सोए किसान की गोली मारकर हत्या
आरा : भोजपुर जिले के संदेश थानान्तर्गत बडिहां गांव में रविवार की रात्रि की दलान में सोए एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
सूचना पाकर सोमवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक संदेश थाना क्षेत्र के बडिहां निवासी स्व. राजदेव सिंह का 45 वर्षीय पुत्र रामनाथ सिंह है।
संदेश थानाध्यक्ष ने बताया कि रामनाथ सिंह अपने गाँव बडिहां में रात में सो रहे थे जब कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनकी गोली मार कर ह्त्या कर दी| इस सम्बन्ध में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है साथ ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी भी कर रही है| घटना के कारण का अभी तक पता नही चल पाया है|
रास्ते से पकड़ कर बावनवीर को मारी गयी गोली
आरा : भोजपुर मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत इब्राहिमनगर गाँव में बावनवीर यादव को पकड़ कर गोली मारे जाने के सम्बन्ध में आज नगर थाने उसके पिता जय मंगल यादव के बयान पर इब्राहिमनगर गाँव के ही रमेश महतो, उमेश महतो, भूखन महतो उर्फ़ प्रशांत महतो, उज्ज्वल महतो, रोहित महतो एवं अन्जय महतो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दराज़ कराई गयी है| यह वारदात केस सुलह नही करने में की गयी थी|
प्राथमिकी के आधार पर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार की सुबह जयमंगल यादव अपने बेटे और भतीजे के साथ बेटी की बिदाई कराने ज़मीर-धरहरा रोड पर गए थे| वे सभी अपने मेडिकल शॉप के पास थे तभी सभी आरोपित मारो-मारो का शोर करते तथा फायरिंग करते आ धमके तथा उनके बेटे बावनवीर यादव को पकड़ कर ईंट से कुचल दिया फिर उसके सर में गोली मार घटना स्थल से भाग गये| बाद में उसे पटना ले जाया गया|
थानाध्यक्ष ने बताया कि दो साल पहले जयमंगल यादव के पुत्र श्यामबाबू यादव की गोली मार कर ह्त्या कर इन्ही नामज़द लोगों ने कर दी थी| कोर्ट में केस चल रहा था| रमेश महतो केस सुलह करने के लिए दबाव डाल रहा था और जब केस सुलह नही किया गया तो नामज़द आरोपितों ने इस बार बावनवीर को मारने की कोशिश की| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
मैनेजर की हत्या में पार्षद पुत्र सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत धनुपुरा गाँव में ईंट-भट्ठा मैनेजर मंतोष कुमार की हत्या को लेकर उसके पिता पिपरहियां गांव निवासी गंगा प्रसाद के बयान पर इब्राहिमपुर के विराम यादव, रामबाबू यादव, छोटू यादव और जट्टा यादव पर नामज़द प्राथमिकी दर्ज की है| इनमें विराम यादव की मां वार्ड पार्षद और पिता सीताराम यादव पूर्व पार्षद हैं।
हालांकि प्राथमिकी में हत्या का कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों की धरपकड़ में जुटी है। सीताराम यादव के एक पुत्र पर बीस रोज पहले भी बक्सर के एक राजमिस्त्री को गोली मारने का आरोप लग चुका है।
गोली मारकर हत्या करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह करीब तीन बजकर 23 मिनट पर दो की संख्या में बदमाश चिमनी पहुंचते है। दोनों चिमनी का गेट खोलकर अंदर घुंसते हैं। वहां मैनेजर मच्छरदानी लगाकर सो रहा था।
बगल में एक दो अन्य युवक भी थे। अंदर आने के बाद शर्ट-पैंट पहना एक बदमाश मैनेजर को जगाता है। उसके बाद टी-शर्ट पहने हुये दूसरा बदमाश ताबड़तोड़ मैनेजर पर तीन गोलियां दाग देता है तथा दोनों वहां से भाग जाते हैं। गोली की आवाज सुन मैनेजर के बगल में सो रहा युवक भी जग जाता है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बदमाशों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है।
बता दें कि इब्राहिम नगर में दो गुटों के बीच करीब तीन साल से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। इसे लेकर कई बार फायरिंग और हिंसक संघर्ष हो चुकी है। कुछ लोगों की जान भी जा चुकी है।
गरीबों में मास्क वितरण किया गया
आरा : कोरोना वैश्विक महामारी से प्रभावित रिक्शा चालकों, ठेला चालकों सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों, मजदूरों, एवं बेसहारों के बीच आज जन जागरण संस्थान पटना के सहयोग से अंत्योदय चेतना मंडल द्वारा पकड़ी रोड आरा के पास मास्क वितरण अंत्योदय चेतना मंडल के सचिव रामनाथ ठाकुर के अगुवाई में किया गया, मास्क वितरण के दौरान समाजसेवी किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद राय अधिवक्ता एवं बचपन बचाओ.
आंदोलन के सचिव वेंकटेश राय ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी का सामना करने के लिए सामाजिक संगठन स्वयंसेवी संगठन एवं राजनीतिक दल युद्ध स्तर पर बिना किसी भेदभाव के सेवा कार्य में लगे ताकि महामारी से प्रभावित समाज के कमजोर तबकों को राहत मिल सके एवं देश को महामारी मुक्त कराया जा सके ताकि भारत को विकास की मुख्यधारा में गतिशील करते हुए एक महाशक्ति का रूप दिया जा सके.
द्वय नेताओं ने अंत्योदय चेतना मंडल द्वारा मास्क वितरण जैसे सामाजिक कार्य को करने के लिए बधाई दी एवं अध्यक्षीय संबोधन करते हुए अंत्योदय चेतना मंडल के सचिव रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मास्क लगाने के सही तरीके पर कहा कि मास्क लगाने एवं 2 गज की दूरी बनाने से केवल स्वयं का ही बचाव नहीं बल्कि पूरे परिवार एवं समाज का बचाव होता है अतः सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन का पालन कर परिवार समाज और देश को स्वस्थ एवं मजबूत करने में सबका सहयोग अति आवश्यक है.
मास्क लगाने के तरीकों को समझाते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि नाक और मुंह पूरी तरह से ढका हुआ होना चाहिए ताकि कोई गैंप नहीं रहे मास्क बार-बार धोना चाहिए ,मास्क उतरने के बाद हाथ साबुन से अवश्य धोवें, करोना जैसे महामारी का सामना समाज के सभी वर्गों को मिलजुलकर करना चाहिए ताकि भारत को कोरोना मुक्त किया जा सके,इस अवसर पर कुणाल मिश्र,दिवाकर कुमार राय,प्रोफेसर राजेंद्र ओझा,प्रोफेसर अरूण सिह,सत्य प्रकाश राय,संजय कुमार सिह अधिवक्ता आदि थे
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट