14 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

अपर समाहर्ता ने किया निलाम पत्र वाद की समीक्षा

नवादा : अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में जिला स्तरीय नीलाम पत्रवाद से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पंजी 09 और 10 का शीघ्र मिलान करना सुनिश्चित करें।

नीलाम पत्र वाद का निष्पादन हेतु सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पीडीआर के विभिन्न धाराओं के तहत नीलाम पत्रवाद की त्वरित वसूली करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चंद्रशेखर आजाद, डीसीएलआर रजौली, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी राजीव रंजन, एलडीएम अनूप साहा, सभी बैंक प्रबंधक एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

swatva

ऑटो की टक्कर में युवक की मौत

नवादा : जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के दुलरपुरा मोङ के पास ऑटो के आमने-सामने टक्कर में युवक की मौत हो गयी। ऑटो चालक फरार होने में रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। बताया जाता है कि जलालपुर गांव के मो शाजिद रजौली बाजार से ऑटो से घर वापस लौट रहे थे।

दुलरपुरा गांव के पास सामने से आ रहे ऑटो चालक के संतुलन खोने से वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। इस क्रम में शाजिद गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ऑटो सवार लोगों ने रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया। नवादा ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो की बरामदगी के प्रयास आरंभ किये गये हैं।

झाड़ी से भगवान विष्णु की अष्टधातु की प्रतिमा बरामद, देखने को उमड़ी भीड़

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-बरेव पथ पर अवनैया पुल के समीप मंगलवार को झाड़ी मे छिपा कर रखे लगभग 2 फीट की अष्टधातु की विष्णु भगवान की मूर्ति मिली। प्रतिमू देखने ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खेलने के क्रम में बच्चों के द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

ग्रामीणों का मानना है कि चोरों ने किसी मंदिर से मूर्ति को चुरा ली है और झाड़ी में छुपा कर रख दिया। मौका मिलने पर इसे अन्यत्र स्थान ले जाया जाता। मूर्ति देखने से लगता है की 100 साल पुरानी अष्टधातु की बेशकीमती भगवान विष्णु की प्रतिमा किसी चर्चित मंदिर से चुराया गया है। प्रतिमा में लगे सिंदूर से पता चलता है कि हाल फिलहाल इस प्रतिमा की पूजा की गई है।

ग्रामीणों के द्वारा मूर्ति की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने एएसआई संतोष कुमार पासवान एवं पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज कर मूर्ति को कब्जे में लेकर थाना लाया। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मूर्ति को थाना में सुरक्षित रखा गया है।

संगत भूमि के अतिक्रमण को ले आक्रोश, पदाधिकारियों को दिया आवेदन

– कथित महंथ द्वारा दबंगों के साठ-गांठ से भूमि को हड़पने की रची जा रही साजिश

नवादा : जिले के रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के महसइ मोहल्ला नानकशाही संगत की भूमि की दबंगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने को ले स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आक्रोशितों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी यशपाल मीणा, एसडीएम चंद्रशेखर आजाद,एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय,एलआरडीसी जाफर हसन, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी एवं तख़्त श्री हरि मन्दिर जी पटना साहिब के महासचिव से किया है।

स्थानीय समाजसेवी व्यास कुमार ने बताया कि राजस्व थाना संख्या 183 के नया खाता संख्या 66 के नया प्लॉट संख्या 317,318,319,320,321,327 एवं 333 में कुल रकवा 4 एकड़ 60 डिसमिल परती भूमि है।इस भूमि से सम्बंधित मामला पटना उच्च न्यायालय में सीडब्लूजेसी संख्या 13897/2014 लम्बित है।उक्त जमीन को हड़पने की नियत से भोला पाण्डेय के पुत्र निशांत कुमार उर्फ मोनी पाण्डेय दबंगो के साथ मिलकर अतिक्रमण किये जाने का प्रयास किया जा रहा है।

महसइ निवासी रामरतन पाण्डेय के पुत्र भोला पाण्डेय कथित रूप से खुद को महंथ बताकर दबंगों की मिलीभगत से साज़िश एवं नाजायज तरीके से औने-पौने राशि में नानकशाही संगत की परती भूमि को हड़पने एवं हड़पाने पर उतारू हैं।इस हरकत से स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो रहा है।जिससे शांति भंग होने की संभावनायें पनप रही है।

मौके पर सुमन कुमार ,गोपाल कुमार,विवेक कुमार,राजा खान,दिलीप यादव,नरेश प्रसाद,महेंद्र विश्वकर्मा के साथ दर्जनों ने पदाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

घर जमाई दामाद ने की श्वसुर की हत्या

नवादा : जिले के सीतामढी थाना क्षेत्र के कोपीन गांव में हुई हिंसक झड़प में घर जमाई दामाद ने श्वसुर की हत्या कर दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। बताया जाता है कि साहेब मांझी को कोई औलाद नहीं था। अपने सहारे के लिये उसने भगिन दामाद को घर जमाई बना रखा था।

सुबह घरेलू विवाद को ले आपस में दोनों के बीच विवाद हो गया। बातें मारपीट तक जा पहुंची। इस क्रम में साहेब मांझी की मौत हो गयी। आरोपी भगिन दामाद राजकुमार मांझी किसी निजी क्लिनिक में अपना इलाज करा रहा है। थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि साहेब मांझी के शरीर पर कहीं भी बाहरी चोट के निशान नहीं पाये गये हैं ।ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।

अज्ञात वाहन की चपेट में आ नील गाय की मौत

नवादा : जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतांगी मोङ के पास देर शाम नवादा-रांची स्टेट हाईवे पर नील गाय की सीधी टक्कर अज्ञात वाहन से हो गई। सूचना के आलोक में पहुंचे अकबरपुर टी वी ओ डॉ लक्ष्मीकांत अपने साथक डॉक्टर अनिल कुमार निर्झर के साथ पहुंच उसे बचाने का हरसंभव प्रयास किया।

गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण इतना अधिक रक्तस्राव हो गया कि कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। डॉक्टर सुबोध यादव ने वन विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी (रेंजर) और कुछ पुलिसकर्मी को सूचित किया। वन व पुलिस विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम के बाद जेसीबी मशीन के सहारे पथ के किनारे ज़मींदोज़ कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार नील गाय जंगल से भटक कर ग्रामीण क्षेत्र में आ गया था। चरवाहों के द्वारा भगाने के बाद पथ पार करने के क्रम में वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

बोलोरो-बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार की मौत

नवादा : जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर-नवादा पथ पर देर शाम छह माइल के पास बोलोरो-बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रामदेव गांव के बच्चु मिस्री के 32 वर्षीय पुत्र ओंकार मिस्री के रूप में की गयी है।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक ओंकार बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। छह माइल के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलोरो से उसकी जबर्दस्त टक्कर हो गयी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर मौत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा थाने को दी गयी सूचना के आलोक में गश्त पर रहे सअनि दिनेश रजक ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

बुधवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया है। बोलोरो चालक वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा। बता दें इसके पूर्व पथ दुर्घटना में मंगलवार को दो मौत के साथ यह तीसरी तो एक सप्ताह के अंदर जिले में सोलहवीं मौत है।

आठ किलोमीटर दूर खाद्यान्न लाने को विवश लाभुकों ने लगायी प्रशासन से गुहार

– पतांगी का बिक्रेता आठ किलोमीटर दूर पैजुना में कर रहा वितरण
– अधिकारियों की मिलीभगत से खाद्यान्न की हो रही कालाबाजारी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पैजुना पंचायत की पतांगी गांव की बङी आबादी को आठ किलोमीटर दूर खाद्यान्न लाने को विवश किया जा रहा है । ऐसी भी बात नहीं है कि यहां बिक्रेता नहीं है। बिक्रेता है लेकिन वितरण यहां न कर पैजुना में किया जा रहा है। जाहिर है इतनी दूर से हर किसी को खाद्यान्न लाना संभव नहीं है। ऐसे में खाद्यान्न की कालाबाजारी की जा रही है। सबकुछ जानकर भी प्रशासन मौन है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ पतांगी में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है।

कौन है बिक्रेता :-

पतांगी गांव के लिये स्नेहलता पति रवीन्द्र कुमार के नाम से अनुज्ञप्ति निर्गत किया गया है। नियमतः उन्हें पतांगी में ही दुकान का संचालन करना है। लेकिन ऐसा न कर वे पैजुना जिसकी पतांगी से दूरी आठ किलोमीटर है दुकान का संचालन कर रही है जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है।

पति का है रूतवा :-

बिक्रेता के पति रवीन्द्र कुमार समाहरणालय के आरटीपीएस में कांउटर में कार्यरत हैं। नियमतः सरकारी सेवा में पति के रहते पत्नी को अनुज्ञप्ति देना नहीं है। बावजूद उन्हें अनुज्ञप्ति दी गयी।

जेठ चला रहे दुकान :-

स्नेहलता खुद दुकान का संचालन नहीं करती। चूंकि पति समाहरणालय में कार्यरत हैं ऐसे में दुकान का संचालन जेठ रामप्रवेश कुमार द्वारा किया जा रहा है । वैसे उक्त दुकान में ही बगैर अनुज्ञप्ति खाद,सीमेंट छङ आदि की बिक्री किये जाने से पता नहीं चलता कि यहां कोई पीडीएस का दुकान भी संचालित है।

पैजुना पीडीएस की चार दुकानें हैं संचालित :-

पैजुना गांव की बातें करें तो पूर्व से देवनन्दन प्रसाद व श्यामदेव प्रसाद की दुकानें थी। बाद में जीविका दुर्गा निर्मला कुमारी के नाम दुकान आवंटित किया गया। पुनः उसी गांव की स्नेहलता के नाम दुकान आवंटित किया गया। इस प्रकार फिलहाल अकेले पैजुना गांव में पीडीएस की चार दुकानें संचालित।

लाभुकों ने लगायी प्रशासन से गुहार :-

पतांगी के लाभुकों विशुनदेव प्रसाद, हरि राजवंशी, सुदमिया देवी समेत पचपन महादलित लाभुकों ने समाहर्ता को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ पतांगी में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। आपूर्ति पदाधिकारी ने एसडीओ को अग्रसरित किया आवेदन:- समाहर्ता के आदेशानुसार जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्रांक 641 दिनांक 07 जुलाई के तहत आवेदन को अग्रेतर कार्रवाई के लिये अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार से उनके मोबाइल नम्बर 8271219196 पर सम्पर्क करने की कोशिश के बावजूद उन्होंने जबाब देना तो दूर मोबाइल उठाना तक उचित नहीं समझा।

समाज की भागीदारी से बदल सकती है गायघाट गांव की तस्वीर : प्रधान सचिव

नवादा : वन एवं पर्यावरण विभाग,बिहार सरकार के प्रधान सचिव डा. दीपक कुमार सिंह जिले के कौआकोल प्रखंड के नक्सल प्रभावित महुडर पंचायत की गायघाट पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जिले के पूरा प्रशासनिक महकमा साथ था। अपने एकदिवसीय कार्यक्रम पर पहुंचे प्रधान सचिव ने जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में गायघाट गांव का भ्रमण किया एवं ग्रामीणों से पूछताछ कर कई आवश्यक जानकारियां प्राप्त की।

इस दौरान प्रधान सचिव डॉ. सिंह ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को लाभान्वित भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज की भागीदारी से गांवों की तस्वीर बदल सकती है। प्रधान सचिव के द्वारा दो दर्जन से अधिक लोगों के बीच पीएम जन धन योजना का पासबुक, किसानों के बीच बीज का वितरण आदि किया गया। वहीं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सौजन्य से 18 जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच 27 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया।

प्रधान सचिव ने ग्राम निर्माण मण्डल एवं पानी रे पानी के प्रतिनिधि पंकज कुमार मालवीय के पहल के बाद गांव में श्रमदान से किये गए तालाब का निरीक्षण कर उनलोगों के हौसले की सराहना की। अधिकारियों ने वन विभाग के द्वारा गांव में स्थापित पंचवटी वाटिका में दर्जनों पौधा का रोपण भी किया। गांव में सरकारी योजनाओं को तीव्र गति से पहुंचाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

मौके पर नवादा डीएम यशपाल मीणा, डीडीसी वैभव चौधरी, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ सुक्रांत राहुल, एमओ निर्भय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह, एसआइ अखिलेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

साई बाबा के नाम पर मांग रहा था भिक्षा, महिला का भविष्य बताने के बहाने ठग लिया एक भर सोना सहित लाखों रुपए

