बालू की अवैध ढुलाई में थानेदार सहित छह पुलिसकर्मी सस्पेंड
आरा : भोजपुर में बालू के अवैध ढुलाई के मामले में भोजपुर एसपी ने बड़हरा के थानेदार सहित छह पुलिसकर्मियों को बुधवार की देर शाम निलंबित कर दिया गया। सस्पेंड पुलिस कर्मियों में थानेदार दीपनारायण सिंह, दारोगा कृष्णा प्रसाद, हवलदार कारू सिंह, चालक सिपाही राजीव रंजन, सिपाही मुकेश कुमार और मो आजाद शामिल हैं। बालू अवैध ढुलाई से संबंधित वीडियो वायरल होने और एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की गयी है।
भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि 24 मई को बड़हरा इलाके में बालू की अवैध ढुलाई से संबंधित वीडियो वायरल हुआ था। सदर एसडीपीओ से उसकी जांच करायी गयी। जांच में अवैध ढुलाई का मामला सही पाया गया। वहीं थानेदार सहित छह पुलिस कर्मी दोषी पाये गये। एसपी ने बताया कि एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
बालू लदे वाहनों से अवैध वसूली और ढुलाई को लेकर भोजपुर जिले की पुलिस काफी बदनाम रही है। इस मामले में पिछले दो साल में करीब दो दर्जन से अधिक पुलिस वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है जिसमे से कुछ गिरफ्तार किये जा चुके हैं, तो कुछ को सिर्फ सस्पेंड कर बख्श दिया गया है। सबसे बड़ी कार्रवाई इसी साल 24 फरवरी की रात हुई थी। तब जीपीएस सिस्टम के जरिये एसपी ने तीन थानों के करीब दर्जन भर पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। दो थानों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया था। एक थानेदार सहित दस पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था। कुछ होमगार्ड जवानों को कार्य मुक्त कर दिया गया था।
उसके करीब एक साल पहले भी तत्कालीन एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर जिले के हसनबाजार ओपी के एक दारोगा समेत पांच पुलिस वालों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। सभी पर ट्रक चालक से पैसे वसूलने का आरोप लगा था। पिछले साल भी बड़हरा, चांदी थाने के दारोगा, दफादार और चौकीदार सहित कुछ को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आरा में शराब पार्टी मनाते पार्षद और पार्षद पति सहित 18 गिरफ्तार
आरा : भोजपुर मुख्यालय आरा के नगर थानान्तर्गत भलुहीपुर में छापेमारी कर पुलिस ने शराब पार्टी मनाते वार्ड पार्षद सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो पार्षद, चार पार्षद पति और एक पार्षद का भाई भी शामिल है। पुलिस ने एक राइफल, 133 गोलियां, साढ़े सात लाख नगद और शराब की भरी व खाली बोतलें भी बरामद की है।
भोजपुर एसपी राजेश कुमार दूबे ने बताया कि भलुहीपुर पुल स्थित वार्ड नंबर 31 के पार्षद हिमांशु सिन्हा के घर शराब की खरीद-बिक्री और पार्टी मनाये जाने की सूचना मिली। इस आधार पर टीम बनाकर छापेमारी की गयी। इस दौरान शराब की पार्टी मनाते वार्ड पार्षद, उसके भाई और पार्षद पति सहित 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। मौके से एक रेगुलर राइफल, राइफल की 73, 7.62 एमएम पिस्टल की 60 गोलियां, साढ़े सात लाख नगद और 15 मोबाइल जब्त किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि पैसे और हथियार की जांच की जा रही है। इस मामले में टाउन थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। गिरफ्तार लोगों में अरुण सिन्हा एवं वार्ड नंबर 31 के पार्षद हिमांशु सिन्हा, उनके भाई कुणाल सिन्हा, वार्ड नंबर 4 के पार्षद अखिलेश प्रसाद, वार्ड नंबर 3 के पार्षद पति बैजू प्रसाद, वार्ड नंबर 9 के पार्षद पति संजय गुप्ता, वार्ड नंबर 42 के पार्षद पति जगदेवनगर निवारी शैलेन्द्र कुमार शर्मा और वार्ड नंबर 33 के पार्षद पति ओम प्रकाश को गिरफ्तार किया है पूर्व पार्षद अनिल कुमार, पटना के सुल्तानगंज कॉलोनी के शद्दाब अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
इसके अतिरिक्त पुलिस ने भलुहीपुर निवासी अफरोज आलम, मो. दानिश, शीतल टोला निवासी सूरज कुमार श्रीवास्तव, बलबतरा निवासी राज कुमार यादव, भलुहीपुर निवासी रंजन पांडेय, एमपीबाग निवासी अजय यादव, बलबतरा निवासी प्रभु दयाल पासवान एवं दिलीप रजक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई है।
भोजपुर पुलिस की डीआइयू शाखा की टीम ने एसपी राकेश कुमार दूबे के निर्देश पर दारोगा राकेश कुमार, सुदेह कुमार, दीपक झा और राजीव रंजन के साथ ही नगर थाने की पुलिस के सहयोग से वार्ड 31 के पार्षद हिमांशु सिन्हा के घर पर छापा मारा था। आरा शहर के भलुहीपुर पुल के पास स्थित वार्ड पार्षद के आवास पर छापेमारी के वक्त खाने-पीने का पूरा इंतजाम था।
पुलिस के मुताबिक मौके से करीब साढ़े सात लाख रुपए, एक रेगुलर रायफल, रायफल के 73 कारतूस, 7.62 एमएम के 60 कारतूस, 15 मोबाइल और शराब की आठ खाली और पांच भरी बोतलें मौके से बरामद की गई हैं। भोजपुर जिले के एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को इस शराब पार्टी की गुप्त सूचना मिली थी।
सूत्रों की मानें तो अंदर ही अंदर नगर निगम में राजनीति चल रही है। इसे लेकर वार्ड पार्षदों का एक विक्षुबध खेमा की बैठक बुलाई गई थी। मेयर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर रणनीति बनाई जा रही थी। बैठक भलुहीपुर निवासी वार्ड संख्या-31 के पार्षद हिमांशु सिन्हा के घर पर चल रही थी। बैठक के दौरान भोजन के साथ-साथ पीने का भी पूरा इंतेजाम था। इसी दौरान किसी ने एसपी को सूचना देकर रंग में भंग डाल दिया।
एसपी राकेश कुमार दूबे ने बताया कि बरामद हथियार, गोली एवं रुपए के बारे में वार्ड पार्षद से पूछताछ चल रही है। बरामद नोटों की आयकर विभाग से भी जांच कराएगी जाएगी। विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
जान से मारने की धमकी के बाद गोलबंद हुए अधिवक्ता
आरा : युवा अधिवक्ता कल्याण समिति,शाखा-आरा की बैठक गुरुवार को इलेक्ट्रानिक मीडिया कॉन्फ्रेसिंग द्वारा माननीय अध्यक्ष श्री मनोरंजन कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा शाहाबाद प्रमंडलीय मंत्री नीतिश कुमार सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई।बैठक के दौरान बार के सदस्य अधिवक्ता विजय शंकर तिवारी को जान से मारने की धमकी की तीव्र भर्त्सना की गई।श्री तिवारी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पीलिया गाँव के अधिवक्ता स्व० श्री राम तिवारी के पुत्र हैं।
भोजपुर आरक्षी अधीक्षक से अपराधियों की अविलम्ब गिरफ्तारी, तिवारी जी सुरक्षा देने की माँग,तथा दोषी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई। नीतिश कुमार सिंह ने अपने मित्र स्व० प्रीतम नारायण सिंह,अधिवक्ता की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अगर प्रीतम नारायण सिंह को सुरक्षा मुहैया कराई जाती तो वे बच सकते थे।
साथ ही समिति ने अधिवक्ताओं की व्यापक सुरक्षा हेतु अविलम्ब अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की भी मांग की गई,साथ ही साथ,भारतीय विधिज्ञ परिषद,राज्य विधिक परिषद एवं राज्य सरकार से अविलंब आर्थिक पैकेज की माँग की गई।इस वैश्विक संकट के समय खुद का ख्याल रखने के साथ साथ अपने परिवार अपने कनिष्ठ अधिवक्ताओं व मुंशियों/टाइपिस्ट आदि का ख्याल एवं सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करने व समाज को जागरुक कर सही दिशा दिखाने भी की अपील की गई।
स्वागत भाषण दे कर बैठक की शुरुआत करते हुए अधिवक्ता रश्मिराज कौशिक विक्की ने कहा कि सरकार को अधिवक्ताओं की सुरक्षा पर ध्यान देना होगा।जिला प्रशासन को अधिवक्ताओं की सुरक्षा के हित मेें कदम उठाने चाहिए। बैठक में अधिवक्ता नीतीश कुमार सिंह,रश्मिराज कौशिक विक्की , रंजीत सिंह,उपेन्द्र सिंह,दीपक कुमार,संतोष कुमार,सुनिल कुमार चौधरी आदि सम्मिलित हुए।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट