Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

25 मई : सारण की मुख्य खबरें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन को लेकर किया बदलाव

छपरा : अब 18 से 44 साल के लोग बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविन पोर्टल पर 18 से 44 साल के लिए ऑन साइट रजिस्ट्रेशन व अपॉइंटमेंट शुरू कर दी है। यह सुविधा वर्तमान में केवल सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों के लिए ही है। ऐसे में अब सरकार ने 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट की सुविधा देने का फैसला लिया है।

हालांकि यह सुविधा सिर्फ सरकारी कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी। फिलहाल यह सुविधा निजी वैक्सीनेशन केंद्रों पर नहीं मिलेगी। प्राइवेट संस्थानों में टीकाकरण के लिए अब भी पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुकिंग करानी होगी। इस तरह पहले से बुकिंग के बिना भी अब सीधे ऑनसाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए टीका लगवा सकेंगे।टीकाकरण केंद्रों पर भीड़भाड़ से बचने के लिए 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट शुरू करते समय अत्यधिक सावधानी बरती जानी चाहिए क्योंकि ऐसे में भीड़ होने की संभावना है।

वैक्सीन के बर्बादी पर लगेगी रोक, बिना रजिस्ट्रेशन वाले को दिया जायेगा डोज :

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पूरी तरह से प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने के चलते दिन के अंत में कई बार वैक्सीन बर्बाद होने की नौबत आ जाती है। इसकी वजह यह है कि ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने के बाद भी लोग वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचते हैं। ऐसे में बिना रजिस्ट्रेशन वाले लोगों को भी मौके पर ही टीका लगाने की सुविधा से वैक्सीन की बर्बादी कम हो सकेगी। सरकार की ओर से भले ही एक मोबाइल नंबर से 4 लोगों के ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेने की सुविधा दी गई है।

मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करने वालों को वैक्सीन का लाभ :

इस समय कोविन के जरिए एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों का वैक्सीन के लिए पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीकरण सुविधा आरोग्य सेतु, उमंग तथा कॉमन सर्विस सेंटर इत्यादि के जरिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा मिल रही है। जो लोग वैक्सीन के लिए इंटरनेट या मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं, वह ऑनसाइट सुविधा से लाभ ले सकेंगे।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच गोलीबारी एवं लाठी डंडा से जमकर हुई मारपीट, सात लोग गंभीर रूप से घायल

छपरा : मशरक थाना क्षेत्र के कर्णकुदरिया गांव में पूर्व का जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच चली गोली गोलीबारी एवं लाठी डंडा से जमकर हुई मारपीट की घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पाच घायलो की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दिए है।

ड़क दुर्घटना में रविंद्र राय की मौत

छपराः मशरख थाना क्षेत्र के बल्ली बिशनपुरा गांव निवासी स्वर्गीय दीनानाथ राय के पुत्र रविंद्र राय का सड़क दुर्घटना में मौत हो गया बताया जाता है कि बहन की शादी के लिए बाजार से सामान खरीदने गए भाई का मोटरसाइकिल से मथुरा के धर्मासती बाजार के समीप एक्सीडेंट हो गया। जिसको लेकर भाई को किसी तरह छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां छपरा सदर अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही रास्ते में मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को डेडबॉडी सौंप दिया।

वहीं इस खबर को मिलते ही परिजनों व संबंधियों में कोहराम मच गया एक तरफ जहां बहन की शादी वह कर डोली निकालनी थी जहां शादी से पहले ही भाई का अर्थी निकला। वहीं इस घटना में पुलिस ने जांच करते हुए मोटरसाइकिल को जप्त करते हुए कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।

शौच के लिए गए कन्हैया राम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई

छपराः जलालपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी कन्हैया राम सुबह सवेरे अपने खेत के तरफ शौच के लिए निकले हुए थे। जहां उनकी हत्या धारदार हथियार से कर दी गई। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने पर परिजनों ने खेत के तरफ दौड़ा जहां खून से लथपथ हालत में देख थाना अध्यक्ष को सूचना दी गई जहां थाना अध्यक्ष ने एंबुलेंस के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे किसी तरह घायल को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया जिसके बाद पोस्टमार्टम कराने के साथ ही परिजनों को डेडबॉडी सौंप दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह जब सोच के लिए गए थे जहां धारदार हथियार से हत्या हो गई है जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी।

32 वर्ष पुराने दर्ज केस में पप्पू यादव को भेज दिया गया जेल

छपराः जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता की अध्यक्षता में जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एँव पूर्व सांसद मधेपुरा राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पिता श्री चंद्र नारायण यादव पता,खुर्दा,पुलिस स्टेशन,कुमार खण्ड, जिला, मधेपुरा एक 32 वर्ष पुराने केस दर्ज में (मधेपुरा सिविल कोर्ट के G.R. N-68/89 के तहत अचानक गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है इस केस दर्ज मामले में दोनो पक्ष ने आपसी सहमति से विचार विमर्श करने के बाद आपस में सुलहनामा लग चुका है इस केस दर्ज को रद्द करने हेतु पटना हाईकोर्ट में आवेदन लंबित है।

विदित हो कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी इस बीच नियमित कोरोना मरीजो को सेवा बिहार राज्य के अनेकों अस्पताल में कर रहे थे और इसी क्रम में बिहार के स्वास्थ्य विभाग के कमियो का पर्दाफाश पप्पू यादव द्वारा किया गया वही जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि बिहार सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने हेतु राजनीतिक क्रोध से इस करवाई करने की जल्दबाजी दिखाई । दिनाँक 07 मई 2021 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश महोदय के फैसले में इस महामारी कोरोना काल आपदा में सामान्यत हल्के केस दर्ज मामले में गिरफ्तारी नहीं करने का भी आदेश दिया गया है इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।

अतः महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी से करबद्ध प्रार्थना है कि कोविड 19 में पिछले वर्ष 2020 और 2021 में लगातार जन मानस की निस्वार्थ भाव से सेवा करते थे। जन हित में तथा सेवक पप्पू यादव जी के स्वास्थ्य के प्रति रिहा करने हेतु आदेश जारी करने की कृपा प्रदान करे वहीं इस मौके पर रंजीत कुमार सिन्हा जाप दयानिधि गुप्ता प्रधान सचिव गोलु गांधी आनंद यादव उपस्थित रहे।

2 मई कि रात में हुई लूट को लेकर सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अभिषेक कुमार गिरफ्तार

छपराः एकमा थाना क्षेत्र के बाजार के समीप ऑनलाइन मार्केटिंग कूरियर कार्यालय में 2 मई कि रात में हुई लूट के उद्भेदन में लगे एसआईटी ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर सिवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जहां पूछताछ मे पुलिस ने पाया कि कार्यालय के मैनेजर सूंजन और कर्मी सूरज कुमार की मिलीभगत से इस घटना को अंजाम दिया गया जहां घटना में लूट की गई 6 लाख 84 हजार रुपए के जगह पर मैनेजर ने लूट की रकम 17 लाख 56 हजार 299 रूपया प्राथमिकी दर्ज कराया जोकि मैनेजर का षड्यंत्र बताया जाता है।

वहीं इस घटना में एक मर्चेट्टी निवासी सूरज कुमार दिघवारा थाना क्षेत्र के चक नूर गांव निवासी कृष्णा सिंह और दिघवारा थाना क्षेत्र के मीरपुर भूअल निवासी उमेश महतो को भी गिरफ्तार किया गया जिन अपराधियों के पास से कुल मिलाकर ₹4 लाख 51हजार जप्त कर ली गई साथ ही पुलिस ने सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दी तथा आगे की कार्रवाई प्रारंभ की।

फाइनेंस कंपनी के कैशियर को गोली मारकर लूट के ₹9 लाख 49 हजार के मामले में कृष्णा राम गिरफ्तार

छपरा : 10 मई को दिघवारा के रेलवे ढाला के समीप उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कैशियर राहुल को गोली मारकर अपराधियों ने ₹9 लाख 49 हजार की लूट की थी, जिसको लेकर एसपी संतोष कुमार के द्वारा गठित एसआईटी ने लगातार छापामारी करते हुए उद्भेदन की। जिसमें दिघवारा थाना क्षेत्र के अंतर मिर्जापुर गांव निवासी कृष्णा राम को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के क्रम में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई जिसमें उन्होंने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि जिस बैंक से पैसा निकालकर फाइनेंस कंपनी का मैनेजर आ रहा था।

उसी बैंक ऑफ इंडिया के चपरासी रमेश पासवान ने इस घटना में लाइनर का काम किया जिसमें दूसरा अपराधी मीरपुर भूअल निवासी रमेश महतो और उमेश पासवान के निशानदेही पर लूट की गई पैसे में से ₹65000 तथा वह बैग बरामद किया गया जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया।