रणजीत बने माहुरी वैश्य नवयुवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
नवादा : अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई। जिसमें सर्वानुमति से नवादा नगर के गढ़पर निवासी रणजीत कुमार को अखिल भारतीय माहुरी वैश्य नवयुवक संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। रंजीत वर्तमान में माहुरी वैश्य सेवा सदन, नवादा के कोषाध्यक्ष भी हैं।
उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के संगठन मंत्री संजय कुमार मुन्ना, दीपक कुमार, कुंदन कुमार वैश्यकियार, अशोक कुमार पिन्टु, संजीत कुमार, सुमित कुमार, बालगोपाल, नितेश कुमार, पंकज कुमार, हेमंत कुमार, विनोद भदानी, इंजीनियर रंजीत कुमार, प्रेम आनन्द सेठ, महिला समिति की अध्यक्ष मन्जू देवी, सचिव सोनी भदानी, उपाध्यक्ष मन्जू देवी, ज्योतिका कुमारी, संगीता सेठ, आरती तर्वे सहित समस्त माहुरी समाज के लोगों ने बधाई दी है।
10 लाख स्वास्थ्य व 50 लाख जीवन बीमा दे सरकार, नगर परिषद के सफाइकर्मियों ने उठाई मांग
नवादा : नगर परिषद के कर्मियों ने गुरुवार 3 जून को अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रमुख रूप से कोरोना काल में 10 लाख रुपये स्वास्थ्य और 50 लाख रुपयेे का जीवन बीमा की मांग की गई। ऑल इंडिया म्युनिसिपल वर्कस फेडरेशन के आह्वान पर अखिल भारतीय मांग दिवस के तहत बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में सफाई कर्मियों ने आंदोलन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद ने की।
नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने नगर भवन परिसर में हाथ में तख्ती लेकर स्वास्थ्य बीमा देने, संक्रमण सुरक्षा के लिए सभी को पीपीई कीट, मास्क, दस्ताना आदि मुहैया कराने की मांग की गई। अरविंद दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी में भी सफाई कर्मी जान की बाजी शहर की साफ-सफाई कार्य में लगे हैं। बावजूद केंद्र व राज्य सरकार सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की जगह भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
पटना नगर निगम के कर्मचारियों को कोरोना भत्ता 4500 रुपये एवं मृत्युपरांत 10 लाख रुपये परिजनों को देने का प्रावधान किया गया है। लेकिन बाकी जगहों पर सरकार व स्थानीय निकाय की भूमिका मजदूर विरोधी बना हुआ है। मौके पर भोला राम, रामभजु दास, सुनील दास, इंदल डोम, संगीता देवी, विद्या देवी, द्वारिका दास, बालेशवर मोची, विगन दास, ब्रह्मदेव दास, मुंद्रिका दास समेत अन्य लोग शामिल थे।
बीएसएफ जवान गांव बचाने में जुटे, गली-मोहल्ले को कर रहे सैनिटाइज
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत के मय गांव की गलियाें कसे इन दिनों संक्रमण मुक्त करने की कवायद हो रही है। गांव के नौजवान इन दिनों गली-गली घुमकर सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं। यह सब हो रहा है एक जवान के सहयोग व प्रेरणा से। गांव के निवासी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात बीएसएफ जवान राकेश कुमार उर्फ गुड्डू सरहद की सीमा से लौटकर गांव आए हैं। आने के साथ ही कुछ नौजवानों को संगठित कर गांव को सैनिटाइजेशन करने में जुट गए।
गांव से आगे निकलकर पंचायत के अन्य गांवों को भी सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन के साथ ही मास्क का भी वितरण किया जा रहा है। नौजवानों के इस काम को क्षेत्रवासियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इस कार्य में जुटे लाल कुमार ने बताया कि मास्क नहीं पहने वाले को मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। लोगों को हमेशा संक्रमण से बचाव के लिए एहतियात बरतने को कहा जा रहा है।
पिछले 4 दिनों से पंचायत के 10 गांव मय खैरा, महादेव बीघा, मुतालिक चक , बढनपुर, पोखरपुर मुसहरी, हाजीपुर, मिल्की, गरेरिया बीघा, मुरार बीघा आदि गांव में जाकर अपने साधन से सैनिटाइजेशन करा चुके हैं। बाकी बचे हुए कुछ गांवों को भी सैनिटाइज करने की योजना है। बीएसएफ के जवान राकेश कुमार ने बताया कि सीमा पर से छुट्टी लेकर कुछ दिन पहले गांव आया था।
जहां गांव वालों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पंचायत के किसी भी गांव को सैनिटाइज नहीं किया गया है। गांव वालों से मिली जानकारी के बाद बाजार से यह कदम उठाया गया। जिसमें गांव के ही दर्जनों युवा साथियों को सहयोग किया। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक भी किया जा रहा है।
गैरेज में लगे दो मोटरसाइकिलों को ले उड़ा चोर
नवादा : जिले में बाइक चोरी की घटना थमने के बजाय दिनों दिन बढती जा रही है। नगर में सक्रिय बाइक चोर गिरोहों के आगे पुलिस बेबस बनी है। ऐसे में रोज कहीं न कहीं से बाइक चोरी कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में नगर में कई जगहों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया लेकिन पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी है।
ताजा मामला नगर के न्यू एरिया मोहल्ला का है। शिव शंकर प्रसाद सिंह उर्फ भोला जी के गैरेज से में लगी दो बाइक को चोरो ने देर रात अपने साथ लेकर बेखौफ चंपत हो गया जिसका नंबर BR- 27C -1765 सुपर स्प्लेंडर व बुलेट क्लासिक TN – 10 AY – 2804 है। पीड़ित ने नगर थाना को आवेदन दे चोर का पता लगा बाइक बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
उद्घाटन के पूर्व धू धू कर जला होटल
नवादा : नगर के सद्भावना चौक के पास निर्माणाधीन होटल में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। उद्घाटन के पूर्व इसे अंतिम रूप दिया जा रहा था। ऐसे में संचालक को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा। नगर के सद्भावना चौक स्थित निर्माणाधीन टेस्टी फ़ूड प्लाजा नामक होटल में बीती रात भीषण आग लग जाने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।
होटल मालिक सह भारतीय जनता पार्टी के नेता अरविंद गुप्ता ने बताया कि इस निर्माणाधीन होटल में आग लगी नही किसी शरारती तत्वों के द्वारा होटल को आग के हवाले किया गया है। बहरहाल मामला चाहे जो हो अग्नि कांड की घटनाके बाद फिलहाल नवादा वासियों को एक आधुनिक होटल की सुविधा उपलब्ध होने में बिलम्ब हुआ है । इसके साथ ही संचालक को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।
चार शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों से गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर एएसआई प्रभु कुमार गुप्ता ने छापेमारी कर चार शराबी को शराब पीते गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । थानाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर एएसआई प्रभु कुमार ने माधोपुर तथा सुघड़ी गांव में छापेमारी कर शराब पीते चार शराबी को गिरफ्तार कर थाना लाया।
गिरफ्तार शराबी माधोपुर निवासी भिखारी यादव के पुत्र जयहेन्द्र यादव, दूसरा केशो यादव के पुत्र विजय यादव, तीसरा सुघड़ी गांव निवासी जगरनाथ महतो के पुत्र ईश्वरी यादव एंव चौथा सत्यनारायण शर्मा के पुत्र पहलाद शर्मा है। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर डीएम ने वैक्सिनेशन कराने में मांगा सहयोग
नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय नवादा कार्यालय कक्ष में नवादा सदर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, मुखिया गण, पंचायत समिति सदस्य के साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होनें सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर उन्हें वैक्सीनेशन दिलाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि सभी स्थानीय लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर – उमेश कुमारा भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, के साथ-साथ प्रखंड प्रमुख, मुखिया गण, पंचायत समिति सदस्य, आदि उपस्थित थे ।
गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश
नवादा : उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी के निर्देशानुसार रबी विपणन मौसम वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि दिनांक 15.06.2021 निर्धारित है। निर्धारित तिथि तक गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य प्राप्त करना अति आवश्यक है।
उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं अधिप्राप्ति हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा किसानों से गेहूं अधिप्राप्ति हेतु उन्हें प्रेरित करते हुए उनके सुविधा अनुसार पैक्स/व्यापार मंडल में गेहूं बेचने की सुविधा उपलब्ध कराते हुए 48 घंटा के अन्दर किसानों से खरीदे हुए गेंहू का भुगतान कराना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक किसान जागरूक होकर गेहूॅ की बिक्री कर सके।
वैक्सिनेशन एक्सप्रेस को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नवादा : शुक्रवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा समाहरणालय परिसर से वैक्सीनेशन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहरी क्षेत्रों में 45 वर्ष के उपर लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के समीप टीका एक्सप्रेस भेजकर टीकाकरण किया जायेगा। साथ ही लोगों को टीकाकरण के लिए ऑडियो सिस्टम के माध्यम से उन्हें जागरूक भी किया जायेगा।
माइक्रोप्लान के अनुसार टीकाकरण एक्सप्रेस द्वारा उनके मोहल्ला/वार्ड के समीप भी टीकाकरण की सुविधा दी गयी है।शहरी क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण से संबंधित 13 सेशन साइट चलाया जा रहा है। यथा – प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं0 03 दुर्गा मंदिर के पास, उर्दू मध्य विद्यालय अंसार नगर, आरएमडब्लू कॉलेज, ईराकी उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, सामुदायिक भवन सूर्य मंदिर गढ़ पर, संत जोसेफ स्कूल, नगर भवन, हिन्दी प्राथमिक विद्यालय बुंदेलखंड, पशु अस्पताल, प्राथमिक विद्यालय लाईन पार मिर्जापुर सूर्य मंदिर के पास, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, पटेल भवन, कन्हाई इंटर विद्यालय में सेशन साइट चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा सके।
इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, नगर परिषद के चयनित जन प्रतिनिधिगण एवं जीविका के दीदीयां व्यापक रूप से टीकाकरण हेतु लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। एक भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे ताकि सभी स्थानीय लोग कोरोना महामारी से सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डॉ0 बीरेन्द्र कुमार, केयर के जिला तकनीकी पदाधिकारी पवन सिंह जसरोटिया, प्रखंड प्रबंधक फातिमा नजमी, आदि उपस्थित थे।
सलमान रागिव को बधाईयों का तांता
नवादा : विधान पार्षद सह जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष सलमान रागिव मुन्ना को बिहार प्रदेश पंचायत राज का अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। इसके साथ ही जिले के लोगों में भारी खुशी देखी जा रही है। जिप अध्यक्ष पिंकी भारती, पार्षद नारायण स्वामी मोहन, राजदेव प्रसाद, चुन्नु सिंह, जद यू महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अफरोजा खातुन आदि ने कहा कि मुन्ना जी को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने से पंचायत राज को मजबूती मिलेगी।
उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत पूर्व विधायक कौशल यादव के प्रति आभार प्रकट किया है। रजौली प्रखंड जनता दल की ओर से श्री सलमान रागीव विधान पार्षद नवादा का विधान परिषद में जिला परिषद एवं पंचायती राज का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर माननीय मुख्यमंत्री विकास पुरुष श्री नीतीश कुमार जी को हार्दिक बधाई एवं कोटि-कोटि धन्यवाद दिया है।
प्रखंड अध्यक्ष जनता दल यू सुनीता कुमारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों में काफी खुशी है। जनता दल यू प्रतिनिधियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धन्यवाद एवं हार्दिक बधाई दी है।
जिले में 92 रह गये कोरोना संक्रमित
नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8796, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 02.06.2021 तक 5011, 03.06.2021 को 31 कुल 5042, दिनांक 03.06.2021 को डिस्चार्ज-21, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-35, वर्तमान में एक्टिव केस-92, कुल रिकवर्ड -8653, कुल मृत्यु-63, कुल होम आइसोलेशन-82, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-10, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 02.06.2021 को 122148,
03.06.2021 को 365, कुल-122513, ट्रूनट-दिनांक 02.06.2021 को 47683, 03.06.2021 को 225 कुल-47908, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 02.06.2021 को 690522, 03.06.2021 को 2284 कुल-692806, कुल टेस्टिंग की संख्या-863227, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-862464, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-420, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -306,
डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रषांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-04, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-0, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-06, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह,
नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अंषु कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रषांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-02.06.2021 को 175992, 03.06.2021 को 1855, कुल 177847,
दूसरा डोज-02.06.2021 को 41321, 03.06.2021 को 40 कुल 41361, कुल 1$2 डोज की संख्या- 219208, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।
बाढ़ से बचाव को ले चलाया जागरूकता अभियान
नवादा : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा पूरे राज्य में दिनांक 01.06.2021 से 07.06.2021 तक बाढ़ सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को नवादा जिले के रजौली प्रखंड के हरदिया पंचायत में बाल सुरक्षा सप्ताह 2021 के अवसर पर बाढ़ बचाव एवं प्रबंधन संबंधी जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिला आपदा शाखा, नवादा द्वारा गॉवों में जाकर लोगों को बाढ़ आने से पहले, बाढ़ के दौरान तथा बाढ़ के बाद बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। ग्रामीणों के बीच कोविड टीकाकरण को ले जागरूकता के साथ-साथ मास्क तथा सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला आपदा शाखा पदाधिकारी विश्वजीत कुमार, अंचलाधिकारी रजौली, जिला आपदा कंसल्टेंट संदीप वर्मा, वार्ड सदस्य आदि उपस्थित थे।
हिंसक झड़प, पथराव व गोलबारी में चार पुलिसकर्मी व तीन पब्लिक घायल, राजद नेता समेत 31 नामजद, 10 गिरफ्तार
नवादा : जिले के काशीचक थाना इलाके के बौरी गांव में देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना हुई। बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। घटना में तीन ग्रामीण व चार पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंची। बाद में पुलिस ने माेर्चाबंदी करते हुए 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया।
बताया गया कि बौरी गांव में मो. आसिफ आलम द्वारा सरकारी योजना से स्वीकृत कुआं का निर्माण कराया जा रहा था। ग्रामीण मोनू कुमार ने काम घटिया बताते हुए लागत पूछा। इसपर विवाद बढ़ गया। और आसिफ ने मोनू को पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग भिड़ गए। मारपीट और गोलीबारी होने लगी। मारपीट में मोनू कुमार, मन्नू कुमार व चंद्रदीप प्रसाद घायल हो गए।
सूचना के बाद काशीचक थानाध्यक्ष राजकुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों जख्मियों को इलाज के लिए सीएचसी काशीचक भेजा। मामला शांत होता कि कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। हमले में एएसआइ सुरेन्द्र पासवान, सिपाही संदीप कुमार, राजू कुमार पटेल, अमर कुमार यादव कुल चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्थिति की नजाकत को समझते हुए थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई।
जिसके बाद पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, पुलिस इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, वारिसलीगंज थानाध्यक्ष पवन कुमार, शाहपुर ओपीअध्यक्ष राजेश कुमार लाव लश्कर के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। मौके से मो नवाव, मो सोहराब, मो महताब, मो सहाबुद्दीन, बासो मियां, मो गुलजार, मो अरबाज, मोनू कुमार, मन्नू कुमार व चंद्रदीप प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को घटनास्थल पर चार खोखा भी मिला। मुख्य आरोपित मो आसिफ की हीरो स्ट्रीम बाइक को भी पुलिस जब्त कर ली है।
घटना के बावत दो प्राथमिकियां दर्ज की गई। मोनू कुमार के लिखित शिकायत पर 17 को नामजद किया गया है। जबकि काशीचक थानाध्यक्ष द्वारा उपद्रव व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 31 नामजद व 50 अज्ञात को आरोपित किया गया है। बता दें कि मुख्य आरोपित मो. आसिफ आलम नवादा जिला राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं।
विद्युत स्पर्शाघात से किसान सलाहकार की मौत, छाया मातम
नवादा : बिजली करंट लगने से किसान सलाहकार धीरेन्द्र कुमार धीरज उर्फ पप्पू की मौत हो गई। मृतक नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की बरियो निवासी नारायण प्रसाद उर्फ सरयू प्रसाद का 42 वर्षीय एकमात्र पुत्र था।असामयिक निधन होने से कुल का चिराग बुझ गया। वह नारदीगंज प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग में ननौरा पंचायत का किसान सलाहकार था। घटना बीते रात गुरुवार को तकरीबन 10 बजे हुई। पुलिस ने शव को बरामद कर शुक्रवार की सुबह में पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना की खबर मिलते ही स्वजनों व शुभचिंतकों में मातम छा गया। परिजनों को रो रोकर बूरा हाल हो रहा था।
बताया जाता है कि किसान सलाहकार धीरेन्द्र कुमार उर्फ धीरज बीते रात में अपने घर से किसी काम को लेकर गांव की ओर जा रहा था,रास्ते में बिजली पॉल के स्टेक को छू लिया, उसमे बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था,सम्पर्क में आने से अचेतावस्था होकर भूमि पर गिर गया,गिरते ही वह जोर से चिल्लाने लगा, तभी पड़ोसी लोग अपने छत पर से नीचे देखा, और लोग हल्ला करने लगे,तत्काल काफी संख्या में लोग उक्त स्थल पर पहुँच कर लाठी से पॉल में लगे स्टेक से छुड़ाया, तबतक स्थिति गम्भीर हो चुका था।
ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लाया लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया। बावजूद स्वजनों व ग्रामीणों को विश्वास नहीं हुआ,और स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये,वहाँ कार्यरत चिकित्सक डॉ नवीन कुमार ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एसआई मदन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे, और शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया में जुट गए।
मृतक को दो पुत्री व एक पुत्र है,पत्नी जुली देवी समेत अन्य परिजन भी इस सदमे को झेल नही पा रहें थे,घर का एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था,सभी का आशा अरमान उसी पर था,लेकिन विधि का विधान ने परिवार पर पहाड़ सा मुश्किल खड़ा कर दिया। इधर घटना की खबर स्वजनों ने बीडीओ राजीव रंजन,बीइओ अमरनाथ मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी को दिया।अधिकारियों ने दुःख प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मृतक के आश्रितो को सहायता राशि समेत अन्य लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
घटना की खबर पाते ही पूर्व मुखिया सह ग्रामीण संजय कुमार, डीलर जगदेव प्रसाद, आलोक कुमार, राकेश कुमार, वार्ड सदस्य सरिता देवी,मिथिलेश कुमार, राजकुमार प्रसाद कुशवाहा, रामाशीष शर्मा समेत अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे, और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए आपदा राहत कोष से मृतक के आश्रितो को मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग डीएम से किया है। ताकि परिवार का भरण पोषण किया जा सके।
प्रदेश अध्यक्ष बनने पर दिया गया बधाई
नवादा : विधान र्पाषद सलमान रागीव को जिला परिषद व पंचायती राज का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर शुक्रवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा,अर्जुन यादव,कैलाश प्रसाद यादव,देवनंदन मांझी,अखिलेश प्रसाद,अजय यादव,वेणू यादव,कैलाश चौहान,विनय कुमार साव,पप्पु कुमार यादव समेत अन्य जदयू कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया है। साथ ही साथ बिहार के मुख्यमंत्री विकास पुरूष नीतीश कुमार के प्रति अभार व्यक्त किया है।
जांच में नहीं मिले संक्रमित
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में शुक्रवार को 60 लोगों को कोरोना वायरस की जांच किया गया। सभी लोगों को एंटिजन किट के माध्यम से जांच किया गया। जांच में संक्रमितं एक भी व्यक्ति नहीं पाये गये। इसमें 60 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है।
सीएचसी में लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार, ने जांच किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि सीएचसी में जांच हुआ है।, उनहोंने बताया कि 60 लोगों के जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिले हैं।
110 लोगों का हुआ टीकाकरण:-
इंटर विधालय नारदीगंज में शुक्रवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण पुन; शुरू किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश प्रसाद ने कहा कि 18 से अधिक आयुवर्ग के विभाग के माध्यम से टीकाकरण उपलब्ध होने पर 110 लोगों को वैक्सीन दिया गया है। इस अवसर पर एएनएम प्रियंका कुमारी,अनुप्रिया कुमारी,पिंकी कुमारी,रंजीत कुमार,अविनाश कुमार ने विधालय मे आये लोगों को टीकाकरण किया।