मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “बाढ़” को दी सौगात, नवनिर्मित सामुदायिक भवन का किया वर्चुअल उदघाटन
बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ को सामुदायिक भवन की एक बड़ी सौगात दी है। जिसका उदघाटन वर्चुअल तरीके से किया। इस सामुदायिक भवन के बनने से लोग काफी खुश हैं, क्योंकि यहां बाहर से आने वाले नेताओं और अधिकारियों को रहने के लिये कोई भी सरकारी भवन नहीं होने के कारण काफी कठिनाई होती थी और साथ ही किसी तरह के बड़े सरकारी या गैर सरकारी समारोह एवं सम्मेलन करने के लिये कोई सुविधा संपन्न भवन नहीं था।
मौके पर नवनिर्मित सामुदायिक भवन में आयोजित समारोह को संबोंधित करते हुये पूर्व मंत्री नीरज कुमार एवं विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने कहा कि प्राचीन अनुमंडल में अतिथियों के ठहरने के लिये या कोई समारोह या सम्मेलन आयोजित करने के लिये कोई भी अच्छी भवन नहीं रहने के कारण काफी कठिनाई होती थी और इस कठिनाई को देखते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भव्य सामुदायिक भवन देकर बाढ़ अनुमंडल में विकास होने का संदेश दिया है तथा मुख्यमंत्री बाढ़ क्षेत्र के विकास लिये हमेशा चिंतित रहते हैं।
वहीं पुराने और जर्जर डाक बंगला का नव निर्माण भी सरकार की एक अच्छी पहल है। मौके पर ज़िला परिषद अध्यक्षा अंजू देवी, डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह,जद(यू)प्रदेश महासचिव प्रो०शंकर सिंह,अशोक चन्द्रवंशी,उप मुख्यपार्षद परमानन्द सिंह सहित कई पार्टी कार्यकर्ता एवं कई अधिकारी मौजूद थे।इस समारोह में लोगों की काफी भीड़ थी।मौके पर मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री श्रीकुमार और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के संबोधन को भी सुना।
भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में संगठन को मजबूत और विस्तार करने पर हुई चर्चा,अंत में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
बाढ़ : स्टेशन रोड स्थित एलआईसी भवन परिसर में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। बैठक में संगठन को मजबूत एवं विस्तार करने पर काफी चर्चा की गई। प्रदेश आये पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिये कई कार्यक्रम बनाये गये हैं।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री अमृता भूषण, भाजपा के चर्चित पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, अधिवक्ता प्रमोद कुमार ,सुभाष रंजन रमण, अवधेश सिंह, राजेश कुमार राजू, दिलीप कुमार टुनटुन, सुषमा देवी, संजीव कुमार मुन्ना सहित सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने सभी मंडल अध्यक्षों से कहा कि जिला एवं प्रखंड तथा बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाना है। वहीं बैठक के अंतिम दौर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि संगठन को सरकार का अंग बनाना मेरा काम है और कार्यकर्ताओं से अपील है कि सरकार के कार्यों को गांव- गांव के गरीबों और असहायों एवं जन सामान्य लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये सारी योजनाओं की जानकारी दें और योजनाओं का लाभ दिलाने में लोगों की मदद करें। प्रधानमंत्री द्वारा लागू किये गये योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भाजपा कार्यकर्ताओं का काम है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट