17 जुलाई : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

भोजपुर जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश

आरा : जिला पदाधिकारी, भोजपुर ने आज कई बिन्दुओं पर नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इसमें नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा/ कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, पीरो /कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत गड़हनी, कोईलवर, जगदीशपुर, बिहिया एवं शाहपुर उपस्थित थे। बैठक में नल-जल योजना/ नली-गली से संबंधित कार्यान्वित योजना/ कचरा प्रबंधन के संबंध में किये जा रहे कार्य की अद्यतन स्थिति/राजस्व संग्रहण/ साफ-सफाई कार्य/ पी0एम0एस0 निधि योजना/ भविष्य में नगर निगम, नगर परिषद एवं नगर पंचायत अंतर्गत होने वाले कार्य आदि की विस्तृत समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निदेश दिये गये।

हर घर नल का जल एवं घर तक पक्की गली नालिया शहरी क्षेत्र की समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत द्वारा जानकारी दी गयी कि हर घर नल का जल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं कुछ नगर पंचायत में पक्की गली नालिया का कार्य शेष है। जिस पर सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत को पक्की गली नालिया का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही उक्त दोनों योजना के संचालन में किसी प्रकार की समस्या होने पर उसके संबंध में आवेदन/शिकायत प्राप्त करने हेतु सभी नगर पंचायत में कांउटर लगवाकर आवेदन प्राप्त करने/इस आशय का फ्लैक्स लगवाने एवं संबंधित से उसका निराकरण कराने हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, पीरो का निदेशित किया गया।

swatva

सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, पीरो को संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना तैयार कर शहरी क्षेत्रों के सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराने का निदेश दिया गया। कचरा प्रबंधन से संबंधित कार्य यथा Land Fill Site ,oa Processing Pit के निर्माण संबंधित कार्यों में तेजी लाने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, पीरो को दिया गया।

सभी वार्डों में डोर टू डोर ठोस एवं तरल कचड़ा प्रतिदिन संग्रहित कराने एवं सभी वार्डों में प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य कराने, समय समय पर नाला उड़ाही का कार्य कराने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, पीरो एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, आरा को दिया गया। जल-जमाव वाले क्षेत्रों को चिन्ह्ति कर वहा अस्थायी नालों का निर्माण कर जल निकासी की व्यवस्था कराने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर परिषद बिहिया को दिया गया। सभी नगर पंचायत एवं नगर परिषद पीरो को राजस्व संग्रह के कार्यों में तेजी लाने हेतु निदेशित किया गया।

पी0एम0स्वानिधि योजना की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा लाभुकों के लोन की स्वीकृति के संबंध में बैंक द्वारा अनावश्यक रूप से विलंब किये जाने के संबंध में जानकारी दी गयी। इस संबंध में नोडल पदाधिकारी, बैंकिंग/ एल0डी0एम0, पी0एन0बी0, आरा को पी0एम0एस0 निधि योजना अंतर्गत लाभुकों के प्राप्त आवेदन एवं उसके निष्पादन के संबंध में संबंधित बैंकों को निदेशित करने का निदेश दिया गया।

विभागीय निदेश के आलोक में ओवरहेड वाटर टैंक का निर्माण वार्ड में कराने का निदेश सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, पीरो को दिया गया। सात निश्चय पार्ट-2 अंतर्गत सभी नगर पंचायत एवं नगर परिषद में वृद्धावस्था आश्रम, बहुमंजिला इमारत, आश्रय स्थल बनाया जाना है जिसके लिए सर्वे कार्य सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं नगर परिषद, पीरो को माह जुलाई 2021 तक पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

भोजपुर में डायरिया से 6 बच्चों की मौत, 11 अन्य की स्थिति खराब

आरा : भोजपुर जिला के गढ़हनी पंचायत के बडोरा पंचायत में पश्चिम टोला के पहर्पुर गाँव में डायरिया से पिछले 72 घंटों के करीब आधा दर्ज़न बच्चों की मौत हो गयी साथ ही ग्यारह अन्य की तबीयत भी खराब है| मरने वालों में एक मासूम बच्ची और 5 लड़के शामिल हैं. मृतकों की पहचान इंदल राम की बेटी रजनी कुमारी (3), बिजेंद्र राम के बेटे महाबीर कुमार (4), बिजेंद्र राम के बेटे अरुण कुमार (3), उपेन्द्र राम के बेटे प्रमोद कुमार (2), नमी राम के बेटे राज कुमार (3) और जितेंद राम के बेटे रवि कुमार (3) के रूप में की गई है. डायरिया से पीड़ित बच्चों में मनीष कुमार (12 महीना), मधु कुमारी (12 महीना), राधिका कुमारी (4), संकित कुमार (3), बसंती कुमारी (4), कविता कुमारी (18 महीना), काजल कुमारी (7), चंदा कुमारी (4), कमलेश कुमार (5), राज रानी (12 महीना) और अमरेश कुमार (12 महीना) शामिल हैं।

भाकपा माले के अगिअव से बिधायक मनोज मनिल ने बताया कि डायरिया से बच्चों की मौत हुयी है पर भोजपुर डीएम् रौशन कुशवाहा तथा सिविल सर्जन एल पी झा इस बात से अनभिज्ञ हैं| मनोज मंजिल ने बताया कि गाँव की स्थति बहुत ख़राब है तथा चरों तरफ गन्दगी का अम्बार हैं जिससे बिमारी फ़ैल रही है| प्रशासन को खबर करने के बावजूद सफाई की कोई व्यवस्था नही की गयी है।

मनोज मंजिल ने आगे कहा कि एक तरफ बिहर सरकार गरीबों की सुरक्षा की दुहाई देती है तथा खासकर कोरोना काल में सभी को विश्व स्वास्थ्य संगठन भी साफ़ सफाई पर जोर दे रहा है पर हकीकत यह है कि ज़मीनी स्तर पर ऐसी कोई व्यवस्था नही है| सभी सरकारी घोषणाएं खोखली साबित हो रही है और सरकार गरीबों की जिंदगी की कीमत पर अपनी राजनीति चमकाने में लगी है| उन्होंने बताया कि भोजपुर डी एम् से बात कर तुरंत मेडिकल टीम भेजने को कहा है| इस रिपोर्टर ने भोजपुर के डीएम और सिविल सर्जन से बात करने की कोशिश की पर उनकी तरफ से कोई जवाब नही दिया गया|

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here