बाढ़ : अनुमंडल कार्यालय के नवनिर्मित सभागार में सावन माह और आने वाले पर्व-त्यौहार में शांति-सदभाव एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन पालन किये जाने को लेकर बैठक आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता एसडीएम सुमित कुमार ने की। उपस्थित लोगों को संबोंधित करते हुये एसडीएम सुमित कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, सीओ शिवाजी सिंह ने कहा कि गंगा स्नान तथा गंगा नदी में नाव के परिचालन पर रोक लगाने की आम सहमति बनाने का अपील किया।
उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं बिहार सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन के तहत गंगा स्नान वर्जित रहेगा और मन्दिर बन्द रहेंगे और इसमें आपसी सहयोग और आम सहमति से ही लॉकडाउन का पालन कराने के साथ ही शांति-सदभाव कायम कराने में प्रशासन सफल होगी। अनुमंडल प्रशासन सावन माह के प्रत्येक सोमबार को श्रध्दालुओं को लॉकडाउन के नियमों के तहत हर संभव सारी सुविधायें उपलब्ध कराये जाने का प्रयास करेगी।
बैठक में अपर अनुमंडलाधिकारी राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन बर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष राजीब कुमार चुन्ना, उपाध्यक्ष परमानन्द सिंह, वीजेपी नेता मुकेश कुमार सिंह, जद(यू)के शंभूनारायण सिंह, अशोक चन्द्रवंशी, राजेश कुमार राजू, कोंग्रेस नेता विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार शर्मा, मुखिया मुन्ना कुमार सिंह सहित दर्जनों प्रबुध्द लोग मौजूद थे।अंत में मौके पर मौजूद लोगों ने अनुमंडल प्रशासन को सहयोग करने में अपनी सहमति प्रदान की।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट