02 जुलाई : नवादा की मुख्य खबरें

0

सदर एसडीओ ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 12 दुकानदारों को दिया नोटिस

नवादा : शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने शहर के मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा 12 दुकानदारों को नोटिस देते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया। सदर एसडीओ ने बताया कि शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए आज विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई,
तथा 12 दुकानदारों को चिन्हित कर नोटिस भी थमाया गया।

उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सड़क का अतिक्रमण नहीं करें। अपने-अपने दुकानो के आगे दुकान नहीं लगाएं, नहीं तो ऐसे दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि वसूल की जाएगी। मौके पर सदर बीडीओ कुमार शैलेंद्र तथा सीओ शिव शंकर राय भी मौजूद थे।

swatva

भाई की दुकान से घर लौट रहे प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने मारी गोली, पीएमसीएच स्थानांतरित

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के कुशाहन गांव के समीप पुल के निकट अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी। देर शाम घटित घटना में गोली मुंह के जबङे में लगी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस हमलावरों की तफ्तीश में जुट गयी है। जख्मी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच स्थानांतरित किया गया है।

जख्मी के भांजे रजौली निवासी रंजन कुमार ने बताया कि सुखदेव साव के पुत्र दीनानाथ साव मूलतः कुशाहन गांव के रहने वाले हैं जो प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं। देर शाम वे अपने भाई की सोना चांदी दुकान से घर वापस लौट रहे थे। कुशाहन पुल के पास पहुंचते ही पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने गोली चला दी जो उनके मुंह के जबङे में जा लगी। स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य लाया गया जहां से सदर अस्पताल व पटना पीएमसीएच स्थानांतरित कर दिया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच आरंभ की है। अपराधियों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है। इस बावत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बता दें इसके पूर्व लौन्द रेलवे क्राॅसिंग के पास से हेमजा देवपाल गांव के रंजीत उर्फ गुजर का अपहरण शस्त्रों की नोक पर दिन दहाङे कर लिया गया था। अभी अपहरण की गुत्थी सुलझ भी नहीं पायी कि प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने अपना निशाना बना डाला।

नाबालिग के साथ दुष्कर्म,आरोपी समेत अन्य नामजद फरार

नवादा : जिले केउग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना घटित होने का मामला सामने आया है। घटना 01 जुलाई की बताई जा रही है। आरोप है कि गांव के बिपिन यादव चाकू के बल पर वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर एवं घर जाकर युवक के परिजन से इसकी शिकायत करने पर आरोपी युवक के पिता विशो यादव एवं उसकी मां सुनैना देवी के द्वारा पीड़ित लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया व मारपीट करने का प्रयास किया।

घटना के बाद पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि दुष्कर्म की घटना की प्राथमिकी पॉस्को सहित अन्य सम्बंधित धारा के तहत दर्ज कर ली गई है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित लड़की का मेडिकल जांच एवं कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा।

बगीचा से अज्ञात युवक का अर्द्धनग्न शव बरामद

नवादा : जिले के कौआकोल-रोह पथ पर बिन्दीचक गांव से 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित बगीचा से शुक्रवार को पुलिस ने अर्धनग्न युवक के शव को बरामद किया। समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण टहलने बगीचा गये जहां अर्धनग्न अवस्था में युवक के शव को देखा। जिसके बाद गांव में हड़कम्प मच गया एवं इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

दो शराबी गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गुरूवार की रात में पुलिस ने छापेमारी किया। इस दौरान पुलिस ने शराब के नशे में दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर शराब के नशे के हालत में इचुआ निवासी चंदन चौधरी व दरियापुर निवासी उमेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपियों को उनके गांव से पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपित के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अतिक्रमण की गयी भूमि को खाली कराने का आदेश

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की बरियो गांव में अतिक्रमण की गयी भूमि को खाली कराने का निर्देश सीओ ने अतिक्रमणकारियों को दिया है। उन्होनें कार्यालय पत्रांक 256 दिनांक 23 जून 2021 के आलोक में नोटिश जारी किया है। जिसमे बरियो निवासी नागेन्द्र प्रसाद उर्फ नगीना यादव,रामप्रवेश यादव,विनय यादव,सुरेन्द्र प्रसाद उर्फ बरफी यादव,अनिलयादव,योगेन्द्र यादव,नरेश यादव,रामचंद्र यादव को नोटिश देकर अतिक्रमण की गयी भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया गया है।

बताया जाता है अंचल कार्यालय वाद संख्या 01/20-21 द्वारा आपलोगो को पूर्व में मौजा ननौरा टोला बरियो थाना नम्बर 416 प्लौट संख्या 422 व 425 में अतिक्रमण की गयी भूमि से हटाने हेतु नोटिश निगर्त किया गया था,लेकिन आप लोगों के माध्यम से आजतक भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया है।

नोटिश के माध्यम से सूचित किया जाता है कि 3 जुलाई 2021 कां स्वयं अतिक्रमण मुक्त कर लें,अन्यथा आप लोगों के द्वारा अतिक्रमण को हटाया नहीं जाता है,तो दिनांक 12 जुलाई 2021 को बलपूर्वक अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जायेगा। कहा गया अतिक्रमण मुक्त में हुए क्षति के लिए आपलोग स्वयं जिम्मेवार होंगे। बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के सुसंगत धाराअोंं के तहत कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त में हुए खर्च की वसूली आप लोगों से किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here