हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार दो युवको को मारी गोली
आरा : भोजपुर जिला के पीरो थानान्तर्गत हसन बाजार रेलवे क्रासिंग के समीप शुक्रवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मार कर ज़ख़्मी कर दिया। घायलों को तुरंत रोहतास जिले के बिक्रमगंज स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। जख्मियों में तरारी थानान्तर्गत सरफोरा गांव निवासी प्रमोद राय एवं उनका दोस्त है।
सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रहा है। बताया जाता है कि प्रमोद राय अपने साथी के साथ बाइक पर गांव जा रहा था। उसी दौरान बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों उनका पीछा करने लगे। जैसे ही वे हसन बाजार रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचे, तभी बदमाशों ने ओवरटेक कर उनपर फायरिंग कर दी जिससे दोनों जख्मी हो गए। पुलिस के बताया की हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली क्यों मारी? इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अपने स्तर से इस मामले की छानबीन कर रही है।
शादी के डेढ़ माह बाद ही विवाहिता का उजड़ गया सुहाग
आरा : भोजपुर जिला के आरा-मोहनियां नेशनल हाईवे पर सोनवर्षा थानान्तर्गत कड़सर गांव के पास शुक्रवार की शाम एक तेज़ रफ़्तार पिक-अप ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ठोकर मार दी जिसमे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया| वे दोनों दाल बेचकर मोटरसाइकिल से गहर लौट रहे थे| पुलिस ने मृतक का पोस्ट-मोर्तेम आरा सदर अस्पताल में करवाया तथा ज़ख़्मी को वही भर्ती करवाया| मृतक दुलारचंद बिंद आरा के टाउन थानान्तर्गत उजियार टोला निवासी स्व. शुभ दयाल बिंद का 20 वर्षीय पुत्र था।
जख्मी उसी मोहल्ले का नंदू बिंद का 22 वर्षीय पुत्र मंजी बिंद है। दोनों बाइक से घूम-घूमकर दाल बेचते थे। जख्मी मंजी बिंद ने बताया कि वह दोनों शुक्रवार की सुबह बाइक से दाल बेचने रोहतास जिले के मलियाबाग गए थे। शाम में दोनों दाल बेचकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच कड़सर गांव के समीप सामने से आ रही एक पिकअप ने सामने से उनके बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। गंभीर हालत में दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां दुलारचंद बिंद को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
तेज रफ्तार के कहर ने एक नवविवाहिता का सब कुछ छीन लिया। शादी के महज डेढ़ माह बाद ही उसका सुहाग उजाड़ दिया। बताया जाता है कि दुलारचंद बिंद की इसी साल 22 मई को सरिता के साथ हुई थी। शादी के डेढ़ महीने बाद ही सरिता का पति का साथ हमेशा के लिये छुट गया।
आरा जंक्शन पर महिला चोर सक्रिय
आरा : सावधान! आजकल आरा रेलवे स्टेशन पर महिला चोरों का आतंक है पर पुलिस इसे रोकने में असफल साबित हो रही है जबकि यात्रियों की काफी भद्द हो रही है| एक ताज़ा मामला सामने आया है जब बक्सर-फतुहा मेमू स्पेशल ट्रेन में एक महिला यात्री के पर्स से आरा रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ट्रेन से उतरते समय लाखों रुपये के जेवर की चोरी हो गयी| भीड़ का लाभ उठा एक महिला चोर ने इस घटना को अंजाम दिया| महिला यात्री के भाई उदवंतनगर थानान्तर्गत मसाढ़ गांव निवासी महावीर कुमार ने रेल थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।
प्राथमिकी के अनुसार महावीर कुमार शुक्रवार को अपनी बहन और दो साल के भांजे के साथ टूड़ीगंज से ट्रेन से आरा आ रहा था। सुबह करीब सात बजे आरा रेलवे स्टेशन पर उसकी बहन अपने बेटे को गोद में लेकर ट्रेन से उतर रही थी| ट्रेन में काफी भीड़ थी| जिसका फायदा उठाते हुए गोद में बच्चा लिए एक महिला धक्का-मुक्की करते हुए ट्रेन पर चड़ने की जल्दबाजी दिखा रही थी ट्रेन से उतरने के बाद उसकी बहन के पर्स खुला था और सोने की चेन, अंगूठी, झूमका मंगलसूत्र और बाली गायब था। तब उस महिला पर जेवर चोरी करने का संदेह हुआ। उसके बाद रेल पुलिस को सूचना दी गयी। रेल पुलिस जंक्शन पर लगे सीसीटीवी के फुटेज जरिये महिला चोर की पहचान करने में जुटी है। इसके लिये सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
इसी बीच आरा रेल थाने की पुलिस ने एक महिला चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लेडिज पर्स भी मिला है। उसमें 210 रुपये और एक मोबाइल मिला है। गिरफ्तार महिला चोर पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान जिले के जनकपुर परसा दंगल गांव की सुनीता पासी है। उसे पूर्वी फूट ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया। रेल पुलिस के अनुसार वह एक महिला यात्री का पर्स चोरी कर भाग रही थी।
बता दें कि आरा जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनायें बढ़ गयी है। अभी कुछ दिन पहले ही बिहिया इलाके में यूपी के एक युवक का बैग छीन लिया गया था। छीना-झपट में यात्री की ट्रेन से गिरने से मौत हो गयी थी। वैसी ही घटना कुछ दिन पहले आरा जंक्शन पर भी हुई थी। सासाराम जाने वाली ट्रेन में एक यात्री का मोबाइल छीन लिया गया था। मोबाइल बचाने में उक्त यात्री भी ट्रेन से गिरकर जख्मी हो गया था। हालांकि रेल पुलिस समय-समय पर चोरों को गिरफ्तार भी करती रहती है। इसके बावजूद इस तरह की घटनायें थम नहीं रही है।
रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, एक गिरफ्तार
आरा : भोजपुर पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में धोबहा ओपी अंतर्गत सलेमपुर गाँव के विकास दुबे को गिरफ्तार किया है। उस पर एक रेल थाने के दारोगा के साथ मिल कर वकील के बेटे से साढ़े 11 लाख की ठगी करने का आरोप है।
बता दें कि शहर के पावरगंज गोढना रोड निवासी अनिल कुमार पांडेय ने पिछले साल अक्टूबर में रेल थाने में ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। उसमें बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव के संजय कुमार तिवारी उसके रिश्तेदार सलेमपुर गांव के विकास दूबे और प्रेम कुमार दूबे के खिलाफ ठगी करने का आरोप लगाया गया था। संजय तिवारी रेल थाने में दारोगा है और तब बिहटा रेल थाने में पोस्टेड था।
प्राथमिकी में वकील की ओर से कहा गया था कि उनका बेटा संतोष कुमार उर्फ सोनू एमबीए करने के बाद दिल्ली में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। 2018 में रेल थाने के दारोगा संजय कुमार तिवारी का उनके घर में इंट्री हो गयी। दारोगा ने सोनू को रेलवे में टीसी बनाने का झांसा देकर साढ़े 11 लाख ठग लिये गये।
वकील के अनुसार दारोगा को तीन किस्तों में सारे पैसे दिये गये थे। इनमें कुछ पैसे रेल थाने के बैरक, कुछ घर और कुछ बैंक खाते के माध्यम से दिये गये थे। चार लाख रुपये लेने के बाद दारोगा ने उनके बेटे को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिया और कहा कि एक साल के बाद नौकरी पक्की हो जायेगी। उसके बाद बाकी के साढ़े सात लाख रुपये ले लिये गये। लेकिन नौकरी नहीं लगी और बेटे का पहले वाला जॉब भी छूट गया। प्राथमिकी में उन तीनों पर कुछ अन्य लड़कों से ठगी की बात भी कही गयी है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
कोरोना फ्रंट वारियर्स के सम्मान में दीवार पर पेंटिंग
आरा : मंगलम दी वेन्यु,दक्षिणी रमना रोड आरा की दीवाल पर चिकित्सक डॉ विजय गुप्ता एवं संगीता गुप्ता और चित्रकार कौशलेश के युवा चित्रकारों की टीम ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पहली पंक्ति में खड़े फ्रंट लाइन वर्कर-कोरोना वारियर्स सम्मान के अंतर्गत आरा शहर में विशाल वाल ऑफ वारियर्स (Wall of Warriors) के तहत बनाए गए पब्लिक आर्ट पेंटिंग का उद्घाटन किया। वाल ऑफ वरियर्स पेंटिंग का उद्धघाटन डॉ विकास कुमार, मेजर राणा प्रताप सिंह,डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा, रेडक्रॉस की सचिव विभा सिन्हा, एडवोकेट सन्दीप कुमार व चंद्रभानु गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
यह वाल पेंटिंग भोजपुर के चित्रकारों ने मिलकर बनायी है। फ्रंट वारियर्स डॉक्टर्स , पुलिस, नर्स, सफाईकर्मी, मीडियाकर्मी समाजसेवी एवं लैब टेक्नीशियन का जीवंत चित्रण किया गया है। मंगलम दी वेन्यु के ऑनर डॉ विजय गुप्ता ने अपने दीवाल पर पेंटिंग के जरिये कोरोना काल के विजेताओं की स्मृति में यह पेंटिंग बनवाई. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में केवल डॉक्टर और प्रशासन ही कोरोना वारियर्स नही थे बल्कि हर एक नागरिक वारियर था क्योंकि नियम और कोरोना गाइड का पालन करना उनकी अपनी प्रतिबद्धता थी।
उन्होंने कहा कि अपने शहर में कोरोना काल की इस विजय की स्मृति में कुछ करना चाहता था इसी बीच चित्रकार कौशलेश कुमार से मुलाकात हुई और उन्होंने भी जागरूकता हेतु पेंटिंग का जब प्लान बनाया तो इस वाल ऑफ वारियर्स का विचार आया और फिर कौशलेश के साथ उनकी टीम से जुड़े आरा के चित्रकार मुकेश चौधरी, विवेक कुमार और श्रवण कुमार ने मॉर्डन आर्ट फॉर्म में शानदार पेंटिंग बनायी. पेंटिंग में एक आम इन्सान से लेकर डॉक्टर,प्रशासन और सफाईकर्मी तक को बड़ी खूबसूरती से वाल ऑफ वारियर्स पर जगह दी गयी है। इस पेंटिंग में खतरनाक कोरोना को भी बड़ी कलात्मकता से दर्शाया गया है।
