01 जून : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) का बनेगा गोल्डन कार्ड

मधुबनी : मधुबनी सहित राज्य के सभी जिलों में सरकार पुल, पुलिया, भवनों सहित अन्य निर्माण कार्यों में जुटे लगभग 15.50 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को अब आयुष्मान भारत योजना का लाभ देगी। आयुष्मान योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने बताया जो लोग श्रम कानून के तहत निबंधित किए गए हैं। उन्हीं श्रमिकों को आयुष्मान योजना का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया इस योजना के तहत श्रमिकों के परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। सरकार ने यह व्यवस्था की है कि श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड भी आसानी से बनकर तैयार हो जाए। यह कार्ड बनाने के लिए लाभार्थियों को लेबर कार्ड और आधार कार्ड जरूरी होगा। कार्ड आयुष्मान गोल्डन योजना के तहत इंपैनल्ड (सूचीबद्ध) सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ही बनाया जाएगा।

swatva

श्रमिकों का आयुष्मान कार्ड भी गरीब मरीजों की तर्ज पर मुफ्त में बनाया जाएगा :

आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक कुमार प्रियरंजन ने बताया आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से केंद्र सरकार गरीब, उपेक्षित परिवार और शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराना चाहती है।आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है। यह योजना देश के गरीब लोगों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देना है।

किसे मिलता है योजना का लाभ :

प्रियरंजन ने बताया, 2011 में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना हुआ था। जिसमें पात्रता के आधार पर लाभार्थी की सूची भारत सरकार के द्वारा ही तैयार की गयी है। नई योजना के तहत भवन और अन्य निर्माण श्रमिकों (बीओसीडब्ल्यू) के श्रमिकों का भी आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाना है। आयुष्मान गोल्डन कार्ड सुरक्षा योजना दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है.

आयुष्मान भारत योजना के जो लोग लाभार्थी हैं वह सीएससी सेंटर पर जाकर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। कार्ड की पात्रता के लिए नए परिवार का नाम नहीं जुड़ सकता है, परंतु जो परिवार का नाम सूची में है और उनके यहां उनके परिवार के नए सदस्य का नाम जोड़ा जा सकता है-जैसे शादी होने के बाद पत्नी बच्चे का नाम जोड़ा जा सकता है।

जिले में 5 अस्पताल हैं सूचीबद्ध :

जिले में योजना अन्तर्गत जिले के सभी सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध हैं एवं निजी अस्पतालों में मधुबनी मेडिकल कॉलेज, क्रिप्स हॉस्पिटल, आस्था सर्जिकल, मां उग्रतारा नेत्रालय एवं हरसन हॉस्पिटल सूचीबद्ध हैं। राज्य स्तरीय समीक्षा में निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लाभार्थियों को मुफ्त इलाज मुहैया करवाया जाय।

गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को चाहिए ये कागजात :

जिला आईटी मैनेजर प्रभाकर रंजन ने बताया गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है। इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

अमित कुमार के निर्देश पर 24 विभिन्न स्थलों पर सामुदायिक रसोई का किया गया संचालित

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, अमित कुमार के निर्देश पर जिला आपदा शाखा के द्वारा कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रभावी लॉकडाउन अवधि में कोविड केयर सेंटर में इलाजरत लोगो के साथ रह रहे उनके परिजनों, निर्धन, निराश्रित,बेसहारा, निःशक्त एवं जरूरतमंद लोगों के लिए लगातार सामुदायिक रसोई का संचालन जिले के सभी प्रखण्डों में कुल-24 विभिन्न स्थलों पर संचालित किया गया है।

जिसमे राजनगर, पण्डौल एवं मधेपुर प्रखण्ड में 2-2 सामुदायिक रसोई संचालित है जबकि शेष सभी प्रखण्डों में 1-1 सामुदायिक किचेन संचालित हैै। जिला आपदा शाखा, मधुबनी द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार 05.5.2021 से 30.05.2021 तक कुल-45,353 लोगों को सामुदायिक किचेन के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया गया है। साथ ही बच्चों को पीने के लिए दूध भी उपलब्ध कराया गया है।

मधुबनी सदर अस्पताल में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

मधुबनी : विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर मरीजों को तथा उनके परिजनों को तंबाकू के सेवन से होने वाले खतरनाक बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई तथा इसका सेवन करने से परहेज करने की बातें बताई गई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी सभी लोगों ने यह शपथ लिया कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों/परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।

साथ ही सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी, डीएचएस तथा अन्य कार्यालयों के बाहर बैनर पोस्टर लगाकर तंबाकू के सेवन से परहेज करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ० एस०पी० सिंह ने की। इस मौके पर डॉक्टर सिंह ने कहा कि नशा भले ही शान और लत के लिए किया जाता हो, पर यह जिंदगी की बेवक्त आने वाली शाम का भी मुख्य कारण है।

लोग भले ही इसका मजा दिन भर के कुछ समय के लिए लेते हैं, लेकिन यह मजा कब लोगों लिए जिंदगी भर की सजा बन जाए, अंदाजा भी नहीं लगा सकते सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर पाबंदी है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने यह शपथ लिया कि जीवन में हम कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं अपने परिजनों, परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों एवं किसी भी नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।

तंबाकू का सेवन से शरीर के लिए खतरनाक :

डॉक्टर सिंह ने बताया तंबाकू सिर्फ सेवन करने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि उनलोगों के लिए भी खतरनाक हैं, जो तंबाकू सेवन करने वालों के आसपास रहते हैं। उन्होंने कहा कि तंबाकू से न सिर्फ एक आदमी का स्वास्थ्य बिगड़ता है, बल्कि पूरे परिवार के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

लोगों को जागरूक करना जरूरी :

लोगों को तंबाकू मुक्त और स्वस्थ बनाने के लिये तथा सभी स्वास्थ्य खतरों से बचाने के लिए तंबाकू चबाने या धुम्रपान के द्वारा होने वाले सभी परेशानियों और स्वास्थ्य जटिलताओं से लोगों को आसानी से जागरूक बनाने के लिए पूरे विश्व भर में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस को आरंभ किया गया। तंबाकू के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।

तंबाकू मुक्त घोषित किया जा चुका है सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय :

जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय एवं परिसर को तंबाकू मुक्त घोषित कर दिया गया है। पिछले साल ही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया था, जिसमें निर्देशित ‌किया गया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू एवं तम्बाकू उत्पादों अथवा कोई अन्य पदार्थों का सेवन कर के यत्र-तत्र थूकने पर छह माह का कैद अथवा 200 रुपये जुर्माने का निर्देश दिया गया है।

इधर-उधर थूकने पर लगेगा जुर्माना :

जिले में तंबाकू का सेवन कर के यत्र-तत्र थूकने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही 6 माह की जेल भी हो सकती है। इधर-उधर थूकने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी कार्यालय एवं परिसर में किसी भी प्रकार का तंबाकू पदार्थ, सिगरेट, खैनी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा आदि के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित है।

सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा :

सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तंबाकू का सेवन जन स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरों में से एक है। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना स्वास्थ्य के लिए खतरा है और संचारी रोग के फैलने का एक प्रमुख कारण है। तंबाकू सेवन करने वाले की प्रवृति यत्र-तत्र थूकने की होती है। थूकने के कारण कई गंभीर बीमारी तथा कोरोना, इंसेफलाइटिस, यक्ष्मा, स्वाइन फ्लू आदि का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है।

भा.द.वि. (IPC) की धारा 268 एवं 269* के तहत कोई भी व्यक्ति यदि महामारी के अवसर पर उपेक्षापूर्ण अथवा विधि विरूद्ध कार्य करेगा जिससे जीवन के लिए संकटपूर्ण रोग का संक्रमण हो सकता है, तो उसे छह माह का कारावास एवं अथवा 200 रुपये जुर्माना किया जा सकता है। इस मौके पर सदर अस्पताल के एनसीडीओ डॉ० एस०पी० सिंह, डीपीसी पंकज कुमार तथा सीड्स के प्रोग्राम ऑफिसर मनोज झा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

इस कठिन समय मे भी पीएचसी में डॉक्टर नही आ रहे समय से, घंटों इन्तेजार करते लोग

मधुबनी : जिले के बिस्फी के पीएचसी के डॉक्टर एवं अस्पताल प्रभारी नही आ रहे अपने आदत से बाज, 10 बजे तक इमरजेंसी वार्ड में नही थे कोई डॉक्टर। उपस्थित लोगो में आक्रोश डॉक्टर के ऑफिस में जकड़ा ताला। पीएचसी प्रभारी के मनमानी से लोग परेशान लोगो में काफी गुस्सा। आपको बता दें कि लगातार अपने चैनेल के माध्यम से हम इस बात को उजागर करते रहे हैं कि कई अनियमितता बरती जा रही है इस पीएचसी में।

पिछले दिनों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं लोगों से की इस अस्पताल में डॉक्टर समय से नही आते हैं, आते भी हैं तो बाद खानापूर्ति करने के लिए। इस बात की तस्दीक जब हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो पर उस बिस्फी पीएचसी में जाके किया तो दंग रह गए। वहां देखा कि 10बजे तक न ही डॉक्टर या न ही प्रभारी अस्पताल आये हैं। पूछने पर एक अस्पताल कर्मी ने बताया कि अक्सर यहाँ डॉक्टर 10बजे के बाद ही आते हैं। आपको बता दें कि ओपीडी शुरू होने का समय 09बजे से ही है, बावजूद इसके ससमय न ही डॉक्टर आते हैं, न ही अस्पताल प्रभारी।

वहीं, जब मौके पर मौजूद लोगों से हमारे संवाददाता ने बात की, तो पता चला कि ये आम बात है, ओर रोज ही ऐसा होता आया है। वहीं कुछ लोगों ने नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि ये सभी डॉक्टर और प्रभारी की मिलीभगत से ऐसा होता है। यहां की अस्पताल कर्मी भी जब कोई सीरियस पेशेंट आता है, तो पैसे लेने के चक्कर मे उसको आसपास के निजी क्लीनिक में भेजने की बात समझाते हैं, ताकि उनको कमीशन मिल पाए। वहीं कुछ अस्पताल के कर्मी तो ससमय मौजूद दिख, पर अधिकतर स्टाफ भी समय से नही आते हैं।

कॉमरेड नेता पर जानलेवा हमला के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन

मधुबनी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अंचल कमिटी, जयनगर ने पार्टी के समस्तीपुर जिला कार्यालय पर सीपीआई(एम) के विभूतिपुर विधायक कॉमरेड अजय कुमार, विधायक दल के नेता, राज्य सचिवमंडल सदस्य की हत्या के इरादे से 29 मई की रात के दस बजे किये गये दुस्साहसिक हमले की तीव्र शब्दों में निन्दा करती है।

कॉमरेड अजय कुमार पर करीब 1 महीना पूर्व हत्या के इरादे से किये गये हमले में वे बाल-बाल बच गये थे, और इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारियों सहित आला अधिकारियों को हत्या के इरादे से किये जाने वाले हमले के पीछे की साजिश की जाँच के साथ-साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी, लेकिन उस हमले के संबंध में भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में एक सप्ताह पहले समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक से पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मिलकर कॉमरेड अजय कुमार की सुरक्षा और ज्यादा मजबूत करने की अपील की गई थी।

साजिश कर्ताओं द्वारा पार्टी जिला कार्यालय पर हमला पूर्व हमले की अगली कड़ी है। इस हमले में सुरक्षा गार्ड बुरी तरह घायल हैं, और कार्यालय के सामानों को तहस-नहस करने के साथ-साथ बाहर खड़ी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से सटे पुलिस अधिकारियों के समीप के इलाके में अवस्थित कार्यालय पर तालाबंदी के समय रात के दस बजे किये जानेवाले हमले से राज्य की कानून-व्यवस्था के ध्वस्त होने एवं राज्य पोषित अपराधियों के मनोबल के मजबूत होने का द्योतक है।

पार्टी इस पूरे घटना की उच्च स्तरीय जाँच की माँग करती है, और इसके पीछे की राजनैतिक साजिश के उद्भेदन की माँग करती है। इस बाबत पार्टी प्रतिरोध कार्यक्रम के तहत सीपीआई (एम)कार्यालय जयनगर से प्रतिरोध जुलूस निकाला कर स्टेशन चौक पर पुतला दहन किया। इस पुतला दहन कार्यक्रम स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता कॉमरेड राम जी यादव ने की तथा संचालन सीपीआई(एम) के युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह ने की।

इस आयोजित सभा को डीवाईएफआई के राज्य उपाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद, अधिवक्ता चन्देश्वर यादव, सीपीआई(एम) के युवा नेता सह अधिवक्ता कुमार राणा प्रताप सिंह, कन्हैया कुमार चौधरी, डीवाईएफआई के जिला उपाध्यक्ष अजित कुमार यादव, एसएफआई के जयनगर प्रभारी रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन यादव, संजीव कुमार यादव, सुभाष चौधरी, सीपीआई(एम) के रूद्र नारायण यादव, पवन यादव, श्याम सुंदर पासवान, डीवाईएफआई जयनगर शहर कमिटी सदस्य सुरेश गुप्ता, प्रमोद कुमार मंडल के अलावे अन्य साथियों ने सम्बोधित किया साथ ही पार्टी हत्यारों एवं उनके सरंक्षकों के गिरफ्तारी की माँग करती है।

बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण एक्सप्रेस के द्वारा दी जा रही है लोगो को टीका, मिल रही लोगों को सुविधा

मधुबनी : जिले के बिस्फी में टीकाकरण एक्सप्रेस आज परसोनी मुस्लिम टोला पहुंचा, जिसकी अगुवाई बीएमसी यूनिसेफ आफताब आलम फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार और अंशु कुमारी कर रही थी। कुछ लोगों में टीका के प्रति गलतफहमी थी। इस भ्रांति को दूर करने के लिए मस्जिद के इमाम साहब बसिरुद्दीन और मुखिया मोहम्मद अफरोज के प्रयास से बीएमसी यूनिसेफ की आफताब आलम के द्वारा एक सामुदायिक बैठक की गई, जिनकी अध्यक्षता मोहम्मद नौशाद आलम ने किया।

मुखिया के द्वारा लोगों को टीका के संदर्भ में बताते हुए कहा कि कोविशील्ड टिका की मानता सऊदी अरब ने भी दिया है। इमाम साहब के द्वारा जानकारी दी गई कि विभिन्न मूसलीम एदारा से भी टीका के लिए अपील निकला है, यह टिका बिल्कुल सुरक्षित है। लोगों के मन में चल रहा है, कुछ सवाल का भी जवाब इमाम साहब और मुखिया जी के द्वारा दिया गया। टीका की शुरुआत मौलाना बशीर उद्दीन साहब और मुखिया अफ़रोज़ से किया गया।

वहीं, टीका लेने वालों में गांव के प्रभावशाली व्यक्ति मोहम्मद जफिर, अबुल हसन, मोहम्मद जुनेद, नजाम मुन्ना, नकी अहमद थे। वहीं, महिलाओं भी बढ़ चढ़के हिस्सा लिया, जिसमें सईदा खातून, मोसीमा खातून, नूरजहां, कैसर जहां ने टिका लिया। इमाम के द्वारा लोगों में अपील भी की गई किया, की ये टीका बिल्कुल सुरक्षित है और आप सभी लोग करवा ले टीकाकरण। इस टीकाकरण सत्र पर सेविका अकीला बेगम, आशा शबाना खातून, वार्ड सदस्य, सुनील कुमार चौधरी, आराधना झा, अन्य लोग उपस्थित थे।

नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की स्थिति बद से बदतर, ढहने लगी सड़के

मधुबनी : बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सात-निश्चय योजना का हर जगह फ्लॉप शो ही दिख रह है। कारण चाहे जो भी हो, पर इन दोनों प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों से दिक्कतें ज्यादा आ रहीं हैं वनसप्त सहूलियत होने के। ताजा मामला मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र का है, जहां मजह दो महीने के अंदर ही कई जगहों पर नाली सड़क सहित चकनाचूर हो गया। इससे जाहिर होता है कि इसमें कितनी अनियमितता बरती गई है।

बता दें कि पूर्व में डीएम के द्वारा माँगा गया था स्पष्टीकरण, पर अभी तक इस्तिथि ज्यों-की-त्यों ही है। बरहाल मामला बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के सिंहासो पंचायत के वार्ड संख्या तीन का है। जहां बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल-जल एवं हर गली- नाली योजना के तहत बने सड़क की स्थिति यह है कि दो महीना में ही सड़क दम तोड़ दिया। बारिश के पानी से सड़क दो महीने में ही टूट गया गया, जो लूट खसोट की पोल खुलती यह सड़क तीन लाख छवीस हजार से अधिक राशि से वार्ड सदस्य के द्वारा बनाया गया था, जो दो महीने के अंदर ही कई जगहों पर चकनाचूर हो चुका है।

इससे जाहिर होता है कि इसमें कितनी अनियमितता बरती गई है। इस अनियमितता में कई लोग शामिल हैं, जो अपने कमीशन के कारण महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने में कोताही करते हैं। इस मामले जेई खुशबु कुमारी सहित प्रखंड के कुछ पदाधिकारी लीपापोती में लगे हुए हैं।

हालांकि की इसको लेकर बीडीओ अहमर अब्दाली ने बताया कि उच्च अधिकारी के द्वारा जाँच का आदेश भी दिया गया हैं। दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही सूत्रों के मुताबिक इस पंचायत में पूर्व में भी डीएम के द्वारा मुखिया सहित वार्ड सदस्य पर स्पष्टीकरण किया जा चुका है, और कई वार्डों में अनियमितता उजागर भी हुई है। लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण सभी का मनोबल बढ़ता दिखता है।

शहर में शुरू हुआ राजद के कोविड केअर सेन्टर, लोगों को मुफ्त में दी गयी मास्क, सेनेटाइजर एवं दवाएं

मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में राजद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड केयर सेन्टर खोने का आवाहन किया गया था, जिस बाबत आज मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर शहर में राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के द्वारा राजद कोविड केयर सेन्टर का शुभारंभ आज शहर के भेलवा टोल जयनगर में किया गया।

जहां कोविड मरीजों को मुफ्त में चिकित्सीय परामर्श के बाद दवा, मास्क, सेनिटाइजर वितरण किया गया, एवं आगे भी किया जाएगा। इस मौके पर अपनी सेवा दे रहे डॉक्टर ने लोगों में कोरोना संक्रमण की प्रति जागरूकता एवं इससे बचाव हेतु उपाय बताए गए। साथ ही मौके पर कई पुरुष एवं महिलाओं को जरूरत के हिसाब से दवाएं एवं इम्युनिटी बूस्टर चीजों का वितरण किया गया। आज करीबन 100 लोगो को दवा, सेनिटाइजर, मास्क दिया गया।

