पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण रोपण महाभियान का एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने किया शुरुआत
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड अंतर्गत कन्हौली गाँव मे विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों के बीच पौधों का वितरण किया और सभी लोगों को पौधे का संरक्षण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के बदलते मौसम में वृक्षारोपण अत्यंत जरूरी है, इसलिए आज से वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई है। उक्त कार्यक्रम में खजौली प्रखंड अध्यक्ष सरोज सिंह, प्रमुख उषा देवी, वरिष्ठ कार्यकर्ता अर्जुन कुमार, केडी साह इत्यादि अन्य कई लोग मौजूद रहे।
जनसंख्या स्थिरता पखवारा के तहत बीडीओ की अध्यक्षता में हुआ कंनवर्जेंस मीटिंग
मधुबनी : जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर जिले के रहिका प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कंनवर्जेंस मीटिंग की गयी। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्येंद्र यादव ने किया। बैठक में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर बैठक की गई। बैठक में उन्होंने कहा जिले में 27 जून 2021 से दंपति संपर्क पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जबकि 11 जुलाई 2021 से जनसंख्या स्थित पखवाड़ा का आयोजन करना है। इसके विषय में आम लोगों को जानकारी देने के लिए इसका प्रचार -प्रसार आम लोगों के बीच होना चाहिए। परिवार नियोजन संबंधित सामग्री वितरण के समय सामाजिक दूरी का पालन करना ससमय रिपोर्टिंग करना, पखवाड़ा…
पेट्रोलियम पदार्थों एवं बढ़ती महंगाई के खिलाफ वाम दलों द्वारा अनुमंडल मुख्यालय पर कल होगा प्रदर्शन।
मधुबनी : वामपंथी दलों के आह्वान पर बढ़ते महंगाई के खिलाफ, पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि को लेकर 30 जून 2012 को विरोध दिवस। कल जिला मुख्यालयों/अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर जयनगर में सी०पी० आई० (एम) ,सी०पी०आई०, सी०पी०आई०(एमएल) द्वारा दिन के 12 बजे स्टेशन चौक से प्रदर्शन अनुमंडल मुख्यालय जयनगर के लिए आयोजित किया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सी०पी०आई०(एम) के राज्य कमिटी सदस्य शशिभूषण प्रसाद, शिव कुमार यादव, युवा नेता कुमार राणा प्रताप सिंह, सुकेन्द्र प्रसाद यादव, रविन्द्र बिहार उर्फ मोहन यादव, कन्हैया कुमार चौधरी, अतीश…
अंधराठाढ़ी पुलिस प्रखंड क्षेत्र में लगातार चला रही छापेमारी अभियान
मधुबनी : जिले कब अंधराठाढ़ी पुलिस प्रखंड क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर पलार से कलुहा जाने वाली मुख्य सड़क पर एक ट्रक से 720 बोतल इम्परियल ब्लू की विदेशी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार जप्त शराब पलार गांव निवासी मनोज यादव का है।
थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि मौके से ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनों ने बताया कि शराब से लदी हुई ट्रक कोलकाता से आया है, जिसमे 720 बोतल कुल 272 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चालक व खलासी से पूछताछ के दौरान उक्त दोनों वर्धमान जिला के निवासी बताया है।
निजी जमीन पर जबरन सड़क निर्माण, पीड़ित का कैरीयर लगा दांव पर
मधुबनी : वर्तमान में बिहार के कई जगहों पर जमीनी विवाद परवान चढ़ता जा रहा है। जमीनी विवाद से जुड़ी हर समस्या को सरकार शार्ट आउट करने की कोशिश करती है, लेकिन कुछ सफेदपोश भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारी और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा मामला को उलझा कर रखा जाता है। जिससे पीड़ित वर्ग प्रताड़ित होकर या तो पुनः अपने जीवन को घूंट-घूंट कर जीने के लिए मजबूर हो जाता है, या नहीं तो परेशान होकर गलत कदम उठाने को मजबूर हो जाता है।
ऐसे ही एक मामला मधुबनी जिले के राजनगर थाना अंतर्गत लडुगांव का प्रकाश में आया है, जहां पुश्तैनी जमीन को दूसरे विपक्षी और कुछ सफेदपोश पदाधिकारी द्वारा उसके निजी जमीन पर सरकारी सड़क बनाने की बात अभिषेक कुमार मिश्रा बताते है। बता दें कि पीड़ित अभिषेक कुमार मिश्रा विद्यार्थी जीवन व्यतीत कर रहा है, और पटना में रहकर कॉम्पटीशन की तैयारी करता है।
गांव के ही कुछ लोग उसे इस जमीनी विवाद में फंसाकर उसका कैरियर बर्बाद करने पर तुला है। वहीं इस बाबत स्थानीय एक महिला ने बताया कि यह सड़क बनने से मेरे घर से निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा। बता दें कि सुशाशन बाबू के तमाम दावों के बावजूद अफसरशाही चरम पर है, और ऐसे में पीडित को इंसाफ मिलता दिख नही रहा है।
चाइल्ड लाइन जयनगर के द्वारा मास्क वितरण साथ ही डेल्टा वायरस की भी दिया गया जानकारी
मधुबनी : चाइल्ड लाइन सब सेंटर जयनगर के द्वारा कोरोना महामारी को देखते हुए जयनगर के डोडवार पंचायत के कुआढ़ गांव में बघेवा टोला के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 21 पर बच्चों के साथ एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन द्वारा करोना गाइडलाइन के बारे में जानकारी दिया गया, साथ ही बच्चों को मास्क लगाना सामाजिक दूरी उसको पालन करना साथ ही आने वाले डेल्टा वायरस के बारे में भी जानकारी दिया गया।
चाइल्ड लाइन जयनगर के कर्मी सविता देवी ने बताया कि चाइल्ड लाइन के द्वारा समय-समय पर मास्क, सेनीटाइजर और छोटे-छोटे बच्चे को प्रोत्साहन के लिए कई कार्यक्रम करते आ रही है। इसी तरह आज सैकड़ों लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया।
क्या है डेल्टा वायरस :
कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट जिसे B.617.2 कहा जाता है, यह म्यूटेंट होकर डेल्टा प्लस या AY.1 में भी तब्दील हो गया है। यह सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में पाया गया है। जिसकी वजह से मेडिकल एक्सपर्ट्स की चिंता बढ़ रही है। डेल्टा वैरिएंट की स्पाइक में K417N म्यूटेशन जुड़ जाने का कारण डेल्टा प्लस वैरिएंट बना है। यही K417N द. अफ्रीका में पाए गए कोरोना वायरस के बीटा वैरिएंट और ब्राज़ील में पाए गए गामा वैरिएंट में भी मिला है।वैज्ञानिक जीनोम सीक्वेंसिंग के जरिए लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके बारे में ज़्यादा जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है। इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन सब सेंटर के कर्मी सविता देवी, वकील जी उपस्थित थे।
मैथिल ब्राह्मण की परम्परागत “सौराठ सभा” का हो गया आयोजन शुरु
मधुबनी : बिहार का मिथिलांचल अपनी विविध संस्कृति और सभ्यता के लिए जाना जाता है। मिथिलांचल क्षेत्र के मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के सौराठ गांव में मैथिल ब्राह्मण की परम्परागत “सौराठ सभा” का आयोजन शुरु हो गया। इस अवसर पर वर पक्ष एवं कन्या पक्ष के लोगों ने उपस्थित होकर पंजीकारों के बीच सिद्धांत लिखवाया।सौराठ सभा मैथिल ब्राह्मणों का विवाह निर्णय स्थली है। जहां पर वर पक्ष एवं कन्या पक्ष उपस्थित होकर गोत्र मूल पांजि की जांच पंजी प्रबंध शास्त्र से करवाते हैं।
सभा स्थल परिसर में वर पक्ष व कन्या पक्ष को भी शादी की तय- तमन्ना यहां होती है। विवाह उत्सव घर पर मनाया जाता है। वर व कन्या पक्ष के लोग यहां उपस्थित होकर अपने यथास्थिति अनुसार कन्या और वर का विवाह तय करते हैं। शादी की बातचीत तय होने के बाद यहां से घर वालों के बीच पहले संबंध का निराकरण होता है। पंजीकरण की व्यवस्था के अंतर्गत संबंध की जांच यहां उपस्थित पंजिकार करते हैं।
एक-दूसरे पक्ष के बीच रक्त संबंध नहीं रहने पर ‘सिद्धांत’ होता है।कन्या व वर पक्ष के अभिभावक सिद्धांत लिखवाते हैं। सौराठ सभा के सचिव डॉ शेखर चंद्र मिश्र ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय पंचांग के अनुसार सौराठ सभा का आयोजन तिथि 27 जून रविवार सन्निहित है।
दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के मुताबिक सभा की शुरूआत रविवार को की गई है।जुलाई माह के प्रथम सप्ताह तक सभा स्थल पर सभैती की जुटान होगी।इस वर्ष करीब एक सप्ताह सभा चलेगी।सभा स्थल पर कोविड सुरक्षार्थ मास्क व सेनिटाईजर की व्यवस्था की गई है।यहां पर कन्या पक्ष एवं वर पक्ष के लोग जुटेंगे तथा संबंधों के निराकरण के बाद शादी तय की जाती है। विवाह उत्सव घर पर मनाया जाता है ।
वरीय पत्रकार संतोष चुन्नू ने बताया कि यह अनूठी सभा मैथिल ब्राह्मणों का एक विरासत के रूप में यहां पर है।दूसरे जगह कहीं भीऐसे सभा की आयोजन दिखाई नहीं देता है।सौराठ सभा के अवसर पर यहां के प्रबुद्ध मैथिली गण उपस्थित होकर देर दोपहर कार्यक्रम की आगाज किया। सभा प्रारम्भ होने के बाद 12 परिवार कन्या पक्ष व वर पक्ष के लोगों नेे रविवार को पंंजिकारों से व्यवहारिक निर्णायक ‘सिद्धांत’ लिखवाया है।
एसएसबी की बड़ी करवाई, लाखों रुपये का माल बरामद। सीमा सील होने के बावजूद नही रुक पा रही तस्करी
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना पुलिस और एसएसएसबी जवानों की संयुक्त छापेमारी में 53 पोका (बोरी) कपड़ा जब्त की गई है। मंगलवार की सुबह पुलिस एवं एसएसबी जवानो ने हरिणे बाजार स्थित शिवशंकर साह के गोदाम में छापेमारी की है। गोदाम में रखे 53 पोका कपड़ा जब्त कर हरिणे एसएसबी कैम्प में ले जाया गया है। छापेमारी कार्रवाई में पुलिस का नेतृत्व हरलाखी थाना के जेएसआई विनय शर्मा एवं एसएसबी का नेतृत्व हरिणे कंपनी इंचार्ज सह इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार कर रहे थे। हरलाखी थानाध्यक्ष प्रेमलाल पासवान ने बताया की मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली थी कि गोदाम में रखे कपड़ा नेपाल ले जाने की तैयारी हो रही है। सूचना के तुरंत बाद पुलिस ने एसएसबी जवानों की मदद से शिवशंकर साह के गोदाम पर पहुंचा।
यहां बाइक एवं साइकिल पर कपड़ा लोड करने की तैयारी चल रहा था। जब्त कपड़ा की कीमत भारतीय बाजारों में करीब 25 लाख की आंकी जा रही है।हरिणे कंपनी इंचार्ज सह इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि जब्त कपड़ा का सीजर बनाया जा रहा है, जिसके बाद ही कपड़ा का सही मूल्य पता चल पाएगा। सीजर के बाद कस्टम को सौंप दिया जाएगा। छापेमारी में हरलाखी थाना से जेएसआई विनय शर्मा, ऐएसआई राम प्रवेश प्रसाद, होमगार्ड से रामजीवन यादव, रामचंद्र सिंह, राम प्रसाद सिंह शामिल थे।
बता दें कि इन दिनों इंडो-नेपाल बॉर्डर कागजी रूप से बंद है। बावजूद तस्कर बोर्डर पर तस्करी करने से बाज नही आ रहे हैं। खासकर बॉर्डर पर इन दिनों शराब की तस्करी भी बड़े पैमाने पर की जा रही है। इस बाबत हरिणे कंपनी इंचार्ज मिथिलेश कुमार ने बताया कि खुली सीमा होने के कारण तस्कर इसका फायदा उठा रहा है। बावजूद समय समय पर कारवाई की जा रही है। बॉर्डर पर तस्करी करने वालो की अब खैर नही है। आज नही तो कल सब पकड़े जा रहे हैं।
सुमित कुमार की रिपोर्ट