Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 जून : नवादा की मुख्य खबरें

गाबर कंपनी के मशीन मैन ने की फांसी लगा आत्महत्या

नवादा : जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 के रजौली- बख्तियारपुर फोरलेन का कार्य करा रहे गाबर कंपनी के मशीन मैन ने रजौली के अमांवा बेस कैम्प के कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि पंजाब राज्य अमृतसर के डोबाकोल गांव के गुरूमुख सिंह के 25 वर्षीय पुत्र हरप्रीत सिंह गाबर कंपनी के मशीन मैन का काम करते थे। फिलहाल वे रजौली-बख्तियारपुर फोरलेन के रजौली थाना क्षेत्र के अमांवा मोङ बेस कैम्प में काम कर रहे थे। दोपहर अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

रूममेट यूपी शाहजहांपुर के स्वर्ण सिंह के पुत्र सरबजीत सिंह ने बताया कि उसकी गांव की लङकी से प्रेम चल रहा था। इस क्रम में उसकी शादी किसी अन्य लङके से तय होने की सूचना प्रेमिका ने दी। तबसे वह तनाव में था। दोपहर कैंटीन में दोनों साथ खाना खाने गये। अचानक वह अधूरा भोजन छोङ कमरे में चला गया तथा अंदर से कमरे को बंद कर लिया।

कमरे से चिल्लाने की आबाज के बाद अन्य लोगों के साथ पहुंचा तो देखा कि वह पंखा में फांसी का फंदा लगा झूल रहा है। तत्काल इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के आलोक में पहुंचे पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच आरंभ की। शव पोस्टमार्टम के बाद कंपनी के अधिकारियों के हवाले किया गया है। पुलिस मामले की जांच आरंभ की है।

अपहरण से इलाके में हड़कंप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौंद रेलवे क्रॉसिंग के समीप देर शाम सरेआम हथियार के बल पर अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार अपराधी हेमजा देवपाल गांव के निवासी रंजीत चौधरी व गुर्जर को देर शाम हथियार के बल पर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा कर फरार हो गये।

सरेआम हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। सिरदला थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन हमारे पास अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हु आ है। उन्होंने कहा कि पूर्व से विवाद चल रहा था। अभी कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मंडल कारा में कैदी की मौत, राज्य खाद्य निगम में गबन के आरोप में जेल में थे बंद

नवादा : जिले के मंडल कारा में बंद विचाराधीन बुजुर्ग कैदी कामता प्रसाद की रविवार को बीमारी से मौत हो गई। मृतक बंदी पटना के गर्दनीबाग ओल्ड जक्कनपुर के रहने वाले थे। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वे 12 जुलाई 2019 से मंडल कारा में गबन के मामले में बंद थे। उनपर वर्ष 2017 में नरहट और सिरदला थाना में गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह वार्ड में टीवी देख रहे थे। तभी उन्हें पेशाब लगा और वह शौचालय गए। जहां चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए। अन्य बंदियों की सूचना पर जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। तत्काल बंदी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

बता दें मृतक कामता प्रसाद राज्य खाद्य निगम में कार्यरत थे। नरहट और सिरदला प्रखंड में सहायक गोदाम प्रबंधक के पद पर पदस्थापित थे। तभी उनपर गबन का आरोप लगा था। जिसके बाद राज्य खाद्य निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक प्रवीण कुमार दीपक ने 01 फरवरी 2017 को नरहट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद से वे जेल में बंद थे।

28 लीटर महुआ शराब बरामद चार धंधेबाज व शराबी समेत पांच गिरफ्तार

नवादा : जिले के पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 28 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में चार धंधेबाज व एक शराबी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष महेश चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अनि मो सहरोज के नेतृत्व में पसिया काॅलनी के सीताराम राजवंशी व संजय राजवंशी के घर की गयी घेराबंदी कर ली गयी तलाशी में सीताराम के घर 05 लीटर व संजय के घर 17 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी ओर गश्ती के क्रम में महुंगाय के पास छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 06 लीटर महुआ शराब के साथ मोटरसाइकिल सवार बकसंडा मोतीनगर के भोली सिंह व बकसंडा के शिवकुमार को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जप्त कर लिया। रहीमपुर गांव में छापामारी कर शराब पीकर हंगामा खड़ा कर रहे युवक सुरेन्द्र मांझी को गिरफ्तार कर चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

अपहृत युवक बरामद, पूछताछ जारी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के लौन्द रेलवे क्राॅसिंग के पास से रविवार की देर शाम अपहृत युवक हेमजा देवपाल के रंजीत उर्फ गुजर को पुलिस ने चंद घंटों के अंदर बरामद कर लिया है। बरामदगी के साथ ही युवक से पूछताछ आरंभ की है। बरामदगी की पुष्टि थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने की है लेकिन फिलहाल वे कुछ बता नहीं रहे हैं। ऐसे में अपहरण में शामिल लोगों के नामों का पता नहीं लग पा रहा है। सूत्र बताते हैं कि मामला शराब तस्करों से जुड़े होने के कारण पुलिस खुद अपनी बदनामी से बचने का प्रयास कर रही है।

बरामद युवक भी पुलिस को कुछ स्पष्ट बताने से परहेज कर रहा है। वैसे जिस मोटरसाइकिल से वह घर जा रहा था वह भी जांच में चोरी का निकला। ऐसे में उसके उपर वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज होनी तय है। पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल को घटनास्थल से बरामद किया था। बताया जाता है कि लौन्द पंचायत की मुखिया धर्मेन्द्र कुमार व स्वजन पिंटू चौधरी द्वारा थाने को अपहरण की सूचना देने व पद्मौल के ग्रामीणों द्वारा वाहन से अपहृत का हाथ पैर बांध अमांवा की ओर जाने की पुष्टि के बाद ही पुलिस सतर्क हो गयी थी।

तत्काल मुफस्सिल थाने को आगाह कर वाहन का पीछा आरंभ किया था। इस क्रम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांठ के पास से वाहन समेत अपहृत को बरामद किया। इसके पूर्व एक महिला को हिरासत में लेने की बातें सामने आ रही है। हालांकि पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है।

क्या है मामला :-

सूत्रों के अनुसार अपहर्ता मोहन कुमार उर्फ मोही देसी- विदेशी शराब का सबसे बङा तस्कर है। उसके धंधे को अपहृत युवक रंजीत उर्फ गुजर चुनौती दे रहा है जो उसे नागवार लग रहा है। इस क्रम में दोनों के बीच मोबाइल पर हाट टाॅक के साथ एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी।

दिया घटना को अंजाम :-

मोहन ने इसे चुनौती के रूप में लिया। इस क्रम में जब वह बाजार से मोटरसाइकिल से घर वापस जा रहा था तभी अपने चार अन्य साथियों के साथ लौन्द रेलवे क्राॅसिंग के पास से शस्त्र की नोक पर दिन दहाङे अपहरण कर लिया। लौन्द बाजार के लोगों ने वाहन से अपहरण कर ले जाते देखने के बाद मुखिया के सहयोग से थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी।

वरीय अधिकारी कर रहे पूछताछ:- फिलहाल अभी वरीय अधिकारियों द्वारा अपहृत युवक से पूछताछ की जा रही है।

वैक्सीन नहीं लेने वाले मतदाताओं को चिन्हित करने का निर्देश

नवादा : बीआरसी भवन नारदीगंज में सोमवार को बीएलओ की बैठक आयोजित हुई। बीडीओ राजीव रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोविड-19 के तहत चलाये जा रहे टीकाकरण पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। मौके पर मास्टर टेनर अनिलेश कुमार ने बताया डीएम के निर्देशानुसार बीआरसी भवन में बीएलओ की बैठक बुलाई गयी है।

जिसमे कोविड-19 से बचाव को लेकर टीकाकरण चलाया जा रहा है। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि आपलोग अपने अपने मतदान केंद्र पर मतदाता सूची का अद्यतन करें,और उस मतदाता सूची में देखें कोविड-19 के तहत वैक्सीन लेने वाले मतदाताओं को चिन्हित करें,और उस मतदाता सूची में वैसे मतदाता भी है,जिन्होंने अभी तक कोरोना का वैक्सीन नही लिये हैं,उन्हें वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करना है,ताकि शत प्रतिशत मतदाता वैक्सीन लगाने में अपनी भागीदारी का निर्वाह कर सकें।

कहा गया कोरोना से बचाव के लिए टीका ही एकमात्र कवच है,आप सुरक्षित है,तभी देश व परिवार सुरक्षित रह पायेगा। वैक्सीन लेने वाले मतदाताओं का नाम प्रपत्र में भरकर प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया। मौके पर बीएसओ दिनेश कुमार, बीएलओ मनोज कुमार, रानी कुमारी, विद्या भूण कुमार, दीपक कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य बीएलओ मौजूद थे।

मीड डे मील को डकार गये प्रधान शिक्षक

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड प्राथमिक विद्यालय दलेलपुर मेंं सोमवार को मीड डे मील का वितरण कार्यक्रम किया गया। कोरोना काल में विद्यालय बंद रहा,वावजूद शिक्षा विभाग ने विद्यालय में पढ़ने बाले छात्र व छात्राओं के बीच अप्रैल, मई के अलावा जून माह का मध्यांहृन भोजन उपलब्ध करा दिया। वितरण करने का निर्देश सभी प्रधान शिक्षक को दिया गया है। विद्यालय में 60 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर वितरण करना है । निर्देशानुसार तीन माह में 49 दिनों का मीड डे मील का चावल वितरण होना है।

प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को प्रत्येक छात्र को 4 किलो 900 ग्राम चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था,लेकिन प्राथमिक विधालय दलेलपुर में प्रधान शिक्षक के माध्यम से ऐसा नहीं करने पर छात्र व अभिभावक भड़क गये,और अभिभावक व छात्रों ने मीड डे मील का चावल डकार लेने का आरोप प्रधान शिक्षक पर लगाते हुए हंगामा करने लगे। ग्रामीण सोनू कुमार, मनोज यादव,राधे यादव,जयराम यादव, मुन्ना यादव समेत अन्य अभिभावकों के अलावा छात्रा बंदना कुमारी, देवा कुमार, गौतम कुमार, पूनम कुमारी समेत अन्य छात्रो का आरोप रहा कि विद्यालय प्रधान प्रत्येक छात्र को 4 किलो चावल दिया है,और वह भी मात्र 25 छात्र व छात्राओं को देकर सभी चावल अपने चहेते के हाथ में बेच दिया।

हमलोगों को चावल मिला भी नहीं है।इधर,प्रधान शिक्षक विजेन्द्र राजबंशी ने कहा विधालय में नामांकित छात्रां की संख्या 180 है। जिसमे 70 छात्रों के बीच सरकारी निर्देशानुसार चावल का वितरण किया गया है,बाकि चावल को ग्रामीणों ने लूट लिया है। जिसकी शिकायत विभाग को किया गया है। इस संबध में प्रखंड मध्यांन प्रभारी विजय शंकर ने बताया मामले की जानकारी मिली है,जाचोपरांत दोषी व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा।

खाता को जून तक करें शून्य

नवादा : जिले के नारदीगंजप्रखंड के सभी विधालय प्रधान को परिवर्तन मूल्य अंडा व फल की राशि को सम्बंधित खातें में आरटीजीएस करते हुए शून्य करने का निर्देश दिया गया है। जानकारी प्रखंड मध्यांन प्रभारी विजय शंकर ने दिया। उन्होंने कहा इसके अलावा यू-डैश प्रपत्र को भरकर अगामी 30 जून 2021 तक जमा करना अनिवार्य है।

शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, हवलदार जख्मी,15 गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाने के राजाबिगहा गांव में शराब होने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। झड़प होने के बाद लौट रही पुलिस पर ग्रामीणों ने पीछे से हमला कर दिया। हमले में एक हवलदार बिनोद कुमार घायल हो गया। घटना रात लगभग 8 बजे की है। पुलिस पर हुए हमले से तिलमिलाई पुलिस ने रजौली थाने को सूचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाई। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को जमकर पीटा। पुलिस पर हमले के आरोप में 15 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर थाने लाई।

सोमवार को पकड़े गए सभी ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि राजाबिगहा गांव में विजय मांझी के बेटे हरि मांझी के यहां शराब होने की सूचना पर एस आई कृष्ण कुमार वर्मा को भेजा गया। शराब नहीं मिलने के बाद जब पुलिस वापस लौट रही थी तो ग्रामीण उसके साथ विवाद करने लगे। विवाद के बाद जब पुलिस लौट रही थी तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिससे पीछे से लौट रहे एक हवलदार बिनोद कुमार घायल हो गया। जिसके बाद एस आई कृष्ण कुमार वर्मा ने प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष फिरोज आलम को घटना की सूचना दी।

प्रशिक्षु डीएसपी फिरोज आलम, इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी, एस आई फूलन प्रसाद सिंह, एएसआई निरंजन कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस जवानों के साथ राजाबिगहा गांव पहुंचे। शराब के नशे में धुत होकर पुलिस से उलझने वाले ग्रामीणों को जमकर पीटा। साथ ही 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में राजाबिगहा गांव के उपेन्द्र मांझी, कृष्ण मांझी, कुलदीप भुईयां, दिलीप भुइयां, राम भज्जू भुईयां, इन्द्रदेव भुईयां, शंकर भुईयां, यूपी भुईयां, संजय मांझी, रामू भुईयां, जितेन्द्र भुईयां, दिनेश मांझी, राम विलास भुईयां, हरिश्चंद्र भुईयां, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव निवासी परमेश्वर भुईयां के बेटे बिन्दु मांझी शामिल हैं। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने समेत अन्य आरोपों में रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी 15 लोगों को जेल भेज दिया गया।

कोविड वैक्सीनेशन न कराने वाले को चिन्हित करने का निर्देश

नवादा : सोमवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रखंड के अद्दतन मतदाता सूची के अनुसार पंचायतवार/वार्डवार कोविड-19 वैक्सीनेशन प्राप्त किये मतदाताओं को चिन्हित कर एमओआईसी से प्राप्त वैक्सीनेटेड लिस्ट से मिलान किया जाना है।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि बीएलओ की बैठक से पूर्व कोविड-19 वैक्सीनेशन की अपने-अपने प्रखंड की पंचायतवार वैक्सीनेशन की लिस्ट प्राप्त कर लेंगे। साथ ही जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने प्रखंड के पंचायतवार/वार्डवार मतदाताओं की वैक्सीनेशन से संबंधित समेकित प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को समर्पित करेंगे।

महिला के साथ छेड़खानी विरोध करने पर मारपीट कर सात लोगो को किया जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के रावियो मुसहरी टोला में जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। रबियो बेलदरी के तेरह लोग मिलकर किया। बताया जाता है कि रबीयो मुसहरी की 35 वर्षीय महिला शौच के लिए बधार गई थी। इसी बीच रबियो बेलदारी गांव के विकास चौहान, व मुकेश मिस्त्री ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।

महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन रबियाे मुसहरी के लोग दौड़े तो दोनों मनचले भाग खड़ा हुआ। घटना कि जानकारी मनचले युवक ने गांव में बताया तो बेल दारी गांव से तेरह कि संख्या में महादलित राहुल मांझी के घर पर आकर लाठी ब सरिया से पिटाई कर केश करने पर जान से मारने कि धमकी दिया। मारपीट की घटना में एक पक्ष से सात व दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हुए है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरे पक्ष से बीरेंद्र चौहान के आवेदन प्राप्त हुए हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने घटना कि निंदा कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्वाई कि मांग किया है।

अपहरण कि घटना में महिला समेत दो हिरासत में

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार बलोरॊ, बाइक की चोरी व अपहरण की बढ़ती घटना से स्थानीय लोग भयभीत हैं। रविवार की दोपहर हुई युवक के अपहरण कि घटना के बाद सिरदला पुलिस ने 14 घंटा में जिला पुलिस बल के सहयोग से बरामद करने में सफलता मिली है। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खराट मोड़ के समीप से पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर सिरदला थाना लाया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अपहृत युवक को खराट मोड़ स्थित एक घर से मोबाइल लोकेशन के आधार पर बरामद किया गया। पुलिस के पहुंचने से पूर्व अपराधियों ने अपहृत युवक को मोड़ पर छोड़कर फरार हो गया है। अपहृत युवक से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर रही है। अपहृत युवक की निशानदेही व मोबाइल के आधार पर सोहर बीघा निवासी रूबी देवी, मनोज राजवंशी हेमजा भारत गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ करने में जुट गई है।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में अपहृत ने बताया कि अकरी पांडे बीघा निवासी गुड्डू चौधरी शराब माफियाओं से उलझन किया था। मैं उसी के साथ रहता हूं। अपहरण गुड्डू चौधरी को करने आया था, लेकिन मुझे गुड्डू समझ कर अपहरण कर लिया। अपहरण की घटना में सुंदर कुमार नारदीगंज के बनगंगा निवासी भी शामिल था। पुलिस ने हेमजा भारत निवासी मोहन कुमार यादव को शक के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर उसे थाने से मुक्त कर दिया गया। पुलिस अभी भी सही अपहरण कर्ता तक पहुंचने का लगातार प्रयास कर रही है।

बकाया मानदेय को ले जीविका कार्यालय में महिलाओं ने किया हंगामा

नवादा : जीविका द्वारा मास्क का बिजनस किए जाने के बाद बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर सोमवार को दर्जनों महिलाओं ने सिरदला जीविका कार्यालय में जमकर हंगामा किया। जीविका सी एम् बबीता देवी, गायत्री चौधरी, कुंती देवी, आशा देवी, सुलेखा देवी, कालो देवी, मनीषा देवी, काजल देवी, गिरजा देवी, ललिता देवी ने बताया कि दिन रात मेहनत कर करीब दो लाख मास्क का निर्माण कर पंचायत की मुखिया व पंचायत सचिव को 15 रुपए प्रति मास्क के हिसाब से सौंपा।

वितरण के बाद भोचर भी उपलब्ध करा दिया गया। बावजूद प्रति मास्क 15 रुपया के हिसाब से जीविका प्रबन्धक रेशमी कुमारी ने खाता से राशि भुगतान पर रोक लगा दिया है। इसकी शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर से किया । बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण महिलाओं ने हंगामा कर राशि भुगतान कि मांग किया। इधर जीविका बी पी एम् रेशमी कुमारी ने बताया कि कुछ टेक्निकल समस्या के कारण राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। उच्च अधिकारी से दिशा निर्देश मांगा गया है।

सर्पदंश से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र माधोपुर पंचायत की पथरा गांव में सोमवार की सुबह करीब 60 वर्षीय महिला की सर्पदंश से मौत हो गयी। सांप काटने के बाद महिला छटपटाकर बेहोश होने लगी। परिजनों के शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर के जवाब मिलते ही झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बताया गया है कि महिला शांति देवी सोमवार की सुबह उठकर शौच से आने के बाद घर में साफ सफाई करने के लिए झाड़ू उठाई थी । झाड़ू उठाते ही सांप काट लिया। महिला जमीन पर गिर छटपटाने लगी। सांप इधर-उधर भागने लगा। ग्रामीणों के सहयोग से एक सपेरा को बुलाया गया और सांप को पकड़कर घर के बाहर निकाला गया। सपेरा के हाथ में सांप को देखकर लोगों की भीड़ लग गई। सपेरा ने बताया कि काला नाग सांप है जो काफी बिषधर होता है।

महिला शांति देवी की मौत पर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़गई और मातम छा गया। मृतका के पुत्र प्रदीप कुमार ने बताया कि घर में साफ सफाई करने के लिए झाड़ू उठाने के लिए गई थी उसी समय सांप काट लिया। घटना की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह को दिया गया है।