Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

28 जून : सारण की मुख्य खबरें

पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाओं ने निभाई सक्रिय भूमिका

छपरा : राष्ट्रीय सेवा योजना फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया व जयप्रकाश महिला महाविद्यालय छपरा द्वारा पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन स्वयंसेवक व स्वयंसेविका के द्वारा सक्रिय भूमिका निभाई गई, जिसमें दूसरे दिन लगभग 255 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई। पल्स पोलियो अभियान में जयप्रकाश महिला महाविद्यालय प्रोफेसर व एनएसएस इकाई -2 कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अलीना अली मलिक भी स्वयं सम्मिलित होकर बच्चों की को पोलियो की दवा पिलाई एंव स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवीकावों को हौसला बढ़ाते हुये।

छात्रों के द्वारा जिस प्रकार से चौक चौराहे पर खड़े होकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है वह काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय है और कहा कि जो भी बच्चे 0 से 5 साल तक की उम्र में है वह अवश्य ही पोलियो की दवा ले। और इस पोलियो कुचक्र से देश को बचाना है। स्वयंसेवको के द्वारा थाना चौक, नगर पालिका चौक पर खड़े होकर वहां से आने जाने वाले प्रत्येक 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान में मुख्य रुप से मकेशर पंडित, रुपेश कुमार निषाद, ममता कुमारी, अनुराधा कुमारी आदी ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मिलेगी सुविधा संबंधित चिकित्सा कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

छपरा: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नए-नए तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। अब जिले में मरीजों को ई संजीवनी ओपीडी सेवा सप्ताह में 3 दिन मिल सकेगी| इस संबंध में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एके शाही ने पत्र जारी कर सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

जारी पत्र में कहा गया है कि जिले में ई-संजीवनी ओपीडी एप्लीकेशन के प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालन किया जाए। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के सफल क्रियान्वयन को लेकर सम्मानित चिकित्सा कर्मियों को केयर इंडिया के सहयोग से प्रशिक्षण भी दिया गया है।

वीडियो कॉल पर डॉक्टर से सीधे जुड़ें :

आमजन को इस सेवा का लाभ लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से अथवा सीधे गूगल से ई संजीवनी एप डाउनलोड कर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद वह ई संजीवनी ओपीडी सेवा से जुड़े डॉक्टरों से संपर्क कर सकेगा। खास बात यह है कि इस सेवा के जरिए मरीज को डॉक्टर और डॉक्टर को मरीज वीडियोकॉल के जरिए एक-दूसरे को देख सकेंगे। कोई भी डॉ. अपने कमरे में बैठकर लैपटॉप के जरिए भी मरीज को अटेंड कर सकेगा। वीडियो कॉलिंग के जरिए डॉक्टर आप से सीधी जुड़ते हैं, बात करते हैं, आपकी जांच रिपोर्ट देखते हैं और आपको प्रिसक्रिप्शन यानी क्या दवाइयां लेनी हैं वो भी लिखते हैं। यह सब कुछ फ्री होता है।

इस तरह ई-संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड करें :

मोबाइल पर ई-संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड करने के लिए क्यूआर कोड का प्रयोग करें । इसके बाद पंजीकरण और ओटीपी नंबर मोबाइल पर मिलेगा। वहीं मोबाइल नंबर और टोकन नंबर का उपयोग करते हुए मरीज लॉग-इन करे। इसके बाद मरीज को अपनी बारी का इंतजार करना है, और चिकित्सक से इलाज के लिए परामर्श ले। चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद मोबाइल पर ई-पर्ची देखे। इस पर्ची से सरकारी अस्पताल से दवा ले सकते हैं।

घर बैठे अपने मर्ज का आसानी से कराएं इलाज:

इस सेवा के शुरू होने से अस्पताल में ओपीडी मरीजों का बोझ कम होगा। लोगों को अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। घर बैठे तकनीक के जरिए अपनी मर्ज का आसानी से इलाज करा सकेंगे। मरीज को अटेंड करने वाला डॉक्टर उनके मोबाइल पर तत्काल दवा की पर्ची भी उपलब्ध कराएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

एसडीएस पब्लिक स्कूल प्रांगण में हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक

छपराः एसडीएस पब्लिक स्कूल छपरा सारण के प्रांगण में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक फिजिकल संपन्न हुई। इस बैठक में वर्चुअल रूप से जुड़े नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सूचना एवम प्रसारण मंत्री रवि शंकर प्रसाद, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे का उद्बोधन हुआ।

बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। उप मुख्य मंत्री तार किशोर प्रसाद, उप मुख्य मंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बिहार प्रदेश से सम्बोधित किया। संचालन प्रमोद चन्द्र वंशी धन्यावाद ज्ञापन दिनेश चन्द्र ठाकुर ने किया।

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सारण जिला की तरफ से महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू सिंह, गरखा पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि नारायण सिंह, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह आदि उपस्थित हुए।