05 जुलाई : मधुबनी मुख्य खबरें

0
swatva samachar

जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में गिरने से शादी में आये तीन बच्चों की मौत, गांव में पसरा मातम

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के मिल्लत चौक स्थित जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में तीन युवक की मौत सोमवार को ही हो गई। तीनों युवक की पहचान बिस्फी के स्थनीय के रूप में बताया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को परिवार के एक शादी समारोह में पांच युवक के साथ मुंबई से घर आया था। इसी दौरान सोमवार को पांचों युवक आम के गाछी घूमने गया था।

वापसी होने के दौरान पांचों युवक मिल्लत चौक से पश्चिम स्थित एक गड्ढे में स्नान करने लगा। जहां वो डूबने लगे, और दो की जान लोगों ने बचा ली। जबकि दो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक पीएचसी अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतक बच्चों में मो० इमरान के पुत्र आमिल 16 वर्ष, मो० अफान के पुत्र सहजान 16 वर्ष एवं मो० शकील के पुत्र मोजमिल 17 वर्ष बताया जा रहा है। सभी बच्चे मुंबई से 12वीं की परीक्षा देकर लौटा थे।

swatva

मृतक के पिता तीन भाई थे, तीनों के एक एक बच्चे की मौत हो गई है। जानकारी हो कि जिस स्थल पर यह घटना घटी है वहां पिछले साल एक पुल बनाया गया था। पुल के साथ सड़क बनाई गई थी, लेकिन पिछले बाढ में वह पुल टूट गया और जेसीबी से गड्ढे खोदकर वह मिट्टी भराई की गई थी, जहॉ तीनों युवक की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार एवं सीआई बंसत झा मौके पर दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस घटना को इस घटना पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए स्थानीय विधायक हरी भूषण ठाकुर वचोल, पूर्व विधायक डॉ० फैयाज अहमद, प्रखंड प्रमुख शीला देवी, जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, सीमा मंडल, सोनी कुमारी, मो० आरिफ जिलानी अहमर, बेचन यादव, राजू ठाकुर, मनोज यादव, मो० कलीमुद्दीन शम्स, सकील अहमद उर्फ़ मदनी, पूर्व मुखिया मो० अनवारुल ने मृतक के परिवार को सांत्वना देते हुए सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है, एवं प्रशासन से जल्द से जल्द सहायता देने की मांग की है।

कोशी नदी में बढ़े जलस्तर से लोगों में दहशत, बना बाढ़ का आशंका

मधुबनी : जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा इलाका के लगभग सात पंचायत में बाढ कि पानी घर में प्रवेश होने के कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं कोशी नदी के साथ साथ भुतही तिलयुगा नदी में लगातार पानी बढ़ोतरी के कारण खरिक, महपतिया, द्वालख, गढ़गांव, बसिपटी, डारह पंचायत में पुरी तरह से बाढ कि पानी से लोग घिरे हुए हैं।

वहीं सभी सात पंचायत का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पुरी तरह से खत्म हो गया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण किसान कि दलहन कि फ़सल पुरी तरह से नष्ट हो गया है, जबकि अभी किसान अपने अपने खेतों में धान कि सिंचाई का काम शुरू भी नहीं किया है। उससे पहले बाढ कि पानी आने से धान कि बिचरा पुरी तरह खत्म हो गया है।

वहीं किसानों को अपने अपने मवेशियों का चारा भी खत्म हो गया है। लोग अपने-अपने मवेशियों के साथ साथ ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए अपना-अपना घर बार भगवान भरोसे छोड़कर कर गांव से निकल पड़े है। वहीं मधेपुर प्रखंड के जानकिनगर तथा खरिक गांव के बीच नदी में सरकारी नांव कि व्यवस्था अभी तक नहीं किया गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश देखा गया है। वहीं प्राइवेट नाव के सहारे ही लोग नदी में जान जोखिम में डालकर छोटी-छोटी नांव के सहारे नदी पार कर पा रहे हैं। वहीं प्राइवेट नाव चालकों के द्वारा मनमानी ढंग से पैसा वसूल किया जा रहा है।

कई वर्षों के बाद अपने नेता लालू यादव के साथ राजद कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का स्थापना दिवस

मधुबनी : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) आज यानी सोमवार को अपना 25वां स्थापना दिवस मना रही है। लंबे अरसे बाद आज पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। स्थापना दिवस के अवसर पर लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस दौरान राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने लोगों को एक अरसे बाद संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमलोग प्रार्थना करें कि वे जल्दी पूरी तरह ठीक होकर अपने लोगों के बीच आकर उनका मार्गदर्शन करें। कोविड प्रोटोकाल के तहत यह कार्यक्रम सुबह 11बजे से एक बजे के बीच आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के नेतृत्व में राजद समाजवादी विचारधारा की विरासत संभाल रहा है। राजद हमेशा से गरीबों की ताकत बना है, लोग उस पर भरोसा करते हैं। यह भाईचारा बढ़ाने वाली पार्टी है, न कि बांटने वाली पार्टी। ये कार्यक्रम मधुबनी जिले के जयनगर में जयनगर बस्ती में प्रदीप प्रभकार के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अमित यादव, जिला युवा उपाध्यक्ष सचिन चौधरी यादव, बिनोद शर्मा, इदरीश मुखिया, बिनोद यादव, मो० कलाम एवं अन्य दर्जनों राजद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मधुबनी में नीतीश कुमार की जनता मालिक झेल रही मुसीबत, योजनाओ से वंचित भगवान भरोसे कट रही जिंदगी।