सभी चित्रकार मिलकर इस कोरोना काल में जागरूकता के प्रति बचाव, मास्क है जरूरी, हमें अपने कोरोना वारियर्स का हमेशा सम्मान करना चाहिए इत्यादि के बारे में आरा की दीवार पर बनाए गए पब्लिक आर्ट पेंटिंग के द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह सभी पब्लिक आर्ट पेंटिंग एक साथ बहुत सारे संदेश देते वाले नजर आये। इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार, निखिल कुमार सिंह व अभय कुमार भट्ट, रंगकर्मी व पत्रकार रवीन्द्र भारती, कृष्णेन्दू,चित्रकार कमलेश कुंदन, भास्कर मिश्रा, राजेन्द्र शर्मा, शंकर शर्मा, अमन राज,आनन्द कुमार,सुनील सिंह,आशुतोष पांडेय और ओ पी पांडेय मौजूद थे।
पुलिस ने कुख्यात अपराधी छोटू मिश्र को किया गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
आरा : भोजपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी छोटू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद की है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चैन की सांस ली है। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने आज शाम प्रेस वार्ता के क्रम में बताया कि बीते रविवार को पोखरे के विवाद को लेकर शहर के अहिरपुरवा निवासी ठेकेदार व बालू कारोबारी राजू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जिसमें छोटू मिश्रा एवं उसके गुर्गो का नाम आया था। एसपी ने सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया और इसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि छोटू मिश्रा कोईलवर थानान्तर्गत कुल्हड़िया के कुबेरचक गांव में आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। छोटू मिश्रा मूल रूप से रोहतास जिला के दिनारा थानान्तर्गत मधुकरपुर गांव निवासी है। वह वर्तमान में टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में रहता था। एसपी ने बताया कि वह 6 महीनों से काफी सक्रिय था। उसके ऊपर हत्या रंगदारी सहित करीब 10 गंभीर मामले है। जिसमें आधा दर्जन मामलो में वह फरार चल रहा था। हत्या में इसके गुर्गे भी शामिल है। उनकी भी पहचान हो गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि छोटू मिश्रा ने इसी माह 4 जुलाई दिन रविवार टाउन थानान्तर्गत मोती टोला मोड़ पर ठेकेदार व बालू कारोबारी राजू यादव की गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी थी। उसे काफी करीब से गयारह गोलियां मारी गई थी। राजू यादव की हत्या के बाद उसने उसके भतीजे बजरंगी यादव को भी फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी।
भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि मनी, भोजपुरी को आठवी सूची में शामिल करने की उठी मांग
आरा : लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आज पटेल बस पड़ाव स्थित उनकी प्रतिमा पर भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले सामूहिक माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर भिखारी ठाकुर एकता मंच परिसर में स्थापित चर्चित मृदंग वादक एवं उस्ताद बिस्मिल्लाह खान शहनाई वादक की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया| कार्यक्रम का नेतृत्व भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने किया।
शोध संस्थान के महासचिव पुष्पेंद्र नारायण सिंह ने भिखारी ठाकुर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके नाटक गीत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने भिखारी ठाकुर के नाटक विदेशिया की चर्चा करते हुए कहा कि उस समय इस नाटक का मंचन कर समाज को एक नया संदेश दिया था क्योंकि उस समय स्थिति आज से भिन्न थी। उस समय गरीबी से तंग लोग अपनी बेटी बेच देते थे जबकि आज बेटे को बेचा जा रहा है।
वहीं गायक धनजी पांडे ने कहा कि आज जिस तरह भोजपुरी गाना में अश्लीलता पैदा की गई है वह भिखारी ठाकुर के गीतों में नहीं थी और थी भी तो संस्कृति के अंतर्गत थी जिसे लोग हंसी मजाक में ले लेते थे पर आज ऐसे ऐसे गीतों की प्रस्तुति की जा रही है जो घर और परिवार के बीच नही सुना जा सकता है। उन्होंने भोजपुरिया समाज से अपील की कि अश्लीलता के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करें सच्ची श्रद्धांजलि भिखारी ठाकुर को यही होगी। नरेंद्र सिंह ने विगत 20 सालों से यहां हो हो रहे कार्यक्रमों पर एक संक्षिप्त बातें रखी।
कार्यक्रम में विजय सिंह अमरेश कुमार सिंह शंकर जी गांधीजी अजय सिंह आदि ने अपने अपने विचार रखते हुए कहा कि जब तक भोजपुरी आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं हो जाती तब तक भोजपुरिया समाज को दलबल से हटकर चरणबद्ध आंदोलन चलाना चाहिए। यहमंच इस मुद्दे पर अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है और आशा है की आगे भी निभाएगा।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट