छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, पांच पुलिस कर्मी जख्मी, मैनजर की हत्या में दूसरा आरोपित हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार
आरा : भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे के निर्देश पर पुलिस ने आरा नगर थानान्तर्गत इब्राहीमनगर गाँव में मंगलवार की देर शाम नगर थानान्तर्गत धनुपरा में ईंट-भट्ठा मैनेजर गंगा प्रसाद के पुत्र मंतोष कुमार सिंह की ह्त्या में आरोपित गिरफ्तार हीरा लाल यादव के पुत्र कमलेश यादव को एक देसी कट्टा, दो गोलियां और हत्या में इस्तेमाल एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर चलने लगी तो अर्रोपित के परिवार वालों ने कमलेश यादव को छुडाने के लिए पुलिस बल पर डंडे तथा ईंट पत्थर से हमला कर दिया जिसमे दो महिला पुलिस कर्मी सहित पांच पुलिस कर्मी ज़ख़्मी हो गये| घायलों में नुसरत दरख्शाह, मधु कुमारी, बिंदा राम, विवेक रंजन निषाद और सुधांशु कुमार शामिल हैं। घायलों का इलाज़ आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है|
पुलिस को भी भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए हवा में तीन गोलियां चलानी पड़ी पर पुलिस ने कमलेश यादव को नही छोड़ा साथ ही दो महिलायों को पत्थरबाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है| इसे लेकर नगर थाना के दारोगा सुशांत कुमार के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें दो महिलाओं समेत तीन को नामजद और चार अज्ञात को आरोपित किया गया है। एसपी ने कहा कि अन्य आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही है।
भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि दो रोज पहले धनलाल यादव को गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में कमलेश यादव का नाम आया था। उस आधार पर मंगलवार की देर शाम इब्राहिमनगर में छापेमारी कमलेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
बता दें कि रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे धनुपरा स्थित ईंट-भट्ठा के मैनेजर मंतोष कुमार सिंह की गोली मार हत्या कर दी गयी थी। प्रतिशोध में दूसरे पक्ष के बावनवीर यादव को गोली मार दी गयी थी। इसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मैनेजर के पिता ने पूर्व पार्षद के पुत्र सहित चार को नामजद किया गया है। वहीं जख्मी के पिता ने छह लोगों पर आरोप लगाया गया है। सोमवार की शाम पुलिस ने मैनेजर की हत्या के मामले में इब्राहिमनगर निवासी धनलाल यादव को गिरफ्तार किया था। हालांकि अभी तक हत्या के नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी और हथियार की बरामदगी नहीं हो सकी है।
गंगा नदी घाट से अज्ञात किशोर का शव बरामद
आरा : भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत मंझौली गांव के गंगा नदी घाट से सुबह एक अज्ञात 16 वर्षीय किशोर का शव बरामद हुआ है। कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। पुलिस शव पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया किशोर की मौत बीमारी के कारण होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।
दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरा : भोजपुर के उदवंतनगर थानान्तर्गत कुसुमाही गांव में जमीन विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने आरा से मुख्य आरोपी हरेराम सिंह उर्फ हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा हरेराम सिंह कुसुमाही गांव का ही रहने वाला है। हत्या के बाद से वह फरार चल रहा था। वह अपने एक रिश्तेदार के घर आरा में छुपा हुआ था। उसके छुपे होने की सूचना भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे को लगी।
उन्होंने तत्काल डीआईयू एवं उदवंतनगर थाना पुलिस को छापेमारी करने का निर्देश दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी हरेराम सिंह को धर दबोचा। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि गाली देने पर गोली मार दी थी। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया। एसपी दुबे ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चल रहा है ।जिसका परिणाम जल्द ही सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी सूरत में बचेंगे नहीं।
भोजपुर में चीता और हाइवे पेट्रोलिंग टीम एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आरा : भोजपुर जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के मकसद से आरा में चीता टीम और हाइवे पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। भोजपुर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे ने बुधवार को दो टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम जिला स्तर पर काम करेंगी और अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने में अहम भूमिका निभाएगी। इस टीम का नियंत्रण एसपी कार्यालय से होगा। साथ ही यह टीम पूरे जिले में किसी भी थाना क्षेत्र से सूचना मिलने पर छापेमारी कर सकती है।
एसपी ने बताया कि चीता टीम और हाइवे पेट्रोलिंग टीम सबसे पहले यह सुनिश्चित करेगी कि लॉकडाउन में लोग कोरोना गाइडलाइन का सही तरीके से पालन करें। आपराधिक गतिविधियों एवं संदिग्ध लोगों की सही से जांच और तलाशी करेंगी। उन्होंने कहा कि शहर में कई ऐसी जगह हैं जहां लोगों का जमावड़ा लगता है, इसकी शिकायत बहुत ज्यादा आती है। उसको देखते हुए जिला स्तर पर इस टीम का गठन किया गया है। जिले में कहीं से और किसी भी प्रकार की सूचना पर यह टीम वहां जाएगी और करवाई करेगी।
उन्होंने बताया कि बाइक टीम में 20 कॉन्स्टेबल और दो अफसरों को शामिल किया गया है. जबकि हाइवे पेट्रोलिंग के लिए अलग से फोर्स रखी गयी है जिसमें दो अर्टिगा वाहन दिन और रात पेट्रोलिंग करेंगे. एसपी ने कहा कि इस टीम का नाम चीता इसलिए रखा गया है ताकि टीम के जवानों में स्मूथली और जल्दी काम करने की इच्छा होगी। इसके साथ ही रिस्पांस टाइम बेहतर हो. उन्होंने कहा कि अक्सर थाने में अधिक काम होते हैं जिसके कारण किसी भी सूचना पर ठीक से रिस्पांस नहीं मिल पाता है. इस टीम से सही रिस्पांस मिल पाएगा और तत्वरित करवाई हो सकेगी।
इसके साथ ही कोई सूचना मिलने पर वो वहां पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी. इस टीम के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा. साथ ही पूरे जिले से जो भी हमें सूचना मिलती है उस सूचना से यह कनेक्ट रहेंगे। पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इसके अलावा शहर के कुछ इलाके से ऐसी भी सूचनाएं आती हैं कि असामाजिक तत्व लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी करते हैं, ऐसे में यह टीम वहां पहुंचकर उन पर भी कार्रवाई करेगी। इन्हीं सब वजहों से चीता टीम का गठन किया गया है।
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट