राजीव रंजन कुमार सिंह के 55वें जन्मदिन पर श्रद्धाजंलि शोक सभा का आयोजन
मधुबनी : जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के सखी संस्था भगवतीपुर में पूर्व मत्स्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ० राजीव रंजन कुमार सिंह के 55वें जन्मदिन पर श्रद्धाजंलि शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भाग लेकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान एडवोकेट अशोक सिंह, जलसैन पंचायत के सरपंच राजेंद्र यादब, भोला यादव, बैधनाथी राम, राम किशुन मुखिया, शिवेंद्र शर्मा, रेखा देवी, चंद्रकला देवी, आभा कुमारी, रमण झा सहित भारी संख्या में लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व० डॉ० राजीव कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। वहीं सुमन सिंह के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन देकर कहा कि डॉ० राजीव की जो भी सपना है, वह हर हाल में पूरा करेंगे। मालूम हो कि जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ० राजीव रंजन कुमार सिंह का निधन कोरोना के वजह से हो गया था।
टीकाकरण महाअभियान आज, गर्भवती महिलाएं भी ले सकती हैं टीका
मधुबनी : जिले में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण को लेकर हर रोज नये निर्देश जारी किये जा रहे है। अब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को कोरोना का टीका लगवाने से जुड़ी गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन गर्भवतियों के लिए भी सुरक्षित है और उन्हें भी दूसरे लोगों की तरह संक्रमण से बचाती है। गाइडलाइंस के मुताबिक, वैक्सीनेशन के लिए उन्हें कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन भी करवा सकती हैं। सभी गर्भवती महिलाओं वैक्सीन लगवा सकती हैं।
सरकार की गाइडलाइंस में कहा गया है कि कोरोना की वैक्सीन पूरी करह सुरक्षित है और इससे गर्भावस्था में संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ता है। वहीं जिले में आज टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा जिसमें र 35000 लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य है| जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस.के. विश्वकर्मा ने बताया जिले को 35,400 डोज कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है| ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए 218 सत्र स्थल तथा शहरी क्षेत्र में 5 सत्र स्थल बनाया गया है।
खुद को बचाने के लिए बरतें सावधानी :
गाइडलाइंस में गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाने की सलाह दी गई है। गाइडलाइंस में कहा गया है “ज्यादातर गर्भवती महिलाएं एसिम्टॉमेटिक होंगी या उन्हें हल्की बीमारी होगी, लेकिन उनका स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ सकता है और इससे गर्भस्थ शिशु भी प्रभावित हो सकता है। यह महत्वपूर्ण है कि वह खुद को कोविड -19 से बचाने के लिए सभी सावधानी बरतें, जिसमें कोविड के खिलाफ टीकाकरण भी शामिल है। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि गर्भवती महिला को कोविड-19 के टीके लगवाने चाहिए।”गर्भवती महिलाओं में कोरोना संक्रमण के लक्षण शुरुआती तौर पर मामूली होते हैं, लेकिन कई मामलों में देखा गया कि इसके कारण से उनकी सेहत में अचानक गिरावट आती है और इसका असर उनके गर्भ में पल रहे भ्रूण पर भी हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि गर्भवती महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर सुनिश्चित हों।
कोविड-19 पॉजिटिव माताओं के नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य :
बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में आशंकाओं के बारे में बात करते हुए, मंत्रालय ने बताया कि कोविड -19 पॉजिटिव माताओं के 95 प्रतिशत से अधिक बच्चों का जन्म अच्छी स्थिति में हुआ है। हालांकि कुछ मामलों में देखा गया है कि कोरोना वायरस के कारण प्री-मैच्योर डिलिवरी की स्थिति बन सकती है। ऐसे बच्चे का वजन 2.5 किलोग्राम से कम हो सकता है और दुर्लभ स्थितियों में और जन्म से पहले ही मर सकता है।
कोविड-19 पॉजिटिव माताओं के ठीक होने की दर :
मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई गर्भवती महिला वायरस से संक्रमित हो जाती है, तो उनमें से 90 फीसदी बिना अस्पताल में भर्ती हुए ठीक हो जाती हैं, जबकि कुछ में स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “लक्षण वाली गर्भवती महिलाओं में गंभीर बीमारी और मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। गंभीर बीमारी के मामले में, अन्य सभी रोगियों की तरह, गर्भवती महिलाओं को भी अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत होगी। हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, 35 साल से अधिक उम्र वाली गर्भवती महिलाओं को कोविड -19 के कारण गंभीर बीमारी की अधिक संभावना रहती है ।
कोविड-19 के बाद किसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है :
जो महिलाएं 35 साल से ज्यादा उम्र की हैं, जिन्हें शुगर, हाई ब्लड प्रेशर है या जिनके शरीर में खून के थक्के जमने का कोई इतिहास रहा हो, ऐसी महिलाओं को खतरा ज्यादा रहता है| अगर महिला गर्भावस्था के दौरान कोरोना संक्रमित होती है तो डिलीवरी के बाद उन्हें कोरोना का टीका लगाया जाना चाहिए।
सुमित कुमार की रिपोर्ट