Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

पांच मंजिला बनेगा कुशवाहा छात्रावास, समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

नवादा : नगर के लाइनपार मिर्जापुर में कुशवाहा सेवा समिति नवादा की बैठक रविवार को हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. भोला प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मिर्जापुर मोहल्ला में जीर्ण-शीर्ण हो चुके कुशवाहा छात्रावास के पुनर्निर्माण करने पर चर्चा की गई। निर्माण के लिए धनराशि के अलावा अन्य जरूरी चीजों की उपलब्धता पर व्यापक रूप से चर्चा हुई। इसके अलावा पांच मंजिला छात्रावास के नक्शा का भी अंतिम रूप दिया गया।

छात्रावास हर आधुनिक संसाधन से युक्त होगा। जिसमें प्रतियोगी बच्चों के लिए पुस्तकालय भी रहेगा। बैठक में जिला मुख्यालय में छात्रावास की उपयोगिता पर व्यापक चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हमारे समाज के गरीब व संसाधन विहीन प्रतियोगी बच्चों के लिए यह मिल का पत्थर साबित होगा। यहां रहकर बच्चे अपने जीवन के इतिहास लिखने में कामयाब होंगे। इसके पूर्व महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की शुरूआत की गई।

मौके पर बेवी कुशवाहा, केशव कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल नवादा के संचालक डॉ. बसंत प्रसाद, यमुना प्रसाद, नगेन्द्र प्रसाद, दीपक कुमार, रामचन्द्र प्रसाद सोनी, देवनंदन कुशवाहा, राजेश कुमार, बाघी बरडीहा के पैक्स अध्यक्ष शीतल प्रसाद, इंद्रपाल जॉनसन, सेवानिवृत दारोगा कामेश्वर प्रसाद कुशवाहा, महेश्वर प्रसाद, अर्जुन कुशवाहा, उमेश प्रसाद, अरुणजय मेहता, अविनाश निराला, राजकुमार प्रसाद, कमलेश कुमार, सचिदानंद प्रसाद, संजय कुमार, सूरजदेव कुशवाहा, केदार प्रसाद आदि मौजूद थे ।

काशीचक प्रखंड का रेबरा व सुभानपुर पंचायत शत-प्रतिशत वैक्सीनेट

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रेबरा-जगदीशपुर एवं ग्राम पंचायत सुभानपुर के 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन किए जाने पर प्रखंड के रेबरा व सुभानपुर गांव में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ रवि जी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक राज तथा पंचायत के मुखिया क्रमश: शंकर कुमार व मनोज कुमार को डीडीसी विकास वैभव ने स्वास्थ्य विभाग का प्रमाणपत्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीओ उमेश कुमार भारती, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

मौके पर डीडीसी ने रेबरा गांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड के अन्य पंचायतों के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी उक्त दोनों पंचायत के मुखियाजी से सीख लेनी चाहिए। जबकि जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि वैक्सीनेशन के इस अभियान में पदाधिकारीगण, मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलने से सफलता प्राप्त हुई।

मौके पर मुखिया शंकर कुमार, मुखिया मनोज कुमार, शिक्षक संजय कुमार, जदयू नेता अभय शंकर धीरज समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे। बताया गया कि दोनों पंचायतों में 5 हजार से अधिक लोगों को कोविड का टीका दिया जा चुका है। उपलब्धि में स्थानीय बीडीओ रवि जी की भूमिका प्रशंसनीय बताई गई।

आज प्रखंड के पांच केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन :-

रजौली प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को पांच सेंटरों पर कोविड-19 वैक्सीन दिया जाएगा। पीएचसी मैनेजर सुदर्शन कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को अमावां स्वास्थ्य उपकेंद्र पर दो टीमें रहेगी। एएनएम कंचन कुमारी,मृदुला कुमारी,सुधा कुमारी व रीना कुमारी के साथ डाटा ऑपरेटर रवि कुमार व फार्मासिस्ट अमित कुमार के द्वारा, सिमरकोल आंगनबाड़ी केन्द्र में एएनएम पिकी कुमारी व सुनीता कुमारी के साथ डाटा ऑपरेटर ललित कुमार के द्वारा, टकुआटांड़ सतीस्थान आंगनबाड़ी केंद्र में एएनएम बिनीता कुमारी व सरोज कुमारी के साथ डाटा ऑपरेटर रौशन कुमार के द्वारा, भुसरी पंचायत भवन में एएनएम राधिका कुमारी व प्रेमलता कुमारी के साथ डाटा ऑपरेटर सनोज कुमार के द्वारा एवं इंटर स्कूल रजौली में एएनएम शकुंतला कुमारी व नीलम कुमारी के साथ डाटा ऑपरेटर शशिकांत कुमार के द्वारा कोविड-19 वैक्सीन कार्य किया जाएगा।

पुनर्वसु का प्रवेश मंगलवार को, कृषि कार्य में आयेगी तेजी

नवादा : कृषि कार्य के लिये अति महत्त्वपूर्ण पुनर्वसु नक्षत्र का प्रवेश मंगलवार को दिन के दो बजकर 58 मिनट पर होगा। इसके साथ ही ही कृषि कार्य में तेजी आने की संभावना है। आमतौर पर रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र तपिश व लू के लिये जाना जाता था। इस वर्ष रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र में इतनी बारिश हुई कि नदी-नाले से लेकर आहर- तालाब पानी से लबालब भरा है । रही सही कसर आर्द्रा नक्षत्र ने पूरी कर दी।

हालात यह है कि रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्र में खेतों में डाले गए धान के बिचङे अत्यधिक पानी के कारण सङ गये। ऐसे में किसानों को आर्द्रा नक्षत्र में दुबारा धान के बिचङे डालने पङे। अब पुनर्वसु नक्षत्र का प्रवेश मंगलवार को होना है। खेतों में डाले गए धान के बिचङे लगभग तैयार होने ही वाले हैं। आहर-पोखर पानी से लबालब भरा है। रोहिणी व मृगशिरा नक्षत्रोंके नहीं तपने से खेतों में घास का भरमार है। किसानों द्वारा खेतों की जुताई आरंभ करने की तैयारी में जुट गये हैं। किसानों का मानना है कि जबतक खेतों का घास पानी में सङेगा तबतक धान के बिचङे रोपनी के लायक हो जाएंगे। फिर धान रोपने का काम आरंभ हो जाएगा।

कृषि पंडित घाघ कहते हैं:-

पुनर्वसु- पुष्य न भरे तलैया, फिर भरिहें अगले साल हो भैया। लेकिन इस वर्ष ऐसी स्थिति नहीं है। रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ जो बारिश आरंभ हुई वह कमोबेश अब भी जारी है। ऐसे में खेतों से लेकर हर जगह पानी की भरमार है । इसके साथ ही भूगर्भीय जलस्तर भी काफी उपर आ चुका है। बिजली की स्थिति भी कमोबेश अच्छी है। अभी बारिश के आसार भी बना हुआ है। ऐसे में कृषि कार्य में तेजी आना लगभग तय है।

बहरहाल पुनर्वसु नक्षत्र के प्रवेश के साथ किसान खरीफ की खेती के लिये आशान्वित हैं तो मजदूरों की मांग एकबार निकल आने से मजदूरी में बृद्धि होना तय है। इसके साथ ही डीजल के मूल्यों में लगातार हो रही बृद्धि से ट्रैक्टर मालिकों ने जुताई के दर में बृद्धि कर दी है। इस वर्ष प्रति बिगहा दो हजार रुपये की जुताई दर किसानों को भुगतान करने की विवशता होगी। फिर धान उत्पादन के लागत मूल्य में बृद्धि होने से किसानों के लिए खेती महंगा सौदा साबित होगा ।

स्कूली छात्रा ने कमरे में फांसी लगा की खुदकुशी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के जेठसारी गांव में 14 वर्षीय स्कूली छात्रा ने घर के कमरे में फांसी लगा खुदकुशी कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जेठसारी गांव के राजेन्द्र प्रसाद की पुत्री 14 वर्षीय अंशु कुमारी नौंवी कक्षा में पढती थी। सुबह ग्रामीणों ने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

ग्रामीणों के अनुसार मृतका के भाई का पढने के बजाय उसके दूसरे लङके से इश्क लङाने का शक था। इस क्रम में भाई- वहन के बीच देर रात काफी नोंकझोंक हुआ। इससे आहत अंशु ने जब घर के सारे सदस्य सो गये कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सुबह देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर शक हुआ तथा तोङ कर देखने के बाद फांसी से झूलते देख तत्काल सूचना थाने को दी।

डीएम ने किया निलाम पत्र वाद की समीक्षा

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वाद निष्पादन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी बैंक एवं सर्टिफिकेट ऑफिसर पंजी 09 एवं 10 का मिलान दो दिनों के अन्दर करना सुनिष्चित करेंगे। सभी अंचलाधिकारी शनिवार की बैठक में सर्टिफिकेट केस की सुनवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने अंचल में कैंप लगाकर सर्टिफिकेट केस का निष्पादन करेंगे।

