13 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

पथ दुर्घटना में 05 वर्षीय बालक की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के मङपो गांव में वाइक सवार द्वारा धक्का मारने से 05 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नारायण महतो के पुत्र सोनु कुमार के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मृतक अपने घर के आगे खेल रहा था। इस क्रम में तुरियाडीह टोला के कैलाश रविदास का पुत्र चन्दन रविदास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से कुचल फरार हो गया। घटनास्थल पर मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।बता दें जिले में पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन कहीं न कहीं पथ दुर्घटना में मौत हो रही है।

swatva

खनवां, हिसुआ और नरहट में भी आधार केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं घरेलू मुद्रा हस्तांतरणका हुआ शुभारम्भ :- पोस्टमास्टर जनरल

नवादा : भारतीय डाक विभाग दिन- प्रतिदिन अपनी सभी सेवाएं को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो तक पहुचने की कोशिश कर रही है। डाक सेवाएं ,बैंकिंग सेवाएं, पासपोर्ट सेवाएं इत्यादि  के अतिरिक्त आधार सेवा, कॉमन सर्विस सेंटर एवं घरेलू मुद्रा हस्तांतरण (DMT) की सुविधा भी लोगो तक पंहुचा रहे है। लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों में से अधिकांश जरुरत अब डाकघर में ही पुरा हो जाएगा। आज का डाकघर सिर्फ एक कार्यालय ही नहीं बल्कि सेवाओं का एक बहुत बड़ी मॉल बन गया है।

पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने हिसुआ, नरहट  और खनवां डाकघर में आधार केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर एवं घरेलू मुद्रा हस्तांतरण (डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर ,DMT) सेवाएं का वर्चुअल शुभारम्भ करते हुए कहा कि डाक घर की आधार सेंटर में सभी प्रकार का आधार सम्बंधित सेवाएं जैसे की  आधार पंजीकरण, आधार अद्यतनीकरण (अपडेशन) इत्यादि सेवाएं उपलब्ध है।

इसी प्रकार डाकघर की कॉमन सर्विस सेंटर में 50 से ज्यादा सेवाएं उपलब्ध है जैसे की नया पैन कार्ड बनाना, पैन कार्ड अपडेशन, मोबाइल रिचार्ज, विजली बिल भुगतान, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र बनाना,  रेलवे–फ्लाइट टिकट ,राज्य सरकार सम्बंधित सेवाएं  इत्यादि। इन सारी सेवाएं जनता को एक ही जगह उपलब्ध हो जाएगा ,वो है उनका स्थाननीय डाकघर।

उन्होंने बताया कि घरेलू मुद्रा हस्तांतरण (डोमेस्टिक मनी ट्रान्सफर ,DMT)) के द्वारा लोग किसी को भी किसी भी बैंक में घर बैठे पैसा भेज सकते है। घरेलू मुद्रा ट्रांसफर (डीएमटी) सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में संचालित ग्राहक खंड का सबसे महत्वपूर्ण सेवा में से एक है। इस सेवा का लाभ लेने के  लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी )का खाता होने की जरुरत नही है। इस सेवा को कोई भी व्यक्ति डाकघर जाकर या फिर हमारा डाकिया से संपर्क करके अपने घर से ही दूर किसी को भी पैसा फ़ौरन भेज सकते है बिना कोई देर किये।

हिसुआ, खनवां एवं नरहट वासियों और आस पास के ग्रामीण इलाका में रहने वाले लोगो में इन सेवाएं  को लेकर काफी ख़ुशी का माहौल है। लोग बहुत खुश और पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार को इन सेवाओं  के  लिए ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त कर रहे है। क्यूंकि इन सेवाओं को अब वे अपने नजदीकी डाकघर या अपना घर से ही आसानी से ले पाएंगे। अतः लोगों से अनुरोध है की आप लोग डाक घर आकर या डाकिया से संपर्क करके इन सेवाएं का लाभ उठाये।

शादी का झांसा देकर नाबालिग का किया यौन शोषण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना में नाबालिग युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। नाबालिग ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

सिरदला थाना क्षेत्र के जमुग़ाय गांव के अनिल पण्डित के पुत्र राजकुमार पण्डित और झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के बेकोबार गांव निवासी छोटू तूरिया के खिलाफ सिरदला थाना में सोमवार को मामला दर्ज कराया है।

पीड़ित युवती के अनुसार सात जुलाई को घर से एटीएम से रुपया निकालने के लिए कोडरमा बाजार आई थी। तभी सिरदला थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुग़ाय निवासी राजकुमार पंडित मिल गया। जिन्होंने सिरदला के जमुगाय तुरिया टोला पर निवास कर रहे मौसी के घर पहुंचाने व एटीएम से रुपया निकल वाने में सहयोग करने की बात कहकर जबरन गाड़ी पर बैठा लिया। गाड़ी से रजौली लाने के बाद शादी का झांसा देकर एक घर के कमरा में रखकर प्रति दिन यौन शोषण किया।

स्वजनों द्वारा काफी खोजबीन किया। युवती ने खुद भागने का प्रयास किया तो चेकपोस्ट के समीप बहनोई व मौसी रेखा देवी से मुलाकात हो गई। जिसके बाद आपबीती सुनाने के बाद पिता के साथ आकर सिरदला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

1190 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान 1 करोड़ 78 लाख 50 हजार रुपये मूल्य का गांजा जप्त किया गया । वाहन जांच कर रहे उत्पाद एसआई राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह झारखंड की ओर से आनेवाली हर छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की जा रही थी।

इसी दौरान झारखंड की ओर से आ रही मिनी ट्रक संख्या बीआर-01जीबी 3506 को जांच के लिए रोका गया। मिनी ट्रक से काफी बदबू आ रही थी। जब तिरपाल हटाकर देखा गया तो मिनी ट्रक में सड़े हुए अनानास के नीचे गांजा की बड़ी खेप छुपाकर ले जाया जा रहा था।

गांजा मिलते ही ट्रक पर सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक से 1190 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 1 करोड़ 78 लाख 50 हजार रुपए बताया जा रहा है। गिरफ्तार कारोबारियों में नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के भतहर निवासी शैलेन्द्र पासवान व पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के जफराबाद निवासी कुंदन सिंह शामिल है।

दोनों कारोबारियों के उपर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पकड़े गए कारोबारियों ने बताया कि गांजा का यह बड़ा खेप उड़ीसा से पटना ले जाया जा रहा था।

टेम्पो बाइक की सीधी टक्कर में एक की मौत एक जख्मी

नवादा : जिले के हिसुआ-नवादा हाइवे पथ पर केशोपुर के पास टेम्पो-बाइक की टक्कर में एक की मौत इलाज के क्रम में हो गयी जबकि दूसरा का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक नरहट प्रखंड क्षेत्र के काजीपुरा गांव के अमिरक राजवंशी का 27 वर्षीय पुत्र रंजन राजवंशी था।

बताया जाता है कि मृतक अपने एक साथी हरेराम राजवंशी के साथ घर से नवादा जा रहा था। केशोपुर के पास अनियंत्रित टेम्पो चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिएसदर अस्पताल भेजा गया जहां से रंजन को वर्द्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी बिम्स स्थानांतरित कर दिया। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। मृतक अपने पीछे पत्नी समेत दो पुत्र व एक पुत्री छोङ गयी है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here