कोरोना के मरीजों की संख्या जिले में पहली बार एक हजार से कम, रिकवरी रेट भी बढ़ा
मधुबनी : जिले में वर्तमान में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 936 है। वहीं पिछले 24 घंटे में 31 नए संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 220 रिकवर हुए हैं। आईडीएसपी कार्यालय के अनुसार जिले में पिछले एक सप्ताह के आंकड़ाें को देखा जाय तो पाजिटिविटी रेट 1.2 के आसपास है। जिले में पिछले 24 घंटे में 1 संक्रमित ने जान गंवाई हैं, जिसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। जिले में 23 अप्रैल के बाद पहली बार जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 हजार से कम हुई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार 70 से अधिक आयु वर्ग के 16, 61-70 आयुवर्ग के 12, 51-60 आयुवर्ग के 15, 41-50 आयुवर्ग के 14, 31-40 आयुवर्ग के 12, 21 से 30 आयुवर्ग के 3 मृतक व 11 से 20 आयुवर्ग के एक मृतक शामिल हैं।
वहीं एक्टिव मरीजों में सर्वाधिक 21-30 आयुवर्ग के 315 हैं जबकि 70 से अधिक आयु वर्ग से अधिक के सिर्फ 16 एक्टिव मरीज जिले में हैं। एक्टिव मरीजों में से 71 प्रतिशत बिना लक्षण वाले व 29 प्रतिशत लक्षण वाले संक्रमित हैं। वहीं एक्टिव संक्रमितों में से 67 प्रतिशत पुरूष व 33 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। एक्टिव संक्रमितों में से 99.8 ,प्रतिशत स्थानीय हैं जबकि 0.2 प्रतिशत दूसरे राज्य से आए हैं। अभी तक कुल जांच में से 70 प्रतिशत एंटीजन किट से, 27 प्रतिशत आरटीपीसीआर व 3 प्रतिशत ट्रुनेट से हुई है। एक्टिव मरीजों में 97.4 प्रतिशत ग्रामीण व 2.6 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के हैं।
चक्रवात यास पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद अब बिहार की ओर बढ़ चला
मधुबनी : चक्रवाती तूफान ‘यास’ के चलते बुधवार से ही बिहार में भीषण बारिश हो रही है। मधुबनी जिले में लोग परेशान हैं। गलियों में जलजमाव हो गया है। बरसात देख कर ऐसा लग रहा है कि अश्विन माह में ही सावन-भादो की स्थिति हो गई है। मधुबनी में यास तुफान लोगों का जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है।
बारिश के कारण लोग कहीं आने जाने से भी कतरा रहे है। बारिश से सब लोग उब चुके हैं। लोग अब बारिश बंद होने के इंतजार में है। लेकिन मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना ने लोगों की बेचैनी और भी बढ़ा दी है। जिले में जहां पिछले 48 घंटे से अधिक समय से बारिश झमाझम हो रही है। दो दिनो से हो रही बारिश और खराब मौसम से तापमान मे गिरावट आई है। बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
लोग घरों मे दुबके रहे तथा बाजारों मे सन्नाटा पसरा रहा। यास तूफान ने लोगों के घरों मे रखे गर्म कपड़े, स्वेटर, शाॅल, मफलर, टोपी सहित ब्लैंककेट, चादर एंव रजाई आदि निकालने को मजबूर कर दिया है। मधुबनी शहर में कई मुहल्ले की सड़क झील में तब्दील हो गयी। लोगों को पानी में घुस कर जाना पड़ा। शहर की सारी नाली जाम रही। पानी गंदा उपर से बहता रहा। वहीं, जिले के लगभग सभी छोटे-बड़े नदियों में पानी उफान पर हो गया है।
कोरोना काल और लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों की मदद को आगे आएं लोग, समाजसेवी ने की लोगों से अपील
