09 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम ने की धान /गेहूं अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक

नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में गेंहू/धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि 15 जुलाई 2021 तक शत प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने हेतु कार्य योजना तैयार करें। डीएम एसएफसी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि खाद्यान का आंतरिक उठाव में बृद्धि लाने के लिए 80 वाहन को बढ़ाकर 110 वाहन द्वारा उठाव करना सुनिश्चित करें, ताकि सीएमआर की आपूर्ति ससमय हो सके। उन्होंने कहा कि सीएमआर उठाव करने वाले वाहनों की रेंडमली जांच करना सुनिश्चित करें।

जिले भर में 1249 किसानों से गेहूं क्रय का शत प्रतिशत राशि का भुगतान किसानों के खाते में की गई है। धान क्रय में शत प्रतिशत किसानों का भुगतान हो चुका है। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि खाद्यान की गुणवत्ता हर हाल में निष्चित करें। धान अधिप्राप्ति के अन्तर्गत विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 195000, अधिप्राप्ति हेतु चयनित समितियों की संख्या 186, अधिप्राप्ति हेतु निबंधित कुल किसानों की संख्या 22677, सत्यापित किसानों की संख्या 22677, उपलब्ध करायी गई।

swatva

कैश क्रेडिट की राशि 227.48 करोड़, अधिप्राप्ति से संलग्न किसानों की संख्या 17710, अधिप्राप्ति धान की कुल मात्रा 152892.397, भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 17710, भुगतान की गई कुल राशि 289.42 करोड़, राईस मिलों से संबद्ध समितियों की संख्या 186, अधिप्राप्ति धान के समतुल्य सीएमआर की मात्रा 102437.91 एमटी, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई सीएमआर की मात्रा 75548 एमटी, आपूर्ति किये गए सीएमआर का कुल मूल्य 2260275283, राज्य खाद्य निगम द्वारा भुगतान की गई सीएमआर की राशि 1660028342, सीएमआर की बकाया राशि 600246941.2, आपूर्ति हेतु अवशेष सीएमआर की मात्रा 26889.91 है।

गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित कुल समितियों की संख्या 201, अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 7000, अधिप्राप्ति हेतु चयनित समितियों की संख्या 101, पोर्टल पर अधिप्राप्ति हेतु इच्छुक किसानों की संख्या 105, पोर्टल के अनुसार अधिप्राप्ति किये गए इच्छुक किसानों की संख्या 105, इच्छुक किसानों से की गई अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 474.1 एमटी, कैश क्रेडिट की सुविधा 121047750, अधिप्राप्ति करने वाले किसानों की कुल संख्या 1249, अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 5973.32 एमटी, भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 1249, भुगतान की गई राशि के समतुल्य गेंहू की मात्रा 5973.32 एमटी, भुगतान की गई कुल राशि 117973010, बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गई गेंहू की मात्रा 5748.617 एमटी, आपूर्ति किये गए गेहूं का कुल मूल्य 113535185.8 बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा गेंहूं की भुगतान की गई राषि 29875774, बिहार राज्य खाद्य निगम के पास गेंहू की बकाया राशि 83659411.73 है।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, डीएम एसएफसी राजवर्धन, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, भूमि उप समाहर्त्ता नवादा सदर मोहम्मद मुस्तकीम, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 शाहनवाज, जिला कृषि पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद आदि उपस्थित थे।

डीएम ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण

नवादा : गुरुवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मोमिन हाई स्कूल अंसार नगर नवादा में वैक्सीन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे। वहां के स्थानीय लोगों से बातचीत के क्रम में लोगों के बीच भ्रान्तियों को दूर करते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों को टीका लेने का आग्रह किया।

उन्होंने वार्ड के जन प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में सभी लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें ताकि महामारी की तीसरी लहर से सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, भूमि उप समाहर्त्ता नवादा मो0 मुस्तकीम, डीपीएम मो0 जाफरी के साथ-साथ स्थानीय लोग उपस्थित थे।

महिलाओं ने इंदिरा आवास की सूची में गड़बड़ी का लगाया आरोप, डीएम से लगाई गुहार

नवादा : समाहरणालय पहुंची दर्जनों महिलाओं ने इंदिरा आवास में गड़बड़ी को ले डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। सिरदला प्रखंड सांढ पंचायत की गोपालपुर गांव के ग्रामीण बताते हैं कि इंदिरा आवास सूची में नाम होने के बावजूद इंदिरा आवास का आवंटन नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा की हम लोगों के फार्म को कैंसिल कर दिया जाता है। दो बार आवेदन देने के बावजूद भी हम लोगों को इंदिरा आवास नहीं मिला है।

समाहरणालय पहुंची गायत्री देवी, बबिता देवी, शांति देवी, पूनम देवी, सारी देवी,अनिता देवी, सुदमिया देवी, मांझी देवी, बछिया देवी,अन्नतिब् देवी, सबनम देवी, सुअलरी देवी, पिंकी देवी, शिला देवी, सुमित्रा देवी, सीमा देवी,किरण देवी, ललिता देवी ने कहा की इंदिरा आवास देने के नाम पर पैसा की भी मांग की जाती है। हम लोग पैसे नहीं दे रहे इसलिए हम लोगों का इंदिरा आवास का आवंटन नहीं किया जा रहा है जिसके कारण ही आज हम लोग नवादा पहुंचे हैं और डीएम से मुलाकात कर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।

हम लोगों की मांग है कि हम लोगों को इंदिरा आवास मिलना चाहिए. हम लोगों के पास रहने के लिए भी घर नहीं है। हम लोगों के आवेदन की जांच किया जाए। जो सत्य है उसी पर हम लोगों को इंदिरा आवास मिलना चाहिए। गोपालपुर गांव की पूजा कुमारी ने कहा कि मेरे माता-पिता दोनों का देहांत हो चुका है। लगातार इंदिरा आवास के लिए चक्कर काट रहे हैं। 15 से 20 लोगों का नाम काट दिया गया है।

इंदिरा आवास सहायक के द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। फोटो लेने के नाम 0 5 सौ मांगा जाता है। नहीं देने पर हम लोगों की तस्वीर भी नहीं ली जाती है। हम लोग मांग करते हैं कि हम लोगों को इंदिरा आवास मिले और ऐसे लोगों पर कार्रवाई जरूर करें। आपको बता दें कि जिला में इंदिरा आवास के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट की जा रही है। अगर इंदिरा आवास की बड़े पैमाने पर सही से जांच की जाए तो कई अधिकारी सम्मिलित पाए जाएंगे।

इस बावत प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दिनकर ने कहा कि ग्रामीण विकास के वेवसाईट से कुछ लोगों का नाम डिलीट हो गया है। पूरे बिहार में ऐसा हुआ है जिसके कारण थोड़ा प्रॉब्लम हो रहा है इन लोगों के द्वारा दिए आवेदन को डीडीसी के माध्यम से हम लोग फिर से भेजेंगे। यह लोग जो आरोप लगा रही है, यह आरोप बेबुनियाद है।

चोरों का तांडव, राईस मिल के गोदाम से गायब किया डेढ़ सौ बोरा गेंहू

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा मोड़ के पास स्थित आदित्या एग्रो राइस मिल, मालीचक का दीवार व शटर तोड़कर गोदाम में रखा करीब डेढ़ सौ बोरा गेहूं चुरा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार मालीचक निवासी अनिल सिंह का राइस मिल वारिसलीगंज पकरीबरावां मुख्य पथ पर मोसमा मोड़ के पास स्थित है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि हर दिन की भांति बुधवार की शाम में भी राइस मिल में सभी गोदाम आदि को बंद कर घर चला गया था।

आज गोदाम में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद गोदाम के पास गया तो देखा कि गेहूं के गोदाम का दीवार व शटर का लॉक काट कर चोरों ने डेढ़ सौ बोरा गेहूं गायब कर दिया है। बता दें की व्यस्त सड़क एवं मोड़ पर स्थित  राइस मिल के गोदाम से इतनी बड़ी मात्रा में गेहूं की चोरी होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालाँकि क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाओं में काफी इजाफा हो गया है। हर रोज क्षेत्र में कही न कही अज्ञात चोरों द्वारा घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस भी सिर्फ प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य का पालन कर लेती है।

जीविका दीदी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, छानबीन में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के अकबपुर थाना क्षेत्र के इटवां गांव की दलित महिला बुधवार को जाखे देवीपुर गांव से जीविका समूह की बैठक कर लौट रही थी। इसी दौरान कुछ शरारती तत्वों ने गांव के पुल के पास उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए दुष्कर्म करने प्रयास किया। जीविका दीदी ने घटना को लेकर बृहस्पतिवार को अकबरपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीडिता ने आवेदन में बताया है कि वह जीविका दीदियों के साथ बैठक कर जाखे देवीपुर गांव से अपने गांव इटमा लौट रही थी तभी गांव के पुल पर बैठे इंद्रदेव सिंह का पुत्र शत्रुघ्न सिंह अपने कुछ शरारती दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। हमें देख कर गलत ढंग से इशारा करते हुए फब्तियां कसने लगा। इसका विरोध किया तो उन लोगों ने हमारे साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर ग्रामीणों के आने के बाद हमारी इज्जत लूटने से बच गयी। घटना को लेकर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सहरोज अख्तर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

नाबालिग को शादी की नियत से भगा ले गया युवक, थाने में मामला दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री को गांव के ही गणेश तांती द्वारा शादी की नियत से भगा ले जाने की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराई है। आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की शाम गांव के ही धर्मेंद्र तांती के सहयोग से गणेश तांती नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

वहीं दूसरा मामला थाना क्षेत्र के बहरोइच चक गांव में सामने आया है। सरवन तांती की पत्नी मीना देवी ने गांव के ही उमेश यादव, संतोष यादव, रंजीत यादव, नवीन यादव, आनंदी यादव सहित 12 लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर गाली-गलौज व मारपीट कर जख्मी कर देने का प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज कराई है। बृहस्पतिवार को दिए गए आवेदन  में कहा गया है कि मंगलवार की शाम घर पर बैठा था तभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर घर पर आ गया और गाली गलौज करने लगा।  मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया। आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

शराब से मौत मामले में पांच गिरफ्तार, सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ही बिगहा गांव में शराब से गणेश चौहान की मौत के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक प्राथमिकी मृतक के पिता रामचंद्र चौहान ने दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही रोहन चौहान उर्फ शत्रुघ्न चौहान को नामजद आरोपित किया गया है।

वहीं पुलिस की तरफ से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपित रोहन समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य फरार हैं। सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।

गुरुवार को मुफस्सिल थाना में प्रेस वार्ता कर सदर एसडीपीओ उपेंद्र ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली थी कि बड़ही बिगहा गांव में गणेश चौहान की मौत हो गई । रोहन को नामजद आरोपित बनाया गया। रोहन के शराब ठिकानों पर छापेमारी की गई। कुल चार घरों में छापेमारी कराई गई। शराब और उपकरण बरामद किया गया है।

थाना से महज 500 मीटर दूर रह रहे दहेज हत्यारोपितों की गिरफ्तारी नहीं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के टकुआटांड़ पंचायत की उपरटण्डा मुहल्ला निवासी लक्ष्मण विश्वकर्मा के मंझले पुत्र की 22 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी की मौत संदेहास्पद स्थिति में 30 मई 2021 को हो गई थी। मृत महिला के पिता झारखण्ड के हजारीबाग जिला निवासी कैलाश विश्वकर्मा के पुत्र अशोक विश्वकर्मा ने उसी दिन रजौली थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। आवेदन के आलोक में थाना काण्ड संख्या 264/21 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

दर्ज प्राथमिकी में  पिता ने मृत बेटी के ससुर लक्ष्मण विश्वकर्मा, सास मीना देवी, पति अरुण विश्कर्मा भैंसुर अरविंद विश्वकर्मा, बड़ी गोतनी रूबी देवी एवं देवर अनुज विश्वकर्मा उर्फ छोटू विश्वकर्मा पर दहेज हत्या को लेकर आरोपित किया गया था। मृतका के पिता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि 37 दिन बाद भी पुलिस द्वारा थाने से महज 500 मीटर दूर घर मे रह रहे हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने में शिथिलता बरत रही है।

पुलिस के पहुंच से दूर हैं आरोपित :-

इस सम्बंध में अनुसंधान कर्ता एसआई फूलन सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर आरोपियों के रिश्तेदारों के घर छापेमारी की जा रही है।परन्तु अब तक सफलता नहीं मिली है।जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

एसपी नवदा से न्याय की लगाई गुहार :-

मृतका के पिता ने बताया कि घटना की लिखित सूचना ईमेल एवं पत्राचार दोनों के माध्यम से आरक्षी अधीक्षक डीएस सावलाराम को दिये जाने के बावजूद कार्रवाई के होने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं ।

डायरिया से महिला, बच्चे समेत चार की मौत

– अंधविश्वास के कारण इलाज कराने से कर रहे परहेज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी पंचायत की चैली गांव के तुरिया टोला में फैले डायरिया की चपेट में आने से महिला-बच्चे समेत अबतका चार की मौत हो चुकी जबकि अभी भी कई लोग पीङित हैं। गांव में कई दिनों से बीमारी फैली हुई है, स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक से ईलाज करा लोग मौत को गले लगा रहे हैं लेकिन सरकारी अस्पताल में आने से परहेज कर रहे हैं।

स्वास्थ्य महकमा भी डायरिया से मौत व बीमार होने की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि लोग अंधविश्वास के कारण अस्पताल आने से परहेज कर रहे हैं। मेडिकल टीम से ग्रामीण बात तक नहीं करना चाहते। यहां तक कि एम्बुलेंस से लाने का प्रयास किया गया तो सभी कूदकर भाग गये। मृतकों में श्वसुर-पतोहू सोमर तुरिया व गौरवा देवी के अलावा सुमन तुरिया का 12 वर्षीय पुत्र धीरज तुरिया, संजय तुरिया की 03 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी शामिल है। वैसे अबतक 30 से 40 लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं जबकि अब भी पांच लोगों का ईलाज ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।

पीएचसी के चिकित्सक डा संतन कुमार ने बताया कि बीडीओ राजेश कुमार दिनकर व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजय कुमार चौधरी द्वारा सूचना के आलोक में मेडिकल टीम का गठन किया गया। टीम गांव पहुंची लेकिन भूत प्रेत व अंधविश्वास के चक्कर में ग्रामीणों ने सहयोग के बजाय एम्बुलेंस में बैठे लोगों को आने से रोक दिया। उन्होंने मौत की बातें बतायी लेकिन संख्या व नाम की सूचना से इंकार कर दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थानीय चिकित्सकों को दवा आदि उपलब्ध करायी गयी है ताकि बीमार लोगों की जान बचायी जा सके।

सात दिवसीय ऑनलाइन/ऑफलाइन नाट्य कार्यशाला शनिवार से

नवादा : जिले की सामाजिक तथा सांस्कृतिक संस्था ‘नट्वांगम नवादा’ द्वारा दिनांक 10 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक 7 दिवसीय ऑनलाइन/ऑफलाइन रंगमंचीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला के मुख्य विशेषज्ञ और नटवांगम के सचिव रजनीश कुमार ने बताया कि कार्यशाला को दो चरणों मे पूरा किया जाएगा। कार्यशाला के 3 दिनों के पहले चरण में आधुनिक रंगमंच से संबंधित विषयों जैसे प्रोडक्शन प्रोसेस, स्क्रिप्ट एनालिसिस तथा ड्रामा थेरेपी से संबंधित जानकारी प्रतिभागियों को दी जाएगी। इस पहले चरण में विशेषज्ञ के रूप में रजनीश कुमार (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) मौजूद रहेंगे।

