07 जुलाई : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जयनगर रेलवे स्टेशन हुआ जलमगन, ट्रैक्स पर पानी भरे होने पर ट्रैन का आवागमन हुआ ठप

मधुबनी : जिले भर में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव की समस्या गंभीर हो गई है। इसका असर अब रेल परिचालन पर भी पड़ने लगा है। रविवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर जलमग्न हो चुका है। रेलवे ट्रैक एवं यार्ड में जलजमाव की स्थिति है। इस कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

हालांकि, जलजमाव के कारण अभी कोई ट्रेन रद नहीं हुई है, लेकिन ट्रेनें समय से खुल नहीं पा रही हैं, कई ट्रेनें विलंब से रवाना हुई। कई ट्रेनें जयनगर स्टेशन पहुंच नहीं पाई है। जयनगर स्टेशन परिसर में जलजमाव के कारण कई ट्रेनें दूसरे स्टेशनों पर घंटों से खड़ी है। जयनगर रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म के रेलवे ट्रैक एवं यार्ड में बारिश का पानी जमा है।

swatva

इस बाबत जयनगर स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक ने बताया कि रेलवे ट्रैक समेत पूरे परिसर में जलजमाव हो जाने के कारण रेल परिचालन समेत अन्य कामकाज प्रभावित हो रहा है। स्टेशन अधीक्षक समेत अन्य कार्यालयों में भी जलजमाव हो जाने से स्थिति विकट हो गई है। कंट्रोल रूम, प्रतीक्षालय, टीटीई कक्ष, रेल थाना, बैरक समेत पूरे परिसर में तीन से चार फीट पानी जमा हो जाने के कारण रेलकर्मियों को विविध स्तरों पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रफुल्ल ठाकुर बने जदयू के प्रदेश सचिव, जदयू कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

मधुबनी : जदयू के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को जदयू का प्रदेश सचिव बनाया गया है। इससे पहले वे पार्टी के प्रखंड से जिला स्तर पर विभिन्न पदों पर संगठन मे रह चुके है। वे लंबे समय तक मधुबनी जिला के प्रवक्ता भी रह चुके है। अभी वर्तमान में दरभंगा जिला के अलीनगर विधानसभा के प्रदेश संगठन प्रभारी भी है। अपने मनोनयन के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सौपे गये दायित्वों का इमानदारी से निर्वहन करेंगे।

उनके प्रदेश सचिव बनाये जाने पार्टी के सांसद मंत्री बिधायक पूर्व बिधायक सहित जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत, पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल कैयूम, युवा जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साह, अकलियत जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन, महिला जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी, केदार भंडारी, राम बहादुर चौधरी, सन्नी सिंह चौहान, जावेद अनवर, अविनाश सिंह गौड, विजय राम, बुधप्रकाश, तजम्मुल हुसैन, सुनील यादव, कैलाश पासबान, कपिलदेव राय, प्रकाश सिंह, सुमित कुमार राउत, राजेन्द्र मिश्र, सुभाष ठाकुर, संतोष चौधरी, अभिषेक झा, मुन्ना भंडारी सहित विभिन्न जिला एवं प्रखंड के नेताओं ने प्रसन्नता ब्यक्त की है।

संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एक मात्र हथियार है :- डीआईओ

मधुबनी : राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में कोविड टीका लगाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जिले में शहरी क्षेत्र मेगा कैम्प के पांचवें दिन भी 18 प्लस के लोगों को कोविड टीका लगाया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया बुधवार को जिले में 20 सत्र स्थलों पर टीकाकरण किया गया। जिसमें 15 सत्र स्थल पर आरबीएसके के टीका वाहनों के द्वारा 3 फिक्स सत्र स्थल तथा दो अन्य अर्बन क्षेत्रों में टीकाकरण सत्र स्थल बनाया गया।

संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार: डीआईओ :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने कहा कोविड 19 से बचाव के लिए लगाई जा रही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग सभी लोगों की स्वास्थ्य की सुरक्षा को पूरी तरह से जागरूक है तथा लगातार प्रयासरत है कि इस बीमारी से हमारा बचाव हो सके। इस कार्य के लिए वैक्सीनेशन एक बड़ा हथियार है।

अत: मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि वैक्सीनेशन जरूर करवायें। इस तरह न केवल आप कोविड संक्रमण से स्वयं का बचाव कर सकते हैं बल्कि अपने परिजनों, मित्रों तथा मिलने-जुलने वालों एवं आस-पास के सभी लोगों को कोविड से बचाने के लिये अपना उत्तरदायित्व निभाते हैं। जब आप स्वयं संक्रमित नहीं होंगे तो आपके परिवार में छोटे बच्चे, अन्य परिजन तथा आपके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों तक कोविड संकमण आपके द्वारा संचारित नहीं होगा

घटती पाबंदियों के साथ कोरोना नियमों के पालन में लापरवाही न करें :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसके विश्वकर्मा ने कहा राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा-समय पर कोविड-19 की दूसरी लहर की रोक-थाम के लिए लगाई गयी पाबंदियों में जैसे-जैसे कमी की जा रही है, वैसे-वैसे लोग कोरोना नियमों के पालन करने के प्रति उदासीन होते दिख रहे हैं। इस प्रकार की उदासीनता कोरोना को निमंत्रण देने के समान है।

जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें :

जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें। बाहर निकलने पर समाजिक दूरी के नियमों का संयम के साथ पालन करें। खासकर खरीदारी करते समय शारीरिक दूरी अवश्य बनाये रखें। बाहर निकलते ही आप सार्वजनिक उपयोग में लायी जाने वाली सतहों के सम्पर्क में आते रहते हैं। ऐसे में हाथों का विशेष ख्याल रखें किसी भी सतह या चीजों को छूने से पहले एक बार अवश्य विचार कर लें। आवश्यक होने पर ही उसे छूयें। किसी सतह या चीजों को छूने के बाद अपने मास्क को ठीक करने या बोल-चाल के दौरान मास्क को नियंत्रित करने के लिए मास्क को छूने से बचें। नियमित समय अंतराल पर हाथों को सैनिटाइज करना न भूलें।

जदयू के महिला प्रकोष्ठ की मधुबनी जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी को बनाये जाने पर लोगो ने दी बधाई

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के भोजपण्डौल गांव निवासी सोनी कुमारी को बिहार प्रदेश जदयू के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सोनी कुमारी को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत किया गया हैं। इस मनोनयन से प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल है।

प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादब, सीमा मंडल, संगीता कुमारी, पूर्व मुखिया किरण कर्ण, समतोला देवी, दिनेश भगत, दिलीप चौधरी, पवन कुमार यादब, सुमित कुमार राउत, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, इख्तियार जिलानी, अशोक कुमार कुशवाहा, जहीर परसौनवी, इरशाद अहमद आदि लोगों ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्वेता कुमारी को धन्यवाद दिया है। इन लोगों ने विश्वास व्यक्त किया है कि सोनी कुमारी के नेतृत्व में दल का जिला में महिला संगठन काफी मजबूत होगा।

190 लिटर विदेशी शराब को किया गया नष्ट, दंडाधिकारी रहे मौके पर मौजूद

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में दो कांडों में बरामद की गई विदेशी शराबों की विनष्टीकरण किया गया।
सीओ प्रभात कुमार के नृतुत्व में शराब विनष्टीकरण किया गया।

इस बाबत में बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दो कांडों के जब्त 190 लिटर विदेशी शराब को नष्ट किया गया, बांकी किये गए शराब बरामद को वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार विनष्टीकरण किया जायेगा। इस मौके पर सीओ प्रभात कुमार, उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर बब्लू कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।

हरिजन दलान का निर्माण कई साल बीत जाने के बाद भी अधूरा

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघेपुरा पंचायत के वार्ड संख्या तीन में हरिजन दलान का निर्माण कई साल बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं होनेे से अनुसूचित जाति के लोगों ने आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014-15 में तत्कालीन विधायक के ऐच्छिक कोष से दलान बनाया जा रहा था।

सात साल बीत जाने केेे बाद भी अभी तक अधूरा लटका पड़ा हैं। जिससेे लोगों मे काफी कठिनाइयों का सामना करनाा पड़ रहा है। ग्रामीण राकेश पासवान, पवन पासवान, पलटू मल्लिक, भोगी मल्लिक,बिशाल मल्लिक, विनीत पासवान, राम लखन पासवान, विद्यानंद पासवान, मदन चौपाल, रोशन पासवान, अजय पासवान, रामप्रसाद चौपाल सहित कई लोगों ने बताया कि यहां सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति के लोग निवास करते हैं।

लोगों के लिए नाली, नल जल योजना, एक हरिजन दरवाजा तक नसीब नहीं हो रहा है लोगों को शादी विवाह सहित कई कार्य करने में काफी समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यह योजना तत्कालीन पंचायत सेवक राम नारायण ठाकुर द्वारा किया जा रहा था। इसकी राशि एक लाख 84 हजार की थी। आधे बनने के बाद अभिकर्ता अचानक क्षेत्र से गायब हो गया, और यह अधूरा पड़ा रहा समय रहतेेेे प्रशासन पूरा नहीं करती है, तो प्रखंड मुख्यालय पर पूरे परिवार के साथ धरना देंगे।
इसकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here