वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने किया मद्य निषेध की समीक्षा
– उत्पाद अधीक्षक व मुफस्सिल थानाध्यक्ष से कारणपृच्छा
नवादा : जिला पदाधिकारी-यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक-डीएस सांवलाराम की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, अनुमंडल एवं अंचल स्तर के सभी पदाधिकारियों के साथ उत्पाद एवं मद्य निषेध संबंधित मामलों की पाक्षिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बकरीद पर्व एवं पंचायत निर्वाचन 2021 के मद्देनजर संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था को कायम रखें।
जिले भर में सुदूर जंगली क्षेत्रों एवं पहाड़ी क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए छापेमारी करते हुए भट्टियों को ध्वस्त करना सुनिश्चित करें। मद्य निषेध अंतर्गत सतत निगरानी नहीं करने वाले मुफस्सिल थानाध्यक्ष नवादा एवं उत्पाद अधीक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई। उन्होंने कहा कि झारखंड/ बिहार बॉर्डर क्षेत्र में साइकिल, मोटरसाइकिल ,फोर व्हीलर की सतत निगरानी करते हुए अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों पर रोक लगाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने मद्य निषेध अंतर्गत शराब विनिष्टिकरण, अधिग्रहण, वाहन नीलामी संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मद्य निषेध अंतर्गत जीविका समूह द्वारा जंगली एवं पहाड़ी क्षेत्रो में गरीब एवं असहाय जनजाति एवं महादलित लोंगो को शतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़े। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी-अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर-उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली-चंद्रशेखर आजाद, उत्पाद अधीक्षक-अनिल कुमार आजाद, सभी एसडीपीओ, थाना अध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस तैयारी को ले बैठक
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी 15 अगस्त 2021 (स्वतंत्रता दिवस समारोह) के सफल आयोजन हेतु सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में झंडातोलन मुख्य समारोह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कोविड-19 महामारी संक्रमण प्रकोप के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन सादगीपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर साफ-सफाई, महानुभावों के प्रतिमा पर माल्यार्पण, महादलित टोलों में झंडातोलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय गान, परेड, बैण्ड, लाइव प्रसारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित पदाधिकारी ससमय कार्य सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान उनके घर पर जाकर किया जायेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस कर्मियों, जीविका, कृषि विभाग, परिवहन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मीगणों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता जन शिकायत डॉ0 कारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती के साथ-साथ सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
डीएम ने किया स्वास्थ विभाग की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय से संबंधित एजेंडा पर निर्णय लेने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक नरहट का स्थानांतरण, पीएसए हेतु डीजी सेट जेनरेटर का अधिष्ठापन, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा गार्ड का विस्तार, जिला स्वास्थ्य समिति भवन में नया प्लंबिंग कार्य कराने हेतु समिति द्वारा आवश्यक निणर्य लिए गए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि पुराना ब्लड बैंक भवन का मरम्मत कराकर उसका उपयोग करें। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पुराने टीवी शौचालय को तोड़ा जाए।
ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसिट्रेटर, रैन बसेरा भवन का स्वास्थ्य कार्य में उपयोग करने, आरटीपीसीआर लैब का निर्माण, सभी एपीएचसी को क्रियाशील करने, एनएच 31 पर ट्रोमा सेंटर का प्रस्ताव, डायरिया पर नियंत्रण करने, सभी पीएचसी में दो एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि विषय संबंधी समिति द्वारा विशेष रूप से विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि नवादा शहरी क्षेत्रों में 71 प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो गया है जो राज्य भर में आठवां स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि शेष बचे लोगों का 20 जुलाई 2021 तक अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। साथ ही कोविड टेस्टिंग में प्रगति लाना सुनिष्चित करें। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महामारी से जिला वासियों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु जिले भर में मास्क चेकिंग, वाहन चेकिंग एवं मास्क वितरण का कार्य करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सिविल सर्जन निर्मला कुमारी, डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद कन्हैया कुमार, डॉ0 वीरेंद्र आदि उपस्थित थे।
साइबर ठग को गिरफ्तार करने पहुंची मुम्बई पुलिस,बैरंग वापस
– थालपोश,उसरी बना साइबर ठगों का राष्ट्रीय हब
नवादा : बुधवार को पकरीबरावां प्रखंड के कोनन्दपुर पंचायत की थालपोश और उसरी गांव में मुम्बई पुलिस ने पकरीबरावां पुलिस के सहयोग के सायबर गिरोह के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया भले ही इस दौरान पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हासिल नहीं हुई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही साइबर क्राइमर भागने में सफल रहा।
इस बाबत पकरीबरावां थानाध्यक्ष नागमणि भाष्कर ने बताया कि मुम्बई पुलिस लगभग 20 लाख रुपये की ठगी करने के मामले को ले पकरीबरावां पहुंची थी। जिस मोबाईल से ठगी की गई थी उसके लोकेशन के आधार पर थालपोश व उसरी गांव पुलिस पंहुची परन्तु साइबर क्राइमर पहले ही अपना आशियाना छोड़ कर फरार हो गया।
बता दें की दो जून को भी मुंम्बई के औरंगाबाद पुलिस पकरीबरावां पहुँची थी जहाँ हथियरी के जितेंद्र प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार पर ठगी के कई मामले दर्ज थे। उसपर विभिन्न थानों में कुल 4 मामले दर्ज थे जिसमें लगभग 76 लाख 19 हजार 600 रुपये की ठगी का आरोप था। मुंबई पुलिस नवादा पुलिस के सहयोग से बड़े ही नाटकीय ढंग से नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर मुंबई ले गयी थी। कुल मिलाकर इन दिनों पकरीबरावां प्रखंड का कई गांव सायबर गिरोह के लिए सेफ जोन बन कर रह गया है।
स्कार्पियो सहित चालक लापता,तफ्तीश में जुटी पुलिस
नवादा : जिले में वाहन चोरों की सक्रियता कमने के बजाय दिनों दिन बढती जा रही है। दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहन चोरों के निशाने पर हैं। पुलिस ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने में पूर्णतः विफल साबित हो रही है। ताजा घटनाक्रम में स्कार्पियो समेत चालक लापता बताया गया है। सूचना नगर थाने को दी गयी है। पीड़ित युवक पुरानी बाजार निवासी बंटी कुमार वर्मा ने बताया कि हमारी JH 12 D 5875 स्कार्पियो (सफेद) चालक समेत कल रात 9 बजे से लापता है।
देर रात पटना से घर वापस लौटने के बाद चालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समाय गांव वाहन लेकर अपने घर गया। सुबह जब मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद पाया। परिजनों से पूछताछ के बाद उन्होंने घर वापस नहीं लौटने की बातें बतायी। नगर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
दिव्यांग युवक की पोखर में डूबने से मौत
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत की मय ग्रामीण फंटूश सिंह का 18 वर्षीय दिव्यांग पुत्र निवास कुमार की मौत गांव स्थित पोखर में डूबने के कारण हो गई। युवक की मौत की सूचना बाद विधायक अरुणा देवी गांव स्थित पीड़ित का घर पहुंचकर शोक में डूबे स्वजनों को ढांढस बंधाई। मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक नेत्र बाधित था। शाम घर से शौच करने की बात कह स्कूल के तरफ निकला। परंतु जब देर रात तक घर नहीं लौटा, तब परेशान परिजनों द्वारा युवक की खोजबीन शुरू की गई।
