जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित होगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
मधुबनी : जिले के सदर अस्पताल समेत सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर प्रत्येक माह 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में मातृ स्वास्थ्य के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सरिता ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। वैश्विक माहामरी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।
जारी पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य संस्थानों पर आने वाली गर्भवती माताओं का गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जाँच करवाना सुनिश्चित किया जाय।प्रसव पूर्व जाँच के दौरान जटिल प्रसव वाली महिलाओं की ट्रैकिंग किया जाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। ताकि मातृ मृत्यु में कमी लायी जा सके। कैंप के दौरान जटिल प्रसव वाली महिलाओं की पहचान कर इसकी सूची पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।
गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा मिलेगी :
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। बेहतर पोषण गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को होने से बचाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को जांच के बाद पोषण के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है जिससे प्रसव के दौरान होने वाली जटिलता में काफी कमी भी आती है और इससे होने वाली मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी कमी आती है।
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने का प्रयास :
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव से महिला की जान जाने की खतरा सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून सात ग्राम से कम पाया जाता है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है, गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अत्यधिक या कम वजन एवं अत्यधिक खून की कमी प्रसव संबंधित जटिलता को बढ़ा सकता है। इस दिशा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना प्रभावी रूप से सुदूर गांवों में रहने वाली महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है एवं इससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।
घपलों से बाज नहीं आ रहे रेलवे टेंडर के ठेकेदार, घटिया सामग्री से नाला का किया जा रहा निर्माण
मधुबनी : जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम के समीप रेलवे की ओर से कराए जा रहे नाला निर्माण का है, जिसमें संवेदक द्वारा प्राक्कलन के विपरीत काम कराए जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। संवेदक द्वारा नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने मामले की जांच करते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
नाला निर्माण में कमला बालों का उपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए लोगों ने अविलंब मानक के अनुरूप सामग्री का उपयोग करने की बात कही। बावजूद इसके निर्माण स्थल पर मौजूद मुंशी और कर्मियों ने कार्य रोकने से इनकार करते हुए घटिया सामग्री से ही कार्य को जारी रखा। इस बाबत आईओडब्ल्यू के अधिकारी मनोज कुमार से पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, समस्तीपुर मंडल के सीनियर आरएन झा की निर्देश के अनुरूप ही सामग्री का उपयोग करना है, ऐसा नही करना गलत है।
मानव सेवा कर रही माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति जयनगर में, भोजन के अलावा दर्जनों पैकेट बांटा गया सूखा राशन
मधुबनी : अवसरवादी लोग महामारी को भी अवसर में तब्दील कर मुनाफा बना रहे हैं। वहीं समाज का एक बड़ा तबका इस कोरोना महामारी में भी मानव सेवा कर आपदा को नर-नारायण सेवा के अवसर में कर रहा तब्दील। मधुबनी जिले के जयनगर शहर की माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति इस कोरोना काल के कठिन और विषम परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह न करते हुए भी मानव सेवा लगातार करती आ रही है पिछले 330 दिनों से ही।
पिछले साल जब लॉक डाउन के बाद अनलॉक के समय गरीब, निर्धन, अहसहाय, विकलांग, रोजमर्रा मजदूर, निःसहाय, जरूरतमंद लोगों की सेवा करती आ रही है। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति तभी से विभिन्न परिस्थितियों में अनेक प्रकार से नर-नारायण सेवा करती आ रही है। कभी बाढ़ के समय चुरा, सत्तू,चिन्नी, नमक, बिस्कुट, पन्नी,माचिस, पॉलीथिन तो ठंड के समय गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल तो एईएस के समय ओआरएस,ग्लूकोज़ एवं दूसरी अन्य दवाएं तो रोज ही लगभग 100पैकेट खाना बना कर भोजन वितरण करती आ रही है।
आज पुनः इस कड़ी में जरूरतमंद लोगों को खुद से चिन्हित करके इनके बीच सूखा राशन का वितरण किया। जिसमें आटा(2.5किलोग्राम), चावल(2.5किलोग्राम), आलू (2.5किलोग्राम), नमक(500ग्राम), मसाले(हल्दी, मिर्च,धनिया), लाइफबॉय साबुन, फेना साबुन, ओआरएस पैकेट, मास्क, बिस्कुट का एक फ़ूड पैकेट बना कर इनके बीच वितरण किया गया। आज इस कड़ी में पहली खेप का वितरण कुल 25लोगों के बीच किया गया।
इस मौके पर संस्था के संरक्षकों ने संयुक्त बताया कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति लगातार कुछ सालों से लोगों की सेवा करती आ रही है। और जब कोरोना जैसी विपदा आयी तब हमलोगों माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन विंग बना कर इस बैनर के तले रोज ही भोजन बना कर 100 जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण कर रहे हैं। पिछले साल भी हमलोगों ने सूखा राशन जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करके वितरण किया था, और आज भी इसी कड़ी में 25 जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके सूखा राशन का वितरण किया है।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक डॉ० सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, राजेश गुप्ता, राघवेन्द्र झा ‘बब्लू’, मो० जमीर एवं सदस्यों में भाई श्याम जी राउत, मनीष सिंह यादव, मिथिलेश महतो, संतोष शर्मा, पप्पू पूर्वे, प्रथम कुमार, किशन महतो, सुनील कर्ण, सुमित कुमार राउत एवं अन्य कई समाजसेवी लोग मौजूद रहे। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन किया गया।
प्रोफेसर की निर्मम हत्या पुलिस कर रही जाँच, नीतीश कुमार की शासन प्रणाली पर उठ रहा प्रश्न
मधुबनी : जिले के राजनगर के भीएसजे महाविद्यालय में भौतिकी विज्ञान के प्रोफेसर तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के बलहा निवासी प्रोफेसर विजय शंकर झा की बीती रात हत्या कर दी गयी। हत्या के कारणों तथा हत्यारों का पता नहीं चल सका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विजय शंकर झा बलहा स्थित अपने घर मे अकेले रहते थे।
हत्या मामले को लेकर जनाधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज झा ने परिजनो से मिल घटना क्रम की जानकारी ली। उन्होंने नीतीश कुमार के शाशन प्रणाली पर सवाल उठाया। उन्होने प्रोफेसर विजय शंकर झा की हत्या की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि अब प्रोफेसर साहब भी इनके शाशन काल मे सुरक्षित नही है।
जानकारी के अनुसार मृत प्रोफेसर की पत्नी की मृत्यु पहले ही हो चुकी है। दो पुत्र और एक पुत्री है! पुत्री की शादी होने के बाद वह अपने ससुराल में है। पुत्र सपरिवार दिल्ली में रहते है। मृतक प्रोफेसर घर मे अकेले रहते थे, जिस कारण घटना के सम्बंध में सही जानकारी नही मिल सका है। स्थानीय लोगों द्वारा राजनगर थाना पुलिस को जानकारी दिए जाने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष आदित्य नाथ ने सदलबल के साथ घटनास्थल पर जा कर घटना का का जायजा लिया। ततपश्चात लाश को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधबनी भेज दिया गया।
इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। घटना स्थल पर पुलिस निरीक्षक राजकुमार राम के साथ ही खजौली, कलुआही तथा बाबूबरही की भी पुलिस दल मौजूद होकर घटना के बारे में जानकारी लेकर जाँच कर रही है। खबर लिखे जाने तक हत्यारों एवं हत्या के कारणों का पता नही चल सका है।
फर्जी तरीके से पप्पु यादव को गिरफ्तार कर के मुख्यमंत्री जेल में रखे हैं :- फजिल अहमद
मधुबनी : जन अधिकार पार्टी के मधुबनी जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव की अध्यक्षता में एक बैठक सह प्रेसवार्ता आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव फजिल अहमद उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज झा, पप्पु ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष संतोष झा, प्रदेश महासचिव प्रकाश चन्द्र झा, प्रिया राज, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ब्रजकिशोर भारती सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता फजिल अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार में बैठे लोग बेवजह सेवक को परेशान कर रहे है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर मोर्चे पर फेल हो गये है। पप्पु यादव जैसे जन सेवक इन के काले कारनामों को उजारगर कर रहे थे, जिसके कारण फर्जी तरीके से पप्पु यादव जी को गिरफ्तार कर के मुख्यमंत्री जेल में रखे हैं। अगर जल्द ही हमारे नेता की रिहाई नही की गई, तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे एवं आंदोलन को तेज करेंगे। इस बैठक में तमन्ना सेख, चंदन प्रकाश, हरेराम कुमार, अरुण कुमार यादव, मिथिलेश यादव, बेचन यादव, तारा बाबू, विजय दास, विनोद यादव, श्रवण कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सकरी का जल्द होगा जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर भवन व फैली गंदगी
मधुबनी : जिले के पंडौल-सकरी बाज़ार स्थित पंडौल में वर्षों से बंद पड़े सकरी राजकीय औषधालय मे एक बार फिर से डॉक्टर बैठेंगे और रोगी भी देखेंगे। जिसको लेकर मधुबनी सिविल सर्जन व अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ने दौरा किया है। लोहट व हरीपुर व सकरी मे ड्यूटी पर अनुपस्थित चिकित्साव कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दिया गया है।
लगभग 15 वर्षों से बंद पड़े सकरी बाज़ार स्थित राजकीय औषधालय के भवन निर्माण व चिकित्सक आदि को लेकर सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मधुबनी के डॉ० सुधांशु शेखर झा ने विशेष दौरा किया है। दौरा के बाद उन्होने सकरी मोहनबढ़ियाम व नरपतिनगर को लेकर आदेश पत्र जारी किया है। सकरी केंद्र के निरक्षण के दौरान अस्पताल में फैली गंदगी को लेकर अपने विभाग को फटकार लगाई।
उन्होंने संबंधित विभाग को आदेश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर सकरी अस्पताल के बाहरी परिसर में फैली गंदगी को साफ सफाई करा कर अस्पताल मे चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पंडौल जेके महतो को निर्देश दिया गया है कि सकरी अस्पताल मे आयुष चिकित्सक डॉ० सुनीता कुमारी आज अनुपस्थित पायी गयी है। अनुपस्थित रहने को लेकर उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।
वहीं अस्पताल के जर्जर भवन को लेकर पीएचसी प्रभारी को आदेश दिया गया है कि तत्काल किसी निशुल्क भवन मे अस्पताल संचालन सुनिश्चित करें, ताकि इस समय लोगों तक ज़रूरी सेवा पहुंच सके। वहीं भवन निर्माण विभाग पटना के बीएमएसआईसीएल को पत्र लिखने को कहा गया है। इस दौरे के बाद लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। नरपतिनगर मे बन रहे भवन निर्माण कार्य तीन माह मे पूर्ण होने की बात कही जबकि मोहनबढ़ियाम केंद्र पर जाने के लिए रास्ता पर सड़क बनाने के आदेश दिये गए है।
साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। लोहट व हरीपुर उपस्वास्थ्य केंद्र बंद था, जिसके कारण दोनों केंद्र के सभी कर्मियों के वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल की स्थिति दौरा कर जानने के लिए सकरी व आसपास के लोग अयाज महमूद रुमी, मो० इरफान ने सिविल सर्जन एवं उनकी टीम को विशेष रूप से धन्यवाद दिया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट