Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

कोरोना की तीसरी लहर को ले रजौली अनुमंडल अस्पताल पूरी तरह तैयार

नवादा : कोविड-19 की तीसरी लहर आने की संभावना को लेकर रजौली अनुमंडल अस्पताल पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। लगभग तैयारियां भी पूरी की जा चुकी है। किसी भी परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके इसके लिए अस्पताल प्रबंधन तैयार है।

बेड पर पाइप लाइन से पहुंचेगा ऑक्सीजन :

-75 शय्या अनुमंडलीय अस्पताल में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए 82 बेड को पूरी तरह से तैयार किया गया है। सभी बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन पहुंचाया जा चुका है। यहां भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड पर ही पाइप लाइन से मिल जाएगा। उनके परिजन को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अस्पताल में बड़ा सिलेंडर ऑक्सीजन का 63 और छोटा सिलेंडर ऑक्सीजन का 33 रेडी हालत में उपलब्ध है।

कोरोना जांच की सुविधा :

-पहले और दूसरे लहर में अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना की जांच नहीं होती थी। लेकिन तीसरे फेज की संभावना को देखते हुए 17 जुलाई से ही एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल आए हुए सभी मरीजों का दोनों जांच किया जा रहा है। अनुमंडल अस्पताल प्रभारी डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि फ‌र्स्ट और सेकंड वेब से बहुत कुछ सीखने को मिला है। ऐसे में हम लोग तीसरे वेब के लिए पूरी तैयारी कर रखे हैं। जो भी कमी है उसको जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश की जा रही है।

7 डॉक्टर की है पदस्थापना :

-अनुमंडल अस्पताल में 7 डॉक्टर 25 जीएनएम, एक फार्मासिस्ट दो एंबुलेंस व अन्य कई ग्राउंड स्टाफ उपलब्ध है। अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। जिसके जल्द चालू होने की संभावना है। पहले और दूसरे वेब में अनुमंडल अस्पताल में करोना की जांच नहीं होती थी, लेकिन अब यह भी जांच शुरू कर दी गई है। अस्पताल आए हुए मरीजों का एंटीजन जांच किया जा रहा है। साथ ही कुछ लोगों का आरटी पीसीआर जांच के लिए सैंपल भी लिया जा रहा है।

अपर समाहर्ता ने किया आंतरिक संसाधन की बैठक

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा निर्देशानुसार अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक राजस्व संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निबंधन, वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, मत्स्य, वन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, भूमि विकास बैंक, नगर पंचायत की आंतरिक राजस्व की विभिन्न विषयों पर समीक्षा किया एवं उपस्थित अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने का निर्देश दिया। बैठक में अवर निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि चालू माह तक 1053 लाख की राशि की वसूली की गई है। इसी प्रकार जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि 11 करोड़ की राशि जून माह तक वसूली की गई है।

जिला खनन अधिकारी ने बताया कि 21करोड रुपए की वसूली जून माह तक की गई है जो कुल लक्ष्य का 33 प्रतिशत है। माप तौल अधिकारी रमाशंकर ने बताया कि चालू माह तक 8 लाख की वसूली की गई है। उन्होंने जिला जनसंपर्क अधिकारी को बताया कि बटखारा का सत्यापन मैन्युअल कराने पर 180 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का कराने पर 365 लिया जाता है। उन्होंने बताया कि जो दुकानदार क्रेता को कम तोल कर सामान देते हैं उनके विरुद्ध विशेष टीम बनाकर जांच की जाएगी।

नगर परिषद नवादा 81 लाख, हिसुआ 44 लाख, राष्ट्रीय बचत 2040, जिला सहकारिता पदाधिकारी 02 लाख 56 हजार जून माह तक 15 प्रतिशत लक्ष्यका वसूली की गई है। आज की बैठक में राजस्व प्रभारी राजीव रंजन, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक अधिकारी नगर पंचायत, वारसलीगंज, हिसुआ,जिला खनन अधिकारी राष्ट्रीय बचत अधिकारी आदि उपस्थित थे।

रोजगार मेला में 22 का हुआ चयन

नवादा : शुक्रवार को श्रम संसाधन विभाग,बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय), नवादा के प्रागंण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बेरोजगारों युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्ग दर्शन दिया गया।

जॉब कैम्प की शुरूआत जिला नियोजन पदाधिकारी एवं जिला कौशल प्रबंधक,नवादा के द्वारा किया गया। इस जॉब कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक हैबिटस प्रा0 लि0, नोएडा की कम्पनी ने भाग लिया जिसमें 200 पद के विरूद्ध 34 आवेदन प्राप्त हुआ और साक्षात्कार के उपरान्त 22 अभ्यर्थियों का स्थल चयन किया गया। संयुक्त श्रम भवन, नवादा में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से बचाव के लिए सुझाव दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाएरखने की अपील की गई।

मनमाना भाड़ा वसूली से यात्री परेशान

नवादा : लॉकडाउन समाप्त होने के बाद भी राजगीर से खुलने वाली यात्री बसों के भाड़ा में बेतहाशा वृ़द्धि की गई है। जिसका असर सबसे ज्यादा गरीब यात्रियों पर देखा जा रहा है। क्योंंकि बस से ज्यादा गरीब तबके के लोग ही सफर करते है। एक तरफ सरकार व जिला प्रशासन ने बस मालिकों से एक रूपया प्रति किलोमीटर की दर से किराया लेने का निर्देश दे रखा है। तो दुसरी तरफ ठीक इसके विपरीत बस मालिकों द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जिसके कारण बस से सफर करने वाले गरीब यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

राजगीर से नवादा की दूरी तकरीवन 36 किलोमीटर है। जिसका किराया यात्रियों से 90 रूपया लिया जा रहा है। वही नारदीगंज से नवादा का किराया 60 रूपये लिया जा रहा है,और नारदीगंज से राजगीर का किराया 30 रूपये व नारदीगंज से हिसुआ का किराया 30 रूपये लिया जा है। जबकि नारदीगंज से राजगीर की दूरी 10 किलोमीटर व नारदीगंज से हिसुआ की दूरी 12 किलोमीटर है जो निर्धारित दर से बहुत ही अधिक किराया वसूला जा रहा है।

यदि कोई यात्री भाड़ा का विरोध करता है,तो बस के कन्डेक्टर के माध्यम से उसे बस से जबरन उतार दिया जाता है। एक ओर प्रशासन के माध्यम से बस संचालकों को अधिक किराया लेने पर उसका परमिट रद्द करने की बात कही जाती है,तो दूसरी ओर बस संचालकों के माध्यम से बस किराये को मनमानी तरीके से बढ़ाये जाने की जांच किसी भी अधिकारियाें के द्वारा नहीं करायी जा रही है,जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।

बताया जाता है कि प्रशासन के माध्यम से बस किराया बस के मुख्य द्वार पर सूची लगाने का निर्देश दिया गया है।लेंकिन इस मार्ग से गुजरने बाली किसी भी वाहन में किराया की सूची नहीं लगा हुआ रहता है।अधिकांश बस के कंडेक्टर के माध्यम से यात्री को टिकट नहीं दिया जाता है,और किराये की राशि ली जाती है,और कई ऐसे भी बस के कन्डेक्टर है,जो यात्री को टिकट देते है,लेकिन उस टिकट में बस का नाम या बस का नम्बर भी अंकित नहीं रहता है।

ऐसे हाल में जहां यात्री परेशान हो रहें है,बस संचालकों के माध्यम से आये दिन राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।स्थानीय वुद्विजीवियों ने सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारत बस किराया को निर्धारण करने की मांग डीएम से किया है,ताकि आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकें।

जनहित से जुडे मुद्दे से बीडीओ को कराया अवगत

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को नव पदस्थापित बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र को ओड़ो पंचायत की समाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया अरविन्द मिश्र ने गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए उन्नति,प्रगति के साथ उज्जवल भविय की कामना किया। उसके उपरांत समाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया श्री मिश्रा ने नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के ज्वलंत समस्याओं से बीडीओ मिश्र को अवगत कराया।

बीडीओ ने सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत सरकारी दिशा निर्देशों के आलोक में समाधान करने का भरोसा दिलाया। कहा कि इस प्रखंड की जो भी ज्वलंत समस्या है,उसे पूरा करने का अथक प्रयास किया जायेगा। सरकारी प्रावधानों के मुताबिक जनता की समस्याओं का निष्ठापूर्वक निदान किया जायेगा। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है,ताकि अधिक से अधिक मूलभूत समस्याओं का निपटारा हो सके। मौके पर बीपीआरओ उमेश कुमार, बीएओ अमरनाथ मिश्र,अनिलेश कुमार,ओम कुमार पांडेय,प्रशांत तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

सूचना के अधिकार की समीक्षा

नवादा : जिलाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देश के आलोक में कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में सूचना के अधिकार अधिनियम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। उन्होंने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत प्राप्त आवेदन एवं राज्य सूचना आयोग बिहार पटना से प्राप्त वादों की विस्तृत समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि सभी लोक सूचना पदाधिकारी सूचना के अधिकार से जो जानकारी के लिए आवेदन आता हैं उसको निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी ,सभी सीडीपीओ के साथ-साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी जुड़े हुए थे। जिले के सभी प्रखंड विकास अधिकारी, सीडीपीओ और सभी अंचलाधिकारी से बारी-बारी से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों और निष्पादन की गई वादों का समीक्षा किया गया। अधिकारियों ने बताया कि समय सीमा के अंदर 90 प्रतिशत से अधिक मामले को निष्पादित कर दिया गया है जो द्वितीय अपील या राज्य सूचना आयोग से प्राप्त आवेदनों को भी निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित कर दिया जाएगा।

