29 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

बाराती जा रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, पसरा मातम

नवादा : जिले के सिरदला थाना इलाके में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक सिरदला पंचायत मुख्यालय के झरना गांव में शिक्षा सेवक रामोतार राजवंशी का 20 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार राजवंशी बताया है। दुर्घटना रजौली-गया स्टेट हाइवे 70 पर परनाडाबर तीखी मोड़ के समीप हुई। टेंपो दुर्घटाग्रस्त हुआ था। इलाज के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शाम मौत हो हुई।

बताया जाता है युवक बारात जाने का काफी शौक रखता था। यही शौक उसकी मौत का कारण बन गया। दरअसल झरना गांव से मंदिर पर शादी के लिए बाराती निकली थी। वाहन की कमी रहने के कारण टेंपो पर ज्यादा लोग सवार होकर फतेहपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच मौत का कुआं के रूप में चर्चित परनाडावर तीखी मोड़ के समीप टेंपो अनियंत्रित हो गई। फलत: टेंपो में पीछे बैठा 20 वर्षीय युवक सड़क पर गिर गया। युवक पूरी तरह लहुलूहान हो गया।

swatva

टेंपो सवार अन्य ग्रामीणों ने घायल युवक को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा ने प्राथमिक उपचार किया। उसकी स्थिति में लगातार सुधार हो रही थी। स्वजनों से बातचीत कर रहा था। अचानक देर शाम प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में ही अंतिम सांस लिया। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा देखा जा रहा है।

रफ्तार की कहर ट्रक व मैजिक की टक्कर में 2 की मौत, मासूम बच्चा सहित 3 घायल

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर ट्रक व मैजिक की टक्कर में चालक समेत दो की मौत हो गयी जबकि एक बच्चा सहित 3 लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने बताया कि सभी मजदूर रांची में काम करते थे। काम समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।

मृतकों में कादिरगंज थाना क्षेत्र के परिया गांव के सुखदेव चौहान व बहादुर चौहान बताये गये है।दोनों मजदूरी का काम कर रांची से वापस लौट रहे थे। तीन व्यक्ति घायल है। जिसमें एक महिला व एक बच्ची व एक पुरुष शामिल है। जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में रहने के कारण दोनों गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गयी। जिसमें दो की मौत हो गयी ।सभी लोग रांची में मजदूरी का काम करते थे वहां से काम करके अपने घर लौट रहे थे।

इस सड़क से गुजरना आसान नहीं

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के धमनी-सवैयाटांड़ पथ नवीनीकरण का कार्य अवधि समाप्ति के दो वर्ष बाद भी अधूरा पड़ा है। कछुआ चाल से कार्य कराया जा रहा है। इससे ग्रामीण, राहगीरों एवं पुलिस व वन विभाग के वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। सड़क खराब रहने का सीधा फायदा अभ्रक माफियाओं को मिल रहा है।

धमनी चौक से बुढ़ि‍या साख होते हुए सवैयाटांड़ के चटकरी तक 13 किलोमीटर सड़क का काम करीब चार साल से चल रहा है। लेकिन यह है कि  होने का नाम ही नहीं ले रहा। संवेदक और विभाग को कोसते हुए गुजरते हैं राहगीर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से निर्माण अटकता ही जा रहा है। लोग खराब सड़क को झेल रहे है। इस मार्ग से जो भी गुजरता वह ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी व नेताओं को कोसता है।

अधूरे पड़े निर्माण पर वाहनों से उड़ रहे धूल का गुबार सांस की बीमारी बढ़ा रहा है। धमनी चौक से बुढियासाख गांव तक सहित कई स्थानों पर बनी पुलिया टूट गई है। राहगीरों को सड़क पर किसी वाहन के पीछे चलना बीमारियों को न्यौता देने के बराबर साबित हो रहा है। सड़क पर उड़ रहे धूल की वजह से अगल-बगल के घरों में मोटी परत जम जाती है। ऐसे में सड़क पर चलना तो क्या आसपास रहना भी मुसीबत भरा साबित हो रहा है।

इधर से वाहन लेकर गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं :-

ऊबड़-खाबड़ मार्ग पर गिरकर आए दिन दोपहिया वाहन चालक एवं सवार चोटिल हो रहे है। आधी अधूरी सड़क पर वाहन चलाना चुनौती से कम नहीं है। लोगों का कहना है कि इधर से तो गुजरना भी नहीं चाहते। इससे तो अच्छा पहले मिट्टी वाली सड़क ही थी।धमनी चौक से सवैयाटांड़ पंचायत को मिलाने वाली 12.650 किलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण का कार्य 17 दिसंबर 2018 शुरू कराया गया।

इसकी कार्य की समाप्ति की तिथि 16 दिसंबर 2019 तय थी। लेकिन कार्य समाप्ति तिथी के दो साल बाद भी पूरा नहीं किया जा सका है। संवेदक ने योजना से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगाया।इस वजह से षड्यंत्र के तहत कार्य को अधूरा रखा जा रहा है। साथ ही साथ कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की पोल बेमौसम बरसात की पानी ने खोल कर रख दिया है। इसमें नदी नालों पर बनी पुलिया ध्वस्त हो गई है।

अभ्रक माफिया की मिलीभगत तो नहीं :-

पूर्व में यहां के अभ्रक एवंं वन माफियाओं ने जैसे तैसे आने-जाने के लिए रास्ते का निर्माण कर रखा था।इन क्षेत्रों में माइका खनन माफियाओं का दबदबा है। यहां से माफियाओं के द्वारा करोड़ों रुपये की राजस्व चोरी की जाती रही है।वनविभाग विभाग को कार्रवाई के लिए कोडरमा के रास्ते लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय कर कार्रवाई के लिए जाना पड़ता था।जब टीम पहुंच पाती तब तक कारोबारी अपना साजो-सामान समेत खनन स्थल छोड़ फरार हो जाते। चूहे – बिल्ली के खेल यहां चलता रहता था।

इसीलिये इस खेल को लगाम लगाने के लिए पूर्व डीएम कौशल कुमार ने धमनी चौक से सवैयाटांड़ तक सड़क निर्माण के लिए पहल की। उनके प्रयास से सड़क निर्माण शुरू हो गया। लेकिन उनके जाने के बाद कार्य में उदासीनता के कारण अब तक पूूरा नहीं हो सका है। ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि अभी तक संवेदक के द्वारा कार्य को ग्रेड तीन तक ही कराया जा सका है।जिसके कारण कार्य अवधि को बढ़ाया गया है।साथ ही साथ निर्माण सामग्री में अनियमितता की जांच कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

धनार्जय नदी में बना डायवर्सन टूटने के कगार पर, ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

नवादा : जिले से कई प्रखंडों से होकर गुजरी धनार्जय नदी में यास चक्रवात तूफान का असर दिखा है। सूखी नदी में पानी आ जाने से नरहट प्रखंड के बभनौर जाने वाले पथ पर सेराजनगर के पास बना डायवर्सन टूटने की नौबत आ गई है। इस डायवर्सन को गांव वालों ने गतवर्ष श्रमदान से बनाया था।

लोग बताते हैं कि जब नवादा के सांसद डाॅ. संजय पासवान थे, तब बभनौर गांव की समस्या को देखते हुए सांसद मद से तिलैया नदी पर पुल निर्माण कराया गया था। ग्रामीण मो. सहजाद, मो. साज़िद, मो. मुस्तफा, अरूण कुमार, मनोज कुमार आदि कहते हैं कि जब नदी पर पुल नहीं बना था तो बरसात के चार महीने गांव का शहर से संर्पक टूट जाता था। बरसात शुरू होने से पहले ग्रामीण आवश्यक आवश्यकता की वस्तुएं खरीद कर रख लेते था। अति आवश्यक कार्य वश ही कोई-कोई व्यक्ति नदी पार कर बाजार की ओर जाते थे। रात में किसी के बीमार पड़ने या किसी महिला को प्रसव पीड़ा आरंभ होने पर मुसीबत का पहाड़ खड़ा हो जाता था।

तत्कालीन सांसद डाॅ. संजय पासवान ने पुल बनवाकर समस्या से छुटकारा दिलवाया था। इस बीच 2018 में आए बाढ की विनाशकारी लीला के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। 2019 के बाढ में पुल बह गया। इसके साथ ही ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई। नदी के बहाव कम होने पर ग्रामीणों ने श्रमदान एवं आपसी सहयोग से डायवर्सन का निर्माण करा आवागमन शुरू किया था। 2020 में बरसात के पहले डायवर्सन को और मजबूत किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद जिला प्रशासन द्वारा 3 करोड़ 74 लाख 40 हजार रुपये की निविदा भी हुआ। निविदा लेने वाले अभिकर्ता द्वारा कार्य आरम्भ नहीं किए जाने से ग्रामीणों की समस्या फिर गहराने लगी है।

ग्रिल में दौड़ा करंट, संपर्क में आने से किशोर की मौत

नवादा : नगर के बुंदेलखंड सहायक थाना क्षेत्र के डोभरा पर मोहल्ला में शनिवार को करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक लखन यादव का पुत्र छोटू यादव बताया गया है। पारिवारिक सूत्रों मुताबिक घर के ग्रिल में अचानक करंट दौड़ गया। इससे छाेटू पूरी तररह से अंजान था। ग्रिल के संपर्क में आने से वह बुरी तरह झुलस गया।

परिवार के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद स्वजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव को घर लेते गए। किशोर की मौत से घर-परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जिले में मात्र 82 ऐक्टिव केस, 34 की हुई मौत

नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8712, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 27.05.2021 तक 4954, 28.05.2021 को 04 कुल 4958, दिनांक 28.05.2021 को डिस्चार्ज-37, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-34, वर्तमान में एक्टिव केस-82, कुल रिकवर्ड -8580, कुल मृत्यु-62, कुल होम आइसोलेशन-66, टोटल इन्स्टीच्यूशनल आइसोलेन-16, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 27.05.2021 को 119996, 28.05.2021 को 252, कुल-120248, ट्रूनट-दिनांक 27.05.2021 को 46683, 28.05.2021 को 160 कुल-46843, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 27.05.2021 को 675199, 28.05.2021 को 2658 कुल-677857, कुल टेस्टिंग की संख्या-844948,

टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-844308, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-393, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -333, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-11, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-0,

नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-05, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अां कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29,

कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-27.05.2021 को 170683, 28.05.2021 को 1459, कुल 172142, दूसरा डोज-27.05.2021 को 41079, 28.05.2021 को 60 कुल 41139, कुल 1$2 डोज की संख्या- 213281, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

भारी बारिश से ढाढर नदी में बढा जलस्तर

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों में पिछले तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से नारदीगंज बाजार स्थित ढाढर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नदी में तेज वहाव देखा जा रहा है। जलस्तर भी बढा़ हुआ है। इसके पहले नदी सुखी पड़ी थी,बारिश होते ही सुखी नदी की प्यास बुझ गयी ।अति वृष्टि होने से नदी में काफी संख्या में मछली भी बहते हुए आ गई है। जिसे बच्चे लोग जाल लगाकर मछली को पकड़ने में मग्न दिखें। नदी पर बने पुल पर बड़े बड़े गड्ढे है,जिसमें र्वषा का पानी भर जाने से वाहन भी हिचखोले खाने को विवश है।

जिससे कभी भी बडे़ हादसे की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय लोगों का मानना है कि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी हुई है। इस र्वष मई माह में कई र्वष के बाद पहली वार ऐसी बारिश हुई है। पिछले र्वष जुलाई 2020 में भी इस तरह की र्वषा हुई थी। झमाझम बारिश होने से भगवान सूर्यदेव भी बादल की ओट मेंं छिपे रहें।

ऐसा बंगाल की खाड़ी में उठी यास तूफान के कहर के कारण हो रहा है। शनिवार को भी दिनभर रूक रूककर बारिश होते रही। लेकिन आसमान में बादल थोड़ा सुबह 9 बजे के बादं साफ हुआ,और लोगों को भगवान सूर्यदेव का दर्शन हुआ। हालांकि उसके बाद पुन; दोपहर के बाद आसमान में काले काले बादल छा गये,मेघ गर्जन शुरू हो गया,और पुन; बारिश होने लगी। हालत यह रहा कि लोग भगवान भास्कर के दर्शन के लिए ललायित रहे। झमाझम भारी बारिश होने से नारदीगंज बाजार समेत अन्य ग्रामीण इलाके के रहने बाले लोगों को जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।

इधर, नाली का गंदा पानी सड़क पर निकलना शुरू हो गया।र्वषा होने से किसानों के खेत में लगे मूग,सब्जी का फसल बर्बाद हो गया। अत्यधिक बारिश होने से बीआरसी भवन समेत बाजार के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। यह स्थिति पानी की निकासी नहीं होने के कारण हो रहा है। नारदीगंज स्थित बीआरसी भवन के साथ नारदीगंज वार्ड संख्या 11 में, अंदर बाजार में पानी का जमाव की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियो व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण यह हाल बना हुआ है। इसका खामियाजा स्थानीय लोगों के अलावा आम राहगीरो को भुगतना पड़ रहा है।

बारिश से पुलिया क्षतिग्रस्त, बिछाया गया मोरंग व बोल्डर

नवादा : जिले के नारदीगंज से खरांट जाने वाली सड़क मार्ग में पकरिया गांव के समीप पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था,जहां पर शनिवार को मोरंग व बोल्डर बिछाकर अस्थायी तौर पर आवागमन को बहाल किया गया। सनद रहे कि तीन दिनों से लगातार झमाझम बारिश होने से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था। यह सड़क मार्ग नारदीगंज मुख्यालय के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली है।

बताया जाता है कि इस मार्ग में पड़रिया गांव के समीप में कुछ दिन पूर्व पुलिया बनाया गया था,जो पुलिया पूरी तरह से क्षतिग्र्रस्त हो गया। जिससे आवागमन बाधित रहा। गौरतलब रहें कि लाखों रूपये से इस पुलिया का निर्माण हुआ था,जो क्षतिग्रस्त हो गया।

जन प्रतिनीधियों से वीडियोकांफ्रेसिंग के माध्यम से ली जानकारी

नवादा : शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष, श्रीमती पिंकी भारती की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी के द्वारा सभी जिला परिषद सदस्यों एवं मुखिया गणों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से जिले भर में वैक्सीनेशन कार्य प्रगति, टेस्टिंग कार्य प्रगति एवं व्यापक पैमाने पर मास्क वितरण से संबंधित विस्तृत चर्चा की गयी।

सभी जन प्रतिनिधिगण द्वारा संकल्प लिया गया कि वे व्यापक पैमाने पर अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य को बढ़ावा देंगे, टेस्टिंग कार्य में प्रगति लायी जायेगी एवं व्यापक पैमाने पर मास्क वितरण कर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु प्रेरित किया जायेगा। इस अवसर पर माननीय जिला परिषद सदस्य, नारायण स्वामी मोहन, राज किशोर, अजीत यादव, जिला अध्यक्ष मुखिया संघ, उदय जी के साथ सभी मुखियागण आदि उपस्थित थे।

डीलर के द्वाराअनाज में कटौती कर लाभुकों के बीच सड़े चावलों का किया जा रहा वितरण

नवादा : वैश्विक महामारी के कारण सरकार के द्वारा पूरे सूबे में लॉकडाउन लगाया गया है। जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। लॉकडाउन के दौरान लोग आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। रोजगार समाप्त करके कई लोग बाहर से लौटे हैं तो कईयों का रोजगार लॉकडाउन के कारण बंद है। ऐसी स्थिति में सरकार के सामने एक चुनौती है।

सरकार का यह मंशा है कि कोई भूखा ना सोए। इन्हीं चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रवासी मजदूर, बिहारी श्रमिकों एवं गरीब लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा दो माह एवं बिहार सरकार के द्वारा एक माह का अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। परंतु जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर में कुछ डीलरों के द्वारा अनाज में कटौती कर सड़े हुए चावलों का वितरण किया जा रहा है।

जिससे राशन कार्ड धारियों में आक्रोश है। बता दें कि मई महीने में प्रत्येक राशन कार्ड लाभुकों को 10 किलो अनाज मुफ्त में दिया जाना है। परंतु डीलर के द्वारा प्रत्येक लाभुक को 2 से 3 किलो अनाज कम दिया जा रहा है। साथ ही साथ डीलर के द्वारा लाभुकों के बीच सड़े हुए चावलों का वितरण किया जा रहा है।

महादलित समाज के लाभुक बसंती देवी, तेतरी देवी फुलवा देवी, संगीता देवी, चांदो राजवंशी, विपिन राजवंशी, विनोद मांझी, मुन्ना मांझी ,उर्मिला देवी ,कुसुम देवी सहित सैकड़ों लाभार्थियों ने बताया कि डीलर के द्वारा प्रत्येक लाभुकों से 2 से 3 किलो अनाज की कटौती कर वितरण किया जा रहा है। साथ ही साथ सड़े हुए चावलों को दिया जा रहा है। करोना काल में लगाए गए लॉकडाउन में सरकार के द्वारा गरीब एवं असहाय लोगों को भूख को मिटाने के लिए मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है। वही सड़े गले हुए चावलों को कैसे खाए जाएगा। जिसे लेकर लाभुकों में आक्रोश है।

पतांगी मोड़ में पानी भरने से डूबी महादलित बस्ती

नवादा : जिले में रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण कई गांवों में बरसात का पानी घुस गया हैं। इन गांवों मे रहने वाले लोगों के समक्ष खाने पीने और रहने की विकट समस्या उत्पन्न हो गया हैं।

कैसे उत्पन्न हुई स्थिति:-

इस क्रम में अकबरपुर प्रखंड के रामदेव मोड़ से लेकर मस्तानगंज तक एन एच 31में फोरलेन का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर कंपनी द्वारा कई आहर की पिंड को क्षतिग्रस्त कर दिया और जिस रास्ते से आहर की पानी निकासी होती थी वहां मिट्टी भर दिया गया। मिट्टी भरने के कारण आहर का पानी गांव में घुस गया।

यह स्थिति पतांगी, फतेहपुर मोड़ स्थित महादलित टोला की हैं ।घर में पानी घुसने से अनाज, कपड़ा समेत कई सामान बर्बाद हो गया। पतांगी मोड़ के समीप  लालो राम, मुसाफिर राम , डोमन राम, अनिल राम, उपेन्द्र राम , सकिंद्र समेत दर्जनों महादलित परिवार का घर पानी में पुरी तरह डूब चुका हैं। पानी में डूबने के कारण लोगों को रहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। राष्ट्रीय उच्च पथ सख्या 31 से कई गावो का सम्पर्क टुट गया है। प्रखंड के शेखपुरा,देवरा रामदेव गांव से आना जाना बंद हो गया है। समाचार प्रेषण तक प्रशासन द्वारा लोगों को राहत नही पहुचाई जा सकी है।

तीन दुकान सील, एक मोवाइल दुकान दूसरी बार हुआ सील

नवादा : कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन का अकबरपुर में पालन करवाने में पुलिस काफी सजग दिख रही हैं। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी शनिवार को भी लाॅकडाउन पालन करवाने को ले सड़कों पर दिखे। इस क्रम में पुलिस ने अकबरपुर में तीन दुकानों को सील किया।

प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि अकबरपुर में संदीप मोबाइल को दूसरा बार लाॅकडाउन उल्लंघन के मामले में सील किया गया। जबकि साई उं स्वीट्स और गोसाई विगहा में एक दुकान को सील कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here