कोरोना महामारी में अभाविप ने उतारा अपने कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में
मधुबनी : मानव सेवा के प्रति समर्पण को एक मिशन के रूप में क्रियांवयन करने का दावा करने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अब कोरोना महामारी में अपने कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में उतार दिया है। परिषद पूरे प्रदेश में करोना के इस लड़ाई में 1 जून से मिशन आरोग्य रक्षक अभियान चला रही है।
इसी कर्म में अभाविप, बाबूबरही इकाई के द्वारा इस अभियान की शुरुआत की गई और आज गुरुवार को अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ध्रुव कुमार ने बताया कि इस अभियान में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतू घर घर जाकर थर्मल स्कैनिंग जांच करना, ऑक्सीजन लेवल जांच करना एवं आवश्यक दवाइयां वितरित करने का कार्य किया जा रहा है। परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज बाबूबरही के तिरहुता गांव में कार्यक्रम चलाया।
वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक कुशवाहा ने कहा कि इस अवसर पर 189 लोगों का ऑक्सीजन लेवल एवं टेंपरेचर मापा गया, एवं जरुरतमंद लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया। ग्राम वासियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी दी गई, एवं कोरोना का टीका लगाने के लिए लोगों को जागरुक किया गया।
अभाविप का यह कार्यक्रम निरंतर 7 जून तक जारी रहेगा। अभाविप कि इस मुहिम की ग्रामीण वासियों ने प्रशंसा की। इसी क्रम में तिरहुता निवासी चिकित्सक डॉ० हेमंत सिंह ने भी इनका साथ देते हुए लोगों को स्क्रीनिंग में आगे आने के लिए जागरुक किया। मिशन आरोग्य रक्षक कार्यक्रम में सरोज चोधरी, गगन चौधरी, दीपू कुमार, अनिल कुशवाहा, लल्लन सिंह राजपूत एवं अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
खबर से हुई करवाई से बौखलाए व्यापारी ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला, पत्रकार ने बचाई जान
मधुबनी : पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है और पत्रकार इसके सजग प्रहरी हैं। पत्रकार ही होते हैं जो देश की सरकार और जनता दोनों की आवाज बन इनदोनो के बीच ब्रीज का काम करते रहे हैं। पत्रकारों का शोषण कोई आम बात नही है। आये दिन पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों पर हमले की खबरें सुर्खियां बनती रहती है। चाहे आर्थिक हो या मानसिक और कभी तो शारीरिक शोषण भी हम पत्रकारों का होता ही रहा है।
पर न तो इस देश की सरकार और न ही जनता पत्रकार के मर्म को समझ पाए हैं आजतक। ताजा मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर निवासी पत्रकार सुजीत कुमार गुप्ता का है, जिन पर बीती रात एक व्यापारी ने जानलेवा हमला किया, और जान से मारने की कोशिश तक कि। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के दौरान गैर-जरूरी दुकान बंद रखने के सरकारी आदेश के बाद भी अनाधिकृत रूप से व्यवसायिक कारोबार होता रहा है। इसका उल्लंघन किये जाने और उसी दौरान पकड़े जाने पर सजा का भी प्रावधान है।
बावजूद इसके कई व्यापारी इससे बाज नही आते हैं। ऐसे ही एक मामले मे राजनगर शहर के व्यवसायी शम्भू साह को पत्रकार सुजीत गुप्ता के खबर चलाये जाने पर प्रशासन ने संज्ञान लिया, जिस कारण भगवानपुर स्थित व्यवसाय शंभू शाह ने कल रात राजनगर बाजार में ही इनको कुछ असामाजिक तत्वों के साथ घेर कर पहले गाली-गलौज, फिर धक्कामुक्की एवं हाथापाई की। फिर गला दबाने का भी प्रयास किया, असफल होने पर चेरे पर किसी धारदार हथियार से वार किया।
किसी तरह वहां से जान बचा कर पत्रकार सुजीत गुप्ता वहां से भाग गए। उन्होंने किसी तरह अस्पताल जाकर अपना इलाज करवाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधुबनी जाने को कहा। रात अधिक होने कर कारण वो गजर लौट आये, ओर अपने परिजनों को सूचना दिए। घायल पत्रकार सुजीत गुप्ता द्वारा राजनगर थाना में इस बाबत आज लिखित आवेदन दिया गया है। वहीं, इस बाबत राजनगर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार ने कहा है कि मिले आवेदन को संज्ञान में लेते हुए इस घटना के आरोपी पर उचित कानूनी करवाई किया जाएगा।
यास तूफान से मूंग, मक्का, तरमुज सब्जी, केला, आम, लीची की हुई बड़ी बर्बादी :- किसान सभा
मधुबनी : बिहार राज्य किसान सभा अंचल जयनगर के वरिष्ठ किसान नेता तथा सीपीआई (एम) के युवा नेता सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि यास तूफान के चलते तेज हवा एवं भारी बारिश से बिहार के मधुबनी जिला अन्तर गत जयनगर प्रखंड के अलावे अधिकांश जिलों में मूंग, मक्का,तरमुज, सब्जी,केला, आम, लीची का भारी नुक़सान हुआ है।
किसानों में त्राहिमाम की स्थिति है। कोराना महामारी एवं लॉक डाउन के संकट से जूझ रहे किसानों/खेतिहरों पर प्राकृतिक आपदा के इस दोहरे कहर ने कमर तोड़ दिया है। पूरे बिहार के किसानों का मूंग प्रमुख दलहन फसल है। वहीं उत्तर बिहार खासकर बाढ़ग्रस्त इलाकों के बड़े क्षेत्रफल में मूंग ,मक्का की खेती किसानों का एकमात्र मुख्य फसल है, जिस पर उस क्षेत्र के किसानों का जीवन जीविका पूरी तरह निर्भर है।
पिछले वर्ष बेमौसम बारिश के कारण मूंग का फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया। वहीं लॉक डाउन के चलते मक्का का बाहर आपूर्ति नहीं होने एवं सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होने के कारण किसानों को औने-पौने दाम पर मक्का बेचना पड़ा। इसी प्रकार दलहन मूंग,सब्जी, केला, आम ,लीची उत्पादक किसानों को भी लगातार प्राकृतिक आपदा, लॉक डाउन एवं सरकारी उदासीनता का दोहरी मार झेलना पड़ रहा है।
बिहार राज्य किसान सभा अंचल जयनगर सरकार से यास तूफान एवं लॉक डाउन के चलते किसानों का हुए नुकसान का जल्द से जल्द सरकारी एजेंसियों द्वारा आकलन कर क्षतिपूर्ति सुनिश्चित करने का मांग करती है, ताकि चौतरफा संकट से जूझ रहे किसानों को राहत मिल सके। अन्यथा किसान सभा पीड़ित किसानों की मांग को लेकर संघर्ष के लिए मैदान में उतरेगी।
चाइल्ड लाइन सब-सेंटर, जयनगर के द्वारा बच्चो के बीच कराया गया साइकिल रेस
मधुबनी : चाइल्ड लाइन के द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के बच्चो को जागरूक करने का कार्यक्रम करते रहती है। इसी कड़ी में जयनगर अनुमंडल के इस्लामपुर वार्ड न-16 के छोटे-छोटे बच्चो के बीच साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह रेस जयनगर के ईदगाह के खेल मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम में करोना के सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर चाइल्ड लाइन सब-सेंटर की कर्मी सविता देवी ने बताया कि खेल प्रतियोगिता से बच्चो में मानसिक और शारीरिक विकास होता है। रेस के बाद बच्चो को पुरस्कृत भी किया गया, जिसमें प्रथम विजेता मो० अल्ताफ, द्वितीय विजेता माया शंकर और तृतीय विजेता मोहम्मद साहिल बने। तीनो विजेता को सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया, साथ ही बांकी सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में समन्वयक तारानंद ठाकुर, टीम मेंबर सविता देवी, कन्हैया कुमार तथा अन्य कर्मी शामिल रहे।
एएसआई सुधीर महतो के सेवा निर्वित होने पर सम्मान सह विदाई समारोह, स्थानीय सहित कई अधिकारियों की रही मौजूदगी
मधुबनी : जिले के जयनगर थाना के एएसआई सुधीर महतो के पुलिस सेवा से सेवानिर्वित होने पर उनके लिए सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। साठ वर्षीय सुधीर महतो ने 36 वर्ष पुलिस विभाग में दी। अपनी सेवा उपरांत इस सम्मान सह विदाई समारोह में वो काफी भावुक हो गए। वहीं, सभी लोगों की आँखे हुई नम हो गई उनके सम्मान सह विदाई कार्यक्रम में।
बता दें कि जयनगर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एएसआई साठ वर्षीय चाईबासा झारखंड निवासी के सेवा निर्वित होने पर थाना परिसर में देर शाम पुलिस परिवार की ओर से सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।
सेवानिर्वित हुए एएसआई सुधीर महतो झारखंड निवासी हैं। मधुबनी जिला में लगभग एक वर्ष से पुलिस विभाग में कार्यरत थे। सितम्बर 2020 में जयनगर थाना में अपना योगदान दिया था। इससे इससे पूर्व में पुलिस विभाग में ट्रेनिगं जमशेदपुर में लिया। ट्रेनिंग के बाद पलामू जिला में पहली पोस्टिंग हुई। अपना पहला जॉइनिंग पुलीस विभाग में किया था, और अपने कार्यकाल की शुरुआत की थी। इसके पश्चात उनका स्थानांतरण बोकारो, बिहारशरीफ, जहानाबाद, गया समेत अन्य जिलों में पुलिस पदाधिकारी के रूप कार्यरत रहें। वह लगभग 36 वर्षो तक पुलिस विभाग में अपनी सेवा प्रदान की।
जयनगर थाना में लगभग लगभग 9महीना से कार्यरत थे। यही से पुलिस विभाग से सेवा निर्वित हुए। सेवानिर्वित होने पे पुलिस परिवार की ओर से सुधीर महतो को थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में अपर एसडीएम गोविन्द कुमार, पीजीआरओ उपेन्द्र कुमार, सीओ संतोष कुमार, अपर थाना प्रभारी प्रदिप कुमार, राज कुमार राय, सब-इंस्पेक्टर नन्द लाल कुमार, पुलिस पदाधिकारी एसएन सारंग, सर्वेश कुमार झा, उदय कुमार, अरविंद कुमार, संजीव सुमन, रीडर एकबाल, भरत पासवान, जयनगर चैम्बर के सचिव पवन यादव समेत थाना में पदस्थापित अन्य पुलिस पदाधिकारीयों, महिला पुलिस बल, बीएमपी के जवानों और पुलिस कर्मियों, चौकीदारों ने फूल, माला ,पाग, चादर, अंग वस्त्र समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
उपस्थित अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों समेत वक्ताओं ने सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 36 वर्षों तक विभाग में सेवा देना अनुकरणीय हैं। सेवा निर्वित के समय तक कोविड काल मे अपने ड्यटी को कर्मठता और निष्ठापूर्वक निभाया। अपनी ड्यूटी और कार्यो का निष्पादन ईमानदारी पूर्वक किया। उन्होंने हम सभी के बीच अपने अनुभवो को हमेशा सांझा किया। हम सभी को उनके अनुभवों से सही मार्गदर्शन में सिख मिली। विधि-व्यवस्था बनाये रखने में काफी सहयोग किया।
सभी ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए और बेहतर स्वास्थ्य एवं लम्बी उम्र की ईश्वर से कामना की। सुधीर महतो सेवानिर्वित होने पर सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम में काफी भावुक हो गये। उन्होंने कहा कि सभी का सहयोग मिला, जिससे अपने कार्यकाल को बखूबी निभाने में काफी मदद मिली सभी की सराहना भी। उन्होंनो ने सभी उपस्थित लोंगो से कहा कि अपने कार्यों का निष्पादन और ड्यूटी ईमानदारी पूर्वक निभायें और आम लोगों की सेवा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मिथिला के लोग और बोल दोनों ही मीठे हैं। सभी की यादें हमारे जेहन में सदैव रहेगी।
शिकायत मिलने पर जविप्र की दुकानों का किया एसडीएम ने निरीक्षण, लिखित शिकायत के आलोक में हुई करवाई
मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनवितरण प्रणाली के दुकानों का एसडीओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वीरपुर पंचायत के दो डीलर, कटैया पंचायत के एक डीलर व बासोपट्टी पश्चमी पंचायत के एक डीलर के यहां पहुंच कर जांच की गई। एसडीओ बेबी कुमारी द्वारा जविप्र विक्रेताओं के क्षेत्राधीन लाभुकों से डीलर के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
इसमें वीरपुर पंचायत के दो डीलर मो० गुलाम यजदानी व अशर्फी झा के खिलाफ लाभुकों ने कहा कि उन्हें कम अनाज दिया जा रहा है। कटैया पंचायत के सिराही गांव के डीलर सोहेल अंसारी के बारे में भी शिकायत मिली। एसडीओ बेबी कुमारी ने बताया कि लाभुकों से मिली शिकायत के आधार पर डीलरों से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है। जवाब मिलने के बाद अग्रेतर कारवाई की जाएगी। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के प्रायः जविप्र विक्रेताओं के द्वारा लाभुकों को 5 किलो अनाज के बदले 4 किलो अनाज वर्षों से दिया जा रहा है।
वहीं, आपदा के समय फ्री में मिलने वाले अनाज में भी कटौती की जा रही है। बासोपट्टी पश्चिमी के जविप्र दुकानदार जवाहरलाल साह के समक्ष उपभोक्ता वीणा देवी ने एसडीओ को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि राशनकार्ड में चार लोगों का नाम दर्ज है। लेकिन डीलर द्वारा मात्र सोलह किलो राशन ही दिया जाता है। उन्होंने एसडीओ को बताया कि पिछले महीना भी अनाज नहीं दिया गया था।
मई माह का राशन महीना खत्म होने के बावजूद अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि डीलर द्वारा एक माह के राशन की कालाबजारी की गई है। एसडीओ द्वारा जांच के क्रम में पाया गया कि डीलरों द्वारा लाभुकों के बीच प्रति यूनिट 4 किलो अनाज दिया जा रहा है। वितरण पंजी व स्टॉक पंजी का भी मिलान किया गया, जिसमें अनिमितता मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कोरोना संक्रमण डर लगातार हो रहा कम, नए संक्रमित मिल रहे कम
मधुबनी : जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है। मालूम हो कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 450 से नीचे पहुंच चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार 70 से अधिक आयु वर्ग के 17, 61-70 आयु वर्ग के 16, 51-60 आयु वर्ग के 12, 41-50 आयु वर्ग के 17, 31-40 आयु वर्ग के 15, 21 से 30 आयु वर्ग के 4 और 11 से 20 आयु वर्ग के एक आदमी की मौत संक्रमण से हुई है।
रहिका में सर्वाधिक कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है, जबकि सबसे कम मरीज बासोपट्टी प्रखंड में मिले हैं।पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 9 नए संक्रमितों की पहचान की गई है जबकि 69 रिकवर हुए हैं। वहीं 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इसके साथ ही जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 82 हो गई है।
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एसके विश्वकर्मा ने बताया जिले में अब तक 4 लाख 7 हजार 680 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। इसमें 16233 हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम डोज,12350 हेल्थ केयर वर्कर को सेकंड डोज,10459 फ्रंटलाइन वर्कर को प्रथम डोज, 5255 फ्रंटलाइन वर्कर को सेकंड डोज, 1,48,549 लोग जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं को प्रथम डोज, 42229 को सेकंड डोज, 45 से 59 वर्ष के 83415 लोगों को प्रथम डोज और 20226 लोगों को सेकंड डोज दिया जा चुका है। वहीं, 68964 युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका है। गुरुवार से 18-44 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगेगा। पटना से वैक्सीन पहुंच गई है। उम्मीद है कि देर शाम तक दरभंगा वैक्सीन पहुंच जाएगी। कुल 16,000 डोज दिए गए हैं।
पंचायतों के कार्यकाल नहीं बढ़ाने के सरकारी निर्णय के खिलाफ मालेनगर में भाकपा(माले) कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रतिवाद दिवस
मधुबनी : जिले के मालेनगर अबस्थित भाकपा(माले) के जिला कार्यालय में माले नेता बिशंभर कामत की अध्यक्षता में कोरोना प्रोटोकॉल को बनाये रखते हुए धरना दिया गया। संचालित प्रतिवाद धरना को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य सह किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा ने कहा कि पंचायतों को भंग किए जाने के सरकार के निर्णय गलत व आत्मघाती है।
इस निर्णय की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि बिहार की जनता की मांग को सरकार ने अनसुना किया है, और नीतीश कुमार केंद्र सरकार की तरह तानाशाही चला रहे हैं। जनप्रतिनिधियों की भूमिका को कम करना इस भयावह दौर में पूरी तरह गलत है। प्रतिवाद धरना को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) के रहिका प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कोविड के प्रति जागरूरकता अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों के अनुभव का बेहतर इस्तेमाल हो सकता था, लेकिन सरकार ने इसपर तनिक भी ध्यान नहीं दिया।
यदि पंचायतों के कार्यकाल बढ़ाने का कोई नियम नहीं था, तो क्या सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती थी। दरअसल, सरकार की मंशा ही गलत थी। प्रतिवाद धरना को खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, गुड्डू मंडल, हरी कामत ने भी संबोधित किया, जबकि एक दर्जन माले कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
अमित कुमार की अध्यक्षता में शहरी क्षेत्र के सभी वार्डाें में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी प्रकोष्ठ में बैठक
मधुबनी : इस दौरान नगर आयुक्त, आई॰सी॰डी॰एस॰, मधुबनी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, मधुबनी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, मधुबनी एवं स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ की टीम आदि उपस्थित थे। इस बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को दिनांक-03.06.2021 से लगातार प्रत्येक दिन शहरी क्षेत्र में कम से कम दो सत्र आयोजित कर 45 वर्ष के अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण करने का निदेश दिया।
इस हेतु जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, मधुबनी एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि को अन्य संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। डी॰पी॰ओ, आई॰सी॰डी॰एस, जीविका एवं सभी वार्ड पार्षद् को 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्रो पर जाकर टीका लेने हेतु प्रेरित कर उपस्थिति सुनिश्चित करने का निदेश दियाl
शहरी क्षेत्रों में भी टीका रथ की हुई शुरुआत, डीएम ने किया कार्यक्रम का आगाज
मधुबनी : जिले के शहरी क्षेत्र में रहने वाले 45 व उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए गुरुवार से टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गई, जिसके जरिये अब कोविड-19 टीकाकरण उनके घर के समीप टीका एक्सप्रेस के द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सूरी हाई स्कूल में जिलाधिकारी अमित कुमार के द्वारा किया गया। इस बाबत मधुबनी जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया जिले के सभी 30 वार्ड में वैन घूम कर टीकाकरण करेगी। अगले 15 दिनों तक लक्ष्य की प्राप्ति करना है, जिसके लिए प्रतिदिन 2 वार्ड में एक एक वैन जाकर लोगों को टीकाकृत करेगी।
प्रत्येक टीका एक्सप्रेस से प्रतिदिन 200 लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया 16 जनवरी से जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को तथा एफएलडब्ल्यू को टीकाकृत किया गया। दूसरे चरण में 60 वर्ष के ऊपर तथा तीसरे चरण में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को तथा चौथे चरण में 18 प्लस युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना को मात देने के लिए एकमात्र विकल्प टीकाकरण ही है।
वार्ड में ही बनाये जाएंगे सेशन साइट :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ० एसके विश्वकर्मा ने बताया कोविड-19 टीकाकरण 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में अपेक्षाकृत कम है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है| ताकि टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके लिए शहरी क्षेत्रों में माइक्रोप्लान बनाकर टीका एक्सप्रेस द्वारा लाभार्थियों को उनके मुहल्ला या वार्ड के समीप ही टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टीकाकरण सत्र का आयोजन संबंधित मुहल्ला या वार्ड के ही किसी सामुदायिक भवन अथवा विद्यालय इत्यादि में किये जाने का निर्णय लिया गया है। शहरी क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण में इजाफा लाने के लिए माइक्रोप्लान तथा रूट चार्ट, सत्र स्थल के चयन, टीकाकरण दल, टीका एक्सप्रेस, मोबिलाइजेशन तथा लॉजिस्टिक अरेंजमेंट को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
ऑटो-बस व उद्योग एसोसिएशन से ली जाएगी मदद :
डॉ विश्वकर्मा ने बताया अंचल, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक मुहल्ला या वार्ड का माइक्रोप्लान बनाकर 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करना है। इसके लिए शहरी क्षेत्र में बने अपार्टमेंट, घर, शहरी स्लम बस्ती, सब्जी मंडी, बाजार समिति, ऑटो रिक्शा तथा बस ऑनर एसोसिएशन, स्ट्रीट वेंडर, महिला आरोग्य समिति, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह तथा उद्योग एसोसिएशन आदि को सम्मिलित किया जाएगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, आइसीडीएस, नगर निगम अथवा नगर परिषद, नगर निकाय के चयनित जनप्रतिनिधि एवं जीविका के पदाधिकारी आदि को सम्मिलित करते हुए समन्वय बैठक के आयोजन कर लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी।
डीटीएफ तथा निगम के सहयोग से चयनित होंगे सत्र स्थल :
सत्र स्थल का चयन डिस्ट्रिक टास्क फोर्स द्वारा नगर निगम या नगर परिषद के सहयोग से संबंधित मुहल्ला या वार्ड के ही किसी सामुदायिक भवन इत्यादि में करते हुए टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जायेगा। वहीं, टीकाकरण दल के गठन के लिए वेरिफायर तथा डॉटा ऑपरेटर की व्यवस्था राज्य स्तर से की गई है। वैक्सीनेटर की व्यवस्था सिविल सर्जन द्वारा किया गया है। टीकाकरण के लिए मोबिलाइजेशन के काम में आईसीडीएस सहित सामुदायिक कार्यकर्ता, धार्मिक संस्थान तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं की मदद लिया जाएगा।
नगर निगम या नगर परिषद द्वारा टीकाकरण की जानकारी के लिए माइकिंग की जाएगी। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा टीकाकरण स्थल पर मास्क, सैनिटाइजर, ग्लब्स, पंजी व अन्य आवश्यक सामानों की व्यवस्था की जायेगी। मौके पर आईसीडीएस डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा,मुख्य पार्षद सुनैना देवी, नगर निगम आयुक्त राकेश कुमार, उप मुख्य पार्षद वारिस अंसारी, वार्ड 14 की पार्षद सुनीता देवी सहित कई वार्ड पार्षद, यूनिसेफ एस एमसी प्रमोद कुमार झा तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट