17 जुलाई : नवादा की खबरें

0

करंट की चपेट में आने से मानव बल की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के कोशी मोड़ के निकट 11 हज़ार हाई वोल्टेज तार के चपेट में आने से बिजली विभाग के मानव बल बिजली मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी। इससे इलाके में हड़कम्प मच गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया जिससे कई घंटों तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार कृषि फीडर में गड़बड़ी आने के कारण मानव बल शंकर यादव का पुत्र 22 वर्षीय अखिलेश कुमार बनाने गया था। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद मिस्त्री का शरीर खम्भे पर घंटों लटका रहा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि फीडर की लाइन कटी हुई थी। लेकिन मौत कैसे हुई है मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।

swatva

बताया जा रहा है की 22 वर्षीय युवक की नौकरी 2 साल पूर्व हुई थी। पहला ज्वाइनिंग काशीचक में हुई थी। एक साल से रोह बिजली विभाग में मानव बल बिजली मिस्त्री के रूप में काम कर रहे थे। मिस्त्री की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने कहा कि काफी अच्छे विचार के व्यक्ति थे जिनकी इस तरह का दर्दनाक मौत हुआ है। इसमें पूरी लापरवाही स्थानीय बिजली विभाग की है। अगर लाइन कटी रहती तो मौत कैसे होती? कहीं ना कहीं बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही नौजवान युवक की दर्दनाक मौत हुई है।

ब्लैक फंगस की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत, शिक्षा जगत में शोक

नवादा : जिले के रोह प्रखंड के कसमारा गॉंव निवासी व बीजेपी के पूर्व जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा की पत्नी रेणु कुमारी की गुरुवार को पटना में ब्लैक फंगस के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। मौत की खबर रोह पहुंचते ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के अनुसार मार्च में शिक्षिका रेणु कुमारी बुखार से पीड़ित हो गई थी। जिनका ईलाज जिला मुख्यालय के केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल में हुआ। पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद घर चली गई। लेकिन एक सप्ताह बाद उनका चेहरा फिर से सूज गया। जिसके इलाज के लिये उन्हें 24 मार्च को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने ब्लैक फंगस होने की बात कही। लगभग तीन माह के गहन चिकित्सा के बाद भी बच नहीं सकी और गुरूवार की दोपहर उनकी मौत हो गई।

मौत के बाद उनके परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। उनका दाह संस्कार कसमारा गॉंव स्थित श्मशान घाट पर किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित थे। पूर्व मुखिया रंजीत यादव के अलावा शिक्षक संघ के विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष रंजीत कुमार, अविनाश कुमार निराला, मिथिलेश कुमार, कृष्णनंदन प्रसाद, सरयुग प्रसाद आदि ने शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।

विधि महाविद्यालय के हैं प्राचार्य पर बहू को प्रताड़ित करने का आरोप

– महिला थानाध्यक्ष को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली शोभा मिश्रा ने महिला थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उनके पति मनीष पंकज और ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया है। महिला ने अपने पति के अलावा डॉ. डीएन मिश्रा, सास कला देवी, देवर अनीष पंकज, ननद पिंकी मिश्रा के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सभी आरोपित मूलत: गया जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नूतन नगर मोहल्ले के रहने वाले हैं।

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2005 में हिंदू रीति रिवाज से उनकी शादी हुई थी। शादी के पांच वर्षों तक ससुराल वालों ने अच्छे तरीके से रखा। इसके बाद मारपीट करने लगे। पति भी दूसरी युवती से प्रेम करने लगे। अब ससुरालवालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। बता दें कि डॉ. डीएन मिश्रा नवादा विधि महाविद्यालय के प्राचार्य हैं। इस बाबत महिला थानाध्यक्ष कुमारी बबीता रानी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।

40 पाउच महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : नगर पुलिस ने गोनवां गांव में छापामारी कर कर 40 पाउच महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि नगर थानाध्यक्ष को गोनवां गांव में अबैध महुआ शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में विनोद कुमार के घर घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें लगभग 40 पॉकेट महुआ शराब बरामद किया। शराब बरामद होते ही विनोद कुमार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

यशपाल मीणा द्वारा किया गया जिला राजस्व कार्यालय का औचक निरीक्षण

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा जिला राजस्व कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थिति पंजी के अनुसार सभी कर्मियों की उपस्थिति का जायजा लिया। राजस्व शाखा से संबंधित गाईड फाइल, सैरात पंजी, बंदोबस्ती पंजी, मास्टर गाइड फाइल, अभियान बसेरा, मद्य निषेध मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, दाखिल खारिज, ऑनलाइन म्यूटेशन, अतिक्रमण वाद, लगान वसूली, जमाबंदी, विधान सभा से संबंधित प्रश्न, एमजेसी, सीडब्लूजेसी, एलपीए, गजट पंजी का निर्माण, लॉग बुक, भूमि हस्तांतरण पंजी, आगत पंजी, आकस्मिक अवकाश पंजी, दखल देहानी आदि कार्यां का उन्होंने गहन जांच किया।

अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि राजस्व से संबंधित पत्र विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि हर माह कार्यालय का निरीक्षण सुनिष्चित करें एवं ससमय कार्य निष्पादन करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि आगत पंजी में डीएम एवं आयुक्त स्तर से प्राप्त पत्र अलग कलर से मार्किंग करते हुए पत्रों का शीघ्र निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने डीआईओ राजीव कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग के द्वारा फाइल मुवमेंट ट्रैकिंग हेतु सॉफ्टवेयर तैयार करें। उन्होंने कहा कि सीओ स्तर से होने वाले कार्यां का ऐप एवं लैंड डायरेक्टरी ऐप का 15 अगस्त 2021 के अवसर पर लॉच किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित ढ़ंग से राजस्व शाखा को दुरूस्त रखें। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखें। कार्यालय सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे/अग्निशखमक यंत्र क्रियाशील रखें। कार्यालय के बाहर पब्लिक कोर्ट से संबंधित मामले को नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले करें। रेकर्ड सुरक्षित रखने के लिए नए अलमीरा का क्रय हेतु प्रस्ताव भेजें। कम्प्यूटर क्रियाशील रखें। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, जिला विधि शाखा पदाधिकारी राजीव रंजन के साथ-साथ सभी कर्मीगण उपस्थित थे।

डीएम ने किया खनन विभाग की समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माइनिंग विभाग (अवैध खनन) से संबंधित जिला, अनुमंडल एवं अंचल स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार गजट नये नियमावली बिहार खनिज (समानुदान, अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण निवारण) संशोधन नियमावली के बारे में सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को विस्तृत जानकारी दी। जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा 01 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक अवैध खनन अन्तर्गत व्यापक रूप से कार्रवाई की गयी है।

जिसके तहत 19 छापेमारी, 12 प्राथमिकी, 13 ट्रैक्टर जप्त, 16 ट्रक जप्त एवं 11 गिरफ्तारियां हुई हैं। जिला पदाधिकारी ने सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बालू माफियाओं पर नकेल कसने हेतु गिरफ्तारियां सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन पर नकेल कसने हेतु फिल्ड मुवमेंट करना सुनिष्चित करेंगे एवं अवैध खनन माफियाओं को पकड़ने हेतु छापेमारी करते हुए गिरफ्तारियां हर हाल में सुनिश्चित करेंगे।

अवैध खनन के मामले में खनिज का मूल्य, स्वामित्व पर्यावरणीय क्षति के लिए भरपाई एवं बिना विधिक अधिकार के भूमि अधिग्रहण हेतु भुगतेय कर के बदले में स्वामित्व का 25 गुणा लिया जायेगा। उन्होंने अवैध बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए खरांठ मोड़, शाहपुर, चांदनी चौक वारिसलीगंज में नाका लगाकर निगरानी करने का निर्देश दिया। किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर थाना स्तर पर तुरंत कार्रवाई करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर लिप्त कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अवैध खनन माफिया का कमर तोड़ने के लिए थाना स्तर पर कार्रवाई करना सुनिष्चित करे।

हॉट स्पॉट एरिया वारिसलीगंज, तुंगी, कादिरगंज, नरहट में मद्य निषेध एवं अवैध खनन पर विशेष निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों पर हर हालत में नियंत्रण करना सुनिष्चित करें। पिछले 02 वर्षां के सभी वांछित लोगों पर कड़ी कार्रवाई करना सुनिष्चित करें। अवैध खनन में बिल्कुल पारदर्शी एवं स्वच्छता के साथ एफआईआर की कार्रवाई एवं गिरफ्तारी करना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर शराब विनिष्टीकरण का रिपोर्ट शीघ्र भेजें।

सभी अंचलाधिकारी कब्रिस्तान घेराबंदी का रिपोर्ट आज ही शाम तक भेजना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, एएसपी महेन्द्र प्रसाद बसंत्री, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद, जिला प्रभारी खनन पदाधिकारी विष्वजीत कुमार, सभी एसडीपीओ, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here