मवेशी निकालने आहर में गई किशोरी, गहरे पानी में डूबी, हुई मौत
नवादा : जिले के मेसकौर थाना इलाके के ओरैना गांव में मंगलवार 1 जून की सुबह बड़ी आहर में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। मृतका उसी गांव के स्वर्गीय कुलदीप प्रसाद यादव की 12 वर्षीया पुत्री मेनका कुमारी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची मवेशी चरा रही थी। इस दौरान मवेशी पास के आहर में चला गया।
बच्ची मेनका पशु को आहर से बाहर निकालने के प्रयास में स्वयं डूब गई। पानी की गहराई अधिक होने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई। हालांकि स्वजनों के द्वारा जीवित होने की आस में बच्ची को पीएचसी मेसकौर लाया गया। जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद मेसकौर थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दी। घटना के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
पाेखर में पांच बच्चियां डूबी, 2 की मौत, 3 को निकाला गया सुरक्षित
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके के कुंभी गांव में मंगलवार की शाम बड़ी घटना हुई। गांव के बधार में आम चुनने गई 5 बच्चियां बेल्दरिया पोखर में डूब गई। जिसमें 2 की मौत हो गई, जबकि तीन को ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद बचाया।
सूचना के बाद वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी, वहां के बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष पहुंचे और घटना की जानकारी ली। विधायक ने पीड़ित परिजनों के आंसू पोंछे। सरकार से मिलने वाली तमाम सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया।
बीडीओ ने मृतकों के आश्रित परिजनों को तत्काल 20-20 हजार रुपये का चेक दिया। घटना के बाद मृतक बच्चों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
घटनास्थल पर पहुंची विधायक ने बताया कि शाम में तेज आंधी-बारिश के दौरान अनुसूचित टाेला की कुछ बच्चियां आम चुनने के लिए बगीचा की ओर गई। उसी दौरान पैर फिसलने से पांच बच्चियां पोखर में गिर गई। दो की मौत हो गई, जबकि 3 को गांव वालों ने सुरक्षित निकाल लिया।
मृतकों में संतोष मांझी की पुत्री नीलम कुमारी व राम मांझी की पुत्री प्रीति कुमारी शामिल बताई गई है। पुलिस मृतकों के शव को बरामद कर ली है। सीओ ने आपदा के तहत मिलने वाली सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।
महरथ तालाब उड़ाही कार्य में हो रही खानापूर्ति
नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड के महरथ गांव में ढाई करोड़ रुपये वहां के प्राचीन तालाब की खुदाई के लिए स्वीकृत हुआ है। ग्रामीणों की शिकायत है कि ऐतिहासिक तालाब की खोदाई में अनियमितता की बू आ रही है।
कई ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र बावत पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सहित तमाम अधिकारियों को निबंधित डाक के माध्यम से भेजकर तालाब की सही से खुदाई कराने की मांग कर दी है।
ग्रामीण जितेंद्र कुमार सिंह, मुकेश सिंह, बबन सिंह, मृत्युंजय कुमार, दीपक कुमार, अनिल सिंह आदि ने शिकायत पत्र में कहा है कि महरथ गांव का तालाब ऐतिहासिक है। जो बिहार पर्यटन के पार्वती एवं अपसढ़ योजना से जुड़ा है।
पुराने राजवंश परिवार एवं महारथी का इस तालाब में स्नान होता था। तालाब से आज भी 400 एकड़ खेतों में धान-गेहूं फसल का पटवन होता है। लघु जल संसाधन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस तालाब उड़ाही के लिए योजना स्वीकृत की थी। प्राक्कलित राशि 2 करोड़ 55 लाख 14 हजार 385 रुपये है।
20 मार्च 2021 को कार्य योजना का बोर्ड व शिलापट्ट लगाए बगैर कार्य शुरू किया गया। 23 मार्च को अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता को मोबाइल से सूचना दी गई। 15 दिन बाद शिलापट्ट लगाया गया। लेकिन तालब खुदाई की बजाय सिर्फ बांध मरम्मती का काम हो रहा है। आम तौर पर तालाब में 3.3 मीटर खुदाई का प्रावधान होता है। लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं हाे रहा है।
20 मई को विभागीय अभियंता सहित अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के मोबाइल पर सूचना दिया। लेकिन स्थल निरीक्षण तक नहीं किया गया।
कार्यस्थल पर मुंशी व जेसीबी के चालक रहते हैं, जो कुछ बताने की स्थिति में नहीं होते है। ऐसे में योजना का वाजिब कार्यान्वयन संभव नहीं दिखता है। मामले की जांच जरूरी है।
पत्र की प्रति जिला जज, मुख्य सचिव बिहार, प्रधान सचिव लघु जल संसाधन, आयुक्त मगध प्रमंडल, जिलाधिकारी, विधायक अरुणा देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष को भी भेजी गई है।
अधिकारी का पक्ष :
कार्य प्रगति पर है, स्थल निरीक्षण कर मापी उठाई जाएगी, तब देखा जाएगा कि कितनी मिट्टी की कटाई हुई है। ग्रामीणों के स्तर से शिकायतें मिली है, उसे ध्यान में रखा जाएगा। सर्वेश चौधरी, कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग, नवादा:
पेट्रोल पम्प के नाम पर ठगी करनेवाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवादा : जिले में इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा पेट्रोल पंप के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने एसपी के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक नवादा जिले के वारसलीगंज थाना के हथियरी गांव का रहनेवाला नीतीश कुमार है। मामले को ले महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पुलिस इंस्पेक्टर नवादा पहुंचे और नवादा एसपी के सहयोग से साइबर क्राइम करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार नामक युवक ने पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर 65 लाख रुपया का ठगी किया है। इस मामले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद थाना में आवेदन दिया गया था। जिसके बाद इस मामले कार्रवाई करते हुए हम लोग नवादा पहुंचे और एसपी के सहयोग से युवक को गांव से गिरफ्तार किए हैं।उसे लेकर महाराष्ट्र जा रहे हैं। कंप्लेनेंट से आरोपी ने 65 लाख रुपया लिया था।
मास्टरमाइंड नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दाखिल किया गया है।
बताते चलें कि देर रात पुलिस के द्वारा छापामारी कर युवक को गांव से ही गिरफ्तार किया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक युवक इंजीनियरिंग का छात्र है और वह बरसों से साइबर क्राइम का काम करता आ रहा है। अबतक कई लोगों को चुना लगा चुका है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
जिले में लगातार घट रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8753, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 31.05.2021 तक 4992, 01.06.2021 को 07 कुल 4999, दिनांक 01.06.2021 को डिस्चार्ज-17, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-35, वर्तमान में एक्टिव केस-81, कुल रिकवर्ड -8621, कुल मृत्यु-63, कुल होम आइसोलेशन-70, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेशन-11,
कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 31.05.2021 को 121310, 01.06.2021 को 440, कुल-121750, ट्रूनट-दिनांक 31.05.2021 को 47323, 01.06.2021 को 180 कुल-47503, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 31.05.2021 को 685881, 01.06.2021 को 2247 कुल-688128, कुल टेस्टिंग की संख्या-857381, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-856653, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-420, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -306
डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार
बेड की संख्या-60, एडमिटेड-08
एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी
बेड की संख्या-75, एडमिटेड-0,
नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-03, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अां कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-31.05.2021 को 174757, 01.06.2021 को 583, कुल 175340, दूसरा डोज-31.05.2021 को 41226, 01.06.2021 को 22 कुल 41248, कुल 1$2 डोज की संख्या- 216588, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :-
06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।
अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर की समीक्षा
नवादा : बुधवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम की सफल कार्यान्वयन की समीक्षा तथा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श हेतु संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के सभी पंचायतों में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा वैक्सीनेशन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया। लोगों में गलत भ्रांतियों को दूर करने के लिए भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि लोग स्वेच्छा से अपना वैक्सीनेशन करा सकें।
सभी जिलावासियों के लिए कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीनेशन कराना आवश्यक है। सभी पंचायतों के स्थानीय जन प्रतिनिधि माननीय विधायक, जिला परिषद सदस्य, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, विकास मित्र, जीविका दीदी एवं अन्य स्थानीय लोगों की सहायता से टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि सभी जिलावासीयों को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान की जा सके। सभी पंचायत स्तर पर व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की व्यवस्था की गयी है।
जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में अकबरपुर एवं गोविन्दपुर प्रखंड के सभागार कक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माननीय विधायक श्रीमती नीतू देवी, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखियागण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, एमओआईसी, सीडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने शत-प्रतिशत स्थानीय लोगों को वैक्सीनेशन करने संबंधी सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेसकौर प्रखंड एवं नरहट प्रखंड के सभागार कक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माननीय जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखियागण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, एमओआईसी, सीडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर उन्होंने शत प्रतिशत लोगों को वेक्सीनेशन करने संबंधी डॉ0 वीरेन्द्र कुमार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
अनुमंडल पदाधिकारी चन्द्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में रजौली अनुमंडल के सभागार कक्ष एवं सिरदला प्रखंड के सभागार कक्ष में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन हेतु प्रखंड स्तरीय प्रखंड स्तरीय स्थानीय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में माननीय जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, सभी मुखियागण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, एमओआईसी, सीडीपीओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर उन्होंने शत-प्रतित स्थानीय लोगों को वैक्सीनेशन करने संबंधी डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
मोतनाजे गांव में आंधी पानी से ट्रांन्सफार्मर गिरने से आवागमन बाधित
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव में शिशम वृक्ष पर बिजली का पॉल के साथ ट्रांन्सफार्मर गिरने से सड़क मार्ग को बाधित हो गया। घटना में बिजली का पॉल के साथ ट्रांन्सफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सड़क मार्ग पर गिरने से ग्रामीणों को आवागमन व बिजली बाधित हो गया। इसके अलावा आंधी पानी से गांव में आम,शिशम,ताड़,फनेला का पेड़ उंखडकर बर्बाद हो गया । ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ऐसा मंगलवार की शाम में तेज आंधी पानी आने के कारण हुआ। ट्रांन्सफार्मर गांव स्थित प्राथमिक विधालय से पूरब में लगा हुआ था। गांव में विभाग के माध्यम से 65 केभी का ट्रांन्सफार्मर लगाया गया था। जो तेज आंधी पानी ने उसे अपने आगोश में ले लिया।
ग्रामीण सह समाजसेवी रामजीवन यादव,अरविन्द यादव,नागेन्द्र यादव,इन्दल यादव,संजय कुमार समेत अन्य गा्रामीणों ने कहा सड़क मार्ग पर गिर जाने से गा्रमीणों को घर जाने में परेशानी हो रही है। आंधी पानी के कारण फलदार व इमारती वृक्ष भी बर्बाद हो गये है। ग्रामीणों ने आंधी पानी से गिरे ट्रांन्सफार्मर की मरम्मति व नये बिजली का पॉल लगाने की मांग विभागीय पदाधिकारी से किया है।
इस संबंध में जेई प्रमोद कुमार ने बताया उक्त स्थल पर अतिशीध्र बिजली का पॉल व ट्रांन्सफार्मर की मरम्मति कर आवागमन व विद्युत आर्पूर्त को बहाल किया जायेगा। वैसे इस गांव में राजगीर ग्रीड से भी बिजली की आपूर्ति की जाती है।
सीएचसी नारदीगंज में लगा ऑटोमैटिक टच फ्री सेनेटाइजर मशीन
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में बुधवार को ऑटोमैटिक टच फ्री सेनेटाइजर मशीन लगाया गया। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए एन-95 मास्क,सर्जिकल मास्क,हैंड सेनिटाइजर,गलब्स,पीपीई किट के साथ कोरोना पोजेटिव मरीजों के लिए दवा भी उपलब्ध कराया गया।
यह व्यवस्था आरोग्यम् बंगलोर व भारतीय जन उत्थान परिद बिहार शरीफ (नालंदा) के संयुक्त तत्वाधान में युवा कल्याण केंद्र नारदीगंज के सहयोगी संस्था के माध्यम से किया गया।तत्पश्चात सभी सामग्री को संस्था के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नारदीगंज को उपलब्ध करा दिया गया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद, संस्था सचिव पंकज कुमार,कम्पाउण्डर अरविन्द कुमार,प्रधान लिपिक सत्यप्रकाश शर्मा,लेखापाल जयप्रकाश कुमार,लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुंमार समेत अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।