नगर में चोरों ने दी पुलिस को खुली चुनौती, व्यावसायी के घर से की लाखों की चोरी
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मोती बिगहा के समीप एक मकान में हुई लाखो की चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोर घर का खिड़की काटकर घर में घुसे थे। जहां चोरों ने 75 हजार नगद, करीब 3 लाख रुपए के जेवरात सहित महत्वपूर्ण समान पर हाथ साफ साफ कर दिया। मकान मालिक द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा।
मकान मालिक अमित पुरुषार्थी ने बताया सुबह अचानक मेरी मां फोन करती है। आनन-फानन में हम लोग घर पहुंचते हैं। देखते हैं कि घर का खिड़की कटा हुआ है।और घर से 75 हजार नगद, करीब 3 लाख रुपए के जेवरात सहित महत्वपूर्ण समान की हुई चोरी हुई है।आधा परिवार नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड में रहते हैं। जब अचानक फोन आता है तो हम लोग यहां पहुंचते तो देखते हैं इस तरह का घटना घटी है।
एक दिन पहले ही चार दुकानों में हुई चोरी की कोशिश, पुलिस के लिए बढ़ी चुनौती :-
कहीं ना कहीं नवादा पुलिस को चोरों ने चुनौती दे दी है लगातार चोरी की घटना ने पुलिस के नाक में दम कर दी है। एक दिन पूर्व कादिरंगंज के बाजार में चार दुकान का शटर काटकर एक दुकान में चोरी की गई थी। एक हफ्ता पूर्व बीजेपी के उपाध्यक्ष सतीश प्रसाद सिन्हा के शोरूम में भी चोरों ने आतंक मचाया था जहां पर भी जबरदस्त चोरी की थी हालांकि इस मामले में पुलिस को कुछ सामान तो बरामद हुई है लेकिन चोर पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ रहा है।
राह चलते लूट-पीट गया चौकीदार, प्राथमिकी दर्ज
नवादा : घटना जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके की है। जहां एक चौकीदार जिसे ग्रामीण पुलिस के रूप में जाना जाता है राह चलते लूट भी गया और पीट भी गया। बाघी बरडीहा-बरबीघा एसएच-83 पर भलुआ पुल के पास हुई। बताया गया कि बाइक सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। चौकीदार राजीव रंजन अपने गांव बाघी बरडीहा से बाइक से ड्यूटी करने थाना जा रहे थे।
रास्ते में बदमाशों ने बाइक को रुकवाया और मारपीट करते हुए बाइक छिनने का प्रयास करने लगा। उसी समय एक बोलेरो वाहन को आते देख सभी बदमाश चौकीदार का मोबाइल और बाइक की चाभी छिनकर फरार हो गया। इस क्रम में बदमाशों ने चौकीदार के साथ मारपीट किया। जख्मी ने अपना इलाज नवादा में कराया। बाद में पीड़ित चौकीदार ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।
बता दें कि भलुआ पुल लुटेरों के लिए सेफ जोन माना जाता है। उस स्थान पर चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहन तक लूटने का काम किया जाता है। वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार ने रात्रि में सुरक्षा के दृष्टिकोण से भलुआ पुल के पास बाघीबरडीहा पुलिस पोस्ट के जवानों को तैनात कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी चौकीदार के आवेदन के आलोक में कांड संख्या 201/21 दर्ज की गई है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
95 बर्ष की उम्र में पूर्व शिक्षक का निधन, विधायक समेत कई ने दी श्रंद्धाजलि
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार निवासी पूर्व शिक्षक कपिलदेव पांडेय का निधन गुरुवार को उनके निवास स्थान पर हो गया। वे 95 बर्ष के थे। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनकी मौत की खबर सुनकर बाजारबसियों में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होंने अकबरपुर इंटर विद्यालय में स्थापना काल से लगातार लगभग 40 बर्षों तक छात्रों को को संस्कृत की शिक्षा दी। वे अपने पीछे भरपूरा परिवार छोड़कर दुनिया से विदा हो गये। अपने व्यक्तित्व के काफी धनी थे। मृदुल भाषी के साथ साथ वे संस्कृत, अंग्रेज़ी, हिन्दी के अच्छे जानकार थे। उनके द्वारा पढ़ाये गये कई छात्र आइएएस, आइपीएस, बीपीएस समेत इंजीनियर और डाक्टर बने।
मृत्यु के उपरांत पुरे विधि विधान के साथ खुरी नदी के तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन के उपरांत हिसुआ विधायक नीतू कुमारी, जिला परिषद डा. राजकिशोर प्रसाद, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव, स्थानीय मुखिया बिनी कुमारी, नागेश्वर प्रसाद, विक्रम वर्णवाल समेत सैकड़ों बुद्धिजीवियों ने गहरी संवेदना प्रकट की और बाजार स्थित संगत प्रांगण में शोकसभा का आयोजन किया गया। मौके पर पूर्व मुखिया नरेश मालाकार, महेश प्रसाद, अजय कुमार भोला, विजय प्रसाद, धीरज कुमार, अजीत वर्णवाल, गुड्डू कुमार, अवधेश प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद, तिर्थो दता राय आदि मौजूद थे।
डीएम ने कोरोना वैक्सिनेशन के लिए धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर मांगा सहयोग
नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में जिले भर में वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी धर्म गुरूओं के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी धर्म गुरूओं से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में आम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें।
आमलोगों के बीच गलत भ्रांतियों को दूर करें। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में वैक्सीनेशन की व्यवस्था है। सभी जिलावासी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि सभी जिलावासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान किया जा सके।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मानवता की रक्षा करना हम सभी धर्म गुरूओं का कर्त्तव्य बनता है। उन्होंने कहा कि तीसरी वेभ के खतरे से बचने के लिए जिले भर में सभी लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन आवश्यक है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से अभी हम लड़ाई आधा जिते हैं, पूरे जिले भर में शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन पूरा होने के बाद ही लड़ाई की पूरी जीत मानी जायेगी।
उन्होंने कहा कि लोगों के बीच गलत भ्रांतियों को दूर करते हुए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। फेक न्यूज से सभी लोगों को सावधान करें। लोगों को समझाएं, कि वे वैक्सीनेशन अवश्य लें, वैक्सीनेशन अभियान में सभी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इस मुहिम को हर हाल में सफल बनाएं। इस अवसर पर धर्म गुरूओं ने जिला पदाधिकारी को यश पाल मीणा को आस्वस्त किया कि वे लोगों के बीच जाकर भ्रांतियों को दूर करेंगे तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करेंगे ताकि तीसरी लहर में कोई भी जिलावासी संक्रमित न हो सके।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला आपदा शाखा पदाधिकारी विष्वजीत कुमार, डीपीओ जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार के साथ-साथ सभी धर्म के इस्लामुलहक हिसुआ, मो0 अनवर जाकिर, नजरूल वारी, मो0 मक्सूद आलम, अब्दुल कलीम, प्रकाश चन्द्रा, जॉनप्रिटो, संकट मोचन के पुजारी नारायण देव उदासीन, महन्त नकुल दास, फादर सवेस्टिन, आकाश पाण्डेय, मो0 तैयफ, आदि उपस्थित थे।
क़ोरोना से डरना नहीं लड़ना है
नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8765, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 01.06.2021 तक 4999, 02.06.2021 को 12 कुल 5011, दिनांक 02.06.2021 को डिस्चार्ज-11, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-35, वर्तमान में एक्टिव केस-82, कुल रिकवर्ड -8632, कुल मृत्यु-63, कुल होम आइसोलेशन-71, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-11 कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 01.06.2021 को 121750, 02.06.2021 को 398, कुल-122148, ट्रूनट-दिनांक 01.06.2021 को 47503, 02.06.2021 को 180 कुल-47683, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 01.06.2021 को 688128, 02.06.2021 को 2394 कुल-690522, कुल टेस्टिंग की संख्या-860353, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-859227, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-420, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -306
डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-06 एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-0, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-05
डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अंशु कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रषांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100 ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100,
वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-01.06.2021 को 175340, 02.06.2021 को 652, कुल 175992, दूसरा डोज-01.06.2021 को 41248, 02.06.2021 को 73 कुल 41321, कुल 1$2 डोज की संख्या- 217313, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।
अधिकारियों ने सदर अनुमंडल की जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफल कार्यान्वयन की समीक्षा तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के सभी पंचायतों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा वैक्सीनेशन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों में गलत भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि लोग स्वेच्छा से अपना वैक्सीनेशन करा सकें।
सभी जिलावासियों के लिए कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराना आवषश्यक है। सभी पंचायतों के स्थानीय जन प्रतिनिधि माननीय विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, जीविका की दीदी एवं अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि सभी जिलावासीयों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके।
सभी पंचायत स्तर पर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में रोह प्रखंड संसाधन केन्द्र में, कौआकोल तथा पकरीबरावां प्रखंड के सभाकक्ष में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल कार्यान्वयन हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेषन कराना सुनिष्चित करें ताकि कोरोना महामारी से सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर माननीय विधायक श्रीमती अरूणा देवी, माननीय जिला परिषद सदस्य, सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि उपस्थित थे।
उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वैक्सीनेषन कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन हेतु प्रखंड नारदीगंज एवं हिसुआ में सभी जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेषन कराना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर माननीय विधायक हिसुआ श्रीमती नीतू देवी, माननीय जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, थानाध्यक्ष, जीविका दीदी, विकास मित्र, डॉ0 अशोक कुमार आदि उपस्थित थे।
अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड वारिसलीगंज एवं काषीचक में वैक्सीनेषन कार्यक्रम को सफल कार्यान्वयन हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों को आग्रह करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का वैक्सीनेषन कराना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर माननीय जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखियागण, वार्ड सदस्य एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना अध्यक्ष, सीडीपीओ, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि उपस्थित थे।
वैक्सीनेशन कार्यक्रम का किया समीक्षा
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में गुरूवार को अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी ने किया। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान डीडीसी ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करने की अपील किया।
कहा गया कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है,वह पूरी तरह सुरक्षित है ।इसका किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है,अफवाह से बेहिचक व निर्भिक होकर टीकाकरण मे अपनी भागीदारी को निभायें। और लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित भी करें। स्वस्थ्य समाज के परिकल्पना के लिए टीकाकरण आवश्यक है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तबके के लोगांं की सहयोग अति आवश्यक है।
कोरोना को भगाना है,देश को बचाना है। मौके पर जिला र्पाद सदस्य उगिया देवी प्रखंड प्रमुख गुडडी देवी,बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद,बीएसओ दिनेश कुमार,बीपीआरओ उमेश कुमार,थानाध्यक्ष मोहन कुमार के अलावा मुखिया, वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, विकास मित्र समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
तीन दिनों से केशौरिया गांव में बिजली बाधित
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के केशौरिया गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली बाधित है,जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसा मंगलवार की शाम में तेज आंधी आने से शीशम का विशाल पेड़ बिजली के पॉल पर गिर गया,जिससे बिजली का पॉल क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नहीं पेड़ व बिजली का पॉल गिरने से चारा मशीन भी बर्बाद हो गया। वीपीएल परिवारों के लिए बिजली का पॉल लगाया गया था।
बताया जाता है कि पेड़ व पॉल गिरने से जहां आवगमन में ग्रामीणों को परेशानी हो रही है,वही उक्त स्थल पर सड़क मार्ग भी घ्वस्त हो गया है। इस तरह से अचानक तेज आंधी आने से घर के आंगन में रही रामलखन यादव की 16 र्वषिय पुत्री प्रीति कुमारी गिरकर जख्मी हो गयी। उसका दोनों हाथ टुट गया। ग्रामीण रामलखन यादव ने बताया इस घटना में जहां मेरी पुत्री जख्मी हुई है,वही मेरा शीशम का वृक्ष व चारा मशीन भी प्रकृति की चपेट में आ गया,काफी नुकसान हुआ है।
ग्रामीण सह समाजसेवी रामलखन यादव,अजीत यादव,लक्ष्मण यादव,संजय यादव,सविता देवी,भोपाल यादव,राजेश यादव समेत अन्य ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर बिजली का नये पॉल लगाकर बिजली आपूर्ति को बहाल करने व तूफान से नुकसान हुए सम्पति को भरपाई करने की मांग डीएम से किया है।
किराना दुकान में चोरी
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के बस्तीबिगहा बाजार स्थित किराना दुकान में अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया। दुकान ओड़ो निवासी मनोज कुमार की है। उक्त दुकान बस्तीबिगहा ओड़ो जाने वाली सड़क मार्ग पर स्थित है। घटना बीते रात बुधवार को घटी। बदमाशों ने दुकान का छप्पर को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। उसके बाद सरसों तेल 20 लीटर,तीन किलो काजू,जीरा का 6 पॉकेट व अन्य समान के साथ गल्ला में रखे तकरीबन 2 हजार रुपए लेकर भाग गया।
गुरूवार की सुबह जब दुकान खोलने के लिए संचालक आया,तो देखा कि दुकान का छप्पर टुटा हुआ है और अंदर रखा समान गायब है। स्थिति को देखकर हक्का बक्का रह गयां। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग इक्कठा हो गये। इस संबंध में दुकानदार मनोज ने बताया बदमाशों ने दुकान का छप्पर को फाडकर अंदर प्रवेश कर 10 से 12 हजार रूपये मूल्य के समान को चोरी कर लिया है। घटना की सूचना हिसुआ थाना को दिया थां। सूचना पर हिसुआ थाना पहुंचकर मामले की तहकीकात किया।
नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के नारदीगंज पंचायत की पड़रिया निवासी दुःखी रविदास का 55 वर्षीय पुत्र रूपलाल रविदास की मौत नदी में डूबने से हो गई। घटना गुरुवार को तकरीबन 8 बजे के आसपास में घटी। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों व शुभचिंतकों में मातम छा गया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग जुट गये,और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने में लगे रहे।
