28 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

ऑनलाइन वर्चुअल मिटिंग में महत्वपूर्ण मुद्दों चर्चा

नवादा : कोरोना संक्रमण से बचाव को ले जिले में संचालित एसबीआई सीएससी ग्राहक सेवा केन्द्र संचालकों की ऑनलाइन वर्चुअल मिटिंग की गयी। जिला समन्वयक शैलेश कुमार द्वारा आयोजित मिटिंग में सभी ग्राहकों के साथ अच्छा वर्तालाप व बेहतर सम्बंध स्थापित कर बिहार सरकार के निर्देशानुसार लॉकडाउन का पालन करने पर गहण विचार विमर्श किया गया तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राहकों को सतर्क रहने की जरूरत बताई गयी। बिहार सरकार ने कुछ संसाधनों के साथ एक जुन तक लॉकडाउन का विस्तारित किया है। इसके लिए कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की सलाह दी गयी।

कहा गया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घर में सुरक्षित रहें। विना मास्क पहने घर से बाहर नहीं निकलें। समाजिक दूरी का अवश्य पालन करें। हाथ, साबुन से अवश्य धोएं। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। जब आप सुरक्षित रहेगें तभी दूसरे को सुरक्षित रख सकेगें। सेनिटाइज का अवश्य प्रयोग करें। ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सकेंं। मौके पर उप जिला समन्वयक अनिरूद्ध कुमार सिंहा, सीएसपी मिथुन कुमार, संजीव रंजन सिंह समेत 60 ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक जुड़े थे।

swatva

उपविकास आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया वैक्सिनेशन की समीक्षा

नवादा : शुक्रवार को उप विकास आयुक्त, वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी के साथ वैक्सीनेशन/टेस्टिंग कार्य प्रगति एवं हिट ऐप सर्वे से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन एक्सप्रेस वाहन द्वारा सभी पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में 45 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन कार्य व्यापक पैमाने पर करना सुनिश्चित करें, साथ ही टेस्टिंग कार्य में भी व्यापक पैमाने पर तेजी लाएं।

उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आवास सहायक, सुपरवाइजर ग्रेड के पदाधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, आशा/एएनएम सभी आपस में समन्वय स्थापित कर सामूहिक प्रयास के द्वारा लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें, ताकि जिला में कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से वंचित न रहे।

जिलेभर में कोरोना संक्रमितों का एएनएम/आशा द्वारा डोर टू डोर हिट ऐप सर्वे करने का उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि दवा के एक्सपाइरी पर विशेष ध्यान दें। मरीजों को एक्सपाइरी दवा किसी भी हालत में न दी जाय। अगर किसी प्रकार की इसमें लापरवाही पायी जाती है तो संबंधित पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में पीएचसी एवं सीएचसी सेंटर का भ्रमण करते हुए वैक्सीनेशन/टेस्टिंग कार्य में प्रगति लायें। जीविका द्वारा मास्क वितरण का भुगतान अविलम्ब सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें एवं भुगतान में प्रगति लायें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 अखिलेश कुमार मोहन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम जाफरी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी एमओआइसी आदि उपस्थित थे।

115 संक्रमित 34 की मौत

नवादा : जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-
कुल पॉजिटिव केस-8708, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 26.05.2021 तक 4948, 27.05.2021 को 06 कुल 4954, दिनांक 27.05.2021 को डिस्चार्ज-32, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-34, वर्तमान में एक्टिव केस-115, कुल रिकवर्ड -8543, कुल मृत्यु-62, कुल होम आइसोलेशन-96, टोटल इन्स्टीच्यूनशल आइसोलेशन-19, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 26.05.2021 को 119608, 27.05.2021 को 388, कुल-119996, ट्रूनट-दिनांक 26.05.2021 को 46523, 27.05.2021 को 160 कुल-46683, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 26.05.2021 को 673122, 27.05.2021 को 2077 कुल-675199,

कुल टेस्टिंग की संख्या-841878, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-840929, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-366, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -360, डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रशांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-13, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-01,

नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-05, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807, श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100,

ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-26.05.2021 को 169500, 27.05.2021 को 1183 , कुल 170683 , दूसरा डोज-26.05.2021 को 41026 , 27.05.2021 को 53 कुल 41079, कुल 1$2 डोज की संख्या- 211762, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

गरीब परिवार को मिले आशियाना- समाजसेवी अरविन्द मिश्र

नवादा : आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी गरीब परिवार आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जबकि सरकार ने गरीब परिवारों के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को चला रही है। वावजूद सरकारी उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण योजना सही तरीके से धरातल पर उतर नहीं पायी है। जिले के कई ऐसे परिवार की हालत यह है कि जीर्ण शीर्ण मिट्टी के मकान में सपरिवार रहकर जीवन यापन कर रहें है,जो कभी भी बडे हादसे का गबाह बन सकता है। वैसे परिवार को पीएम आवास का लाभ भी नहीं मिल पाया है।

यहां हम चर्चा कर रहें हैं नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो पंचायत की ओडो गांव के सहदेव ठाकुर का पुत्र संतोष ठाकुर की। जो कई दशकों से मिट्टी के मकान में रहने को विवश है। अब हालत यह है कि वह मिट्टी का मकान जीर्ण शीर्ण अवस्था में है,आंधी पानी में कभी भी घर ध्वस्त हो सकता है। इस मामले को लेकर ओड़ो पंचायत के पूर्व मुखिया सह समाजसेवी अरविन्द मिश्र ने पीडि़त स्वजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंनेे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम समेत अन्य वरीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर संतोष ठाकुर को पीएम आवास उपलब्ध कराने की मांग किया है। पूर्व मुखिया सह समाजसेवी श्री मिश्रा ने कहा यह व्यक्ति अति पिछडी जाति का अत्यंत गरीब परिवार है।

दुर्भाग्य इस बात का है कि इतने गरीब परिवार को भी अबतक पीएम आवास नहीं मिल पाया है। जिससे यह परिवार आवास के अभाव में नारकीय जीवन जीने को विवश है,जबकि इतने जीर्ण शीर्ण मिट्टी के घर में किसी भी दिन आकस्मिक घटना होने की प्रबल सम्भावना है। भोजन,बस्त्र आवास मौलिक अधिकार है।इतने बडे़ मौलिक अधिकार के हनन के बाद भी इस परिवार को अबतक किसी भी तरह का सहायता नहीं मिलना अत्यंत दु;खद है।

उन्होंने कहा इस परिवार के साथ कोई हादसा होता है,तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासनिक व्यवस्था पर हांगी। कहा गया कि मैं एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते इस व्यक्ति को न्याय नहीं मिलने पर मानवाधिकार आयोग से लेकर न्यायालय तक जाउंगा। ऐसे में आप सभी कर्मठ पदाधिकारी है। उम्मीद है कि इस परिवार को आपके माध्यम से न्याय अवश्य मिलेगा। इस संबंध में बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कोरोना वायरस से बचाव को ले लॉकडाउन है।लॉकडाउन के बाद भौतिक सत्यापन के उपरांत उन्हें पीएम आवास उपलब्ध कराया जायेगा।

जनपुरा में गिरा घर

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा पंचायत की जनपुरा गांव में लगातार बारिश होने से एक मकान ध्वस्त हो गया। घर में रह रहे सदस्य बाल बाल बचे। घर के मुखिया नवीन सिंह ने बताया कि घटना गुरूवार की रात करीब 10 बजे घटी। घर के सदस्य बताते हैं कि सभी परिवार रात्रि में खाना खाकर सोने के लिए चले गये, इसी बीच मकान में कंपन की आवाज सुनकर घर से बाहर निकलकर हल्ला करने लगे तभी मेरा मकान गिर गया।

घटना में घर में रखे लगभग 30 मन गेंहू, 20 मन चावल समेत अन्य अनाज व समान क्षतिग्रस्त हो गया घर गिरने से लाखों रूपये की क्षति पहुॅंची है। पीडि़त परिवार ने आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग डीएम से की है।

प्रकृति ने छीना किसानों का निवाला

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में यास तूफान का असर शुक्रवार को भी देखने को मिला। तूफान के कारण किसान हलकान हो रहे हैं। खेतों में लगी मूंग व सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी। पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से जनज़ीवन अस्त-व्यस्त हो गया। किसानों के अरमान पर गहरी छाया लग गयी। प्रकृति ने किसानों से निवाला छीन लिया। अत्यधिक र्वषा होने से पानी खेतों में जमा हो गया जिस कारण फसल डुबा हुआ है।

अतिवृष्टि से मूंग व सब्जी के लिए जहर समान कहा गया है। रामे, बरियो, शादीपुर समेत अन्य गांवों में कमोवेश यही हाल बना हुआ है। प्रखंड के किसान जयराम सिंह, विपीन सिंह, अनील सिंह, नगीना सिंह समेत अन्य ने बताया बेमौसम बरसात ने किसानों का कमर तोड़ दिया है। मूंग की फसल अभी पूरी तरह से तैयार भी नहीं हुआ और र्वषा होने से बरबाद हो गया।

इसी फसल के उपज पर खरीफ फसल का उत्पादन होता है क्योंकि सभी किसान मूंग बेचकर धान के फसल में पूंजी लगाते हैं। फसल के नष्ट हो जाने से किसानों का आर्थिक रीढ़ टूट जाने की संभावना बनी हुई है। किसानों ने फसल के नष्ट होने पर आपदा राहतको, से क्षतिपूर्ति की मांग किया है।

जांच में नहीं मिले संक्रमित

नवादा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में शुक्रवार को 73 लोगों को कोरोना वायरस की जांच किया गया। इसके अलावा अन्य गांवों में भी जांच हुआ है,सभी लोगों को एंटिजन किट के माध्यम से जांच किया गया । जांच में संक्रमितं एक भी नहीं पाये गये। इसमें 13 लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए पटना भेजा गया है।

सीएचसी में लैब टेक्निशियन जितेन्द्र कुमार व आशुतोष कुमार, ने जांच किया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश प्रसाद ने बताया कि सीएचसी में जांच हुआ है,इसके अलावा अन्य गांवों में भी स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा एंटीजन किट के माध्यम से जांच हुआ है। उन्होंने बताया कि 73 लोगों के जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिले हैं।

34 लोगों का हुआ टीकाकरण :-

नारदीगंज इंटर विधालय में शुक्रवार को 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को टीकाकरण नहीं किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 अखिलेश प्रसाद ने कहा कि 18 से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना वायरस का वैक्सीन नहीं दिया गया है। वहीं 45 से अधिक आयुवाले 34 लोगों को टीकाकरण किया गया है। बारिश होने के कारण टीकाकरण में लोगों की उपस्थिति कम रही।

उपविकास आयुक्त ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति की समीक्षा

नवादा : शुक्रवार को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने गेहूं अधिप्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप सुनिश्चित करने, किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने एवं गन्नी बैग आदि विषय से संबंधित गहन समीक्षा की एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि जिले में 07 लाख 81 हजार गन्नी बैग की आवश्यकता है, जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा एक बार प्रयोग किये गए पुराने बैग को 22 रूपये प्रति बैग की दर से क्रय करना सुनिश्चित करें। सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं एमओ को गन्नी बैग क्रय करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। गेहूं अधिप्राप्ति में संबंधित आंकड़े इस प्रकार है :-

कुल समितियों की संख्या-201 (187 पैक्स एवं 14 व्यापार मंडल), अधिप्राप्ति हेतु निर्धारित लक्ष्य 7000 एमटी, अधिप्राप्ति हेतु चयनित समिति-101 (97 पैक्स एवं 04 व्यापार मंडल), पोर्टल पर अधिप्राप्ति हेतु ईच्छुक किसान-105, पोर्टल के अनुसार अधिप्राप्ति किये गए इच्छुक किसानों की संख्या- 53 (50.47 प्रतिशत), ईच्छुक किसानों से की गई अधिप्राप्ति की कुल मात्रा-333 एमटी, कै क्रेडिट की सुविधा- 86386500, अधिप्राप्ति करने वाले किसानों की कुल संख्या-5687, अधिप्राप्ति की कुल मात्रा-2758.40 एमटी (39.40 प्रतिशत), भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या-520 (92.67 प्रतिशत),

भुगतान की गयी राशि के समतुल्य गेहूं की मात्रा-2525.20 एमटी, भुगतान की गयी कुल राशि-49872700, बिहार राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गयी गेहूं की मात्रा-135 एमटी (4.94 प्रतिशत), आपूर्ति किये गए गेहूं का कुल मूल्य-2666250 है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, रजौली चन्द्रशेखर आजाद, डीएम एसएफसी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

रोटरी क्लब खरीदेगी 10 ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन उत्पाद संयंत्र सदस्यों ने दी अपनी अपनी सहमति

नवादा : कोरोना के दौर नवादा वासियों के समक्ष ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए रोटरी क्लब ने 10 नए ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन उत्पाद संयंत्र खरीदने का निर्णय लिया है। रोटरी क्लब के सचिव श्याम अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नवादा जिले के लोगों को ऑक्सीजन की समस्या से परेशान ना होना पड़े इसके लिए 10 नए ऑक्सीजन सिलेंडर व 3 ऑक्सीजन उत्पाद संयंत्र खरीदने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने अपनी सहमति जाहिर की है। सामानों की खरीदारी के लिए लोगों ने अपने-अपने ओर से सहयोग देने की घोषणा की है।

जिसमें रोटेरियन वजीर प्रसाद, रोटेरियन नित्यानंद, रोटेरियन आर पी साहू, पीयूष कुमार, नीरज लोहानी, नागेंद्र कुमार,  पंकज झुनझुनवाला, शिव हरि अग्रवाल, राजेश्वर प्रसाद, विमल सुसारिया,अविनाश प्रसाद, मुरारी मनोहर, मंटू कुमार,  सुमित अग्रवाल, शंभू कुमार तथा श्याम अग्रवाल ने अपनी ओर से सहयोग राशि देने की घोषणा की है। कुल ₹2,10000 की राशि से 10 नए ऑक्सीजन सिलेंडर और तीन ऑक्सीजन उत्पाद संयंत्र की खरीद की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सारे चीजों को नवादा वासियों के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। एक कॉल पर लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here