13 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

भ्रमण के क्रम में डीएम ने किया शिशु गहन केन्द्र का शुभारंभ

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रजौली अनुमंडल में अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में पोषण पुनर्वास केन्द्र, शिशु गहन चिकित्सा इकाई में 10 बेड का शुभारंभ, फ्लोरोसिस से ग्रसित दिव्यांग मरीजों को ट्राई साइकिल का निःशुल्क वितरण का शुभारंभ किया गया तथा पीकू में 40 बेड शीघ्र निर्माण करने का आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद, डॉ0 अशोक कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मीगण आदि उपस्थित थे।

अनुमंडलीय अस्पताल रजौली के निरीक्षण के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा भ्रमण के दौरान अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर में बीएमपी कैंप का निरीक्षण किया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।

swatva

तत्पश्चात् भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सिरदला प्रखंड के नक्सल थाना में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में शनिवारीय भूमि विवाद निष्पादन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद से संबंधित 107 एवं 144 की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 144 के भौतिक सत्यापन का फोटोग्राफ्स सहित प्रतिवेदन भेजें।

पंचायत स्तर पर भूमि विवाद से संबंधि तमामले को गंभीरता से लें। प्रथम, द्वितीय सुनवाई के बाद दोनों पक्षों का सीसीए का प्रस्ताव भेजें। सरकारी जमीन को लेकर कोई अतिक्रमण से संबंधि मामले को स्थानीय स्तर पर ही आपसी समझौता के माध्यम से सुलह कराएं ताकि दोनों पक्षों के बीच आपसी तनाव एवं मनमुटाव उत्पन्न ना हो। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, थाना अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

मंदिर निर्माण को ले भिड़ गए थे दो समुदाय, 108 लोगों पर हुआ 107 की कार्रवाई

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बनियाबीघा गांव मे पिछले बुधवार को मंदिर निर्माण को ले गांव में ही दो समुदाय के लोगो मे झड़प और वाद विवाद काफी हो जाने से जिला से प्रशासन आकर मामला को शांत किया गया था। इसी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आज़ाद ने दोनो पक्षो के 108 को मुदालय बना कर 107 लगा देने की बात आई।

शनिवार को रजौली से कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश शरण शर्मा ने वनियाबीघा पंचायत सरकार भवन आकर सभी 108 लोगो को बांड भराने की बात की गई। बता दे कि बुधवार 9 जून को दिन के 12 बजे एकाएक गांव के ही  दो समुदाय के बीच झड़प और मारपीट हो गई। इसके बाद तुरंत थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद दल बल के साथ पहुंच कर मामला को शांत करने लगे, लेकिन वाद विवाद ज्यादा होने पर जिला मुख्यालय खबर किया तुरंत रजौली अनुमंडल अधिकारी चंद्रशेखर आजाद व एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री तथा अन्य दो तीन थाना के थानाध्यक्ष भी दल बल के साथ पहुंच कर कैम्प कर मामला को शांत करा दिया।

बताते चलें कि जिस स्थान पर मंदिर निर्माण काफी दिन से धीरे धीरे हो रहा था। वहीं पर कब्रिस्तान भी था। इसी में एक समुदाय के लोगों ने अगर कब्रिस्तान नहीं बना तो हम लोग मंदिर भी नही बनाने देंगे और जहां तहां यही सोशल मीडिया से वायरल कर दिया। इसी बात को लेकर दो समुदाय के बीच झड़प हुआ था। घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी आकर दोनो समुदाय को स्थल पर किसी तरह का निर्माण नही करने का निर्देश देकर चले गए। इसी क्रम में शनिवार को अनुमंडलाधिकारी के निर्देश पर बनियाविघा के घटनास्थल से संबंधित 108 लोगो पर धारा 107 लगा दिया।

इसके आलोक में कार्यपालक दंडाधिकारी ने बनियाविघा जाकर सभी 107 धारा लगने वालों पर कैम्प लगाकर उस विवादित स्थल पर किसी तरह का निर्माण में सहायता करने पर जुर्माना तथा विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए बांड बना कर छोड़ दिया। मालूम हो कि 107 के तहत आरोपित एक दूसरे के पास नहीं जा सकते। एक दूसरे से बोल नहीं सकते। यहां तक कि उनके एक दूसरे को देखने पर भी मनाही होगी। अगर उन्‍होंने नियमों का उल्‍लंघन किया तो वे कानून कार्रवाई की जद में आएंगे ।

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, वार्ड सदस्य समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जांच आरंभ

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से जबरन मारपीट कर दुष्कर्म करने के आरोप में वार्ड सदस्य समेत चार लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है। मामले में गहन जांच जारी है। थानाध्यक्ष खुद मामले पर कड़ी नजर बनाए हे हैं।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पीड़ित युवती का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामला के खुलासा हो पाएगा। पीड़ित के बयान पर दुष्कर्म के आरोप में राजन पंचायत के गोरियड्डा गांव के विक्की कुमार, बाल्मीकि चौधरी, आलो देवी एवम वार्ड सदस्य दिलीप साव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। पीड़िता के आवेदन के आधार पर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।

पीड़िता का कहना है कि उसके साथ मारपीट व दुष्कर्म करने की कोशिश की गई है। मामले को लेकर थाना पूरी तरह अलर्ट है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा। मामले को लेकर आरोपी ने बताया कि हमलोगों को झूठे केस में फंसाने की साजिश की जा रही है। उनका कहना है कि स्थानीय लोगों ने दुश्मनी साधने के लिए यह षड़यंत्र रचा है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। मामले में जल्द ही खुलासे की उम्मीद है।

पीएम आवास को ले बीडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड परिसर अवस्थित नवनिर्मित प्रखण्ड भवन में शनिवार को बीडीओ संजीव कुमार झा ने आवास पर्यवेक्षक एवं आवास सहायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया। बीडीओ ने आवास सहायकों को प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लंबित पड़े प्रधानमंत्री आवास योजना को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2021-22 को लेकर पात्र लाभुकों का चयन कर उनसे आवश्यक कागजात यथा जॉब कार्ड,आधार कार्ड,बैंक पासबुक आदि संग्रह करने का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक के दौरान बीडीओ ने पंचायत वार अधूरे पड़े पीएम आवास की भी समीक्षा की व भौतिक स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान आवास योजना की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बीडीओ झा ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि जो लाभुक सरकारी योजना की राशि लेकर आवास निर्माण कराने में आनाकानी कर रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं उनकी रिपोर्ट करें ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। बीडीओ ने आवास सहायकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि हर हाल में योग्य लाभुक को ही सरकारी योजना का लाभ दें। साथ ही उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी पंचायतों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास योजना की जमीनी हकीकत की जांच करेंगे। मौके पर आवास पर्यवेक्षक संतोष कुमार,डाटा इंट्री ऑपरेटर रत्नाकर कुमार समेत सभी आवास सहायक मौजूद थे।

समाजसेवी ने गरीबों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

नवादा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन अवधि में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए समाजसेवियों के द्वारा भी सैनिटाइज्ड करने का अभियान चलाया जा रहा है। लॉकडाउन के कारण गरीबों के बीच भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है। खासकर दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों को अधिक परेशानी हो रही है।

जिसको देखते हुए नवादा नगर के चौधरी नगर निवासी समाजसेवी प्रिंस कुमार ने लगभग 200 जरूरतमंदों के बीच चावल और दाल वितरण किया। साथ ही लोगों को मास्क सैनिटाइजर व साबुन दिया गया। समाजसेवी प्रिंस ने कहा कि पार नवादा चौधरी नगर स्थित अपने आवास पर शिविर लगाकर लगभग 200 जरूरतमंदों को 5 किलो चावल, दाल, सैनिटाइजर, मास्क, डिटॉल तथा साबुन के साथ मल्टीविटामिन टेबलेट दिया गया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को ऐसे कामों में आगे आकर गरीबों की सेवा करनी चाहिए।

08 लीटर महुआ शराब बरामद, महिला समेत चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 08 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में महिला समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर कस्बा पचरूखी गांव में बब्लू चौधरी, गूंजा कुमारी व लालती देवी के घर की गयी घेराबंदी कर तलाशी के दौरान कुल 08 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही तीनों बिक्रेताओ को गिरफ्तार कर लिया।

इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच रहीमपुर गांव में छापामारी कर उत्पाद अधिनियम के तहत फरार चल रहे आरोपी गिरानी मांझी पिता मदन मांझी को गिरफ्तार कर लिया । कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चार दिनों से लापता मासूम की हत्या, आरोपी पति पत्नी को पुलिस किया गिरफ्तार

नवादा : जिले हिसुआ थाना क्षेत्र के देवरी ग्राम से 6 साल का मासूम पिछले 3 दिन से लापता था। जिसके बाद परिजनों के द्वारा थाना में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की गई थी।लेकिन तीन दिनों के बाद बच्चे का शव बरामद किया गया है।शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। थानाध्यक्ष ने बताया बच्चे के शव को घर से ही बरामद किया गया है। शव को गेहूं के बोरा में रख कर फेंका गया था। घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया है।

क्या था पूरा मामला :-

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिसुआ थाना क्षेत्र के हादसा पंचायत अन्तर्गत ढेउरी ग्राम में विगत गुरुवार को अजीत चौरसिया का पुत्र मंखुश कुमार गाँव में ही ट्यूशन पढ़ने गया था,जिसकी उम्र 6 वर्ष है। मंखुश घर से 200 मीटर की दूरी पर पढ़ने गया था। जब मंखुश ट्यूशन से वापस आ रहा था तो चंद्रिका प्रसाद चौरसिया के घर के पास पहुंचा था। उसके बाद मंखुश नीतीश कुमार उम्र 22 वर्ष के घर के पास से गायब हो गया।

परिजनों ने बताया कि मंखुश के माता -पिता से नीतीश चौरसिया का झगड़ा चलता था और 10 दिन पहले भी नीतीश ने मंखुश के माता – पिता को धमकी दिया था की तुम्हारे बेटा को उठा लेंगे इसके ठीक  11 वे दिन मखुश गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद जब मंखुश का कुछ पता नहीं चला, तो परिवार वालों ने हिसुआ पुलिस को इसकी सूचना दी।

हिसुआ पुलिस गाँव आई और नीतीश चौरसिया के घर की तलाशी ली तो मंखुश के दाहिने पैर का चप्पल नीतीश चौरसिया के घर के बाहर मिला जिसे पुलिस ने खुद जप्त किया। जब पुलिस ने नीतीश को फोन किया तो नीतीश बोला कि हम काम कर रहे हैं, आधा घंटा में आ रहे हैं। पुलिस वापस चली गयी लेकिन नीतीश घर नहीं आया। मंखुश के पिता अजीत चौरसिया ने लिखित रूप से नीतीश चौरसिया के खिलाफ हिसुआ थाने में प्राथमिकी हेतु आवेदन दिया है।

जांच में जुटी पुलिस :- 

इस संबंध में हिसुआ थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि मामले को गंभीरता पूर्वक लिया गया है। मामले को लेकर हिसुआ थाने में प्राथमिकी भी दर्ज किया गया है, जिसका कांड संख्या 306 / 21 है। इस मामले में पुलिस तत्परता से विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। देवरी ग्राम में खोजी कुत्ता द्वारा संबंधित लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल पुरा मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस कार्रवाई में लगी है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप हो जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा की इस मामले में आरोपी पति- पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रोटरी क्लब ने ऑक्सीजन बैंक का किया शुभारंभ, जल्द शुरू होगी एंबुलेंस सेवा

नवादा : रोटरी क्लब के सौजन्य से नगर के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवम रेजीडेंसी में ऑक्सीजन व कंस्ट्रेटर बैंक की शुरुआत की गई। रोटेरियन आरपी साहु व डॉ.मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से इसका शुभारंभ किया। अब नवादा के मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। ऑक्सीजन से संबंधित होने वाली समस्या का समाधान किया जाएगा।

रोटेरियन आरपी साहु ने बताया कि रोटरी क्लब नवादा का यह कार्य काफी सराहनीय है। रोटरी क्लब की ओर से बहुत जल्द एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी। एंबुलेंस सेवा लोगों को सुलभता से सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष रोटरी क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य होना है। जिलेभर में पीपल, बरगद, महुगनी, आम, शीशम समेत अन्य 25 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण दिवस के अवसर पर 500 पौधा लगाया गया है।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष नित्यानंद चौरसिया एवं सचिव श्याम अग्रवाल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सदस्यों के सामूहिक प्रयास से ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है। रोटरी क्लब आने वाले दिनों में नवादा के लिए एक बेहतर प्रयास करेगी। जिससे आम लोगों को सहूलियत होगा। रोटेरियन बंधुओं ने कहा कि ऑक्सीजन बैंक होटल शिवम रेजिडेंसी में शुरू किया गया है। 24 घंटे लोगों को यहां से ऑक्सीजन सिलेंडर, कंस्ट्रेटर मशीन उपलब्ध हो सकेगी।

मौके पर श्याम अग्रवाल ने कहा कि रोटरी का यह कार्य मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर रोटेरियन वजीर प्रसाद, मनोज कुमार, सुनील कुमार, डॉ. केपी सिंह, नवीन कुमार सिन्हा छवि, केपी मगहिया, शशि भूषण, मुरारी मनोहर, राजेश्वर प्रसाद राजेश, पंकज झुनझुनवाला, चेतन कुमार आदि मौजूद थे ।

जाब कार्ड जांच की मांग

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड लोदीपुर जफरा निवासी सुबोध सिंह ने डीएम को आवेदन देकर जॉव कार्ड जांच करने की मांग किया है। बताया जाता है कि लोदीपुर जफरा गांव मेंं मनरेगा के तहत काम कराया जा रहा है। इस गांव में जफरा गांव से मुसहरी तक सम्पर्क पथ का निर्माण हो रहा है,जिसमें मिट्टी भराई का काम हो रहा है । साथ ही साथ आरसीसी पुल का भी निर्माण हो रहा है। सबसे रोचक तथ्य यह है कि इस काम में जहां महादलित परिवार के खाते मे राशि भेजी जा रही है,वही सामान्य जाति के खाते में भी राशि भेजा जा रहा है।

यों कहा जाय कि सामान्य जाति के लोग भी मनरेगा के तहत जॉव कार्डधारी है। जबकि एक दिन भी उनलोगों के माध्यम से इस योजना में काम नहीं किया गया है। सभी जीविका समूह के सदस्य है। इसके अलावा इस मद से लोदीपुर जफरा में पईन की सफाई,वाहा पईन की सफाई,चक टेडुआ की सफाई का कार्य किया गया है, जो काम केवल खानापूर्ति किया गया है। कहा गया मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक की मिलीभगत से रूपया की निकासी कर लिया गया है।
इस गांव में हुए कार्य को वरीय पदाधिकारी से जांच कराकर गुणवतापूर्ण कार्य कराने का आदेश दिया जाय।

उन्होंने कहा कि जॉव कार्डधारियों में अनिल सिंह की पत्नी कमला देवी, व पुत्र विकास कुमार,अविनाश कुमार,निवास कुमार है,जिनका जाब कार्ड संख्या क्रमश;2425 व 2426,2431,,2443 है,वाल्मिकी सिंह की पत्नी सोशिला देवी का 2427, सुनील सिंह के पुत्री अंजली कुमारी,का 2429, व पुत्र अमित कुमार का 2428,पत्नी जियंता देवी का 2440 जॉव कार्ड संख्या है। इसके अलावा कई जॉवधारी है। जो जांच का बिषय है।

उल्लेखनीय है कि सुनील सिंह की पत्नी ओड़ो पंचायत की र्वष 2006 में सरपंच पद से निर्वाचित हुई थी इस संबंध में पीटीए रविन्द्र सिन्हा के मोबाइल संख्या 9123170654 पर रविवार को 4 बजकर 1 मिनट पर उनका राय जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं करने से उनका पक्ष नहीं रखा जा सका। सनद रहें कि यह हाल केवल ओड़ो पंचायत के साथ अन्य पंचायतों में मनरेगा योजना में खेल चल रहा है,जो उच्च अधिकारियों के जांचोपरांत ही राजफाश होने की सम्भावना है ।

5 लीटर महुआ शराब बरामद,चार आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गावां में पुलिस ने शनिवार की रात में छापेमारी किया। इस दौरान नारदीडीह मुसहरी से शांति देवी को 5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पेश गांव में सुदन चौधरी व कुझा गांव में जानकी चौहान को शराब बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

सभी आरोपी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। भदौर निवासी विद्या मांझी की गिरफ्तार हुई है।उक्त आरोपी शराब कांड में फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सभी आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पूर्व विधायक समेत अन्य लोगांं ने दिया उज्जवलकांत को बधाई

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के डोमावर निवासी राजकुमार प्रसाद कुशवाहा व उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका कांति सिन्हा का पुत्र उज्जवलकांत को वीपीएससी परीक्षा में आरडीओ के पद पर चयनित होने पर बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

इसी कड़ी में शनिवार की देर रात में अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच के संरक्षक सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा, अध्यक्ष राम किशुन महतो, सचिव रामानंद प्रसाद,गया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार,सम्राट अशोक कुशवाहा धर्मशाला राजगीर अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा संरक्षक महेश कुशवाहा, रामचंद्र प्रसाद, आनंदी कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष कृष्णचन्द्र चक्रवर्ती ,विनोद कुमार अकेला समेत अन्य लोगों ने बीपीएस चयनित आरडीओ (बीडीओ) उज्जवल कांत के आवास पर पहुंचे और बुक्के व अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविय की कामना की। साथ ही साथ इस पद पर रहकर आगे गरीबों के कार्य के साथ सत्य पथ पर चलने का सुझाव दिया।