बैंक के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी सर्टिफिकेट केस की सूची निर्माण करेंगे। सर्टिफिकेट केस निष्पादन हेतु थाना स्तर पर बैठक कराना सुनिष्चित करेंगे। उन्होंने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि भूमि विवाद के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादन करना सुनिष्चित करें। मॉडल रिकॉर्ड रूम चार अंचलों में वारिसलीगंज, अकबरपुर, काशीचक एवं नवादा में उपकरण लगाए गए हैं उन्हें शीध्र क्रियाशील करें। सभी अंचलाधिकारी भूमि विवाद से संबंधि मामले का भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट भेजना सुनिष्चित करेंगे।

अवैध खनन से संबंधित मामले का निष्पादन शीघ्र करना सुनिष्चित करें। अवैध खनन मामले से संबंधित सूचना की जानकारी मिलते ही कार्रवाई का लिखित रिपोर्ट करें। पब्लिक लैंड डायरेक्टरी के अनुसार लंबित मामले एवं एन.एच. 31 से संबंधित मामले का निष्पादन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, भूमि उप समाहर्त्ता रजौली विमल सिंह, नीलाम पत्र शाखा पदाधिकारी राजीव रंजन, एल.डी.एम. अनुप कुमार साहा के साथ-साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

राजद कार्यालय में मनाई गई आरजेडी का स्थापना दिवस

नवादा : सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के 25वीं स्थापना दिवस उत्साह पूर्वक सिल्वर जुबली के रूप में राजद कार्यालय नवादा में जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में मनाई गई। नवादा विधायक विभा देवी की गरिमामयी उपस्थिति में केक काटकर 25 वीं स्थापना दिवस मनाया गया ।राज्य कार्यालय में मनाई जा रही जयंती समारोह को एलईडी टीवी पर नेताओं के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। लंबे अंतराल के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने स्थापना समारोह का उद्घाटन किया। उनके संबोधन से नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उर्जा का संचार हुआ।

जयंती समारोह जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में गर्मजोशी के साथ मनाया गया। 5 जुलाई 1997 को राजद का गठन किया गया था। तब से अब तक विभिन्न उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए बिहार की जनता का दिलों में विश्वास बनाए रखने में आज भी सबसे ऊपर है। स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि हमारी पार्टी नवादा जिले में जनता के हर सुख दुख में सहयोग करती रही है । जनता ने भी अपना आशीर्वाद देकर पार्टी के तीन विधायक देने का काम किया है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि एकजुट होकर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायत प्रखंड एवं जिला परिषद के तमाम पदों पर विजय प्राप्त करना जरूरी है । विधायक विभा देवी ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी हुई है। इस सरकार में ना सुनवाई होती है ना कार्रवाई होती है। आम जनता परेशान है। इसलिए जब तक राजद की सरकार नहीं बनेगी तब तक बिहार और जिले का कल्याण नहीं होगा।

वन विभाग द्वारा घर के पास खोदे गये ट्रंच में गिरने से बच्चे की मौत

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के ढकनी गांव टोला पदुविगहा में वन विभाग द्वारा घर के समीप खोदे गए ट्रंच में रविवार की देर शाम एक बच्चे के डूबने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान ढकनी गांव टोला पदुविगहा निवासी नरेश राम के एक वर्षिय पुत्र शिवराज कुमार के रूप में की गयी है । ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी थाना को फोन कर दिया गया।

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने सुबह शिवजी मांझी तथा पुलिस बल को भेज कर घटना का जायजा लिया। एएसआई शिवजी मांझी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। बच्चे की अचानक मौत हो जाने से मां व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक बच्चे की मां रेणु देवी तथा चाची कांति देवी ने बताया कि शाम को हमलोग घर में खाना बना रहे थे बच्चा दरवाजा के पास खेल रहा था। खेलने के दौरान बच्चा घर के पास वन विभाग द्वारा खोदा गया ट्रंच में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। हमलोग दरवाजा पर बच्चा को नहीं देखा तो खोजबीन करने लगा, देखते हैं बच्चा गड्ढा में गिरा है उसे जब बाहर निकाला तब तक बच्चा मर चुका था।

मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग कर्मी को घर के पास गड्ढा खोदने से मना करने के बाद भी जबरन घर के सामने छः फीट गहरा ट्रंच खोद दिया जो हमलोगो के लिए घातक बना हुआ है। दरवाजे के नजदीक गड्ढा रहने के कारण आज बच्चे की मौत गड्ढे में डूबने से हो गया। इससे पहले दो दिन पुर्व एक बछड़े तथा दो बकरी की मौत ट्रंच में गिरने से हो गयी थी। ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की वन विभाग की मनमानी के कारण बच्चे की मौत हुई। बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि कागजी कारवाई के बाद मृत बच्चे के परिजन को आपदा के तहत राशि उपलब्ध करायी जायेगी।