सभी लोक सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि सूचना के अधिकार के तहत सूचना विहित प्रपत्र में ही देना सुनिश्चित करें और इसके लिए सभी अपने-अपने कार्यालयों में पंजी का संधारण भी करें। अपर समाहर्ता ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना के अधिकार के तहत जो पोस्टल आर्डर के माध्यम से शुल्क प्राप्त होती है उसे संबंधित पोस्ट ऑफिस में जमा कर चेक के माध्यम से सरकार के निर्धारित हेड में जमा करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर राजीव रंजन प्रभारी पदाधिकारी, प्रशांत अभिषेक वरीय उप समाहर्ता, उमेश कुमार भारती एसडीएम नवादा सदर, सत्येंद्र प्रसाद जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, कार्यपालक अभियंता क्रमशः विद्युत और भवन के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

कारा मंडल नवादा में त्रिदिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ

नवादा : मंडल कारा नवादा में महिला कैदियों को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत मेंहदी बनाना ठोँगा बनाना , रंगोली बनाना, राखी बनाना सिखाया जाएगा। जेल अधीक्षक अभिषेक कुमार पांडे ने बताया कि महिला बंदियों को सबल और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से महिला बंदियों को मेहंदी बनाना,राखी बनाना, रंगोली एवं ठोंगा बनाना सिखाया जाएगा।

पांडे ने बताया की प्रथम दिन सबसे पहले महिला बंदियों ने मेहंदी बनाना सीखी । महिला बंदियों ने बहुत रुचि दिखाई और एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी बनाकर बहुत खुश हुए। उन्होंने बताया की सभी सीख रहे बंदियों के बीच मेहंदी प्रतियोगिता कराया जाएगा और सभी विजेता को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। फिर ब्यूटीशियन का साप्ताहिक कोर्स शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया की ये कार्यक्रम संगीत शिक्षक विजय शंकर पाठक के देख रेखऔर सृजन आर्ट्स के ट्रेनर आंचल कुमारी द्वार सभी को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।

कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

नवादा : शुक्रवार को अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कारी प्रसाद महतो की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। मौसम परिवर्तन अनुकूल खेती के लिए तिल का डेमोंसट्रेशन कराया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र की तरफ से डायरेक्ट 440 एकड़ में डेमोंसट्रेशन कराया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केसीसी बैंक के साथ समन्वय स्थापित कर केसीसी को बढ़ाने के लिए उन्होंने दिशा निर्देश दिया। जल संचय योजना अंतर्गत उसके प्रगति को बढ़ाने के लिए किसानों के बीच प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें । फर्टिलाइजर की बिक्री के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय टीम बनाया गया ताकि फर्टिलाइजर(खाद) को अधिक बिक्री ना हो इसके लिए टीम बनाकर निगरानी करने का दिशा निर्देश दिया।

अपर समाहर्ता ने कहा कि धान, खरीफ फसल के लिए सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर गुणवत्ता के साथ उर्वरक की बिक्री कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी- श्री लक्ष्मण प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी , वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र शेखोदेवरा – रंजन कुमार सिंह, जिला गब्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण – गुंजन कुमार, सहायक निदेशक मिट्टी जांच प्रयोगशाला नवादा – राजीव रंजन यादव उपस्थित थे।

आहर में बीएमपी जवान,तालाब में युवक व नहर में डूबने से महिला की मौत

नवादा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आहर,तालाब व नहर में डूबने से बीएमपी जवान समेत तीन की मौत हो गयी। रोह प्रखंड क्षेत्र के नजरडीह गांव में आहर में डूबने से बीएमपी जवान की मौत हो गयी । मृतक पटना में पदस्थापित थे तथा तीन दिनों पूर्व खेती के लिये घर आये थे। बताया जाता है कि 35 वर्षीय राजीव सिंह अपने चचेरे भाई 10 वर्षीय निरंजन सिंह के साथ खेत से वापस घर लौट रहे थे।

अचानक बारिश आ जाने से दौङकर आने के क्रम में आहर में पैर फिसलने के गहरे पानी में डूब गये। काफी मशक्कत से स्थानीय लोगों के सहयोग से चार घंटे के खोज के बाद बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद गांव से लेकर पूरे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के कोनन्दपुर गांव में आहर में डूबने 28 वर्षीय अवधेश मांझी की मौत हो गयी। मृतक दो बच्चों के साथ पत्नी को छोड़ गयी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के माफी कोयरीटोला निवासी मुन्नु राम की 38 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौत पौरा नहर में डूबने से हो गयी। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा। बीडीओ ने आश्रित को 20 हजार रुपये का चेक सौंपा है। मृतक के आश्रितों को विधायक अरूणा देवी आदि ने सांत्वना दी है।

विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के अलवां गांव में युवक की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। मृतक बाबूलाल प्रसाद यादव का 26 वर्षीय पुत्र साधु कुमार घर से बाहर जा रहा था कि रास्ते में विद्युत प्रवाहित पोल से टकराने के कारण मौत हो गयी। परिजनों ने आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया । बता दें जिले में विद्युत स्पर्शाघात से लगातार मौत की घटना आम हो गयी है।