Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

हथियार के नोंक पर तीन लाख रुपए मूल्य की जेवरात की लूट

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हिरामनबिगहा निवासी सुरेन्द्र प्रसाद ने नारदीगंज थाना में मंगलवार को अपने गांव के बिनोद कुमार उर्फ पप्पु यादव समेत अन्य चार अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख् किया है कि सोमवार की रात तकरीबन 9 बजे के आसपास हिरामनबिगहा निवासी बिनोद कुमार अपने चार साथियों के साथ मेरे घर में हथियार को लेकर प्रवेश कर गया। उसके चार साथियों को पहचान नहीं हो सका। सभी शराब के नशे में थे।

जब विरोध किया तो बिनोद ने अपने हाथ मे रखे पिस्तौल दिखाकर मेरा गर्दन दबाकर जान से मारने की घमकी दिया। उसकी यह हालत देखकर मेरी पत्नी सुमित्रा देवी ने विरोध किया,तो उनलोगों ने गाली गलौज करते हुए दोनों पति पत्नी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। और कमरे में रखा गोदरेज को खोलकर तकरीबन तीन लाख का जेबरात व 13 हजार रूपये लूट लिया। उक्त जेवरात मेरे बेटे विकास कुमार की पत्नी का है,जिसकी शादी हाल के दिनों में सम्पन्न हुआ है। मेरी बहू पिछले 31 मई 2021 को मेरे बेटे के साथ विशाखापतनम चली गयी है।

घटना को अंजाम देने के बाद उनलोगो के डर से हमलोग अपने घर में ताला लगाकर बंद हो गये,और घटना की सूचना पुलिस को दिया।सूचना मिलते ही पुलिस घर पहुंचकर मामले की तहकीकात किया। पुलिस के चले जाने के बाद आधी रात को बिनोद अपने साथियों के साथ पुन: मेरे घर पर धावा बोल दिया,और ईट पत्थर फेंका। उसके आतंक से हमदोनों पति पत्नी काफी डरे सहमे हुए घर के अंदर रहे।उनलोगों के जाने के बाद किसी तरह थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाया हूं।

यह व्यक्ति अपराधी प्रवृति का है। असामाजिक व्यक्तियों से सांठगांठ है,आये दिन शराब पीकर गांव मे उत्पात मचाता है। कभी भी मेरे व मेरे परिवार की हत्या कर सकता है। ऐसे व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए जानमाल की रक्षा किया जाय,ताकि सपरिवार अमन, शांतिपूर्वक जीवन बीता सकूं। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन किया जायेगा।