Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

31 मई : नवादा की मुख्य खबरें

05 लीटर शराब बरामद, बाईक जब्त, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने पिथौरी पथ पर छापामारी कर 05 लीटर महुआ शराब के साथ बाईक जब्त किया है। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि पिथौरी पथ पर गश्ती के क्रम में मोटरसाइकिल से आ रहे युवक पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया लेकिन मोटरसाइकिल चालक पुलिस वाहन को अपनी ओर आते देख मोटरसाइकिल छोङ फरार हो गया। तलाशी के क्रम में डिक्की से 05 लीटर शराब बरामद होते ही बाईक को जब्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

शराब के नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त ट्रैक्टर चालक समेत दो को गिरफ्तार किया है। इस बावत सरयू प्रसाद के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि पिथौरी गांव के सरयू प्रसाद अपनी मोटरसाइकिल से नवादा से घर वापस लौट रहे थे। पिथौरी मोङ से कुछ दूर आगे पीछे से जा रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया। इस क्रम में वे आंशिक रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने तत्काल सूचना गश्ती दल को दी।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया गश्ती दल ने त्वरित कार्रवाई कर चालक समेत सवार मजदूर को हिरासत में ले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। बाद में चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि की हुई। गिरफ्तार की पहचान चालक बीरेन्द्र मांझी पिता रवीन्द्र मांझी, गारोबिगहा,नरहट व मजदूर ब्रम्हदेव राजवंशी पिता लखन राजवंशी, जमालीचक, अकबरपुर के रूप में की गयी है। सरयू के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अज्ञात शव की हुई पहचान, मृतक संतोष नट छह दिनों से थे लापता

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना इलाके के हंडिया पंडपा गांव की सीमा पर दरियापुर-पंडपा पइन से रविवार की शाम को बरामद अज्ञात शव की पहचान नारदीगंज बाजार के 35 वर्षीय संतोष नट के रूप में की गई। मृतक के परिजनों ने शव की पहचान किया।

मृतक 25 मई को पेड से मध निकालने की बात कह घर से हंडिया पचेया गांव की ओर गया था। देर शाम तक वापस नहीं आने पर स्वजनों ने मोबाइल पर कॉल किया तो संतोष द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया था। अगले दिन 26 मई को पत्नी कुरी देवी ने थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस बीच यास तूफान के कहर के बीच लोग खेत बधार की ओर जाना बंद कर रखे थे। रविवार की शाम कुछ चरवाहा अपने मवेशियों को चराने दरियापुर-पंडपा बधार की ओर गए तो पइन की ओर से दुर्गंध आ रहा था। लोगों ने पास जाकर देखा तो एक आदमी का सड़ा गला शव था। सूचना मिलते ही नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद किया था। अज्ञात शव की खबर के बाद संतोष नट के स्वजन भी सोमवार की सुबह पहुंचे और शव की शिनाख्त की।

मृतक पांच बेटी व दो बेटों का पिता थे। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर हाल बेहाल हो रहा था। परिजन पुलिस के रवैए से नाराज दिखे। कहा कि संतोष के बारे में कुछ भी जानकारी लेने के लिए थाना जाते थे तो पुलिस वाले डांट फटकार कर भगा देते थे। फिलहाल पुलिस शव का सदर अस्पताल नवादा में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार भी कर दिया।

बीडीओ राजीव रंजन ने मृतक के घर पहुंचकर आश्रितों से मिलकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक उपलब्ध कराया। मौके पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार, बीएसओ दिनेश कुमार, नाजिर चंदन कुमार, सरपंच प्रवेश रविदास समेत अन्य लोग मौजूद रहें। थानाध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

अल्पसंख्यक गरीब लड़की की शादी के लिए रितु सिन्हा ने की 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद

नवादा : सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रखने वाली नवादा जिले की बेटी रितु सिन्हा ने अल्पसंख्यक परिवार की बच्ची की शादी में 30 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। बता दें नगर के एक मोहल्ले की लड़की के परिवार के सदस्यों ने उनसे फोन पर संपर्क किया। जिसके बाद रितु सिन्हा ने बगैर समय गवाएं परिवार के खाते में 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया।

रितु सिन्हा गुजरात में माइंड्स डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड की चेयरमैन हैं। रितु सिन्हा की बचपन से ही सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रही है। कोरोना काल में भी उन्होंने पांच लाख रुपये खर्च कर मास्क, सैनिटाइजर जिला प्रशासन को सौंपा था। कहती हैं गरीब लड़की की शादी करवाना सबसे बड़ा यज्ञ है। उन्होंने कहा की इसमें मदद कर किसी का उपकार नहीं किया, बल्कि खुद पुण्य कमाया है। सभी संपन्न लोगों को गरीबों की मदद करनी चाहिए, ताकि कोई खुद को बेसहारा न महसूस करे।

