सिविल सर्जन ने किया सीएचसी का निरीक्षण
नवादा : सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार मोहन ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी के अलावा कोविड जांच स्टोर रूम जेईएस, एईएस किट समेत अन्य चीजों का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में उन्होंने कहा की कोविड जांच व टीकाकरण अधिक से अधिक लोगों को किया जाय। चक्रवाती तूफान आया हुआ है इस मौसम में इमरजेंसी सेवा के लिए हमेशा मुस्तैद रहें। इसके अलावा अन्य आवश्यक दिशा निर्देश उपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को दिया।
मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश प्रसाद, डॉ विमलेन्द्र कुमार सिन्हा, डॉ0 नवीन कुमार, प्रधान लिपिक सत्य प्रकाश शर्मा, लेखापाल जयप्रकाश कुमार, टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार व आशुतोष कुमार, डाटा ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, लिपिक ज्वालाराम, कंपाउंडर अरविंद कुमार, लिपिक राजीव कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
जांच में नहीं मिले संक्रमित :-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में कोरोना वायरस की जांच शनिवार को किया गया। इसके अलावा अन्य गांवों में भी कोविड जांच हुआ। इस दौरान 231लोगों को कोरोना की जांच एंटीजन किट के माध्यम से की गई। जांच के दौरान एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिले। सीएचसी में लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार व आशुतोष कुमार ने किया।
इसके अलावा अन्य गांवों में स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से कोरोना की जांच किया गया। आरटी पीसीआर के लिए 30लोगों का सैंपल पटना भेजा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि 231 लोगों की जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिले। बावजूद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है।
लखनऊ में 640 करोड़ की कैलिफोर्नियम की सौदेबाजी करते साथी संग पकड़ा गया नवादा का महेश
नवादा : उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक चौंकाने वाली खबर आई है। खबर है कि वहां की पुलिस ने 8 लोगों को कैलिफोर्नियम नामक धातु के साथ गिरफ्तार किया है। धातु की मात्रा महज 340 ग्राम है, लेकिन उसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 640 करोड़ बताया जा रहा है। इसमें दिलचस्प ये गिरफ्तार 8 लोगों में एक नवादा का महेश कुमार भी शामिल है। महेश का ठिकाना न्यू एरिया का हनुमान नगर है। पिता विजय कुमार अकबरपुर थाना इलाके के मध्य विद्यालय नेमदारगंज से सेवानिवृत प्रधान शिक्षक हैं।
मूलत: अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज मलिकपुर गांव के निवासी हैं। एडीसीपी लखनऊ उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार महेश के साथ गिरोह का सरगना लखनऊ कृष्णानगर के एलडीए कॉलोनी का अभिषेक चक्रवर्ती, पटना का रविशंकर, अमित कुमार सिंह, शीतल उर्फ राजू गुप्ता,हरीश चौधरी, रमेश तिवारी और श्याम सुंदर की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारी तब हुई जब धातु को बेचने के लिए प्रापर्टी डीलर शशिलेश से सौदेबाजी किया जा रहा था। ये सारी बाते मीडिया में आई है लेकिन महेश के परिजनों से पुलिस किसी प्रकार का संपर्क नहीं की है।
पिता ने कहा कि उन्हें भी गिरफ्तारी की जानकारी मिली है, लेकिन पुलिस की ओर से किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। पिता के अनुसार 18 मई को वह पटना जाने की बात कहकर घर से निकला था। 500 रुपये भी लिए थे। पटना से लखनऊ तक पहुंचने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वैसे महेश के बारे में जानने वाले लोग बताते हैं कि शॉर्टकट से रुपये कमाने का उसे शौक था। आम तौर पर वह नवादा से बाहर ही रहा करता था। फरवरी माह में बहन की शादी के बाद वह पटना के लिए निकला था।