कार्यशाला का दूसरा चरण पारंपरिक नाट्य से जुड़ा होगा। भारत के विभिन्न प्रारम्परिक नाट्य प्रकारों में से इस कार्यशाला में मुख्यतः 3 नाट्य प्रकारों की चर्चा की जाएगी। कार्यशाला के चौथे दिन श्री मधु (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) के द्वारा कर्नाटक के लोक नाट्य यक्षगान पर चर्चा की जाएगी तथा यक्षगान से संबंधित सभी पहलुओं पर बात की जाएगी।

कार्यशाला के पांचवे दिन असम के लोक नाट्य अंकीया नाट्य भावना के विषय मे विशेषज्ञ दीपू राभा (राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय) के द्वारा जानकारी दी जाएगी। वहीं कार्यशाला के छठे दिन बिहार के लोक नाट्य बिदेसिया शैली के बारे में बिहार के युवा रंगकर्मी राहुल कुमार राज द्वारा प्रतिभागियों को जानकारी दी जाएगी। नट्वांगम नवादा सचिव जनीश कुमार और अध्यक्ष राहुल कुमार राज ने बताया कि कार्यशाला के अंत मे प्रतिभागियों में से 15 प्रतिभागियों का चयन कर उनके साथ पटना के प्रेमचंद रंगशाला में अगले 15 दिनों तक ऑफलाइन जुड़कर एक नाट्य प्रस्तुति तैयार करने की योजना है।

बाजार से खरीदारी कर घर लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के पौरा गांव के समीप सीएमएस वाहन और बाइक की टक्कर की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पौरा गांव के गिरानी मिस्त्री का पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। फिलहाल, घटना की सूचना के बाद पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंच गई है।

परिजन मंटू कुमार ने बताया कि विकास कुमार मार्केट सामान खरीदारी कर घर आ रहा था उसी दौरान गैस गाड़ी ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे कारण दुर्घटना में उनकी पैर टूट गई थी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जानकारी मिलत…

पिकअप वाहन में कटहल के नीचे छुपाकर ले जा रहे 300 किलोग्राम गांजा ज़ब्त,दो धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी से पिकअप पर लदे 300 किलोग्राम गांजा के साथ दो धंधेबाज को उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर चौबीसों घण्टे झारखण्ड की ओर से आने वाली छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है। इस क्रम में उड़ीसा से पटना जाने वाली पिकअप वाहन की जांच किया गया।

जांच के दौरान पिकअप में लदे कटहल के नीचे छुपाकर 300 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।गांजा बरामदगी के बाद वाहन संख्या बीआर01जीजी7791 को जब्त किया गया।वाहन में रहे दो युवक को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार युवकों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सैदाबाद गांव निवासी मायाराम राय के पुत्र रविंद्र कुमार एवं जगदीशपुर गांव निवासी नन्हक राय के पुत्र जितेंद कुमार के रूप में हुई है।पूछताछ के दौरान पता चला कि वे लोग गांजे की खेंप उड़ीसा से पटना ले जा रहा था।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त पदार्थों एवं गिरफ्तार लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।बताते चलें कि जब्त गांजा का मूल्य 18 से 20 लाख आंकी जा रही है। इसके दो दिन पूर्व भी उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन पर लदे 330 किलोग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।

बाइक – कंटेनर की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार चाचा-भतीजे की मौत

नवादा : इस वक्त की बड़ी खबर नवादा से आ रही है जहां सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहानी बिगहा के पास एनएच-31 की है। जहां बाइक और कंटेनर की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। घटना से एनएच-31 पर अफरा-तफरी मच गयी।

मृतक की पहचान बीवीपुरा गांव के रामाशीष यादव और जीतेंद्र यादव के रूप में हुई है। जो रिश्ते में चाचा-भतीजे लगते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें इसके दो दिन पूर्व जंगल बेलदारी के पिता-पुत्र की मौत हो चुकी है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नवादा पुरे भारत में आया प्रथम : अनिल कुमार

नवादा : भारतीय डाक विभाग ने जन-जन तक और घर-घर तक बैंकिंग सुविधा पहुचाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का ए.ई.पी.एस. अर्थात आधार इनेबल्ड पेमेन्ट सिस्टम के माध्यम से कोई भी व्यक्ति, किसी भी जगह अपने किसी भी बैंक अकाउंट से पैसा निकाल सकता है। पैसा निकालने के लिए सिर्फ आधार संख्या और बायोमेट्रिक की आवश्यकता होती है जो सभी के पास आसानी से उपलब्ध होते हैं । इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना खाता खोलवा सकता है बिना कोई कागज़ी दस्तावेज़ के।

विदित हो की पुरे भारत में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) का 650 शाखाएं है , उनमे से 38 शाखाएं बिहार डाक परिमंडल में है और इनमे से 18 शाखाएं बिहार डाक परिमंडल के पूर्वी क्षेत्र में है। IPPB शाखा नवादा बिहार डाक परिमंडल के पूर्वी क्षेत्र का एक अंग है। माननीय पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार जी के नेतृत्व में नवादा पेमेंट बैंक शाखा ने पुरे भारत में अपना प्रदर्शन से एक कीर्तिमान हासिल किया हैI

श्री कुमार ने नवादा मंडल और पेमेंट बैंक शाखा नवादा कि इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं ग्रामीण डाक सेवक को बधाई देते बताए कि COVID-19 लॉकडाउन के दौरान देशवासियों को नकद निकासी के लिए हो रहे विभिन्न परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए भारतीय डाक विभाग ने ए.ई.पी. एस के द्वारा लोगों को नकद भुगतान की व्यवस्था शुरू की जिसमें नवादा मंडल प्रथम आया।

जागरूकता रथ को किया रवाना

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय परिसर से नवादा शहरी क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु शिक्षा विभाग द्वारा महिला शिक्षक एवं पुरूष शिक्षक के द्वारा रैली को जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार एवं डीपीओ मो0 जमाल मुस्तफा के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिले भर में टीकाकरण का व्यापक अभियान चलाया जा रहा है ताकि 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले एक भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित ना रहे। शिक्षा विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान का अलख जगा कर लोगों के बीच भ्रान्तियों को दूर करते हुए टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जा रहा है। ताकि महामारी के तीसरे लहर से सभी जिला वासियों को सुरक्षा प्रदान किया जा सके।

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियॉ पूरी, शनिवार को लगेगा अदालत

– बैंक से जुड़े मामलों की सुनवाई कन्या प्रजोक्ट विद्यालय में होगी
-15 बेंचों का किया गया गठन

नवादा : राष्ट्रीय लोक अदालत शनिवार को लगेगा। लगने वाले अदालत की तैयारियों का जायजा लेने के लिये जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकारके अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय ने व्यवहार न्यायालय परिसर का भ्रमण किया तथा सम्बंधित कर्मी को कई आवश्यक निर्देश भी दिया। कोरोना को देखते हुए बेंचों के बीच दूरी बनाये रखने का निर्देश दिया।

प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सिहं ने बताया कि कोरेना की स्थिति को देखते हुए यह अदालत दो स्थानों पर आयोजित होगा। बैंक से जुड़े मामलों के लिये प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में अदालत लगेगा। वहीं अन्य मामलों के लियें व्यवहार न्यायालय में अदालत का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि यह अदालत हाईब्रीड मोड में काम करेगा। अदालत के संचालन के लिये 15 बेंच का गठन किया गया है। जिसमें से 13 बेंच पूर्व की तरह लोक अदालत में ही कार्य करेगा। जबकि बैंक के मामलों से जुड़ दो बेंच प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में कार्य करेगा।अदालत के संचालन के लिये न्यायिक पदाधिकारियों समीर कुमार, प्रमोद कुमार पंकज, शशिकांत ओझा, मृत्यूंजय सिहं, अशोक कुमार गुप्ता, संजीव कुमार राय, अनल कुमार राम, कुमार अविनाश, अरविन्द कुमार गुप्ता, दिवाकर कुमार, प्रशांत कुमार, अदिति कुमार, राजीव कुमार, रूपा रानी, कंचन प्रभा को दायित्व सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here