सूचना पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और शव को बरामद किया। उसके उपरांत सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि रूपलाल रविदास सुबह में शौच करने के लिए नारदीगंज स्थित पावरग्रिड के निकट ढ़ाढर नदी के किनारे में गया था,वह शौच से निवृत होने के बाद नदी में धोने के लिए गया था,इसी बीच में पैर फिसल गया, और नदी में गिर पड़ा,और उसमें से वह निकल नही पाया,फलतः उसकी मौत हो गई।
जब उसका शव पानी मे तैरते हुए नदी में निर्माणाधीन पुल के समीप पहुँचा,तो आसपास के लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का नदी में तैरते हुए आ रहा है,तब स्थानीय लोगों ने नदी में कूदकर उसे निकाल कर बाहर लाया,तो देखा कि मृत हो चुका है,और लोगों ने शव की पहचान किया।
घटना की सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दिया।सूचना मिलते ही लोग घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों का कहना है कि जिस सतह पर हादसा हुई है, उक्त स्थल पर बालू का अत्यधिक खनन के वजह से काफी गढ़ा हो गया था। हाल के दिनों में यास तूफान के कारण आये बारिश से नदी व गढ़े में पानी भरा हुआ है। वह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।मृतक के परिजनों ने आपदा राहत कोष से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
20-30 की संख्या में रहे लोगों ने एक परिवार पर कर दिया हमला, आधा दर्जन लोग चोटिल
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर में एक ही परिवार पर 20-30 की संख्या में रहे लोगों ने हमला कर दिया जिससे दो महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के साइकिल में एक बाइक धक्का मार दिया जिससे साइकिल पूरी तरह टुट गया, जिसके बाद साइकिल पर बैठे युवक ने बाइक वाले से साइकिल को बनवाने को कहा, लेकिन ये बात सुनते ही कुछ देर बाद दो दर्जन से अधिक लड़को ने पीड़ित के घर पर हमला कर महिलाओं के साथ-साथ घर मे रहे युवकों को लाठी डंडा से सिर फोड़ दिया।
घटना के बाद सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया। सभी पीड़ित नगर थाना शिकायत लेकर पहुचा है, जबकि इस मारपीट में पीड़िता के चार पहिया वाहन मैजिक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घायलों ने बताया कि धक्का मारने के बाद हमारे घर पर आकर मारपीट कर हमलोगों को जख्मी कर दिया, जिसका शिकायत लेकर थाना पहुँचे है।
गावर कंपनी में कार्य कर रहे मजदूर की सर्पदंश से मौत
नवादा : जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अमांवा मोड़ के पास स्थित गावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एनएच 31 बख्तियारपुर से रजौली बिहार झारखंड बॉर्डर तक फोर लाइन का काम कर रहा है। कंपनी में काम करने वाला एक मजदूर की सांप काटने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि हमारे पति गावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड में करीब एक महीना से वर्कर का काम कर रहा था। इस बीच गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे फोन पावापुरी से आया और बताया गया कि आपके पति की सांप काटने से मृत्यु हो गई।
मृतक बहादुरपुर पंचायत के करिगांव निवासी कामेश्वर राजवंशी के पुत्र मनोज राजवंशी था। गांव वालों ने गावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट अमांवा मोङ के पास शव को रखकर हंगामा करने लगा और मुआवजा की मांग करने लगा। जिसकी सूचना रजौली थाना को दी गई। मौके पर पहुंचे रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी और रजौली सीईओ अनिल कुमार ने दल बल के साथ पहुंच कर परिजनों को शांत करवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रजौली थाना प्रभारी दरबारी चौधरी ने बताया कि कंपनी की ओर से दो लाख नगद और ₹20000 दाह संस्कार के रूप में दिया गया है और बाकी कागजी प्रक्रिया पूरे होने के बाद कंपनी की तरफ से इंश्योरेंस के माध्यम से जो भी राशि मिलेगी वह परिजनों को दिया जाएगा।
गावर कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के असिस्टेंट मैनेजर ने बताया कि कंपनी की तरफ से परिजनों को मुआवजा के रूप में ₹200000 नगद और दाह संस्कार के लिए ₹20000 दिया गया है। इसके अलावे इंश्योरेंस के माध्यम से कंपनी की तरफ से जो भी सहयोग राशि आएगी वह हर संभव कंपनी परिजनों को दिलाने की कोशिश करेगी। कंपनी के लेबर ठेकेदार के माध्यम से मृतक को रखा गया था। लेकिन कंपनी की तरफ से जो भी सहयोग राशि दिया गया है ,वह उनके बच्चों के भविष्य को देखते हुए दिया गया है।
विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत
नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के पौरा पंचायत अंतर्गत मंगुरा गांव में विद्युत स्पर्शाघात से राजाराम चौहान पिता कार्यानंद चौहान की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक खेत में मवेशी चरा रहा था। बिजली का तार टूट कर जमीन आ गिरने के बाद वह उसकी चपेट में आ गया। चरवाहों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पतालमेंभर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। पीड़ित परिवार ने नवादा प्रखंड विकास पदाधिकारी से मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की है।