मधुबनी : सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष कहते है, लेकिन हकीकत से दुर यह सिर्फ जुमला नजर आता है। बिहार मे भाजपा एवं जनता दल यूनाइटेड अन्य दलो के गठजोड़ से सरकार चला रही है, जिसके मुखिया नीतीश कुमार है। जनता मालिक के मिले वोट से गद्दी पर कई वर्षो से विराजमान है, जहाँ सांसद,विधायक,मंत्री के साथ अन्य जनप्रतिनिधियो क़ा जीवन ऐशोआराम से बीत रहा है। वही इन्ही की भाषा मे जिन्हे वे लोग जनता मालिक कहते है, कई मुसीबत झेल रहे है। उनकी कोई सुननेवाला नही है, भगवान के भरोसे इनकी जिंदगी कट रही है।

केंद्र एवं राज्य सरकारो द्वारा चलाई जा रही करोडो की योजना आखिर कहाँ चली जाती है, समझ से परे है। नित्य नई योजनाओ क़ा सरकार के द्वारा अलग घोषणा किया जाता है। अगर ईमानदारी पूर्वक सही से जनता को इन योजनाओ क़ा लाभ बिना परेशानी क़ा मिले, तो समस्या कम देखने को मिलेगी। जिसे जहाँ मिल रहा लूटने पर लगा हुआ है। जैसे लग रहा है योजनाए बनती ही है।

लूटने के लिये भ्रष्टाचार एवं अफसरशाही चरम पर है। यही कारण है की कई क्षेत्र विकास से कोसो दुर है। यहाँ तक की जनता के टैक्स से सरकार द्वारा वेतन प्राप्त करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी आम लोगो की कोई भी बात सुनने को तैयार नही है। शिकायतों क़ा आवेदन पत्र कार्यालय मे रद्दी की टोकरी मे फेंका रहता है। जहाँ धूल क़ा परत जमकर सभी शिकायत छिप जाती है।

हम बात कर रहे है मधुबनी जिला के प्रखंड बिस्फी के गाँव सलेमपुर,भोज पन्डौल,गजवा एवं अगल-बगल के कई क्षेत्र जहाँ हमारी न्यूज की टीम ने दौरा किया विकास से कोसो दुर है। वहाँ आमलोगों को समस्या ही समस्या है, जिसे कोई सुननेवाला नही है। कई लोग सरकारी योजनाओ के लाभ से वंचित है। कई के घर डूब चुके है, रास्ता पर जलजमाव है, जिसके कारण आवागमन मे ग्रामीणो को काफी असुविधाओं क़ा सामना करना पड़ता है।

खासकर महिलाओ एवं बच्चो को तो भारी मुसीबतों क़ा सामना करना पड़ता है। साँप,बिच्छू एवं अन्य कीटाणु से अलग डर लगा रहता है। रात जागकर बिताना इनकी मजबूरी बन गई है। जीना बेहाल हो गया है, कई एकड़ जमीन मे जलनिकासी की व्यवस्था नही रहने के कारण जलजमाव की समस्या है। इस जमीन पर लोग खेती भी नही कर सकते है, जिससे लोगो को आर्थिक क्षति क़ा सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि बीडीओ एवं प्रमुख के घर हैं, लेकिन उन्ही के घर के सामने जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने के कारण किसानो की 50एकड़ जमीन डबरा बना हुआ है। जिसके कारण इस बरसात के मौसम मे कई लोगो के घरो मे पानी घुस गया है, खेती तो दुर की बात है। सरकारी योजनाओ की बात ही मत कीजिए, सभी कुछ कागजो पर सिमटा हुआ है। जाँच के नाम पर सेटिंग-गेटिंग क़ा खेल होता है। जनता मालिक क़ा दुख-दर्द ना तो कोई जनप्रतिनिधि सुनते है, ना कोई पदाधिकारी। बेचारी जनता थक-हारकर भगवान भरोसे अपना जीवन किसी तरह काट रही है। लोगों का आरोप है कि केंद्र की भाजपा एवं राज्य की नीतीश सरकार आम जनता को सिर्फ ठगने क़ा काम कर रही है।

स्टेशन परिसर में इलाज के अभाव में दम तोड़ते व्यक्ति को युवाओं की टोली ने बचाई जान, अस्पताल में कराया भर्ती।

मधुबनी : जिला के जयनगर में प्रतिदिन जरूरतमन्दों के बीच माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में भोजन बॉटने के क्रम में एक व्यक्ति जयनगर रेलवे स्टेशन बीमार अवस्था मे दिखाई पड़ा। वो व्यक्ति इतना बीमार था कि उससे ठीक से बोला भी नही जा रहा था। जब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सदस्यों ने पूछा, तो उन्होंने कहा कि मुझे इलाज करवा दीजिये।

तत्पश्चात तुरंत ही माँ अन्नपुर्णा सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मण यादव, संतोष कुमार, सुमित कुमार, प्रथम कुमार के सहयोग से जयनगर स्टेशन मास्टर को इस बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि आपलोग इसकी मदद कीजिये और इनका इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दीजिये। तुरंत ही एम्बुलेंस में देरी होने की वजह से बीमार व्यक्ति को टेम्पू से जयनगर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया और इलाज हेतु भर्ती कराया गया।

पता चला को जरूरी की दवाएं अस्पताल में अनुपलब्ध है, तो माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बाजार से दवा मंगवाया गया ताकि बेहतर इलाज डॉक्टर कर पाएं। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने एक बार फिर मानवीयता दिखाते हुए समाजसेवा के अपने जज़्बे को साबित किया, और अहसहाय कि जान बचाई। अन्यथा हो सकता था कि इलाज के अभाव में वो व्यक्ति अपना दम तोड़ देता। जब थोड़े इलाज के बाद पूछने पर पता चला कि बीमार व्यक्ति का नाम कृष्ण थापा, उम्र-40 वर्ष, पिता का नाम दिनेश थापा, माता का नाम छाया थापा, पत्नी का नाम दीपाली गोरखा है, जिसका घर नेपाल के काठमांडू के शिवथला में है।

पूर्व मंत्री स्व० राजकुमार महासेठ के आवास पर राजद के स्थापना दिवस पर हुआ कार्यक्रम, सुप्रीमो लालू प्रसाद ने वर्चुअल किया उद्घाटन

मधुबनी : नगर के गीलेशन बाजार मे स्थित राजद नेता सह पूर्व मंत्री स्वर्गीय राजकुमार महासेठ के आवास पार राजद के स्थापना दिवस सह रजत जयंती के अवसर पर कार्यक्रम क़ा आयोजन कोरोना गाइडलाइन क़ा पालन करते हुए किया गया। वर्चुअल हो रहे इस समारोह के लिये पूर्व मंत्री स्वर्गीय महासेठ के आवास पार बड़े हॉल बड़े-बड़े एलसीडी टीवी लगाए गये थे, जिस पर सभी ने स्थापना दिवस के कार्यक्रम को अंत तक देखा।

इस दौरान विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ, विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक फैयाज अहमद सहित आरजेडी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजद के इस कार्यक्रम का उद्घाटन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थक और नेताओं को लाइव आकर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 25वें स्थापना दिवस की बधाइयां और शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि उन्हें अफ़सोस है कि इस मौके पर वे सभी के बीच नहीं आ पाए, वे जल्द ही अब लोगों के बीच आयेंगे।

सांसद अशोक यादव ने बिस्फी पीएचसी में मारा छापा, प्रभारी मिले लापता

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिस्फी में सोमवार को दिन के करीब 2बजे मधुबनी सांसद अशोक यादव एवं स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने बिस्फी पीएचसी में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीएससी के बद से बदतर स्थिति को देख चिंता जताया। पीएससी में आम जन को हो रही समस्याओ तथा प्रभारी के रवैया पर लोगो से गहन जानकारिया लिया आक्रोश लोगो ने पीएचसी प्रभारी के मनमानी पर जम कर शिकायत किया।

वही निरीक्षण के दौरान भी पीएचसी चिकित्सा प्रभारी मेराज अकरम लापता पाया गया, जिसके बाद सांसद डॉ० अशोक यादव ने अविलंब सिविल सर्जन को फोन लगा जम कर पूछताछ एवं चिकित्सा प्रभारी पर कार्रवाई करने की निर्देश दिए। निरीक्षण करीब एक घंटा तक चला। उसके बाद पीएचसी प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां सांसद डॉ० अशोक यादव एवं स्थानीय विधायक हरि भूषण ठाकुर “बचोल” ने जमकर डांट फटकार लगाते हुए आदत में सुधार लाने की बात कही। साथ ही आगे से शिकायत मिलने पर पीएचसी में ताला लगा देने की बात कहा गया, एवं प्रभारी द्वारा लोगो के समस्याओं को लेकर दूरभाष पर बात नही करने एवं समय पर अस्पताल नहीं आने पर भी डांट फटकार किया गया।

वहीं, छ्छुवा गांव निवासी मो० चाँद पर डॉक्टर द्वारा किये गए प्राथमिकी दर्ज एवं जेल भेज देने के बात पर स्थानीय विधायक एवं सांसद आग बबूला हो गए थे। प्रभारी से उन्होंने कहा कि आप नौकर हैं, मालिक नहीं। और मालिक को कोई समस्या नही होने चाहिए और आगे के लिए नसीहत दी गई। इस दौरान बिस्फी मण्डल अध्यक्ष राम सकल यादव, उपाध्यक्ष मुकेश पासवान, निलाम्बर यादव, मनोज यादव, राज किशोर बुलेट, शंखर यादव, हरिवंश यादव सहित लोग मौजूद थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here