आरा : बिहार के भोजपुर जिले में गुरुवार की अहले सुबह महावीरगंज-देवडी मोड़ पर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग पर पिक-अप भैन तथा ट्रक की टक्कर में एक बैंड पार्टी के 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग बुरी तरह घायल भी हैं. पुलिस ने मृतकों का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमोर्तेम करवाया तथा घायलों को वही भर्ती कराया हालाँकि डॉक्टर ने तीन लोगों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया।
चरपोखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि नारायणपुर गांव से एक युवक की बारात बुधवार की रात चरपोखरी के इटौर गांव में गई हुई थी। वैवाहिक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बैंड पार्टी के सदस्य गुरुवार की सुबह पिकअप वैन से वापस घर लौट रहे थे। इस बीच आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर महावीरगंज-देवढ़ी मोड़ के समीप पहले से खड़े भुंसा लदे ट्रक में पिकअ वैन ने पीछे से टक्कर मार दी।
जिसमें चार लोगों की जान चली गईं।जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बाद में सभी घायलों को पहले इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी लाया गया।जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया।
सभी मृतक एवं घायल बैंड वाले थे जो पवना के एक बैंड पार्टी के लिए काम करते थे। घायल सरफराज ने बताया कि बुधवार की रात पवना बैंड पार्टी के 13 लोग एक ही पिकअप पर सवार होकर कोरी गांव गए थे जहां से सभी बैंड बाजा बजाने के बाद लौट रहे थे। लौटने के दैरान ही हादसा हुआ।
हादसा सुबह चार के करीब पिकअप ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ। एक घायल ने बताया कि पिकअप मुन्ना चला रहा था जिसने ट्रक की ओर ही गाड़ी को घुमा दिया, जिससे ये हादसा हुआ। मृतकों में मोती राम, तेरंगी मुसहर, मुन्ना साह और कमालुद्दीन हैं।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट