30 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत

नवादा : जिले के रूपौ थाना क्षेत्र के रूपौ गांव में विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि अजय मांझी की पत्नी आशा देवी घर के बाहर किसी काम से जा रही थी। गली में बिजली का तार टूट कर जमीन पहले से गिरा था।

अचानक पैर तार पर पङने से वह उसके चपेट में आ गयी। स्थानीय लोगों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी। सूचना के आलोक में जबतक पुलिस पहुंच पाती परिजनों ने आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया।

swatva

कार और बाइक के आमने सामने टक्कर, साले की मौत, बहनोई गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : जिले के नवादा-जमुई मुख्य मार्ग पर धमौल ओपी क्षेत्र के बेलखुडा मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। कार और मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में यह घटना हुई है। मृतक और जख्मी युवक मोटरसाइकिल पर सवार थे। बताया जा रहा है कि मनीष दुधैला गांव अपने ननिहाल जा रहे थे। घायल युवक कौशल को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मृतक कौवाकोल थाना क्षेत्र के लीलाडीह-मननीयातरी गांव के 19 वर्षीय मनीष कुमार अपने बहनोई रामपुर-बलुआ निवासी कौशल यादव (25 वर्ष) के साथ बाइक से पकरीबरावां की ओर से आ रहा था। परिजनों के अनुसार मनीष अपने ननिहाल दुधैला गांव जा रहा था। इस बीच जमुई की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार से टक्कर हो गई। दुर्घटना में मनीष की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि कौशल गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल कौशल यादव को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया।

घटनास्थल पर पहुंची धमौल ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। पुलिस ने कार एवं बाइक को जब्त कर लिया है। धमौल थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल पसर गया। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की मां एवं पिता जवान बेटे की मौत की खबर सुनकर सदर अस्पताल में ही बार-बार बेहोश हो जा रहे थे। जिससे हर एक लोगों की आंखें नम हो रही थी।

बीच सड़क पर भिड़ गए विवाहिता के मायके और ससुरालवाले, फिर लङकी की रज़ामंदी से हुआ महिला थाना में समझौता

नवादा : नगर के भीड़-भाड़ वाले पुरानी कचहरी रोड स्थित दो परिवार के बीच जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक दूसरे के साथ जमकर हाथापाई भी हुई। एक घंटा तक पूरे मार्केट में हाई वोल्टेज ड्रामा लोगों को देखने को मिला । लड़की पक्ष और लड़का पक्ष की ओर से खूब ड्रामा हुआ। लड़का लड़की एक दूसरे को छोड़ने का नाम ही नही लिया। दूसरी ओर लड़का की मां लड़का लड़की को ले जाना चाहती थी, जबकि लड़की की मां लड़का लड़की को ले जाना चाहती थी। देखते ही देखते मार्केट में काफी भीड़ हो गई। मौके पर महिला थाना की पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाना ले आई।

क्या है पूरा मामला :-

ओढ़नपुर गांव के निवासी आजाद नट की बेटी श्यामा कुमारी की शादी हीरा नट के बेटा विक्की कुमार से हुआ है। लड़की की मां राधा देवी ने बताया कि 26.4.2020 को शादी हुआ है। उसके बाद से ही हमारी बेटी के साथ मारपीट किया जा रहा है। हमारी बेटी को जहर खिलाकर मारने की कोशिश की गई है।

हम लोग चाहते हैं कि हमारी बेटी हमारे साथ रहे क्योंकि वह अभी 8 महीना की गर्भवती है। दामाद के परिवार वाले बच्चे और मां को भी मार देगा। इसी को लेकर हम लोग आज नवादा आए थे और अपनी बेटी को ले जाना चाहते हैं। लेकिन गिरजा देवी के परिवार वाले हमारी बेटी को ले जाने नहीं दे रहे हैं। सास गिरजा देवी ने बताया कि बेटा विक्की सपेरा शादी होने के बाद लड़की की मां लगातार परेशान किया करती है। हम लोग बहू को रखना चाहते हैं।

आरोप लगाया कि मां ही ससुराल में बेटी को देखना नहीं चाहती है। जिसके कारण ही यहां पर इतना हंगामा कर रही है। हम लोगों के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई मारपीट नहीं किया जाता है। दोनों एक साथ रहती है और किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होता हैं। लड़की की मां के द्वारा झूठा मुकदमा महिला थाना में दर्ज करायी गयी है।

लड़की ने क्या कहा :-

श्यामा कुमारी ने साफ तौर पर कहा कि हम दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं होती है। मेरी मां चाहती है कि हम घर चले। लेकिन हम घर जाना नहीं चाहते हैं। मां को डर है, लेकिन ऐसा कोई बात नहीं है। हमारे पति हमारे परिवार सब लोग ठीक है। किसी प्रकार का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं होता हैं। पूरे मामला पर महिला थाना पहुंचकर दोनों पक्ष को बैठाकर समझौता के साथ बांड बनाकर लड़की को ससुराल भेज दिया।

इन्टर का छात्र अचानक रास्ते से गायब, परिजनो में मचा कोहराम

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोलजा गांव निवासी डोमी यादव का 15 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के अचानक रास्ते गायब हो जाने से परिजनों में खलबली मच गई है। 29 जून 2021 मंगलवार की सुबह 10 बजे अपने घर से ननिहाल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझनपुरा गांव जाने के लिए निकला था।बकसोती बाजार से नवादा के लिए टेम्पो पर बैठा लेकिन वह रास्ते से गायब हो गया।

पीड़ित परिजनों द्वारा सगे संबंधीयो के बीच काफी खोजबीन की गई लेकिन बच्चे का अभी तक कुछ पता नही चल सका है। लड़का ब्लू रंग का जिंस पैंट और गुलाबी रंग का सर्ट पहने हुए है। पीड़ित परिजनो ने लोगो से अपील की है कि इसके बारे मे कुछ पता चले तो कृपया मोबाइल नंबर 9155107293, 9955124444 पर संम्पर्क करे। सूचना थाने को दी गयी है। थानाध्यक्ष ने सभी थाने को सूचित किया है।

शराबी समेत फरार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराबी समेत फरार को गिरफ्तार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि प्रखंड परिसर गेट के पास चाय की गुमटी चला रहे रमेश चौधरी शराब के नशे में धुत्त हो हंगामा कर रहा था।

स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दूसरी ओर पीपरा खुर्द गांव में अनि मो सहरोज के नेतृत्व में छापामारी कर फरार आरोपी रणवीर प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मेहंदी का रंग भी नहीं पड़ा फीका और धुल गया मांग का सिंदूर

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर ग्रामीण स्व महेंद्र यादव का 20 बर्षीय पुत्र छोटे उर्फ राजीव रंजन की मौत मंगलवार की देर शाम करंट लगने से हो गई। युवक अपने घर में टीवी ठीक कर रहा था। इस दौरान गलती से विद्युत प्रवाहित तार का प्लास्टिक छिलने के लिए मुहं में ले लिया। बाद में आनन फानन में स्वजनों द्वारा वारिसलीगंज पीएचसी ले जाया गया, जहां देखते ही चिकित्सक ने मृत करार दिया। इससे पूर्व हाल के बर्षो में मृतक के पिता स्व महेंद्र यादव की मौत पेट जनित बीमारी के दौरान हो चुकी है।

मृत युवक की शादी पिछले 21 मई 21 को जमुई जिले के हिलसा गांव में आरती कुमारी के साथ हुई थी। अभी मृतक के हाथ पॉव के नाखून का रंग भी नहीं छूट पाया था। इतने में ईश्वर ने उसके प्राण हरण कर लिया। युवक के चाचा सह कॉमनिष्ट नेता सुभाष यादव ने बताया कि मेरा भतीजा छोटे शाम को टीवी ठीक करने के दौरान मुंह से तार छिल रहा था। उसे याद नहीं रहा की तार में विधुत प्रवाह जारी है। फलतः मुहं में तार लेते ही करंट लग गई। युवक धड़ाम से जमीन पर गिर गया। कमरे में जोरदार आवाज  सुनकर छोटे की मां एवं बहने जब रूम में पहुंची तब भाई को जमीन पर अचेत पड़ा देख शोर मचाने लगी। तबतक आसपास के लोग इकट्ठा होकर इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक देखते ही मृत करार दिया।

बताया गया कि युवक राजीव रंजन उर्फ छोटे के पिता 40 बर्षीय महेंद्र यादव  का असामयिक निधन चार बर्ष पूर्व अचानक पेट दर्द के दौरान हो गई थी। तब से मृतक अपने बड़े भाई के साथ मिलकर कम उम्र में ही कमाई शुरू किया था। फलतः इसी बर्ष मई माह में मृतक राजीव एवं उसकी एक बहन की शादी हुई थी। लेकिन ईश्वर को उसके अच्छे दिन रास नहीं आया, और टीवी ठीक करने के दौरान करंट से काल के गाल में समा गया।

लोग बताते हैं कि मृतक काफी हसमुख एवं फुर्तीला लड़का था। तीन बहने एवं दो भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। घटना के बाद शव के पास युवक के परिजन व कुटुंब के द्वारा दहाड़ मार कर रोने से शव के पास रहे हर व्यक्ति की आंखे नम हो रही थी। मां बहनों की चीत्कार से टोले का बातावरण अत्यंत कारुणिक हो रहा था। घटना की खबर बाद शव का एक झलक देखने को उसके घर पर भीड़ लग गई।

नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा

नवादा : जिले के नारदीगंज, प्रखंड के दरियापुर गांव में आयोजित नौ दिंवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को ले बुधवार को श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। कार्यक्रम का आयोजन गांव में स्थित बाबा ठाकुर स्थान मंदिर परिसर में किया गया। पौ फटते ही ग्रामीण व श्रद्धालु कलश यात्रा की तैयारी में जुट गये। मंदिर परिसर में बने यज्ञ मंडप में बैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश की पूजा अर्चना कर जल यात्रा शुरू किया। इसके पूर्व श्रद्धालुआें व ग्रामीणों ने गांव का परिभ्रमण किया।

जल यात्रा में गांव के 51 श्रद्धालु महिलाएं माथे पर कलश लेकर नारदीगंज स्थित पंचाने नदी में जल भराई किया। मुख्य पुरोहित के रूप में कृष्णचंद पाण्डेय के अलावा सहयोगी ब्राहृमण सुबोध पांडेय,सौरभ पांडेय,रामकेश्वर पांडेय,रामजतन पांडेय,गोपाल पांडेय,रामचंद्र पांडेय के निर्देशन में मुख्य यजमान अजीत कुमार उर्फ टिन्कु कुमार व उनकी धर्मपत्नी सरीता राज के अलावा 51 श्रद्धालु महिलाएं के साथ आसपास गांव के लोगो ने उमसी भरी गर्मी में मंजिल तय किया।

ढोल बाजे व भजन कीर्तन के साथ सारा वातावरण भक्तिमय रहा। जल यात्रा के दौरान आयोजक मंडल के द्वारा जगह जगह पर पानी,शर्बत की व्यवस्था की गयी थी। छोटे छोटे बच्चे,बुढे में गजब का उत्साह देखा जा रहा था। हरे कृष्णा,हरे कृष्णा,बाबा ठाकुर की जय का उद्धोष से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। जल भराई के उपरांत श्रद्धालुओं ने कलश को शाम के बेला मे मंदिर परिसर बने यज्ञमंडप में विधिवत स्थापित कर पूजा अर्चना किया।

01 जुलाई से कथा बाचक पंडित कृष्णचंद्र पांडेय के माध्यम से भागवत कथा व यज्ञ बेदी का परिक्रमा शुरू होगी,व शाम को भजन कीर्तन किया जायेगा। वही 7 जुलाई को कथा का समापन, 8 जुलाई को हवन पूर्णाहूति व 9 जुलाई को भंडारा के साथ यज्ञ का समापन किया जायेगा। मौके पर ग्रामीण सीताराम सिंह, जितेन्द्र सिह,अनिल सिह,रामाशीष सिंह,कृष्णनंदन सिह रामानंद सिह,विजय सिंह, धर्मेन्द्र कुमार,ललन सिंह,विपिन कुमार, राजीब कुमार,विकास कुमार समेत अन्य लोग शरीक हुए।

कार्यक्रम में कार्यकर्ता की भूमिका में राहुल कुमार,पप्पु कुमार,सतीश कुमार समेत अन्य ग्रामीणों ने निभाया। ग्रामीणों ने बताया यह कार्यक्रम पिछले 12 साल से होते आ रहा है। कार्यक्रम का उदे्दश्य गांव,समाज व क्षेत्र के लोगो में सुख,समृद्धि व शांति मिले। कार्यक्रम शुरू होने के 10 दिन पूर्व से ही गांव में लहसुन ,प्याज निषेध हो जाता है। पूरी पवित्रता के साथ भागवत कथा की जाती है। गा्रमीणों की मान्यता है कि गांव में स्थित बाबा ठाकुर स्थान की भी महिमा अगम आपार है। सैकडों वर्ष से पूर्वज इनकी पूजा अर्चना करते आ रहे हैं।

गांव के अलावा रामे,मियांबिगहा,जनपुरा,महादेव बिगहा,केना,पकरिया,सवैया शकुलाचक के ग्रामीण समेत आसपास के लोग श्रद्धा व उत्साह से पूजा अर्चना करते हैं। बाबा के दरबार से कोई भी याचक खाली हाथ वापस नहीं लौटता है। मन्नतें पूरी होने पर बाबा के दरबार मे पूजा अर्चना करते हैं ।

सेवानिवृत प्राचार्य को दी गयी विदाई

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय इंटर विद्यालय परिसर में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया। इस अवसर पर इंटर विद्यालय नारदीगंज के प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा के सेवानिवृत होने पर अश्रुपूर्ण नेत्रों से भावभीनी विदाई दिया गया। नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य अरविन्द कुमार वशिठ का स्वागत सम्मान किया गया।

मौके पर विभिन्न विधालयों से आये शिक्षकों के साथ विधालय में कार्यरत शिक्षकों व गणमान्य व्यक्तियों के साथ छात्र छात्राओं ने अंगवस्त्र,पुपामाला समेत अन्य सामाग्री देकर अश्रूपूर्ण नेत्रों से प्राचार्य शर्मा को विदाई किया। नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य श्री वशिठ को पुष्पमाला से स्वागत सम्मान किया। प्राचार्य श्री शर्मा इस विद्यालय में 4 जुलाई 2014 को योगदान व 30 जुलाई 2021 को सेवानिवृत हुए।

मंच संचालन विद्यालय के शिक्षक देवाश्रय कुमार चंचल ने किया। कार्यक्रम का शुरूआत बांसुरीबादक कृष्णनंदन बाबू ने बांसुरी बजाया,और कुछ सपनों के खो जाने से जीवन नही मरा करते हैं की कविता को स्वागत गान के रूप में प्रस्तुत कर उपस्थित लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। मौके पर केएलएस इंटर विद्यालय नवादा के पूर्व प्राचार्य अर्जुन प्रसाद सिन्हा,पूर्व प्राचार्य बलिराम प्रसाद सिंह,पेशनर समाज प्रखंड अध्यक्ष रामधनी प्रसाद,सचिव श्रीकांत सह,बेसिक विधालय बगोदर के प्रभारी उपेन्द्र कुमार पथिक,सेवानिवृत शिक्षक सहदेव प्रसाद यादव,शिक्षक प्रमोद कुमार,चकवाय विधालय के प्रभारी संजय कुमार ने अपने सम्बोधन में उनके कार्यो को याद करते हए कार्यो की सराहना किया।

कहा कि विद्यालय में प्राचार्य के पद पर रहते हुए कर्मठता व ईमानदारी के साथ विद्यालय को संजाने संवारने में सदैव तत्पर रहे। साथ ही साथ अभिभावक के रूप में सदैव मार्गदर्शन देने का काम किया। इनके साथ विताये गये क्षण सदैव जीवन में यादगार बना रहेगा। इनके द्वारा विद्यालय में छोडे़ गये अमिट छाप भूलाये भूल नहीं सकते हैं। वे मृदुल वाणी व जादुई वाणी के धनी व्यक्तित्व के व्यक्ति है।

सेवानिवृत प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा मैं कितना सफल व असफल हूं,ये तो छात्र,अभिभावक और शिक्षक जानें। नये प्रभारी को सहयोग का वचन शिक्षकां,कर्मियो के लिए बधाई,सफलता का श्रेंय शिक्षकों व कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा जीवन के लिए वृक्षारोपण के महत्व को बताया। मंच से कोविड वैक्सीन लेने की सलाह देते हुए शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा किया।शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है,विद्यालय परिवार के साथ ग्रामीणों का भी काफी सहयोग मिला है। आवश्यकतानुसार विधालय आते रहने का भी वचन दिया। मौके पर शिक्षक कारू रजक, अभयानंद कुमार, संतोष कुमार, रीता कुमारी, स्वाती कुमारी, रूपेश कुमार,पंकज कुमार,लिपिक शशि कुमार सुधाकर समेत कई गणमान्य व शिक्षक मौजूद रहे।

56 में 30 बेरोजगारों को मिला रोजगार

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक 30.06.2021 को संयुक्त श्रम भवन (जिला नियोजनालय), नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए चलाये जा रहे रोजगार से संबंधित योजना एवं प्रयास के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। जॉब कैम्प की शुरूआत जिला नियोजन पदाधिकारी एवं जिला कौशल प्रबंधक, नवादा के द्वारा किया गया ।

जॉब कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक ऐडुभान्टेज प्रा0 लि0, नई दिल्ली की कम्पनी ने भाग लिया जिसमें 250 पद के विरूद्ध 56 आवेदन प्राप्त हुआ और साक्षात्कार के उपरान्त 30 अभ्यर्थियों का स्थल पर चयन किया गया। संयुक्त श्रम भवन, नवादा में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव भी दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरि बनाए रखने की अपील की गई।

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले प्रचार प्रसार जोरों पर

नवादा : 10 जुलाई को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार आयोजित होने वाली अदालत की सफलता को ले प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राजेश नारायण सेवक पांडेय के द्वारा आवश्यक तैयारियाॅ की जा रही है। इसी क्रम में सूचना एवं ज न सम्पर्क विभाग के द्वारा प्रसार-प्रसार किया जा रहा है तथा शहर के प्रमंख स्थानों पर फ्लैक्स बैनर लगाया जा रहा है। प्राधिकार के विधिक सेवक भी प्रचार-प्रसार में लग गये हैं।

प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रवीण कुमार सम्बंधित विभाग, बैकं व कम्पनी के सक्षम पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई महत्वर्पूण निर्देश जारी किया है।  व्यवहार न्यायालय अंतर्गत विभिन्न न्यायालयों में लम्बित सुलह योग्य मामलों के पक्षकारों को सूचना जारी किया जा रहा है। इस सम्बंध में प्राधिकार के अध्यक्ष ने बताया कि लोक अदालत ऐसा अदालत है जहा फैसला से किसी की जीत व हार नहीं होती है।

हत्या मामले में आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा

नवादा : गोली मार कर चाचा की हत्या किये जाने के आरोप में भतीजा को आजीवन कारावास व अर्थ दंड की सजा बुधवार को सुनवाई गई। भूमि विवाद के कारण भतीजा ने घटना को अंजाम दिया था । मामला वारिसलीगंज थाना कांड संख्या-274/18 से जुड़ा है। जानकारी देते हुए अपर लोक अभियेजक मो0 तारिक ने बताया कि 4 अगस्त 2018 की शाम वारिसीगंज थाना अंतर्गत जोगना गॉव निवासी रामोतार चौहान अपनी पत्नी रूक्मनि देवी तथा पुत्र टिंकु कुमार के साथ बाघीबरडीहा से गॉव लौट रहा था।

गॉव पहुॅचने के पूर्व ही भतीजा महेश चौहान अन्य तीन अभियुक्तों के साथ मिलकर रामोतार चौहान को घेर लिया तथा आरोपित महेश चौहान ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। मृतक के पुत्र टिंकु कुमार के बयान पर कांड दर्ज किया गया जिसमें श्यामलाल चौहान, विनोद चौहान, रामपृत चौहान एवं महेश चौहान को अभियुक्त बनाया गया। दर्ज कांड में घटना का कारण आपसी भूमि बॅटवारा विवाद बताया गया है।

पुलिस द्वारा चिन्हित गवाहों के अदालत में दिये बयान के आधार पर तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी ने ट्रायल का सामना कर रहे अभियुक्त महेश चौहान को भादवि की धारा 302 के तहत आजीवन व 25 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई। जबकि शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत पॉच वर्ष का कारावास तथा 10 हजार रूपये अर्थ दंड की सजा सुनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here