10 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

बाढ़ से घिरे तीन दर्जन गांवों में तबाही का मंजर व जल तांडव जारी

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में बाढ़ से घिरे तीन दर्जन गांवों में तबाही का मंजर व जल तांडव जारी है। बाढ़ में धीरे-धीरे कमी आ रही है। लेकिन, बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं घटने के बजाए और बढ़ती ही जा रही है। अधवारा समूह की धौंस, खिरोई, थुम्हानी, कोकरा नदी के उफान के कारण प्रखंड के तीन दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ से तबाही मची हुई है।

बररी पंचायत के रजघट्टा व फूलबरिया में सड़क टूट जाने से सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। माधोपुर से विशनपुर गांव जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है। तीन जगहों पर सड़क टूटकर ध्वस्त हो गई है। बाणगंगा से बररी सड़क पर बाढ़ का पानी बहने के कारण सड़क सम्पर्क भंग हो गया है। उच्चैठ से समदा सोहरौल जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी बहने व सड़क टूटकर ध्वस्त हो जाने से यातायात ठप हो गई है।

swatva

अंधरी से परसौनी, बलिया से खसियाघाट, गंगुली से बलिया जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है। बाढ़ से घिरे गांवों में पशु चारा की घोर अभाव है। हर तरफ तबाही व बर्बादी का मंजर दिख रहा है। बाढ़ से घिरे गांवों में एक गांव से दूसरे गांव का सड़क टूटे जाने से गंभीर संकट उत्पन्न हो गई है। दामोदरपुर गांव में बछराजा नदी पर पुल निर्माण कम्पनी के द्वारा बनाए गए डायवर्सन बाढ़ के पानी में टूट जाने से गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है। लोग जान खतरा में डालकर निर्माणाधीन पुल के ऊपर बांधे गए लोहा से गुजर रहे हैं। सरकारी स्तर से अब तक राहत व बचाव कार्य शुरू नहीं की गई है। इससे बाढ़ पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त है।

कुछ ट्रेनों का परिचालन रद तो कई के रूट में हुए बदलाव

मधुबनी : समस्तीपुर-मुक्तापुर रंलवे स्टेशनों के बीच स्थित पुल संख्या-एक डाउनलाइन पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है। इस कारण कुछ ट्रेनों को एक दिन के लिए अर्थात शनिवार के लिए रद कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। हालांकि रविवार से सभी ट्रेनों का परिचालन निर्धारित रूट पर ही किया जाएगा। शनिवार को जयनगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली एक ट्रेन को रद कर दिया गया है। जबकि दो रेलगाड़ी के मार्ग में परिवर्तन किश गया है। एक रेलगाड़ी का परिचालन जयनगर रेलवे स्टेशन से होने के बजाय समस्तीपुर से ही किया गया।

जयनगर रेलवे स्टेशन से सुबह आठ बजकर तीस मिनट पर खुलने वाली गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर विशेष गाड़ी का परिचालन शनिवार को नहीं किया गया। जयनगर रेलवे स्टेशन से दिन के एक बजे खुलने वाली गाड़ी संख्या 01062 जयनगर- लोकमान्य तिलक टर्मिनल विशेष गाड़ी के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। यह गाड़ी दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल को जाएगी। जयनगर रेलवे स्टेशन से शाम चार बजकर दस मिनट पर खुलने वाली गाड़ी संख्या 03186 जयनगर सियालदह विशेष गाड़ी का परिचालन दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए सियालदह को जाएगी।

राजेंद्र नगर टर्मिनल से जयनगर आने वाली गाड़ी संख्या 03226 आज समस्तीपुर स्टेशन तक ही पहुंची। जयनगर रेलवे स्टेशन से दस बजकर 50 मिनट पर खुलने वाली गाड़ी संख्या 03225 इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को समस्तीपुर स्टेशन से ही राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए रवाना हुई। स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक ने बताया कि समस्तीपुर एवं मुक्तापुर रेलवे स्टेशनों के बीच पुल संख्या-एक डाउनलाइन पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण एक दिन के लिए गाड़ी को रद एवं रूट में परिवर्तन किया गया है। रविवार से अपने निर्धारित रूट पर ही गाड़ी का परिचालन होगा।

निवर्तमान बिस्फी सीओ का हुवा मिथिला परंपरा अनुसार स्थानीय लोगों ने की विदाई

मधुबनी : जिले के बिस्फी सीओ बिस्फी प्रभात कुमार का विदाई समारोह अंचल प्रकोष्ठ में हुआ।उन्हें मिथिला परंपरा अनुसार अंग वस्त्र,पाग,चादर आदि भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीओ ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने आम जनता की सेवा करने का भरसक प्रयास किया। यहां के लोगों से भरपूर प्यार और सहयोग मिला। मौके पर प्रमुख शीला देवी, सीआई बसंत झा, बेचन यादव, आईटी अरबिंद कुमार, सांख्यिकी पदाधिकारी मुकेश कुमार मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर नए पदस्थापित मनोज कुमार ने बिस्फी बीडीओ का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालने पर प्रमुख ने उन्हें पाग ,चादर भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर बोलते हुए नये बीडीओ ने कहा कि बिस्फी का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सरकार द्वारा संचालित होने वाले जन कल्याण योजना पर विशेष ध्यान रहेगा।

खेतों में धान के जगह उपज रहे घास। हल्कान में किसानों का जीवन

मधुबनी : जिला के लखनौर प्रखंड अंतर्गत 16 पंचायतो में बिगत तीन महीनों से भारी वर्षा से किसानों के खेत मे भारी जल जमाव का समस्या हो गया है।खासकर दीप पंचायत के आसपास आप देख सकते है,कि खेत एक तालाब में तब्दील नजर आ रहा है। एक तरफ किसान कोरोना का मार झेल रहें हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ से तबाह हैं। इस बार यह स्थित हो गई है कि खेत में धान के जगह घास उपज रहा है।

कोरोना के लंबे मार के बाद भारी बारिश के जलजमाव से सारे फसल नष्ट हो गया धान के बीचड़े खेत में ही गल गया। किसान कि स्थित बहुत ही खराब हो गई है, जिससे किसान पूरा हताहत हो चुका है। वहीं जब हमारे संवाददाता किसानों से रूबरू हुए तो किसान सरकार से अपील करता हुआ कहा की सरकार किसानों के जीवन यापन के लिए जल्द से जल्द कदम उठाये अन्यथा वो दिन दूर नही जब किसानों को आर्थिक परेशानी, मानसिक परेशानी से झेलनी पड़े।

प्रकाश चंद्र झा जाप सवर्ण प्रकोष्ठ मे बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बने, मिल रही बधाई

मधुबनी : प्रकाश चंद्र झा रहिका प्रखंड के गाँव सोहराय निवासी को जाप सवर्ण प्रकोष्ठ मे बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने उन्हे मनोनयन पत्र भेजा है। जाप सवर्ण प्रकोष्ठ मे बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर मुकेश पाठक, अभिषेक मिश्रा, रतन पासवान, पप्पू झा, रंजन पाठक सहित कई अन्य ने खुशी जाहिर करते हुए प्रकाश चंद्र झा को बधाई दिया है।

जाप सवर्ण प्रकोष्ठ मे बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की आशा एवं पूर्ण विश्वास के साथ मै पूर्ण मनोयोग एवं संघर्ष से संगठन के दायित्वों क़ा निर्वहन पार्टी के नीतियो,सिद्धांतो के अनुरूप घोषित कार्यक्रमो को जन जन तक पहुचाने क़ा काम करूंगा, साथ ही पार्टी संगठन को सुचारू रूप से चलाने मे अपना भरपूर समय एवं सहयोग दूंगा।

वहीं, प्रकाश चंद्र झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते हुए कहा की जदयू पार्टी खुद अन्तःकलह से जूझ रही है। जल्द ही नीतीश की सरकार गिर जायेगी। बेवजह हमारे नेता पप्पू यादव को जेल मे डाल दिया गया है, इसका परिणाम उन्हे आक्रोशित जनता देगी।

जमीनी विवाद से जुड़े मामले में हुई मारपीट, कई लोग हुए घायल

मधुबनी : वर्तमान में जमीनी विवाद परवान चढ़ता जा रहा है। जमीनी विवाद से जुड़ी हर समस्या को सरकार शोर्टाआउट करने की हरसंभव प्रयास करती है। लेकिन कुछ सफेद पोश पदाधिकारी और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा मामला को उलझा कर रखा जाता है। ऐसे ही एक मामला मधुबनी जिला के जयनगर थाना अंतर्गत खैरामाठ गांव का प्रकाश में आया है। पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था, जिसको लेकर जयनारायण यादव कोर्ट में भी अर्जी दे चुके हैं।

वहीं पीड़ित जयनारायण यादव ने बताया कि कोर्ट से नोटिस भी जारी कर दिया गया। फिर हमलोगों ने इस मामले को कोर्ट कचहरी से हटकर समाज में ही बैठकर इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया, जिसको लेकर एक पंचायती हुआ। जब जयनारायण यादव पंचायती से वापस अपने घर जा रहे थे। तभी उनके विपक्षी के द्वारा कुदाल से मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। तब श्री यादव अपनी जान बचाने के लिए भागे, तब जाकर उनकी जान बची।

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार राहत अनुदान के अंतर्गतन जिला स्तरीय एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय क्रय मासिक बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, मधुबनी अमित कुमार के अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार राहत अनुदान के अंतर्गतन जिला स्तरीय एवं अनुश्रवण समिति की द्वितीय क्रय मासिक बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ट में सम्पन्न हुई। इस दौरान सदस्य बिहार विधान सभा, मीना कुमारी, सदस्य बिहार विधान सभा, समीर कुमार महासेठ, सदस्य बिहार विधान परिषद्, सुमन कुमार महासेठ, माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद्, घनश्याम ठाकुर, अपर समाहर्त्ता-सह-विशेष पदाधिकारी, मधुबनी, कार्यपालक पदाधिकारी, अजागिनी, विशेष लोक अभियोजक, अनु० जाति/जनजाति, व्यवहार न्यायालय, मधुबनी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, मधुबनी, थाना प्रभारी, अनु० जाति/जनजाति एवं सामाजिक संगठन के सदस्य कैलाश राम, संजय कुमार राम, रीझण मल्लिक, रामबाबु राम की गरिमामयीपूर्ण उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

इस बैठक के क्रम मे जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा अनु० जाति/जनजाति के वादों की सुनवाई में तेजी लाने, कनविक्शन कराने आदि पर बल दिया गया, साथ हीं पुलिस अधीक्षक, मधुबनी से प्राप्त मुआवजा प्रस्ताव में मुआवजा प्रदान करने हेतु समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सदस्यों द्वारा अनु० जाति/जनजाति से सेंबंधित समस्या उठाई गई, तथा उसके निराकरण करने हेतु बिन्दवार कार्यक्रम तय किये गए। उपरोक्त समिति के सदस्य, सचिव एवं जिला कल्याण पदाधिकारी, मधुबनी पवन कुमार सिंह द्वारा बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here