लोग गांव में रात भर ढूंढते रहे, लेकिन कहीं कोई अता पता नहीं चल सका। सुबह युवक का शव गांव स्थित स्कूल के पास के तालाब में पानी के किनारे लगा हुआ था। जिसकी सूचना मिलते ही ग्रामीण व परिजन तालाब से युवक का शव बाहर निकाला। बाद में पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। बताया जाता है कि मृतक नेत्र बाधित था। परंतु लोकगीत को बड़े ही मनमोहक गाता था। फलत: गांव में होने वाले शादी, पूजा-पाठ व श्राद्ध कर्म आदि में गायन करने की वजह से ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय था।
बताया जाता है कि मृत युवक नेत्र बाधित होने के बावजूद गांव के लोगों को आवाज के माध्यम से पहचान जाता था। दिव्यांग और लोकप्रिय युवक की मौत की सूचना मिलते ही सम्पूर्ण मय गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। जबकि मां पिता व भाई-बहन समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पश्चात क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी अपने समर्थकों के साथ मृतक का घर पहुंच पीड़ित का घर पहुंच रोते बिलखते स्वजनों को ढांढस बंधवाई। विधायक के बुलावे पर गांव पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित के द्वारा मृतक के आश्रित को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक दिया गया। बाद में शव को अंत्यपरीक्षण के लिए नवादा भेजा गया।
आहर में छलांग लगा मासूम के साथ मां ने की खुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बङका बुधुआ गांव की नवलेश यादव उर्फ डेगन की 22 वर्षीय पत्नी बुगली देवी ने अपने ढाई वर्षीय पुत्री के साथ गांव के बधार के अंधरी झुंड आहर में छलांग लगा खुदकुशी कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । मामले की गहन तफ्तीश में पुलिस जुट गयी है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतका का अपने पति के साथ अक्सर तक़रार होता रहता था। बुधवार की देर शाम वह घर से अपनी ढाई माह की पुत्री रिया कुमारी के साथ निकली। देर शाम अंधेरी झुंड आहर में मां- बेटी की शव को तैरता देख पुलिस को सूचित किया। देर रात होने के कारण शव को निकाल पाना संभव नहीं होने के कारण गुरूवार की सुबह शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतका गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव की रामधनी यादव की पुत्री है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में शव को बरामद कर मृतका के पिता को सूचित किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। वैसे मृतका के पिता के द्वारा अबतक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
रेलवे ट्रैक के निकट मिली महिला की सिर कटी लाश, मचा हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के आनंदपुरा गांव के रेलवे ट्रैक के निकट महिला की सिर कटी लाश बरामद की गई है। जिसके बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों में से किसी ने शव की पहचान नहीं की है। फिलहाल रेल पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है। बताया गया कि स्थानीय लोग शौच के लिए आनंदपुरा गांव के बधार में गए थे। इसी दौरान लोगों की रेलवे ट्रैक के निकट एक महिला का सिर कटी लाश पर नजर पड़ी। इसके बाद पूरे गांव में लोगों में हड़कंप मच गया। गांव के तमाम लोग आकर महिला को पहचान करने की कोशिश की लेकिन किसी ने महिला को नहीं पहचान पाया।
इस मामले की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत रेलवे पुलिस को दिया। सूचना के आलोक में रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में सुरक्षित रखे हैं। रेलवे पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही दल बल के साथ आनंदपुरा रेलवे ट्रैक के पास पहुंच कर महिला का सिर कटी लाश को बरामद किया। हालांकि अभी तक महिला की पहचान नहीं किया जा सका है। पहचान कराने की लगातार कोशिश की जा रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन से ही कट कर महिला की मौत हुई है। हालांकि अभी कुछ कहना उचित नहीं है। जब तक इनके परिवार के द्वारा इनकी पहचान न कर ली जाए ।
डीएम ने जिला स्थापना शाखा कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा जिला स्थापना शाखा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला स्थापना शाखा कार्यालय में एसीपी ,सेवा संपुष्टि ,आरटीपीएस ,गार्ड फाइल ,हड़ताल अवधि का भुगतान ,विभागीय कार्रवाई, प्रपत्र क की अनुशंसा की सूची , चारित्रिक व्योरा, दैनिक वर्क डायरी, सभी कर्मीगणों का लॉक बुक, नया अलमीरा क्रय करने, कोर्ट मामले, एमजेसी ,सी डब्ल्यू जे सी ,आगत एवं निर्गत पंजीका संधारण, आरटीआई मामले ,सेवांत लाभ, भविष्य निधि ,पेंशन ,विधानसभा से संबंधित प्रश्न ,लोकायुक्त ,मानवाधिकार के मामले,आवंटन पंजी, अनुकंपा , सेवानिवृत्त संविदा कर्मी की सूची, उपस्थिति पंजी ,अवकाश पंजी ,अंतिम वेतन पंजी , सेवा पुस्त अद्यतन करने , खराब कंप्यूटर को बदलने आदि कार्यालय कार्यों का उन्होंने गहन जांच किए एवं संबंधित कर्मी गणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यालय अधीक्षक सामान्य-अनिल भारद्वाज को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्थापना शाखा की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं अपने कार्यालय को दुरुस्त रखें। इस अवसर पर स्थापना शाखा के पंकज कुमार, गोपाल प्रसाद, निशित कुमार, मनोज पांडे परिचारी ,सभी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं कर्मीगण उपस्थित थे।
मोटरसाइकिल सवार से मारपीट कर 25 हजार रुपये की छिनतई
नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के धनपुरी गांव निवासी रामप्रवेश यादव को डेलुआ पहाड़ के समीप दो युवकों ने छेक कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पास में रहे रूपया छीन लिया। घटना गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे उस वक्त घटी जब युवक अपने घर से डेल्लुआ के रास्ते रोह जा रहा था।
घायल युवक के साथ में रहे मो शकील अहमद ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल अवस्था में गोविंदपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल यादव ने बताया कि अपने घर से एक सहयोगी शकील अहमद के साथ मोटरसाइकिल से डेल्लुआ के रास्ते रोह गैरेज से बोलोरो लाने जा रहे थे। इसी बीच डेल्लुआ पहाड़ के पास पहले से घात लगाए बैठे दो युवक डेल्लुआ निवासी मनोज यादव एंव कौशल यादव, ने ट्रैक्टर से रास्ता रोक कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर पास में रहे 25 हजार रूपया छीन लिया।
कई कांडों में जप्त शराब का किया गया विनष्टिकरण
नवादा : जिले गोविंदपुर पुलिस द्वरा कई कांडों में जप्त उल्लेखित मात्रा में देशी एवं विदेशी शराब का गुरूवार को थाना परिसर में वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी संतोष कुमार व थानाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में विनष्ट किया गया। प्रभारी पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गोविंदपुर थाना में विभिन्न कांडों में जप्त देशी एवं विदेशी शराब का विनष्टीकरण थाना परिसर में किया गया।
कांड संख्या 133 में 9 पॉइंट 9 लीटर देसी शराब, कांड संख्या 132 में 90 लीटर देसी शराब एवं 52 पॉइंट 125 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 128 में 4 लीटर देसी महुआ शराब, कांड संख्या 123 में 15 पॉइंट 375 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 127 में 30 लीटर देसी महुआ शराब, कांड संख्या 143 में 6 लीटर देसी शराब, कांड संख्या 117 में 49 पॉइंट 5 लीटर विदेशी शराब जो कुल मिलाकर 139 पॉइंट 9 लीटर देसी महुआ शराब एवं 117 लीटर विदेशी शराब का परिसर में विनिष्टीकरण किया गया।
बस भाड़ा में अप्रत्याशित वृद्धि से यात्री परेशान
नवादा : दूसरा लॉकडाउन खुलने के बाद नारदीगंज बाजार से खुलने वाली यात्री बसों के भाड़ा में बेतहासा वृद्धि देखी जा रही है।जिसका असर सबसे ज्यादा गरीब यात्रियों पर देखा जा रहा है।क्योंकि बस से ज्यादा गरीब तबके के लोग ही सफर करते हैं। एक तरफ जिला प्रशासन बस मालिकों से प्रति किलोमीटर एक रुपया किराया लेने का निर्देश दे रखा है तो दूसरी तरफ ठीक इसके विपरित बस मालिकों द्वारा मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है।
जिसके कारण बस से सफर करने वाले गरीब यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।नारदीगंज से हिसुआ की दूरी 12 किलोमीटर है जिसका किराया यात्रियों से 30 रुपया लिया जा रहा है।उसी तरह दस किलोमीटर की दूरी पर राजगीर का किराया 30 रुपया,26 किलोमीटर दूर नवादा का किराया 60 रुपया लिया जा रहा है।जो कि निर्धारित दर से बहुत ही ज्यादा है।
यदि कोई यात्री इसका विरोध करता है तो बस कंडक्टर द्वारा उसे गाड़ी से उतार देने की धमकी दिया जाता है।एक तरफ प्रशासन द्वारा बस संचालकों द्वारा अधिक किराया लेने पर उसका परमिट रद्द करने की बात कही जाती है तो दूसरी तरफ बढ़े हुए किराए की जांच किसी अधिकारी द्वारा नहीं किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सभी बस संचालकों को किराया की सूची बस के मुख्य द्वार के पास लगाने का निर्देश दिया गया है।लेकिन नारदीगंज से होकर गुजरनेवाली किसी भी बस में बस भाड़ा का सूची नहीं लगा हुआ है।
कोरोना से मौत पर मुआवजे की मांग
नवादा : भाकपा माले के नारदीगंज प्रखंड सचिव सावित्री गुप्ता के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन से मिलकर कोवीड से हुई मौत के कारण मृतकों के आश्रितों को चार चार लाख मुआवजा और तीन माह के अंदर प्रखंड के सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन लगाने की मांग किया है।
श्रीमति देवी ने बताया कि कोवीड से मृत्यु के उपरांत बहुत से लोगों को प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है।जिसके कारण मृतक के आश्रितों को मुआवजा की राशि नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया कि कोशाला निवासी भोला मांझी,कांति देवी,शोभा देवी,कौशल्या देवी और रामे निवासी उचित मांझी की मौत कोरोना से हो गयी है जिसका प्रमाण इनलोगो के परिजनों को नहीं दिया गया है।जिसके कारण मृतक के आश्रितों को मुआवजा का लाभ नहीं मिल रहा है। मौके पर उपेंद्र रजक,संजय मांझी,शंकर मांझी,रहीस मांझी,धनवंती देवी समेत दर्जनों कारकर्ता मौजूद थे।
अवैध रूप से बालू ले जा रहे दो वाहन जप्त
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बणगंगा के पास से माइनिंग ऑफिसर ने बुधवार की सुबह आठ बजे अबैध रूप से लदे एक ट्रक जिसकी गाड़ी संख्या BR 0 GD 9185 है उसे जप्त कर नारदीगंज थाना को सौप दिया।साथ ही ट्रक ड्राइवर को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरप्तार ड्राइवर जमुई जिले के सोनो थाना के बिठरा गांव निवासी विहस्पत यादव का पुत्र विनोद यादव बताया जाता है।जिसे धारा 379,411,34 के तहत गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं बणगंगा मोड़ से ही बालू लदे एक ट्रैक्टर जप्त किया गया है ।जिसका गाड़ी संख्या Br 27 e 9304 है। दोनो वाहन मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दस दिन बाद फिर शुरू हुआ वैक्सीनेशन
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में दस दिन के बाद फिर से कोरोना वैक्सीनेशन लगाना शुरू हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद ने बताया कि 5 जुलाई तक सीएचसी नारदीगंज में लोगों को वैक्सीन लगाया गया था।उसके बाद सीएचसी में वैक्सीन समाप्त हो गया था।
वैक्सीन उपलब्ध होने के उपरांत 15 जुलाई से फिर वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। प्रखंड के कुल नौ जगह नारदीगंज ,कहुआरा, ओडो, गोत्ररायण , कुझा, हंडिया, परमा, वभनोली, बस्तीबीघा बाजार में वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू किया गया है। मौके पर बिडियो राजीव रंजन ने कई वैक्सीनेशन सेंटर पर जा कर निरीक्षण किया।