विषैले सर्प ने डंक मारने से बहन की भी मौत
मधुबनी : जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गौड़ अंधरा गांव में सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की मौत से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार गौड़-अंधरा गांव निवासी अर्जुन ठाकुर की 12 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी अपने घर मे माता और दो बहन के साथ सोई हुई थी। इसी दौरान एक विषैले सर्प ने दंश मार दिया। सुबह चार बजे बच्ची ने अपने माता को पेट मे दर्द होने की जानकारी दी। इसी बीच उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन उस दौरान बच्ची की स्थिति बेहद नाजुक हो गई थी। परिजनों ने आनन फानन में अंधराठाढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई।
मालूम हो कि मृतिका के छोटे भाई की मौत भी बीते साल सर्प दंश से ही हो चुकी हैं। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतिका के माता का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण राजेश कुमार चौधरी, मनीष चौधरी, चंद्रर चौधरी सहित कई लोगों ने अस्पताल में पहुच बच्ची के माता ढांढस देते हुए कहा कि लगातार हो रही बारिश से जल जमाव की स्थिति बनी हुई है।
पीड़ित परिवार के घर के बगल खेतों में बारिश के पानी जमा होने के कारण कई विषैले तत्वों का खतरा बना हुआ है। इसी बीच भगवान का अजब-गजब खेल है। बीते साल इसी प्रकार मृतिका के छोटे भाई को भी विषैले सर्प दंश से मौत हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार मृतिका के परिवार बेहद गरीब है। पिता अर्जुन ठाकुर दिल्ली में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। दो साल में दो बच्चे की मौत होने से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। पीड़ित परिवार पर दुखों का एक पहाड़ टूट गया है। इधर मौके पर पहुचीं रुद्रपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मधुबनी भेजा है।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ मूल मधुबनी का मनाया गया 15वां स्थापना दिवस
मधुबनी : स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जयनगर अनुमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर धनिक लाल यादव को अनुमंडल अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही नए अनुमंडल अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि आने वाला हर एक दिन मैं शिक्षक हित में काम करता रहूंगा। किसी भी शिक्षक साथियों को किसी तरह की समस्याएं हो वह नि:संकोच जयनगर लदनियां और बासोपट्टी प्रखंड के सभी शिक्षक से मैं निवेदन करूंगा की आप अपनी समस्या को मेरे सामने रखें। और मैं आपके कामों के प्रति खरा उतरूंगा।
साथी यह संगठन मात्र एक संगठन है। जिला में शिक्षक हित के लिए काम करने के प्रति तत्पर रहते हैं। इसलिए मैं तमाम जिला टीमों को हार्दिक अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष धनिक लाल यादव ने कहा किसी भी हाल में मैं शिक्षक के प्रति उनके कामों के प्रति पूरी ईमानदारी के साथ करने के लिए तैयार हूं और रहूंगा। सभी साथी से निवेदन आप इस संगठन के प्रति अपनी भावना को बनाए रखें।
बिस्फी पीएचसी डॉक्टर के लापरवाही से एक मासूम बच्चे मौत प्रभारी के रैबैया से आम जन परेशान
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बलहा गांव निवासी सत्यनारायण ठाकुर के पुत्र रौशन ठाकुर 10वर्षीय युवक का सर्प डँस से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बलहा में एक युवक को सर्प डँस लिया। आनन-फानन में लोगो ने बिस्फी पीएचसी में इलाज के लिए ले जाया गया घण्टो बीत जाने के बाद डॉक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे ने अपना दम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही तोड़ दिया।
आपको बता दे की पीएचसी में इस तरह की कुव्यवस्था का मामला पहली बार प्रकाशित नही की गई हैं, लेकिन पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की रैबैया में कोई सुधार नही लाया गया।
आवास घोटाले के जाँच रिपोर्ट मे वर्णित अन्य लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
मधुबनी : नगर निगम मे हुए आवास घोटाले के जाँच रिपोर्ट मे वर्णित अन्य लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर नागरिक अधिकार मंच के शिष्टमंडल ने जिलापदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से अनुरोध किया है। मधुबनी नागरिक अधिकार मंच के जिला संयोजक अमरेश श्रीवास्तव ने बताया की पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधुबनी के द्वारा आवास योजना मे बड़ा घोटाला किया गया। इसके बाद कई संगठनो ने इस घोटाला मे कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन किया था।
मधुबनी नागरिक अधिकार मंच ने भी इस घोटाले मे कार्रवाई को लेकर आंदोलन किया था, जिस पर डीएम के आदेश के बाद इस घोटाला मे जाँच के लिए सिटी मैनेजर नीरज झा के नेतृत्व मे जाँच समिति बनी। कई तरह के जाँच के बाद जाँच मे वर्णित अन्य नामो को छोड़कर मात्र तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई, जिससे समाजिक आक्रोश बढ़ रहा है। इसलिए आवास घोटाले के जाँच रिपोर्ट मे वर्णित अन्य लोगो पर भी प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु कई बिन्दुओ पर ध्यान आकृष्ट करते हुए आवेदन के माध्यम से जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया हूँ।
बीरपुर गांव मे कई घरों में घुसा पानी, नाला निर्माण को ले पांच सालों से ग्रामीण लगा रहे मुखिया से गुहार
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड के बीरपुर में गांव में नाला नही होने से जलजमाव की समस्या बढ़ती जा रही है, जिससे वार्ड 12,13,14 के लोगों को मुसीबत खड़ी हो गई है। कई दलित महादलित के घरों में पानी घुस गया है। तो वहीं कई लोगों का घर गिरना शुरू हो गया है। इतना ही नही भारी जल जमाव से डेंगू, मलेरिया व महामारी का खतरा होने का संभावना बढ़ने लगा है।
चारो तरफ जल जमाव होने से कई लोगो के घरों में विषैला सर्प अपना डेरा जमा लिया है। जिससे लोग रतजगा करने पर विवश है। हालांकि इन समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ बासोपट्टी समेत एसडीओ जयनगर को आवेदन देकर उक्त समस्याओं से निजात दिलाने का गुहार लगाया है। स्थानीय समाजसेवी संजय राउत,संत साफी,रीता देवी, किसुन पासवान, उदय राउत, चलितर पासवान, रामदयाल पासवान,राकेश राम, शिव कुमारी देवी, जयनाथ साह, नारायण मंडल, मो हबीब बिन्दे साह समेत दर्जनों आक्रोशित ग्रामीणों ने मुखिया के विरूद्ध प्रदर्शन करते हुए बताया कि यह समस्या पांच वर्षों से है।
पिछले वर्ष तत्कालीन थानाध्यक्ष इंदल यादव व सीओ बासोपट्टी के पहल पर कच्चा नाला के माध्यम से जल का निकासी कराया गया। उस समय मुखिया जाहिरा खातून के द्वारा आश्वासन दिया गया कि बरसात खत्म होते ही पक्का नाला का निर्माण करा दिया जाएगा। लेकिन ग्रामीणों के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया गया। मुखिया अपने पांच साल के कार्यकाल में एक नला तक नहीं बनाया जबकि ओ अपने गाव टोला समेत कई जगहों पर नाला बनवाया है। ग्रामीणों ने कहा कि मुखिया बीरपुर के ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जिसका खामियाजा अगले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। कहा कि यदि जल्द समस्या का निदान नहीं हुआ तो जलजमाव से किसी भी प्रकार का घटना घट सकती है। जिसका जिम्मेवार मुखिया ही होंगे।
टेक होम राशन के बदले पौष्टिक लड्डू का किया जाएगा वितरण :- डीपीओ,मधुबनी।
मधुबनी : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन लंबे समय से बाधित है। जिस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर नवजात शिशुओं को गर्म पौष्टिक आहार उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसके स्थान पर सूखा राशन बच्चों के घर पहुंचाया जा रहा है। बच्चों में कुपोषण से जुड़ी हुई समस्याओं को दूर करने के लिए इसे अपर्याप्त मानते हुए समाज कल्याण विभाग के द्वारा एक नई शुरुआत की गई है। जिसके तहत बच्चों को अब हाई एनर्जी फूड की रेसिपी के तहत खास किस्म के लड्डू को पोषक क्षेत्र के बच्चों के घर खाने के लिए दिया जायेगा। पूरे मधुबनी में इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत गुरुवार को की गयी। ज़िले के के सभी प्रखंड के आगनबाड़ी केंद्र आईसीडीएस के द्वारा पौष्टिक लड्डू व सत्तू लड्डू का वितरण किया गया।
टेक होम राशन के बदले पौष्टिक लड्डू का किया जाएगा वितरण: डीपीओ
आईसीडीएस डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा ने बताया ज़िले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले नवजात शिशुओं के लिए टेक होम राशन की व्यवस्था है। लेकिन यह पके हुए भोजन के व्यवस्था अलग से की गई हैं। नई व्यवस्था के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से टेक होम राशन की जगह बच्चों को पौष्टिक लड्डू व चूर्ण उपलब्ध कराया जायेगा। जिसे आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओ द्वारा इसे तैयार किया जाएगा। जिसको लेकर सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ख़ास तरह के लड्डू को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। जो बच्चों के पोषण से संबंधित सभी तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिहाज से काफ़ी महत्वपूर्ण होगा।
ख़ास क़िस्म में लड्डू खाने से कुपोषण से मिलेगी मुक्ति :
राष्ट्रीय पोषण अभियान की जिला समन्वयक स्मित प्रतिक सिन्हा ने बताया आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को फिलहाल गर्म पका हुआ भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके बदले में उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही सुपाच्य आहार के रूप में पौष्टिक लडड् व सत्तू लड्डू तैयार कर पौषक क्षेत्र के सभी बच्चों के बीच वितरित किया जायेगा।
प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के जिला समन्वयक अंजनी कुमार झा ने बताया की पोषक क्षेत्र की वैसी महिलाएं जिनके घर में छोटे-छोटे बच्चे हैं। वैसे लोगों को भी सेविकाओ के माध्यम से लडडू बनाने के लिए जानकारी दी जायेगी। ताकि वे इसे अपने घर पर भी इस तरह से लड्डू को तैयार कर अपने बच्चों को खाने के लिए देंगी। खास किस्म के लड्डू खाने से बच्चों के बीच कुपोषण की समस्याओ छुटकारा मिलने में काफी सहूलियत होगी।
सुमित कुमार की रिपोर्ट