हाइवे पर लूटपाट करने वाला गिरोह का 6 बदमाश धराया, देशी कट्टा, कारतूस व स्कार्पियो जब्त
नवादा : पटना-रांची राजमार्ग 31 पर जिले के रजौली थाना इलाके में स्थित होटल के समीप से ट्रक लूटने की फिराक में रहे छह बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश गया व नालंदा जिले के निवासी बताए गए हैं।बदमाशों के पास से एक स्कार्पियो, एक कट्टा, दो गोली, मोबाइल आदि बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है।
वैसे पुलिस फिलहाल, कुछ नहीं बता रही है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि 21 मई को इसी हाइवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा गांव के समीप सरिया लदे टेलर को अगवा करने में इसी गिरोह की संलिप्तता रही है।
सूत्र बता रहे हैं कि सभी बदमाश स्कॉर्पियो से ट्रक का पीछा कर रहे थे। एनएच पर ओवरटेक कर ट्रक को रोका गया था। बदमाश उसपर सवार होने लगे थे, लेकिन पुलिस भी पीछे लगी हुई थी। बिना समय गंवाए वहां मौजूद सभी छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उन सभी से पूछताछ की जा रही है।छापेमारी में रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष एलबी पासवान, एएसआइ निरंजन कुमार और डीआइयू की टीम शामिल थी।
बता दें कि 21 मई की रात हाइवे पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा के समीप अपराधियों ने सरिया लदा टेलर को अगवा किया था। टेलर जमशेदपुर से पटना जा रहा था।टेलर चालक यूपी के आजमगढ़ निवासी रामबचन राजभर की शिकायत पर मुफस्सिल थाना की पुलिस ने टेलर को गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के माझा गांव के समीप बरामद किया था। जबकि इंजन वनगंगा के पास बरामद हुआ था।
पकड़े गए अपराधियों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेकुआटांड पर निवासी स्व. कपिल पासवान का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, दौलतपुर गुलाबी टोला निवासी स्व. मुंद्रिका यादव का 19 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार, नालंदा जिला के खुदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव निवासी उमेश प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार, गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरवहदा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद का 20 वर्षीय पुत्र उज्ज्वल कुमार, खुशहालपुर गांव निवासी रामानंद प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र विक्की भारती और अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड निवासी नवलकिशोर सिंह का 30 वर्षीय पुत्र संजीत सिंह शामिल है।