इस कोविड केअर सेन्टर में मुख्य रूप से इसमे राजद नेता प्रदीप यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव, मधुबनी जिला उपाध्यक्ष राजद सचिन चौधरी, डॉ० नौसाद अहमद, रमेश सिंह, सतेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार यादव, पंकज कुमार, मो० जिलानी, विकास कुमार समेत राजद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वास्थ्य हमारा मौलिक अधिकार है, सरकार को इसकी गारंटी करनी होगी :- भाकपा(माले)

मधुबनी : भाकपा(माले), मिथिलांचल जोन के आवाहन पर, मिथिलांचल में बिगड़ते स्वास्थ्य ब्यबस्था के खिलाफ में डीएमसीएच, दरभंगा के सुपर स्पेशियलिटी वार्ड को चालू करने, सभी बंद पड़े अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों व स्वास्थ्य उप-केन्द्रों को आधुनिक सुविधाओं के साथ चालू करने की मांग पर मधुबनी जिला में भी मधवापुर प्रखंड अंतर्गत बंद पड़े बिशनपुर रेफरल अस्पताल पर मधवापुर प्रखंड माले सचिव कामेश्वर राम के नेतृत्व में राजनगर प्रखंड अंतर्गत पीलखवाड़ स्वास्थ्य केंद्र पर राजनर प्रखंड माले सचिव दानी लाल यादव,

महाकांत यादव व योगेन्द्र यादव के नेतृत्व में, रहिका प्रखंड अंतर्गत बंद पड़े बसौली स्वास्थ्य उपकेंद्र पर रहिका प्रखंड माले सचिव अनिल कुमार सिंह व किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा के नेतृत्व में,जगत स्वास्थ्य उपकेंद्र पर इनौस के जिला सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में, जगतपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र पर पिंकी सिंह, सुनील पाठक व प्रमोद कामत के नेतृत्व में, बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत लोहा स्वास्थ्य केंद्र पर बेनीपट्टी प्रखंड माले सचिव श्याम पंडित व खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम के नेतृत्व में धरना आयोजित करने के अलावा जिला के अन्य कई स्वास्थ्य केंद्रों पर भाकपा-माले कार्यकर्ता ने धरना दिया।

इस धरना के माध्यम से डीएमसीएच, दरभंगा के बंद पड़े सुपर स्पेशियलिटी वार्ड को चालू करने, बंद पड़े बिशनपुर रेफरल अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर अबिलंब चालू कराने, बंद पड़े सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप-केन्द्रों को चालू कराने। डाक्टर, नर्सेज एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सभी पदों पर अबिलंब बहाली करने, कोरोना से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण की गारंटी करने, कोरोना काल में हूई मौतों की जिम्मेवार सरकार को सभी पिड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग किया गया।

धरना को बिभिन्न जगहों पर संबोधित करते हुए भाकपा(माले) नेताओं ने कहा कि “स्वास्थ्य हमारा मौलिक अधिकार है।” सरकार को इसकी गारंटी करनी होगी। डीएमसीएच, दरभंगा के बंद पड़े सुपर स्पेशियलिटी वार्ड, बंद पड़े बिशनपुर रेफरल अस्पताल सहित सभी बंद स्वास्थ्य केंद्रों को चालू करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि माले का मिथिलांचल में आज एक जून 2021 से जन स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत हुई है। इस जन स्वास्थ्य अभियान को जन-जन तक पहुंचाने एवं सभी के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी के लिए माले धारावाहिक आंदोलन चलायेगी।

भाकपा(माले) के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने मधुबनी जिला भर में बंद पड़े बिशनपुर रेफरल अस्पताल सहित दर्जन भर बंद पड़े स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले भर के पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है, और कार्यक्रम को सफल बताया है। उन्होंने आगे कहा कि मोदी नीतीश के सरकार में स्वास्थ्य ढांचा को ध्वस्त कर दिया गया है। आज महामारी के समय में इसका क्रूर ब्यबहार जनता के सामने बेनकाब हो गई है। माले सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए आंदोलन को शक्तिशाली बनायेगी।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here