26 मई : नवादा की मुख्य खबरें

0

यास तूफान को ले डीएम ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश

नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक – डी एस सांवलाराम की संयुक्त अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि तीसरे लॉक डाउन का पालन सख्ती से करना सुनिश्चित करेंगे ताकि जिले भर में कोरोना संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके।

उन्होंने कहा कि संभावित प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘ यास ‘ दिनांक 26 से 30 मई 21 तक प्रभावित रहेगा , जिससे वज्रपात, तेज हवा, भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। जिला वासियों के सुरक्षा के लिए उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वे अपने जान माल की सुरक्षा हेतु उचित सावधानी बरतें। सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक रूप से मैकिंग के माध्यम से प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।

swatva

आपदा की इस घड़ी मे अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले ,अपने पशुओं एवं मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी स्तर पर कोविड-संक्रमितो के समुचित इलाज हेतु आवश्यक दवाएं ,ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, जेनसेट आदि की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

सादगी के साथ धनावां मे मनाई गई सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 137वीं जयंती

नवादा : जिले के रूपौ थाना इलाके में स्थित महर्षि संतसेवी ध्यानयोग आश्रम, धनावां में संत सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 137वीं जयंती मंगलवार 25 मई को सादे समारोह में मनाई गई। आश्रम संचालक स्वामी शांतानंद जी महाराज की अगुवाई में जयंती समारोह में उपस्थित लोगों ने परमहंस जी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। इसके बाद प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके पर स्वामी शांतानंद जी महाराज ने कहा कि महर्षि मेंही बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के थे। पढ़ाई के दौरान अपने गुरु की बुराई नहीं सुन पाते थे। हमेशा कहते थे कि गुरु के सम्मान के बिना जीवन का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता।

हम सब को भी चाहिए कि परमहंस जी महाराज के आदर्शों को आत्मसात करें। ज्ञान देने वाले लोगों का आदर करें और दूसरे लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। शांतानंद जी महाराज ने कहा कि सबका ईश्वर एक है, ईश्वर तक जाने का रास्ता एक है, और वह सबके अंदर है। इसके लिए पंच पाप झूठ, चोरी, हिंसा ,व्यभिचार, नशा से बचें और सदाचार, अहिंसा ,परोपकार, दया, सेवा, ज्ञान, त्याग, वेराग्य, धारण सर्वधर्म समन्वय का उपदेश है।

इसके पूर्व कोरोना महामारी व लॉक डाउन के कारण शोभायात्रा सिर्फ आश्रम परिसर में ही निकाली गई। आम लोगों से अपील किया गया कि अभी घरों में सुरक्षित रहें। ज्यादा जरूरी हो तब ही घर से बाहर निकलें। मास्क का प्रयोग जरूर करें। मौके पर गणेश बाबा, मुनील बाबा, सिपाही बाबा, संजय यादव, महेंदर बाबा, पूर्व मेजर रामपवित्र पंडित, नकुल बाबा, प्रमोद कुमार प्रवीण, सुनिल कुमार, रामानंद अवतार, आशुतोष, शंकर, विनोद कुमार, रोशन कुमार आदि उपस्थित थे।

कोरोना से दो युवकों की विम्स पावापुरी में हुई मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के दो युवकों की मौत कोरोना से होने की बात सामने आ रही है। दोनों की मौत इलाज के दौरान वर्धमान मेडिकल कॉलेज पावापुरी में हुई। बताया जाता है कि मोरमा गांव निवासी पूर्व सरपंच उपेन्द्र यादव का 35 वर्षीय भाई धीरेन्द्र कुमार की मौत विम्स में हुई। परिजनों ने बताया कि वह कोलकाता में ट्रक चलाता था। वहीं उसकी तबीयत खराब हुई थी।

बुखार ठीक नहीं हुआ तो घर वापस आया। जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया। इलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा था। स्थिति गंभीर होने पर उसे दो दिन पूर्व विम्स रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। इसके पूर्व 20 मई को घोराही गांव निवासी 20 वर्षीय सुभाष राजवंशी की मौत भी विम्स में हुई थी। वह भी संक्रमित था। दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि कोरोना के दूसरे फेज में कई लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

रोहिणी नक्षत्र में बारिश व ठंड से किसानों की बढी मुश्किलें

नवादा : आमतौर पर रोहिणी नक्षत्र तपिश व लू के लिये जाना जाता था। मंगलवार की दोपहर रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश के साथ आकाश में बादल व बूंदाबांदी के कारण गर्मी व लू के बजाय ठंड का अहसास होने से किसानों की मुश्किलें बढ गयी है। ऐसे में किसानों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर प्रकृति क्या खेल खेल रही है । प्रकृति के इस तेवर से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखने लगी है।

रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ किसान खरीफ व भदई फसलों की तैयारियां आरंभ कर देते थे। सुबह से खेतों में घर के बाहर रखे गोबर मिश्रित खाद खेतों तक पहुंचाने का काम करते थे। लेकिन अबतक खेतों में कम्पोस्ट खाद पहुंचाने काम आरंभ नहीं हो सका है। अहले सुबह से रूक रूककर बूंदाबांदी व पूर्वा हवा के चलने से ठंड का अहसास होने लगा है । किसान हाथ पर हाथ रखे प्रकृति को कोस रहे हैं।

प्रशासन यास तूफान के कारण लोगों को अलर्ट कर रहा है। घरों से नहीं निकलने,पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखने की चेतावनी दी जा रही है। वैसे अभी हवा का रफ्तार इतनी नहीं है कि नुकसान हो लेकिन धीरे-धीरे इसके जोर पकङने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। एक तो कोरोना के कारण लाॅकडाउन से यूं ही हर तबका परेशान है। उपर से यास तूफान के कारण जिले का जन जीवन अस्त व्यस्त होने की संभावना के मद्देनजर हर कोई सहमा सहमा है।

ऐसा पहली बार हुआ है कि जिस रोहिणी नक्षत्र में तपिश व लू के कारण लोग घरों से नहीं निकलते थे उस रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश ठंड से हुआ है। वैसे भी रोहण का तूना कृषि कार्य के लिये शुभ नहीं माना जाता। ऐसा तब हो रहा है जब मानसून का प्रवेश तक नहीं हुआ है। बहरहाल रोहिणी नक्षत्र के प्रवेश के साथ ठंड से किसानों की मुश्किलें बढ गयी है। रोहिणी नक्षत्र के नहीं तपने व ठंड के कारण तापमान के गिरने से सब्जी की फसलोंके उत्पादन पर असर पङ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अभी तीन दिनों तक इसी प्रकार की स्थिति बनी रहने की संभावना है।

ब्लैक कलर की पुलिस लोगो लगा स्कॉर्पियो से 31 कार्टन विदेशी शराब बरामद, धंधेबाज फरार, झारखंड की है नंबर प्लेट

नवादा : झारखंड से जंगल के रास्ते पुलिस का लोगो लगा ब्लैक कलर की स्कार्पियो से लाए जा रहे शराब की खेप को रजौली पुलिस ने बरामद कर लिया। बरामदगी धमनी पंचायत की बुढियासाख गांव के पास से की गई। धंधेबाज वाहन को घने जंगल में छोड़ कर भाग निकले।

तलाशी में झारखंड निर्मित किंगफिशर कंपनी का 500 एमएल का 17 कार्टन, इंपीरियल ब्लू के 775 एमएल का 2 कार्टन, इंपीरियल ब्लू का 375 एमएल का 9 कार्टन, बकार्डी ब्रांड के 375 एमएल का 16 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है। स्कॉर्पियो जेएच 01 सीई 1344 के नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से जंगल के रास्ते एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा है।

सूचना के आलोक में एक स्पेशल टीम गठित कर जंगल से निकलने वाले सभी रास्ते की नाकाबंदी कर दो टीमों को छापेमारी के लिए जंगल में प्रवेश कराया गया। पुलिस को देखते ही धंधेबाज स्कॉर्पियो को भगाना शुरू कर दिया। लेकिन, जंगल में भागना संभव नहीं हो सका तो बुढ़ियासाख गांव के पास वाहन को छोड़कर धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

रजौली चेक पोस्ट पर इन दिनों उत्पाद विभाग और पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। ऐसे में तस्कर जंगली रास्ते से शराब का खेप बिहार में लाने में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 8 करोड़ रुपये की लागत से धमनी पंचायत से सवैयाटाड़ पंचायत के चटकरी गांव तक सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। अब यह रास्त शराब माफियाओं के लिए मुफीद बना है।

हत्या कर नावालिक का शव पैन में फेंका, पुलिस ने शव को किया बरामद

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के उमरांव विगहा पैन से नावालिक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप है। बताया जाता हैं कि उमरांव विगहा गांव के रवींद्र यादव की 10 बर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी बुधवार की सुबह शौच के लिए घर से निकली थी । काफी देर तक घर नहीं आने के कारण परिजनों ने इसकी खोजबीन शुरु किया लेकिन कहीं उसका अता पता नहीं चला।

बाद में उसी दिन दोपहर में ग्रामीणों को पैन में एक नवालिक युवती का शव होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने शव की पहचान रवींद्र यादव की पुत्री के रुप में की। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अकबरपुर पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।

इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि युवती के पिता द्वारा अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुरा मामला का खुलासा हो पायेगा।

प्रभारी पदाधिकारियों ने लिया प्रखंडों का जायजा

नवादा : सरकार के विशेष सचिव गृह विभाग, (विशेष शाखा) बिहार, पटना के आदेशानुसार दिनांक 26.05.2021 से 01.06.2021 तक पूरे राज्य में लॉक डाउन विस्तारित किया गया है। इस परिपेक्ष्य में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड/अंचल के लिए नामित सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने आवंटित प्रखंडों में पहुंचकर लॉकडाउन अनुपालन की स्थिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण करते हुए कोविड-19 से संबंधित टीकाकरण की स्थिति, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अतिरिक्त कोविड-19 टीकाकरण हेतु चयनित अन्य सेन साईट का भ्रमण/निरीक्षण, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन, कोविड-19 संक्रमण की जॉच की स्थिति, सामुदायिक रसोई संचालन की स्थिति का समीक्षा किया जा रहा है। जिले में आज तक कोविड-19 से संबंधित प्रोग्रेस रिपोर्ट :-

कुल पॉजिटिव केस-8694, कुल एक्टिव केस- दिनांक 01.03.2021 से 24.05.2021 तक 4922, 25.05.2021 को 18 कुल 4940, दिनांक 25.05.2021 को डिस्चार्ज-25, दिनांक 28.02.2021 तक मृत्यु-28, 01.03.2021 से अबतक मृत्यु-32, वर्तमान में एक्टिव केस-191, कुल रिकवर्ड -8455, कुल मृत्यु-60, कुल होम आइसोलेन-166, टोटल इन्स्टीच्यूनल आइसोलेन-25, कोरोना टेस्टिंग-आरटीपीसीआर- 24.05.2021 को 118223, 25.05.2021 को 949, कुल-119172, ट्रूनट-दिनांक 24.05.2021 को 46213, 25.05.2021 को 150 कुल-46363, रैपिड एन्टीजन-दिनांक 24.05.2021 को 666710, 25.05.2021 को 3785 कुल-670495, कुल टेस्टिंग की संख्या-836030, टोटल रिजल्ट रिसिव्ड-834983, टोटल कन्टेंमेंट जोन 726, टोटल स्केल डाउन-366, टोटल एक्टिव कन्टेंमेंट जोन -360,

डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ केयर नवादा में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री प्रांत अभिषेक, अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, मो0नं0-9717729840 है, डॉ0 इनचार्ज डा0 अजय कुमार, बेड की संख्या-60, एडमिटेड-15, एसडीएच रजौली में श्री विमल कुमार सिंह एलआरडीसी मो0 नं0-7004667608 है, प्रतिनियुक्त डॉ0 बी0एन0 चौधरी, बेड की संख्या-75, एडमिटेड-03, नया प्रखंड कार्यालय नवादा सदर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एसडीसी नवादा एवं श्री विकास पाण्डेय एसडीसी नवादा, प्रतिनियुक्त डॉ0 योगेन्द्र प्रसाद, बेड की संख्या-100, एडमिटेड-07, डिस्ट्रिक्ट कोविड केयर सेंटर बाल सुधार गृह, नवादा, नोडल पदाधिकारी श्री अां कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी नवादा मो0नं0-7003231807,

श्री प्रांत रमणीया एसडीसी नवादा, डॉक्टर्स की प्रतिनियुक्ति डॉ0 बी0बी0 सिंह मो0नं0-8544402040, बेड की संख्या-100, ऑक्सीजन की उपलब्घता टोटल ऑक्सीजन सिलेंडर-171, (जम्बो सीलेन्डर 50 सदर अस्पताल में एवं एसडीएच रजौली में 55 कुल-105) बी टाइप सिलेन्डर 37 सदर अस्पताल में, एसडीएच रजौली में 29, कुल-66, वैक्सिनेसन साईट-100, वैक्सिनेसन स्टेटस- पहला डोज-24.05.2021 को 163976, 25.05.2021 को 2756, कुल 166732, दूसरा डोज-24.05.2021 को 40976, 24.05.2021 को 1 कुल 40977, कुल 1$2 डोज की संख्या- 207709, समाहरणालय नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या निम्नवत है :- 06324-212280, 212288, 212289, 212290, 212292 है। डीएचएस नवादा में कार्यरत नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06324-212278, 212279, 212281, 212282, 212284 है। डिस्ट्रीक्ट कोविड कन्ट्रोल रूम टॉल फ्री नम्बर -1800-345-6615 है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here