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड अंतर्गत पचाढ़ा पंचायत क्षेत्र के सकरा गांव से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। गांव में एक अज्ञात ठग आया जो एक महिला को बेवकूफ बनाकर लाखों रुपए लेकर भाग निकला। पीड़ित महिला चिंकु देवी ने बताया कि साईं बाबा के नाम लेकर आया और भिक्षा मांगने लगा। उसके बाद उससे कहा गांव के गोतिया में रहे पितांबर झा का मृत्यु हो गया है इसलिए भिक्षा नहीं दे सकती हूँ।

धीरे-धीरे वार्तालाप हुआ और उसने कहा कि माई तुम्हारा भविष्य हम बता सकते हैं तुम्हारा पति बीमार रहता है इसलिए तुम चिंतित रहती हो। उसकी बातों से मैं धीरे-धीरे उसके जाल में फंसती गई। इस दौरान उसने कहा कि तुम्हारा सारा दुख दर्द दूर हो जाएगा मैं तुम्हें इतना धनवान बना दूंगा। इतना कह कर उसने रुपए तथा सोना चांदी लाने को कहा और कहा कि तुम्हारा सोना चांदी और रुपए सारा दुगना हो जाए। बता दे कि ठग की बात सुनते ही चिंकू देवी अपने कमरे से जाकर एक भर सोना और ₹18000 नगद लेकर आई। मौका देखते ही ठग महिला को धोखा देकर रुपए तथा सोना लेकर वहां से फरार हो गया।

मामला मंगलवार देर शाम का बताया जा रहा है। पीड़ित महिला ने बताया है कि आरोपी ठग चेक कलर का लूंगी और बदामी कलर का कुर्ता तथा हरा रंग का गमछी रखे हुए था। आपको बताते चलें कि पीड़ित महिला के पति डॉक्टर से दिखाने रांची गए हुए हैं। मौके का फायदा उठाते हुए ठग ने वारदात को अंजाम दिया। घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण ठग को मौका मिला और लाखों रुपए ठग कर आरोपी चंपत हो गया।

मिट्टी का चाल धंसने से दो महिलाओं की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पावापुरी गोवरैया बधार में बुधवार की दोपहर दो महिलाओं की मौत मिट्टी की चाल धंसने से हो गयी। दोनों मृतक महिलाएं बरियारपुर गांव की है जो घर की पुताई के लिये अन्य महिलाओं के साथ मिट्टी लाने गयी थी।

मृतक महिलाओं में यदु यादव की 35 वर्षीय पुत्री मीना देवी व रामबृक्ष यादव की 40 वर्षीय पत्नी लालो देवी शामिल है।
कौआकोल रानीबाजार पावर सब स्टेशन के पास घटित घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी।

लोगों के सहयोग से एक शव को बाहर निकाला जा सका। दूसरा शव मलवे के काफी अंदर रहने से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस भीङ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। शव बरामदगी के बाद पोस्टमार्टमके लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ एक की मौत, एक जख्मी,पथ जाम

नवादा : जिले के वारिसलीगंज-काशीचक बोझवां रेलवे अंडरब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि एक जख्मी हो गया। जख्मी को ईलाज के लिये बौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत चिंता जनक बतायी जाती है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों सरकट्टी मोङ के पास पथ को घंटों जाम कर दिया जिससे आवागमन प्रभावित हुआ।

बताया जाता है कि सरकट्टी गांव के संजय सिंह के 20 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व विजय सिंह के पुत्र 30 वर्षीय गौतम कुमार धान खेत में पानी देखकर घर वापस लौट रहे थे । इस क्रम में बोझवां रेलवे अंडरब्रिज के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर नम्बर बी आर 01जी 2158 के नाबालिग चालक के नियंत्रण खोने से दोनों उसकी चपेट में आ गये । फलतः शिवम की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि गौतम गंभीर रूप से जख्मी हो गए । चालक पानी टंकी के पास वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा।

स्थानीय लोगों के सहयोग से गौतम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बौरी में भर्ती कराया गया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों सरकट्टी मोङ के पास पथ को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि नावालिग के हाथों वाहन सौंपे जाने के कारण आये दिन इस प्रकार की घटना होती रहती है। बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है।

वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, सीओ संजय कुमार व शाहपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार के समझाने व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद पथ जाम को वापस लिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here