपुर के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

जिलाधिकारी नवादा ने प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिनांक 25 जुलाई 21 को 7:00 बजे पूर्वाहन में अपने-अपने केंद्रों पर उपस्थित होकर वैक्सीनेशन का कार्य अपने देखरेख वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ कराते हुए वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण कर पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।‌ अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने नगर परिषद नगर/ पंचायत के अंतर्गत सभी क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर टीकाकरण कराएंगे।

अर्जक संघ के पहल पर मृत्यु भोज का किया गया बहिष्कार

नवादा : मानववादी संगठन अर्जक संघ के पहल पर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कैलाश प्रसाद की पत्नी पार्वती देवी के निधनोपरांत रविवार को मिर्जापुर सूर्यमंदिर के निकट शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मृत्यु भोज का बहिष्कार करते हुए मृत्यु भोज नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार रूढ़िवादी व्यवस्था के बदलाव को ले संकल्पित है कुंजैला ग्रामवासी।

तीन दशक पूर्व पहले महिलाओं से अर्थी को कंधा दिलाने की शुरूआत करने के साथ ही महिलाओं को श्मशान घाट नहीं जाने की परम्परा को भी तोड़ने का काम किया। अब मृत्यु भोज का बहिष्कार कर समाज के सामने न सिर्फ मिशाल पेश किया। बल्कि फुजूलखर्ची पर भी अंकुश लगाने का काम किया। कुंजैला गॉंव के सहोदर भाई स्व.नाथो महतो और स्व. राघो महतो का परिवार कई दशक पूर्व से ही रूढ़िवादी व्यवस्था को समाज से समूल नष्ट करने के लिए प्रयासरत है। जिसके कारण इस परिवार को समाज के कुछ लोगों का कोपभाजन भी बनना पड़ता है।

बावजूद यह परिवार समाज में फैली ओछी परम्परा को समाप्त करने पर तुले हुए हैं। धीरे-धीरे इसमें आम लोगों का सहयोग भी मिलने लगा है। और दूसरे लोग भी अमल करने लगे हैं। स्व. नाथो महतो के पुत्र कैलाश प्रसाद की पत्नी पार्वती देवी का आठ जुलाई को नवादा के मिर्जापुर स्थित आवास पर निधन हो गया। मानववादी संगठन अर्जक संघ के विचारों को आत्मसात कर दाह-संस्कार किया गया। मुखाग्नि घर की सभी महिला-पुरूष मिलकर दिया।

अठारह दिन बाद 25 जुलाई को नवादा मिर्जापुर स्थित घर के प्रांगण में शोक सभा कर उनके चित्र पर शुभचिंतकों द्वारा फूल- चढ़ा कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया। परन्तु मौके पर मृत्यु भोज का आयोजन नहीं किया गया। जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

नवादा : नगर के शोभनाथ मंदिर परिसर में नवादा जिला जनता दल यूनाईटेड अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामजन्म कुमार कानू ने किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी सहित अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तमाम नेता उपस्थित रहे। अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही प्रकोष्ठ का लक्ष्य है। सरकार के तमाम विकास के कार्यों को हर लोगों तक पहुंचाएंगे और हम सभी को पार्टी की मजबूती और संगठन विस्तार के लिए काम करना है।

बैठक में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी की उनके द्वारा बनाई गयी टीम नवादा के जदयू संगठन को मजबूत करने का काम करेगी। इसके लिए उन्होंने जदयू के तमाम बड़े नेताओं को धन्यवाद दिया। बैठक में सदानन्द पटेल उर्फ चीना, अनवर भट्ट, महावीर प्रसाद, मो. शफीक उद्दीन शाह, संजय भाई, किशोर सिन्ह, शंभू सिंह, रामदेव कुमार, श्यामदेव, सूचित, सरयू,मुनमुन चंद्रवंशी, भूषण प्रसाद, हीरा चौहान, पप्पू कानू ,प्रदीप शर्मा, मुकेश प्रसाद सहित जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के कई नेता और कार्यकर्ता की उपस्थिति थे।

नहर में स्नान करने गये सहोदर भाईयों की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दु:ख का पहाड़

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोचगांव में स्नान करने नहर में गये सहोदर भाईयों की डूबने से मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दोनों सहोदर भाई सदर प्रखंड जमुआंवा गांव के रहने वाले थे। फिलहाल दोनों ननिहाल गये थे। बताया जाता है कि जितेन्द्र सिंह के भांजे स्व उमेश सिंह के पुत्र 11 वर्षीय प्रिंस कुमार व 09 वर्षीय गौरव कुमार पौरा नहर फाॅल संख्या 05 के पास दोपहर में स्नान करने गये थे। स्नान के क्रम में दोनों गहरे पानी में चले गए। आसपास रहे लोगों के सहयोग से दोनों को वारिसलीगंज पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही कोचगांव के पूर्व मुखिया रतन सिंह समेत परिजन अस्पताल पहुंचे जहां माहौल काफी गमगीन हो गया। लोग एक दूसरे को संभालने व सांत्वना देने में लगे हैं। बता दें स्व उमेश सिंह की मौत एक वर्ष पूर्व नवादा से घर वापस लौटने के क्रम में सङक दुर्घटना में हो गयी थी। मूलतः वे बीड़ी पत्ता के कारोबारी थे। फिलहाल नगर के इंदिरा चौक पर उनका परिवार रहता है ।

खंडित प्रतिमा को स्थापित कराने को ले विधायक ने ग्रामीणों व भीम अर्मी के साथ की बैठक

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड नेमदारगंज बाजार में 21 जुलाई 2021 की रात असमाजिक तत्वों द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया था। डॉ भीमराव अम्बेडकर के बिखंडन प्रतिमा को पुनः स्थापित कराने को ले हिसुआ विधायक नितु सिंह ने रविवार को नेमदारगंज पहुंचकर भीम आर्मी के सदस्यों तथा ग्रामीणों के साथ अम्बेडकर पुस्तकालय भवन में बैठक किया। अध्यक्षता सुरेश राम ने की।

बैठक में क्षतिग्रस्त प्रतिमा को पुनः स्थापित कराने,घेरा बंदी, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे लगाने एंव दोषियों पर कारवाई को ले विचार-विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अपने भाषण में बाबा साहेब के प्रतिमा तोड़ने को ले रोष व्यक्त करते हुए कहा की जो भी इस घटना को अंजाम दिया है वह बहुत बड़ा गलत किया है। उसे सजा मिलनी चाहिए और बाबा साहेब का प्रतिमा को पुनः सम्मान के साथ स्थापित कराने की बात कही।

बैठक में उपस्थित राजद महिला अध्यक्ष रेणु सिंह ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि बाबा साहेब सबके हित के लिए काम किया है फिर भी बाबा साहेब की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों के लोगों ने तोड़ दिया जो निंदनीय है। उन्होंने विधायक से अनुरोध करते हुए कहा कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले को कानूनी सजा मिलनी चाहिए और पुनः प्रतिमा को स्थापित कर सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग किया। तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष रामचन्द्र दास ,रामनरेश दास ,चंदन कुमार चौधरी ने विधायिका नितु सिंह से अभिलंब नये प्रतिमा को स्थापित कराने और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा स्ट्रीट लाइट लगाने और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाइ की मांग की।