क्या है कैलिफोर्निया धातु :
– लखनऊ पुलिस द्वारा जब्त की गई कैलिफोर्निया धातु कीमती बताई गई है। यह काफी हानिकारक धातु है। इस रेडियो एक्टिव केमिकल का आविष्कार 1950 में कैलिफोर्निया में किया गया था। विस्फोटक और लैंड माइंस पता लगाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। कैंसर ट्रीटमेंट में भी इसे उपयोग में लाया जाता है। इसकी कीमत 27 लाख डॉलर प्रतिग्राम है। यह बहुत ही हानिकारक धातु है। कैलिफोर्निया है या कुछ और साफ होना बाकी शुरूआती जांच में यूपी पुलिस बरामद धातु कैलिफोर्निया को संदिग्ध मान रही है।
जांच के लिए आइआइटी कानपुर भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। पुलिस के अनुसार महेश व रवि शंकर पटना से उक्त सामग्री को लेकर लखनऊ पहुंचा था। काेयला खदान में काम करने वाले किसी व्यक्ति ने महेश व रविशंकर को कैलिफोर्निया बताकर उक्त धातु दिया था। उक्त दोनों के बयान के आधार पर ही पुलिस उसे कैलिफोर्निया बताकर तफ्शीश को आगे बढ़ा रही है। लेकिन, आइआइटी कानपुर का जांच रिपोर्ट की स्थिति को साफ करेगा। लखनऊ पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार सभी बदमाश चोरी का माल इधर से उधर करने का काम मुख्य रूप से करता था।
कुशाहन गांव में बारह दिनों के अंतराल में पिता-पुत्र की मौत
नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कुशाहन टोला चक पर में पिछले दो सप्ताह के भीतर पिता-पुत्र की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। जबकि घर में एक वृद्धा की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि सेवा निवृत शिक्षक बाबूलाल पंडित के पुत्र मुन्ना पंडित रेलवे में इलेक्ट्रीशियन थे।
काेरोना के कारण उनकी मृत्यु 12 दिनों पूर्व इलाज के क्रम में हो गई थी। बेटे के संक्रमण काल में ही पिता बाबूलाल पंडित भी संक्रमित हो गए थे। बेटे की मौत के 12 दिन बाद शुक्रवार 28 मई की शाम 68 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल पंडित की भी मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की माने तो बाबूलाल की वृद्धा पत्नी की भी हालत नाजुक बनी है। इस परिवार को सरकारी सवास्थ्य विभाग से भी सहयोग नहीं मिलने की बात ग्रामीणों द्वारा बतायी जा रही है ।
एक जगह पर दो वर्षों से अधिक समय से तैनात पुलिसकर्मियो के तबादले की संभावना
नवादा : जिले के पुलिस महकमा में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने की संभावना है। जिले में विभिन्न स्थानों पर तैनात वैसे पुलिसकर्मी जो दो साल से एक स्थान पर जमे हुए हैं उन्हें हटाया जाएगा। ऐसे पुलिसकर्मी थानों के अलावा एसडीपीओ व पुलिस निरीक्षक कार्यालयों में पदस्थापित हैं। तबादले की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पुलिस अधीक्षक डीएस सांवलाराम ने ऐसे संकेत दिए हैं कि दो वर्षों से एक ही स्थान पर जमे पुलिस कर्मियों को जल्द ही हटाया जाएगा।
बता दें कि पिछले माह थाना से लेकर एसडीपीओ तक के वाहन चालकों का तबादला किया गया था। तभी से चर्चा गर्म थी कि लंबे समय से एक स्थान पर जमे सभी पुलिसकर्मियों का तबादला होगा। परंतु कोरोना काल को लेकर यह मामला अटका हुआ था। अब इस प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाएगा। एसपी की संभावित इस कवायद से पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गयी है।
150 बोतल देशी शराब के साथ बाईक जब्त, धंधेबाज फरार
नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने बरतल्ला मोङ के पास झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही बाइक से 150 बोतल देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बरतल्ला मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से आ रही बाइक नम्बर जे एच 11 पी 8559 सवार को पुलिस पर नजर पङते ही बाइक छोङ सकरी नदी की ओर भाग खङा हुआ।
बाइक तलाशी के क्रम में 300 एमएल का 150 बोतल कुल 45 लीटर देशी शराब बरामद होते ही बाईक को जब्त कर थाना लाया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बता दें इसके पूर्व दो दिनों से लगातार झारखंड राज्य के बासोडीह से लग्जरी वाहन से शराब की बङी खेप के साथ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया जाता रहा है। लगातार शराब बरामदगी से धंधेबाजों के हौसले पस्त होने लगे हैं।
बेमौसम बारिश से प्रखंड सह अंचल कार्यालय में जल जमाव
नवादा : पिछले 48 घंटे से बेमौसम हुई मूसलाधार वर्षा से जिले में आहर पइन एवं नदी नाला पानी से लबालब भर गया है। दूसरी तरफ जहां-तहां जलजमाव की स्थिति बन गई है। जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में पानी निकासी का रास्ता बंद हो जाने से जल जमाव हो गया है। आलम यह है कि सिरदला ब्लॉक परिसर के पीछे एसएफसी का गोदाम, व्यापार मंडल गोदाम भवन रहने से अक्सर बड़े बड़े ट्रक एवं विभिन्न तरह के वाहनों का परिचालन होते रहता है। जिससे ब्लॉक के मुख्य द्वार गड्ढे में तब्दील हो गया है।
पिछले वर्ष बीडीओ द्वारा किसी प्रकार मोरंग करीब 100 ट्रेक्टर गिराया गया था। जिसके बाद वाहनों का परिचालन होने लगा था। इस बीच ह्यूम पाइप के टूट जाने से वर्षा का पानी का निकासी बंद हो गया है। जिससे सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर में जल जमाव होने लगा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का पानी निकासी एवं एसएफसी गोदाम जाने वाली सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है। ताकि प्रशासन से लेकर आम लोगों को सुविधा हो सके।
इस बावत, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार दिनकर एवं अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने बताया कि समय रहते वर्षा का पानी निकासी कराया जाना जरूरी है। नहीं तो कार्यालय आने वाले सभी कर्मियों के साथ आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। प्रखंड स्तर पर ऐसा कोई फंड नहीं है। जिससे कि सड़क का जीर्णोद्धार किया जा सके एवं जल निकासी के रास्ते में ह्यूम पाइप देकर मरम्मत किया जा सके। पिछले वर्ष भी जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बड़े बड़े गड्ढ़े को भरा गया था। कमोबेश यही स्थिति नरहट प्रखंड कार्यालय का भी है।
रफ्तार की कहर ने ली युवक की जान
नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर के पास रफ्तार की कहर ने युवक की जान ले ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। बताया जाता है कि सलूगंज गांव के अखिलेश कुमार घर में बीमार परिजनों के लिए दवा लेने अहले सुबह नहर पर आ रहा था। अचानक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ बुरी तरह जख्मी हो गया।
आसपास किसी के नहीं रहने के कारण घटनास्थल पर मौत हो गयी। चालक वाहन लेकर फरार हो ने में सफल रहा। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। इस बावत थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
र्वषा से लोगों को मिली राहत, लॉकडाउन का हुआ उल्लंघन
नवादा : यास तूफान के चलते पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश पर रविवार को विराम लग गया। र्वषा नहीं होने से लोगों ने राहत की सांस ली। लोग अपने अपने घरों से निकलकर दैनिक कार्यो को लेकर घर से बाहर निकले। सुबह से ही आसमान साफ रहा,लोगों को भगवान सूर्यदेव का दर्शन हुआ लेकिन कभी धूप कभी छांव के साथ लूकाछिपी का खेल दिनों भर होतु रहा।
राजगीर बोधगया राजमार्ग समेत अन्य मार्ग पर वाहन प्रतिदिन की भांति चलते हुए देखा गया। इधर, फूटपाथी दुकानदारों ने भी अपनी अपनी दुकानें को खोलकर बिक्री किया। इंटर विधालय नारदीगंज के समीप लॉकडाउन के चलते स्थानांतरित सब्जी फल मंडी के बिक्रेताओं ने पुन: नारदीगंज चौक पर व्यवसाय को चालू कर दिया। ठेला लगाकर बिक्रेताओं ने सब्जी व फल का बिक्री किया। दो चार सब्जी फल बिक्रेताओं की दुकानें विघालय के खेल मैदान के समीप लगी रही। जिसके कारण खरीदारों की भीड़ बनी रही।
इसके अलावा नारदीगंज बाजार,बस्तीबिगहा बाजार में दोपहर तक प्रतिबंधित दुकानें भी खुली रही। लॉकडाउन का खुलेआम उल्लधंन होता रहा। जबकि 1 जून तक लॉकडाउन का घोषणा किया गया है। हालत यह रहा कि बाजार में भीड़ की स्थिति बता रही थी,कि उन्हें अब कोरोना वायरस का भय समाप्त हो गया है। दुकानदारों के अलावा ग्राहक निर्भिक होकर समानों की खरीदारी व बिक्री किया। जबकि कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है,लोगों को सचेत व सजग रहने की आवश्यकता है। वावजूद लोग खतरे को देखते हुए भी अनदेखी करने से वाज नहीं आ रहें हैं।
जांच में नहीं मिले संक्रमित
नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में रविवार को 145 लोगों का कोरोना वायरस की जांच किया गया। इसके अलावा अन्य गांवों में भी जांच हुआ है। सभी लोगों को एंटिजन किट के माध्यम से जांच किया गया। जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। इसमें 20 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है।
सीएचसी में लैब टेक्निशयन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार, ने जांच किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि सीएचसी में जांच हुआ है,इसके अलावा अन्य गांवों में भी स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा एंटीजन किट के माध्यम से जांच हुआ है। उन्होंने बताया कि 145 लोगों के जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिले हैं।
मसौढ़ा व जोराबरबिगहा गांव में कोरोना टीका लेने से ग्रामीणों ने किया इंकार
नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के मसौढा़ पंचायत में रविवार को टीका एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मी ने कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पहुंचे। इस कार्यक्रम में सीएचसी नारदीगंज में कार्यरत चिकित्सक डा0 इन्द्रदेव प्रसाद,डा0 नीरजा भारती,फार्मास्टि मिथिलेश कुमार व अन्य शामिल रहें। टीकाकरण कार्यक्रम में 45 से अधिक आयुवाले लोगों को टीकाकरण किया जाना था।
टीम में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों ने ग्रामीणों से कहा कि हमलोग आपके गांव आये है,और 45 से अधिक आयुवाले ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण करने के लिए टीम पहुंची है,अधिक से अधिक लोग टीकाकरण में अपनी भागीदारी को निभाये। लेकिन तभी ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना वायरस कोई रोग नहीं है,हमलोग टीकाकरण नही करायेगें।ग्रामीणों ने टीकाकरण में शामिल स्वास्थ्य कर्मियो के साथ बदसलूकी भी की तब टीम में शामिल लोग ने सीएचसी में मामले की जानकारी दिया।
सूचना पर बीडीओ राजीव रंजन, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा0 बीरेन्द्र कुमार,बीएसओ दिनेश कुमार,लेबर इस्पेक्टर गौतम कुमार,लैब टेक्निश्यन जितेन्द्र कुमार समेत अन्य लोग गांव पहुचे,और गा्रमीणां को काफी समझा बुझाया कि अफवाह में आपलोग नहीं आये,कोरोना से पूरा देश त्रस्त हो रहा है,लोग संक्रमित होकर जान गंवा रहें है,इससे बचाव के लिए टीकाकरण कराना आवश्यक है। लेकिन अधिकारियों के समझाबुझाने के बाद भी ग्रामीणों पर कोई असर नहीं पड़ा,और टीकाकरण कराने से इंकार कर दिया। हालांकि उसके बाद टीम ने मसौढा गांव जाकर 4 लोगों को वैक्सीन दिया।