जमीनी विवाद में मारपीट व गोलीबारी, पांच जख्मी, आठ गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोरहा गांव में एक ही समुदाय के दो गुट जमीनी विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए। मारपीट व गोलीबारी की घटना में 5 लोग जख्मी हो गए। बताया जाता है कि रास्ते को ले हुए में दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे एवं ईट पत्थर चलने लगा। यहां तक के दोनों पक्ष गोलीबारी पर उतर गए। जिसमें दोनों तरफ से कई फायरिंग किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है।

थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जमीनी विवाद में रास्ते से निकासी को लेकर एक ही गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें एक पक्ष से 3 एवं दूसरे पक्ष से 2 लोग घायल हो गए हैं। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन ले लिया गया है। प्रथम पक्ष के तीन लोग लाक्षो महतो, भृगु नंदन प्रसाद, सचिन कुमार को धारा 341, 323, 504, 506, 354, 379, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वहीं दूसरे पक्ष के पांच लोग टुनटुन कुमार, आनंदी कुमार, सहदेव प्रसाद, मिथिलेश कुमार एवं पंकज कुमार को धारा 341, 323, 504, 506, 307, 34 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। सभी गिरफ्तार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर प्रथम उपचार एवं कोविड परीक्षण करा कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ब्लॉक परिसर में घुसकर हंगामा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल ब्लॉक परिसर में बीडीओ के साथ दुर्व्यव्यवहार कर हंगामा करने एवं अंचल गार्ड की पिटाई करने के मामले में मुख्य अभियुक्त बिझो गांव निवासी नीतीश मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। कौआकोल थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर युवक नीतीश मांझी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की शिनाख्त कर शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा।

बता दें कि 8 जून को बिझो गांव के दर्जनों शरारती तत्वों ने ब्लॉक कैम्पस में घुसकर जमकर उत्पात मचाया था। इस दरम्यान कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा के साथ दुर्व्यव्यवहार कर प्रखण्ड परिसर की सुरक्षा में तैनात बिहार पुलिस के जवान वीरेंद्र कुमार एवं होम गार्ड सच्चिदानन्द सिंह की पिटाई भी कर दी थी। इस मामले में अंचल गार्ड के प्रतिवेदन पर बीडीओ द्वारा नीतीश मांझी समेत अन्य अज्ञात लोगों पर कौआकोल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

06 लीटर महुआ शराब जब्त, धंधेबाज समेत 8 शराबी भेजे गए जेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने रविवार को 6 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। शराब से जुड़े 07 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। एसएचओ कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि महुडर गांव में छापेमारी कर धमौल थाना क्षेत्र के जमहरिया गांव निवासी शिरी मांझी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक गैलन में लगभग 7 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

इसी गांव में शराब के नशे में भरत रविदास को जबकि गुआघोघरा गांव निवासी राजो यादव एवं राजो यादव वहीं इस्लामपुर मधुरापुर गांव निवासी मोहम्मद तनवीर एवं मोहम्मद इरफान आलम को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। शराब के मामले में पूर्व से अभियुक्त रहे हेठली मंझिला निवासी गिरानी राजवंशी एवं बंदैली कला निवासी रामाशीष मांझी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अवैध रुप से चल रही कई आरा मीलें, समाप्त हो रही वनों की हरियाली

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में वन माफियाओं द्वारा विभाग के स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से कई आरा मीलें अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। वन माफियाओं द्वारा खुले रूप से वनों से हरी हरी बेसकीमती लकड़ियों को कटवाकर इन आरा मीलों पर चिरवाने का काम किया जाता है।जिससे एक तरफ इस अवैध धंधे से सरकार को राजस्व का चुना लगाने का काम किया जा रहा है तो दूसरी तरफ पर्यावरण दूषित होने के साथ ही वन की हरियाली समाप्त हो रही है।

इतना ही नहीं जंगलों की अंधाधुंध कटाई से उसमें निवास करनेवाले वन्य प्राणियों की जिंदगी खतरे में है। बता दें सरकार द्वारा पर्यावरण को दूषित होने से बचाने तथा जंगलों में हरियाली कायम रखने के उद्देश्य से प्रति वर्ष करोड़ों रुपया पेड़ लगाने तथा उसकी सुरक्षा पर खर्च कर रही है। पर कौआकोल में इसके विरुद्ध जो रक्षक है वही भक्षक वाली कहावत चरितार्थ होकर रह रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here