मधुबनी : यूं तो बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सूबे की सरकार ने लॉक डाउन लगाया हुआ है। हालांकि अब कोरोना संक्रमण घट रहा है, और रिकवरी रेट बढ़ा है। पर अभी भी सतर्कता बहुत जरूरी है। ऐसे में गरीब, अहसहाय, निर्धन, जरूरतमंद परिवार एवं लोगों की मदद कर रही है जयनगर की माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन। इस संस्था के मुख्य संयोजक समाजसेवी भाई श्याम जी राउत ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने भी जितना हो सके इन जरूरतमंद लोगों की मदद करने का आवाहन किया है।
ऐसे में हमारी संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति पिछले कोरोना काल से ही लोगों की अनवरत मदद करते आ रही है। ऐसे में हम अपने माध्यम से आप सभी लोगों से भी अपील करते हैं कि जितना हो सके इन गरीब, निर्धन, जरूरतमंद लोगों की मदद करें। आपको बता दें कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति पिछले कोरोना काल से ही रोज दिन ही भोजन, कभी मेडिकल कैम्प, कभी इम्युनिटी बूस्टर चीजें, कभी ठंड के मौसम में कम्बल, शॉल, बाढ़ के समय चुरा,बिस्कुट,पन्नी एवं अन्य दूरी उपयोग में आने वाली वस्तुओं का वितरण करती रही है।
पैर के हड्डी टूट जाने पर बुजुर्ग व्यक्ति को बिना ऑपरेशन के किया ठीक
मधुबनी : जिला के जयनगर में द बोन एंड जॉइंट सेंटर के चिकित्सक डॉ० विजय रंजन जयनगर में लोगों के लिए बना वरदान। उन्होंने बिना ऑपरेशन के पैर के हड्डी टूट जाने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति इलाज कर डेढ़ महीना में बिलकुल ठीक कर दिया। बता दें कि एक बुर्जुग व्यक्ति को जाने क्रम मोटरसाइकिल से गिर जाने में पैर में काफी चोट लग गया गई। एक्स-रे कराने के बाद पता चला की पैर की हड्डी टूट गई है।
उन्होंने जब फोन से कई डॉक्टर से सलाह लिया तो कहा कि ऑपरेशन करवाना होगा।उसके बाद उन्होंने जयनगर में डॉ० विजय रंजन से दिखवाया। तब उस बुजुर्ग व्यक्ति ने उस डॉक्टर के कहने पर उसे इलाज करवाया। इसके बाद उन्होंने उस बुजुर्ग व्यक्ति का पैर की हड्डी का इलाज बिना ऑपरेशन किए हुए लगभग 45 दिनों पर ठीक कर दिया। आज वह बुजुर्ग व्यक्ति पहले के तरह अपने पैरों पर चलने लगा।
इस बाबत डॉक्टर विजय रंजन ने कहा कि यह बुजुर्ग व्यक्ति मुझपर विश्वास किया। हमने उसके एक्स-रे रिपोर्ट को देखा तो कई हड्डियों टूटी हुई थी। लेकिन मैंने इसका इलाज शुरू किया, और बिना ऑपरेशन के ही वह डेढ़ महीना में बिल्कुल ठीक होगा।अब वह अपने पैरों पर भी बिल्कुल पहले जैसे चल सकता हैं।
पुल में टकराने से एक युवक की मौत, दो हुए गंभीर रूप से घायल
मधुबनी : जिले के बिस्फी में अपाची वाइक से नूरचक से बिस्फी जा रहे एक वाइक पुल से टकरा गयी। इस घटना में एक युवक मो० शाकिव की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल मो० आफताब और मो अरमान को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है। 20 वर्षीय मृतक मो० शाकिव बेनीपट्टी के सहरैल गांव रहने वाला था, जबकि घायल मो आफताब व मो० अरमान नूरचक गांव का रहने वाला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मो० शाकिव नूरचक अपने मामा सुल्तान आजम के यहां आया था। वह अपने दो अन्य साथियों के साथ अपाची बाइक से बिस्फी की ओर जा रहा था। अचानक से बिस्फी थाने के पास आंधी-तूफान और वारिश के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिस कारण बाइक पुल की रेलिंग से जा टकरायी। घटना के बाद तीनों को बिस्फी पुलिस के द्वारा पीएचसी बिस्फी लाया गया, जहां डाक्टरों ने मो शाकिव को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायल युवक का इलाज़ चल रहा है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट