Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 मई : नवादा की मुख्य खबरें

अज्ञात चोरों ने बंद घरों से उड़ाया लाखों का समान।

– पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवारा पंचायत की रटनी गांव में बंद घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर चलते बने। चोरी की घटना की आसपास के लोगों कि भनक तक नहीं लगी। चोरी होने का खुलासा तब हुआ जब 25 मई को मकान मालिक एक शादी समारोह से वापस घर आया। बंद घर में चोरी होने की सुचना स्थानीय थाना को फोन कर दिया। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने पुलिस को भेजकर घटना की जानकारी लिया। पीड़ित परिवार नरेश साव ने बुधवार को थाने में आवेदन देकर गांव के ही लोगों पर शक जताते हुए न्याय कि गुहार लगायी।

बताया जाता है कि रटनी गांव निवासी नरेश साव अपने ‌पुरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में गया हुआ था। वापस जब लौटा तो घर का ताला टूटा देख दंग रह गया। अंदर जाकर देखा तो घर का सभी दरवाजा खुला है और बक्से का ताला तुटा है और समान बिखरा हुआ है। यह देख दंग रह गया।

नरेश साव ने बताया कि पुरे परिवार के साथ 20 मई को शादी समारोह में गया था जब वहां से 25मई को वापस लौटते हैं तो देखा कि बाहर का दरवाजा बंद है और अंदर का सभी दरवाजा खोलकर चोरों ने घर में रखे सभी समान चुरा ले गया,जिसमें नगदी तथा जेवरात समेत लाखों रुपए का समान चुरा ले गया। साथ ही उन्होंने गांव के ही लोगो पर घर में घुसकर चोरी करने का संदेह जताया। थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन ले लिया गया है मामले कि जांच पड़ताल किया जा रहा है।‌

टीका एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

नवादा : जिले के गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बुधवार को ग्राम वार कॉविड वैक्सीनेशन के लिए टीका एक्सप्रेस वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सीएचसी के डॉक्टर सह कोविड  नोडल पदाधिकारी डॉक्टर जफर इमाम एवं बीएचएम अरविंद कुमार ने बताया कि टीका एक्सप्रेस वाहन के माध्यम से वाहनों का उपयोग करते हुए 45 प्लस आयु समूह का  कोविड टीकाकरण ग्राम वार किया जाना है। इसी को लेकर हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया।

सत्र आयोजित करने के लिए स्कूल, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन आदि की पहचान कर उन स्थानों पर टीकाकरण का केंद्र बनाया जाना है। केंद्र पर न्यूनतम 200 लोगों को ही कवर किया जाना है। यह अभियान लगभग 3 महीनों तक चलाया  जाएगा। टीकाकरण कार्य में फार्मासिस्ट एवं एएनएम को लगाया गया है।

कोरोना से प्रभारी प्राचार्य की मौत

नवादा : जिले का एकमात्र मगध यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त नगर के राजेन्द्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कुमार राजीव रंजन की मौत कोरोना से हो गयी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

कुछ दिनों पूर्व इनके पिताजी का निधन कोरोना से हो गया था। इस प्रकार कुछ दिनों के अंतराल पर पिता-पुत्र की मौत से घर परिवार पर दुखों का पहाङ टूट पड़ा। उनके निधन की सूचना मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदनाओं का तांता लगा हुआ है।

52 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को किया गिरफ्तार, लग्जरी वाहन व मोबाइल जब्त

नवादा : जिले के गोविन्दपुर पुलिस ने देर शाम दरमनिया बाजार के पास वाहन जांच के क्रम में लग्जरी वाहन से 52 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। इस क्रम में वाहन समेत मोबाइल जप्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड राज्य के बासोडीह से वाहन के द्वारा शराब की खेप गोविन्दपुर की ओर ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में सअनि सिकंदर सिंह व पुलिस जवानों के साथ दरमनिया बाजार के पास जाल बिछाया गया । वाहन नम्बर डीएल 5 सीडी 1546 पर नजर पङते ही बगैर कोई मौका दिये उसकी घेराबंदी कर तलाशी ली गयी।

तलाशी के क्रम में झारखंड निर्मित इम्पीरियल ब्लू 750 एमएल के 08 व 375 एमएल के 44 कुल 52 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन में रहे दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास ओपो मोबाइल बरामद कर जांच आरंभ की है। गिरफ्तार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोनावां मोतीबिगहा गांव के विशाल कुमार पिता श्यामसुन्दर यादव व राॅकी कुमार पिता स्व मनोज माथुर के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

एक बहू का अपने ही ससुर पर संगीन आरोप, मामला पहुंच गया थाना

नवादा : मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना इलाके के एक गांव का है, जहां कि एक महिला ने अपने ही ससुर पर संगीन आरोप लगाए हैं। आरोप ऐसा कि रिश्ते शर्मसार हो जाए। आम तौर पर ससुर का दर्जा पिता का होता है। लेकिन यहां के आशिक मिजाज ससुर की करतूत ने पवित्र रिश्ते को तार तार कर दिया है। आइए जानते हैं कि पूरा वाक्या है क्या?

बुधवार 26 मई को महिला रजौली थाना पहुंची। अपने दो रिश्तेदारों के साथ। महिला ने पुलिस को बताया ससुर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दवाब बनाया था। इंकार करने पर मारपीट की गई। घटना सुन पुलिसवालों के होश उड़ गए। पीड़िता ने थाने को लिखित शिकायत देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।

महिला ने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि अपने कमरे में सोई थी। तभी ससुर कमरे में पहुंचे और शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगे। खूब जोर जर्बदस्ती की गई। किसी प्रकार उसके चंगुल से छूटकर कमरे के बाहर आई। शिकायत घर के लोगों से किया तो सास-ननद भी खिलाफ हो गई और ससुर के साथ मिलकर लाठी-डंडे से मारपीट की। तब मायके वालों को सूचना दी।

अगले दिन यानि बुधवार को उसके मामा व ममेरा भाई पहुंचे। जहां महिला के ससुराल वालों ने उन दोनों को भी कूट दिया। आरोप है कि पास में रहा 85000 रुपये भी छीन लिया व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़िता के मामा ने बताया कि तिलैया से 85000 रुपया लेकर घर लौट रहा था। इसी क्रम में भांजी से मिलने पहुंचा था। वहां पहुंचते ही भांजी के ससुराल वाले टूट पड़े। ग्रामीणों ने पिता-पुत्र को बचाया।

मामा का कहना था कि अपने बीमार छोटे बेटे का इलाज भेलौर में कराने के लिए पैसे लेकर घर जा रहा था। मामले की जटिलता को देखते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने कहा कि शिकायत मिली है। जांचोपरांत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, घटना की चर्चा आम हो गई है। पुलिस क्या एक्शन लेती है देखने वाली बात होगी।