Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 जुलाई : बाढ़ की मुख्य खबरें

जद(यू)सेवादल कार्यकारिणी की बैठक में सगठन को विस्तार करने पर हुई चर्चा

बाढ़ : बाढ़ अनुमंडल एरिया के पास राणा मार्केट में जद(यू) सेवादल कार्यकारिणी की बैठक में सगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य अतिथि सह सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी पटेल ने कहा कि संगठन की विस्तार करने के लिये ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास पार्टी कार्यकर्ताओं को करना चाहिये, जिससे कि संगठन मजबूत हो।

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुये (जद)यू के प्रदेश महासचिव प्रो०शंकर सिंह ने कहा कि जद(यू)सुप्रीमो तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के बहुमुखी विकास के लिये सदैव प्रयत्नशील रहे हैं और वर्तमान में बिहार का विकास काफी हुआ है। बैठक का संयोजन सेवादल के बाढ़ जिला अध्यक्ष राणा उदय सिंह ने की।

मौके पर जद(यू) के प्रवक्ता संजय यादव, कार्यालय प्रभारी नीरज भटनागर, मो०अनवर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के नेताओं को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया तथा इसमें कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया गया।इसमें सेवादल के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय कई

पुलिस ने तीन अंतर जिला पॉकेटमार को किया गिरफ्तार

बाढ़ : मोकामा पुलिस ने तीन पॉकेटमार को दो मोबाइल और ₹5000 के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी एएसपी अंबरीश राहुल ने देते हुये मीडियाकर्मियों ने बताया कि बीते 6 जुलाई को एक बुजुर्ग ने पंजाब नेशनल बैंक से बीस हजार रुपये की निकासी कर अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान दो पॉकेटमार पीछे से उनके पॉकेट से बीस हजार रुपये निकाल कर चंपत हो गये थे और इस घटना की शिकायत मोकामा थाने में की गई थी।

इस घटना के बाद से मोकामा पुलिस पॉकेटमारो की गिरफ्तारी के लिये लगातार प्रयासरत थी। मोकामा शहर के सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस द्वारा लगातार खगांली जा रही थी। जिससे कि पॉकेटमारो का कुछ सुराग मिले और इसी बीच मोकामा पुलिस को सूचना मिली कि पॉकेटमारों को एसबीआई बैंक के पास देखा गया है और पुलिस तत्काल हरकत में आई और सीसीटीवी कैमरे की मदद से वहां खड़े तीनों पॉकेटमारों को धर दबोचा।

गिरफ्तार तीनों पॉकेटमार बरौनी के फुलवरिया थाना के सोकहारा के तिवारी टोला निवासी विकास तिवारी, दीपक तिवारी और राजेश मिश्रा से पुलिस द्वारा पूछताछ करने के क्रम में अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है और पुलिस गिरफ्तार पॉकेटमारों के आपराधिक मामलों को भी खंगाल रही है।बैसे थानाध्यक्ष राजनन्दन ने बताया कि अपराधी चाहे कोई भी हो,उसे बख्शा नही जायेगा।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट