Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

10 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

जिले में केवीके को छोड़ अन्य क्षेत्रों में शुरू नहीं हुई धान की रोपनी

  • लक्ष्य के मात्र 60 प्रतिशत गिराये गए धान के बिचङे

नवादा : जिले में इस वर्ष अबतक धान की रोपनी शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में कृषि विशेषज्ञ मानते हैं कि धान की रोपनी में विलंब होने का असर आने वाले रबी फसलों के सीजन में गेहूं की बोआई पर पड़ेगा। फिलहाल, आलम ये है कि जिले में 60 फीसद ही बिचड़े गिराए जा सके हैं। जिले में इस वर्ष 76000 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है।

इसके अनुपात में 7600 हेक्टेयर में बिचड़ा गिराया जाना था। लेकिन 6 जुलाई तक के आंकड़े बताते हैं कि जिले में 59.47फीसद बिचड़े गिराए गए हैं। साफ है कि अबतक किसान धान की नर्सरी तैयार नहीं कर सके हैं। ऐसे में रोपनी का काम अबतक शुरू नहीं हो सका है। प्रखंडवार आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सर्वाधिक बिचड़े काशीचक प्रखंड में 72.22 फीसद और सबसे कम पकरीबरावां में 50.75 फीसद गिराए गए हैं।

इस बावत कृषि वज्ञान केंद्र कौआकोल के प्रधान वरीय वैज्ञानिक डॉ. रंजन कुमार सिंह कहते हैं कि जिले में धान की रोपनी शुरू हो जानी चाहिए थी। इस जिले में राजेंद्र श्वेता आदि मध्यम अवधि के धान की रोपनी ज्यादा की जाती है। मध्यम अवधि की धान की पैदावार 130-135 दिनों में हो जाती है। इसके लिए 20 जुलाई तक रोपनी हो जानी चाहिए। अगर विलंब हुआ तो इसका असर गेहूं की बोआइ पर पड़ेगा। लेकिन, फिलहाल जिले की जो स्थिति है उसमें 20 जुलाई तक धान की रोपनी शुरू हो जाए यही बड़ी उपलब्धि होगी।

लंबी अवधि की धान में लगता है 150 दिन -आम तौर पर धान की तीन किस्में होती है। एक धान बिचड़ा गिराने से लेकर तैयार होने तक में 150 दिन का वक्त लेता है। यानि 5 महीने। इसे लंबी अवधि का धान कहा जाता है। मध्यम अवधि की धान की पैदावार 130-135 दिन में हो जाती है। जबकि कम अवधि की धान में 110 से 120 दिनों में तैयार होती है।

इस लिहाज से लंबी अवधि की धान की रोपनी 10 जुलाई, मध्यम अवधि की धान की रोपनी 20 जुलाई और कम अवधि की धान की रोपनी 30 जुलाई तक हो जानी चाहिए। फिलवक्त ऐसी स्थिति बनती नहीं दिख रही है।

कहां फंसा पेंच – पिछले महीने औसत से काफी अधिक बारिश होने के कारण किसान समय पर धान के बिचड़े नहीं गिरा सके। धान की बीज का वितरण में भी विलंब हुआ। कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश के कारण खेतों में डाले गए बिचड़े गल गए। इस कारण भी रोपनी में विलंब हो रहा है।

केवीके में 90 फीसद से ज्यादा रोपनी -कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदेवरा में धान की रोपनी की जाती है। वहां धान की बीज तैयार करने के लिए रोपनी की जाती है। केवीके अपने परिसर में 90 फीसद से ज्यादा रोपनी कर चुका है। कहा जा सकता है कि नवादा में केवीके द्वारा इस सीजन में धान की रोपनी की शुरूआत हुई है।
नवादा जिले में बिचड़ा गिराने व धान रोपनी की स्थिति :

प्रखंड—बिचड़ा का लक्ष्य—आच्छादन—प्रतिशत—धान रोपनी का लक्ष्य —उपलब्धि नवादा———770———-485——62.99———-7700————–000 वारिसलीगंज–670———-480——-71.64———–6700————-000 काशीचक——270———-195——-72.22———–2700————-000 कौआकोल——610———-345——-56.56———–6100————-000 पकरीबरावां—-670———-340——-50.75———–6700————-000 रोह————-570———-310——-54.39———–5700————-000 अकबरपुर——-830———-550——-66.27———–8300————-000 गोविदपुर——-530———-215——–61.43———–5300————-000 रजौली———-650———-345——–53.08———–6500————-000 सिरदला———610———-320——–52.46———–6100————-000 मेसकौर———380———-215———56.58———–3800————-000 नरहट———–380———-225———59.21———–3800————-000 हिसुआ———-400———-245———61.25———–4000————-000 नारदीगंज——-440———-250———-56.82———-4400————-000 ————————————————— कुल————7600———4520———59.47———76000————-000
——————
एक नजर
सर्वाधिक बिचड़ा गिरा- काशीचक प्रखंड- 72.22 फीसद
सबसे कम बिचड़ा गिरा- पकरीबरावां प्रखंड- 50.75 फीसद

20 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भूमई गांव में छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में मौके से फरार धंधेबाज को देर रात गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि भूमई गांव के बाहर बांस कोठी के पास अबैध महुआ शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में बांस कोठी की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी जिसमें 20 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस को आते देख धंधेबाज कुलदीप चौधरी अंधेरे का लाभ उठा फरार हो गया। इस बीच देर रात घर की घेराबंदी कर महेन्द्र चौधरी के बेटे कुलदीप चौधरी को गिरफ्तार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मिट्टी का मकान गिरने से पति की मौत पत्नी जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के लेदहा खैरा गांव महादलित टोला में दीवार गिरने से पति की मौत हो गयी जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मृतक के बेटे सनोज चौधरी ने बताया कि देर रात तेज बारिश के कारण कारण उनके माता-पिता घर में साये हुए थे।इस क्रम में अचानक मिट्टी का घर गिर गया। जिसमें पिता जगलाल चौधरी की मौत मौके पर हो गयी, जबकि मां लालती देवी को गंभीर चौटें आयी हैं। मां को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पूरे महादलित टोला में सड़क से लेकर नाली तक जर्जर स्थिति में है। कोई भी जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके कारण इस प्रकार की घटना घटी है। यहां तक की नाली का पानी तक घर में प्रवेश कर जाता है। मृतक के बेटे के अनुसार हम सभी पांच भाई और दो बहने हैं। सबकी शादी हो चुकी है। घर में केवल माता-पिता ही सोये हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद अकबरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी है ।

कोरोना वैक्सीन लगाने को ले लोगों को जागरूक कर रहे हैं सदर एसडीओ

नवादा : नवादा शहर में विभिन्न जगहों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती के नेतृत्व में शहर के मेन रोड में दुकानदारों को दुकान पर जा कर वैक्सीनेशन दिलाने का कार्य किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जो दुकानदार वैक्सीनेशन सेंटर पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, उन लोगों के दुकान पर जाकर दुकानदारों को वेक्सीनेशन देने का काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संभावित तीसरे लहर के खतरे से बचने के लिए सभी जिलावासियों का वैक्सीनेशन आवश्यक है।वैक्सीनेशन के पश्चात् ही हम सभी जिलावासियों को महामारी से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जो लोग भ्रमित हैं, उन भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार शैलेन्द्र के द्वारा भी टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है और वैक्सीनेशन देने का काम किया जा रहा है।

नगर से फिर हुई बाइक की चोरी

नवादा : नगर में बाइक चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन कहीं न कहीं से बाइक चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड डा ए के अरूण के क्लिनिक के एडिट कम्प्यूटर के पास की है जहां से स्पेलेंडर की चोरी कर ली।

पीङित अकबरपुर थाना क्षेत्र के सुपाय गांव के अनुज कुमार ने बताया कि नवादा रामनगर में किराये के मकान में रहता हूं। बाइक नम्बर बी आर 27 के 8460 एडिट कम्प्यूटर के पास लगाकर एक रोगी से मिलने क्लिनिक चला गया। वापस आने पर बाईक को गायब पा खोजबीन आरंभ की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सूचना नगर थाने को दी गयी है। सूचना के आलोक में पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है।

डीएम ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार के प्रतिभागियों का किया चयन

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के समक्ष ’’जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’’ हेतु चिन्हित आवेदक उपस्थित हुए। दिनांक 12 जुलाई 2021 को ’’जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’’ कार्यक्रम संवाद मुख्यमंत्री सचिवालय, पटना में उपस्थित होने के लिए जिला से चयनित आवेदकों को वाहन द्वारा नवादा से पटना ले जाने तथा वापस नवादा लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है।

जिला के चिन्हित आवेदक 1-प्रत्यूष आनंद वारिसलीगंज नवादा, 2-जितेन्द्र कुमार पकरीबरावां, नवादा, 3-प्रिंस कुमार देदौर नवादा 4.-रजनीश कुमार विभूति, नवीन नगर, नवादा, 05-ईशु भारती दोना हिसुआ, नवादा, 6-विनीता प्रिया, छनौन रोह, नवादा है।

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम संवाद मुख्यमंत्री सचिवालय पटना में दिनांक 12.07.2021 से शुरू होने वाली कार्यक्रम के संबंध में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा निम्नलिखित आदेश जारी किये गए हैं :- जनता के दरबार में मुख्यमंत्री से संबंधित इस जिला में जिला नोडल कार्यालय, जिला जन शिकायत कोषांग के पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्त्ता अमु आमला हैं। जिला के मेल आईडी पर चिन्हित आवेदकों की सूचना प्राप्त होगी। चिन्हित आवेदकों को ससमय सूचना जिला जन शिकायत कोषांग द्वारा भेजी जायेगी।

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री हेतु चिन्हित आवेदकों का ससमय आरटीपीसीआर, कोविड टेस्ट एवं टीकाकरण के पश्चात ही उन्हें भेजा जायेगा। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री हेतु चिन्हित आवेदकों को जिला से पटना ले जाने तथा वापस नवादा लाने हेतु वाहन की समुचित व्यवस्था की गई है साथ ही चिन्हित आवेदकों के लिए पेय जल एवं खान-पान की भी समुचित व्यवस्था की गई है। चिन्हित आवेदकों को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में पटना ले जाने एवं वापस नवादा लाने हेतु दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वाधान में जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा टाटा कन्ट्सल्टेन्सी सर्विस (टी.सी.एस.) कोलकता के सहयोग से एनसीएस पोर्टल ;ूूण्दबेण्हवअण्पदद्ध पर निबंधित आवेदकों को 100 (एक सौ) घंटो का बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण उपरान्त टी0सी0एस0 में नियोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षण बैच प्रारंभ किया जाना है।

उक्त प्रशिक्षण एवं नियोजन प्राप्त करने के लिए आवेदक बी0ए0/बी0एस0सी0/बी0कॉम/बी0बी0ए0 रेगुलर कोर्स से वर्ष 2019, 2020 में उर्तीण अथवा 2021 में अपेरिंग होना चाहिए। अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति वर्ग के लिए 50ः अन्य संवर्ग के लिए 50ः प्रशिक्षण सीट निर्धारित है। प्रशिक्षण के लिए आयु सीमा 18 से 28 के बीच होना चाहिए।

उक्त प्रशिक्षण हेतु आवेदक का पारिवारिक वार्षिक आय 2,00,000.00 (दो लाख) से कम होना चाहिए। प्रशिक्षण से संबंधित सारी सुविधायें निःशुल्क है। पुर्व में भी उपरोक्त सूचना जिला नियोजनालय नवादा का पत्रांक 118 दिनांक 17-03-21 के द्वारा प्रेस के माध्यमों से आवेदकों को दी गई थी। किन्तु कोविड 19 के कारण इस पर कार्य शुरू नहीं हो पाया।

इच्छुक आवेदक /आवेदिका जो निम्नलिखित अर्हता को पूरा करते है वे अपने बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र एवं आई0डी0 प्रुफ, फोटोग्राफ के साथ आवेदन दिनांक-12.07.2021 से 24.07.2021 तक जिला नियोजनालय, नवादा संयुक्त श्रम भवन तय ग्राउण्ड फ्लोर (आई0टी0आई0) कैम्पस, नवादा में जमा कर सकते है।