इंट्री माफिया के विदाई समारोह में शामिल होने के मामले में एसपी ने थानाध्यक्ष को किया निलंबित
नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने यह कार्रवाई की है। अकबरपुर थाना में प्रशिक्षु डीएसपी महेश चौधरी की विदाई समारोह में इंट्री माफिया अरुण कुमार के शामिल होने पर एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित किया। गौरतलब है कि 30 जून को अकबरपुर थाना में प्रशिक्षु डीएसपी का विदाई समारोह था। उस कार्यक्रम में कई लोगों ने शिरकत की थी। जिसमें इंट्री माफिया अरुण कुमार भी शामिल हुआ था। यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ। जिसके बाद महकमे में खलबली मच गई थी।
रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने भी अकबरपुर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण की मांग की थी। एसपी के निर्देश पर रजौली सर्किल इंस्पेक्टर ने मामले की जांच की थी। दरअसल 04 जून की रात रजौली चेकपोस्ट पर गिट्टी लदे दो ट्रकों को भगा दिया गया था। जिसमें इंट्री माफिया अरुण मुखिया का नाम सामने आया था।
सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों ट्रकों को बरामद कर लिया था। वहीं इंट्री माफिया को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा गया था। रिमांड पर लेकर एसपी ने खुद इंट्री माफिया से पूछताछ की थी। जिसमें उसने अपने अन्य साथियों के नामों को उजागर किया था।
इस मामले में इंट्री माफिया व उसके परिवार के सदस्यों के कुल पांच बैंक खातों को फ्रिज कर दिया गया था। लेकिन चंद दिनों के बाद इंट्री माफिया जमानत पर छूटकर बाहर आ गया। उसी दौरान अकबरपुर में बतौर थानाध्यक्ष पदस्थापित रहे प्रशिक्षु डीएसपी महेश चौधरी की विदाई को ले समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें इंट्री माफिया ने शिरकत किया और प्रशिक्षु डीएसपी को गुलदस्ता, शॉल आदि देकर विदा किया। यह फोटो इंटरनेट मीडिया में छा गया। जिससे पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी।
बिजली चोरी के आरोपी ने कर दी एसडीओ व कर्मी की धुनाई, मामला दर्ज
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के गारोबिगहा गांव में बिजली चोरी के जांच करने गए बिजली विभाग के एसडीओ लोकनाथ प्रसाद एवं लाइन मैन के साथ मारपीट की गई है। एसडीओ ने थाने में सोमवार को आवेदन देकर बलजीत यादव समेत छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही 17 हजार 504 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
जेई संजीव कुमार ने बताया कि अधिकारी व कर्मी द्वारा मीटर से बाईपास कर बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर मीटर और तार को जब्त कर लाया जा रहा था। इस दौरान आरोपी ने मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करते हुए जब्त मीटर और तार छीन लिया। बिजली चोरी करते साक्ष्य के लिए मोबाइल से बनाया गया वीडियो को डिलीट करने के लिए मोबाइल आरोपी ने छीन लिया। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले जमकर तू तू मैं मैं हुई।
विभागीय अधिकारी व कर्मियों द्वारा रौब दिखाने की भी बात कही जा रही है। बिजली विभाग के एसडीओ ने थाने में आवेदन देकर साफ तौर पर कहा है कि उनके साथ मारपीट की गई है। थानाध्यक्ष सरफराज ईमाम ने बताया कि इस मामले में एसडीओ द्वारा दिये गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।
अधिकारियों ने लखपत बिगहा बालू घाट का किया औचक निरीक्षण
नवादा : जिले के रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद डीएसपी संजय कुमार पाण्डेय, ने गोविन्दपुर बीडीओ कुंज बिहारी प्रसाद के साथ संयुक्त रूप से उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के लखपतबिगहा बालू घाट का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में अधिकारियों ने बालू भंडारण की जांच की। बता दें इसके पूर्व जुलाई महीने से सितंबर महीने तक नदी से बालू उठाव पर राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। इसी संदर्भ में लखपतबिगहा बालू घाट का औचक निरीक्षण अधिकारियों ने किया।
सरकार द्वारा रोक के बावजूद जिले के विभिन्न बालू घाटों से चोरी छिपे बालू की निकासी व बिक्री का धंधा जोरों पर है। समय समय पर खनन विभाग द्वारा कार्रवाई कर वाहनों की जब्ती की जा रही है बावजूद धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में सरकारी राजस्व का जबर्दस्त नुकसान हो रहा है। कहने को तो बालू ठेकेदार ने बालू का भंडारण कर रखा है लेकिन वह इतना महंगा है कि भवन निर्माताओं द्वारा चोरी की बालू खरीदने को विवश हैं।
अजय कुमार को मिली अकबरपुर थाने की कमान
नवादा : जिले के अकबरपुर थाने की कमान अजय कुमार को सौंपी गई है। फिलहाल वे रूपौ थानाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सावलाराम ने इससे संबंधित आदेश निर्गत किया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार रूपौ थानाध्यक्ष के पद पर मो शहनवाज इमाम की नियुक्ति की है।
बता दें इसके पूर्व करीब दो माह पूर्व तक अजय कुमार अकबरपुर थाना में अनि के पद पर कार्यरत थे। इस क्रम में उनके कार्य से प्रभावित होकर उन्हें रूपौ थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था। अब एकबार फिर एसपी ने उनपर भरोसा जताया है तथा जिले के सबसे थाना अति संवेदनशील माने जाने वाले अकबरपुर की कमान सौंपी है।
ऐसा पूर्व थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के इंट्री माफिया अरूण कुमार द्वारा पूर्व प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी के विदाई समारोह में गुलदस्ता देते फोटो के वायरल होने के कारण हुआ। इसके पूर्व इन्हीं आरोपों में सोमवार को एसपी ने निलम्बित कर दिया था।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया मुखर्जी की जयंती
नवादा : भारतीय जनता पार्टी नवादा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी गई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने किया। कार्यक्रम में माननीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष व शेखपुरा जिला के प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो नारा दिया था एक देश में दो निशान ,दो प्रधान, दो संविधान नहीं चलेगा तथा धारा 370 हटाने की मांग को लेकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने वर्षों पहले जो आवाज उठाया था आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उनके इस सपने को पूरा करके भारत माता के सच्चे सेवक होने का प्रमाण इस देश को दिया है।
माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए अपने अभिभाषण में उन्होंने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेकर आज जन्म जयंती तक ,जो सेवा सप्ताह चलाया जा रहा था जिसमें सफाई अभियान वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रम जो भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही थी आज उसका समापन हुआ।
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनय सिंह , वरिष्ठ नेता तथा नालंदा के प्रभारी श्री नवीन केसरी, गोविंदपुर विधानसभा के संयोजक अनिल मेहता, जिला उपाध्यक्ष विजय पांडे ,आईटी सेल संयोजक अभिजीत कुमार , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुमार सोनू ,जिला प्रवक्ता अवनी कांत भोला, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, मंडल अध्यक्ष अमित कुमार , विस्वाश सिंह, विशुजी ,उज्ज्वल कुमार सिन्हा, राजेन्द्र प्रसाद योगी ,अजय कुमार वर्मा आदि सैकड़ों भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।
सदर एसडीओ ने की बीएलओ के साथ बैठक
नवादा : मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती की अध्यक्षता में डीआरडीए सभाकक्ष में नवादा शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सफल कार्यान्वयन हेतु बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
नवादा शहरी क्षेत्रों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों का टीकाकरण कराने के लिए डोर डू डोर सभी बीएलओ जाकर टीकाकरण के लिए लोगों के बीच भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण हेतु प्रेरित करेंगे। कोई भी व्यक्ति वैक्सिनेशन से वंचित न रहे। सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक रूप से टीकाकरण अभियान को सफल बनायेंगे।इस अवसर पर डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर कुमार शैलेन्द्र, सभी बीएलओ आदि उपस्थित थे।