अधिकारियों ने आरंभ की पीडीएस दुकानों की जांच

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देशानुसार दिनांक 31.05.2021 से 02.06.2021 तक नवादा जिलान्तर्गत पंचायतों में अधिष्ठापित सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का भौतिक सत्यापन एवं जॉच किया जा रहा है। जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं की जॉच हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार प्रत्येक पंचायत के लिए जॉच दल का गठन किया है। आवंटित जॉच दल के द्वारा सभी पीडीएस बिक्रेताओं की जॉच की जा रही है।

(1) पकरीबरावॉ प्रखंड में श्री अभ्येन्द्र मोहन सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा
(2) वारिसलीगंज प्रखंड में श्रीमती अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नवादा
(3) अकबरपुर प्रखंड में श्री उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा-सह-वरीय पदाधिकारी नवादा प्रखंड
(4) कौआकोल प्रखंड में श्री राजीव रंजन, वरीय उप समाहर्त्ता नवादा
(5) नवादा सदर में श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली
(6) सिरदला प्रखंड में श्री अमु अमला, वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नरहट
(7) हिसुआ प्रखंड में श्री प्रशांत अभिषेक, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा सदर (8) नरहट प्रखंड में श्री सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता नवादा-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, रोह
(9) रोह प्रखंड में श्री विनोद प्रसाद, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, नवादा (10) गोविन्दपुर प्रखंड में श्री विश्वजीत कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता नवादा-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी, मेसकौर (11) काशीचक प्रखंड में श्री संतोष कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता नवादा-सह-वरीय प्रभारी पदाधिकारी गोविन्दपुर (12) नारदीगंज प्रखंड में श्री शम्भु प्रसाद, जिला उद्यान पदाधिकारी, नवादा
(13) मेसकौर प्रखंड में मो0 जमाल मुस्तफा, समग्र शिक्षा अभियान, नवादा
(14) रजौली प्रखंड में श्री मोकीम उद्दीन, कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना, नवादा के द्वारा लागातार जॉच किया जा रहा है।
सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार 11ः00 बजे पूर्वा0 तक ही जन वितरण प्रणाली दुकानों को खोलने का निर्देश है।

जॉच के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी निर्देशानुसार जॉच संबंधित विहित प्रपत्र में 11ः00 बजे पूर्वा0 तक अपने-अपने आवंटित प्रखंडों के नाम के नीचे पंचायतों में जाकर उक्त पंचायतों में अधिष्ठापित सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों के खाद्यान एवं किरासन तेल के उठाव/वितरण कार्य का स्टॉक, खाद्यान का गुणवत्ता के भौतिक सत्यापन कर रहे हैं साथ ही सभी जॉच पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान उक्त दुकानों से सम्बद्ध लाभुकों का निर्धारित मूल्य, निर्धारित वजन एवं प्रतिमाह खाद्यान एवं किरासन तेल मिलने के संबंध में उनका बयान भी दर्ज कराते समय लाभुकों का फोटो लिया गया।

एम्बुलेंस क्रय को ले उपविकास आयुक्त ने की समीक्षा

नवादा : सोमवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री एम्बुलेंस क्रय योजना से संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस योजना अन्तर्गत प्रत्येक प्रखंड में दो एम्बुलेंस क्रय करने हेतु अतयंत पिछड़ा वर्ग से एक एवं अनुसूचित जाति वर्ग से एक लाभुकों का चयन किया गया है। प्रत्येक लाभुकों को 02 लाख की सब्सिडी मुहैया की जा रही है।

उन्होंने एलडीएम नवादा को निर्देश देते हुए कहा कि एम्बुलेंस फाइनेंस करने के लिए शिघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती एवं अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

डीएम ने किया वैक्सिनेशन कार्य का निरीक्षण

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रखंड वारिसलीगंज, पंचायत हाजीपुर, ग्राम-मय, में पहुंचकर वैक्सीनेशन कार्य प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने वहां के 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी ग्रामीणों से अनुरोध किया कि हर हाल में वैक्सिनेशन कराएं ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मीगण उपस्थित थे।

जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-

कुल पॉजिटिव केस-8724, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 29.05.2021 तक 4962, 30.05.2021 को 08 कुल 4970, दिनांक 30.05.2021 को डिस्चार्ज-05, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-35, वर्तमान में एक्टिव केस-73, कुल रिकवर्ड -8600, कुल मृत्यु-63, कुल होम आइसोलेन-61, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-12, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 29.05.2021 को 120624, 30.05.2021 को 398, कुल-121022, ट्रूनट-दिनांक 29.05.2021 को 47003, 30.05.2021 को 160 कुल-47163, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 29.05.2021 को 680866, 30.05.2021 को 2326 कुल-683192, कुल टेस्टिंग की संख्या-851377, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-850603,

टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-393, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -333, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-09, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-0, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-03, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा,

नोडल पदाधिकारी श्री अां कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में,

एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-29.05.2021 को 173249, 30.05.2021 को 701, कुल 173950, दूसरा डोज-29.05.2021 को 41153, 30.05.2021 को 12 कुल 41165, कुल 1$2 डोज की संख्या- 215115, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

एसडीओ के प्रयास से रुका बाल विवाह

नवादा : जिले के रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद के प्रयास से अकबरपुर में संभावित बाल विवाह पर विराम लग गया। इस क्रम में युवक की मां से शपथ पत्र लिया गया। इसके साथ ही प्रति माह कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश निर्गत किया है। मामला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहिला गांव का है।

बताया जाता है कि अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहिला गांव के दिनेश सिंह ने अपने पुत्र अंकित कुमार की शादी 17 वर्ष 05 माह के उम्र में तय कर दी थी। सूचना मिलते ही रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पिता को तलब किया। पिता के स्थान पर मां बेवी देवी कार्यालय में अपने पुत्र के साथ उपस्थित हो शपथ पत्र के माध्यम से शादी 21 वर्ष से पहले न करने का वचन दिया।

एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने बेवी देवी प्रत्येक महीने कार्यपालक अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित होने का आदेश निर्गत किया है। इस प्रकार एसडीओ की सक्रियता से एकबार फिर बाल विवाह पर विराम लग गया है। क्षेत्र में इसकी चर्चा जोरों पर है।

08 जून तक के लिए बढ़ा बिहार में लॉक डाउन, अब 02 बजे तक खुलेंगे बाजार

नवादा : कोरोना सक्रमण को लेकर बिहार में जारी लॉक डाउन को 8 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वैसे बाजार व कारोबार को लेकर वर्तमान के नियमों में कुछ ढ़ील दी गई है। लॉक डाउन पार्ट-4 के अंर्तगत अब सुबह 10 की बजाय दोपहर 02 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी।

अबतक शहरी क्षेत्र में सुबह 6 से 10 बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति थी। फल-सब्जी, किराना, दूध, मांस, खाद बीज व अन्य कृषि यंत्रों की दुकानें भी अब रोज सुबह 6 से 2 तक खुल सकेंगी। नई व्यवस्था 2 मई से प्रभावी होगा। सीएम नीतीश कुमार द्वारा सर्वप्रथम ट्वीट के माध्यम से लॉक डाउन को बढ़ाए जाने का ऐलान किया गया।

क्या हुआ बदलाव:-

– अल्टरनेट व्यवस्था के तहत खुलेंगी सभी प्रकार की दुकानें।
– डीएम तय करेंगे अलग-अलग दुकानों के खुलने का दिन।
– शहर व गांव दोनों जगह सुबह 6 से अपराह्न 2 बजे तक दुकान खोलने व बंद होने का समय हुआ निर्धारित।
– सभी सरकारी कार्यालय शाम 4 बजे तक कामकाज, कर्मचारियों की उपस्थिति 25 प्रतिशत।
– फल-सब्जी, किराना, दूध, मांस, खाद बीज व अन्य कृषि यंत्रों की दुकानें भी अब रोज सुबह 6:00 से 2:00 तक खुल सकेंगी। फिलहाल शहर में 6-10 बजे और ग्रामीण इलाके में दोपहर 8-12 बजे तक दुकान खोलने का निर्देश था।
– सभी दुकानों को मास्क व सैनिटाइजर का अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करना होगा।
– शारीरिक दूरी का भी पालन अनिवार्य होगा। इसमें चूक होने पर डीएम पर दुकानों को करा सकेंगे अस्थाई रूप से बंद।
पूर्ववत स्थिति
– स्कूल कॉलेज व प्राइवेट कार्यालय पहले की तरह ही बंद रहेंगे।
– धार्मिक स्थल भी पूर्व की तरह बंद रहेंगे।
– शादी विवाह में पहले की तरह ही 20 लोगों को ही अनुमति। बारात व जुलूस निकालने की अनुमति नहीं।
– डीएम अपने स्तर से स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए नियमों को और कर सकेंगे सख्त। लेकिन, नियमों को शिथिल करने का अधिकार डीएम के पास नहीं है।